एसबीआई योनो से पर्सनल लोन कैसे लें?I SBI YONO Se Personal Loan Le.

दोस्तों, यदि आप SBI बैंक के ग्राहक हैं और आपको इंस्टेंट लोन की जरूरत है, तो आप SBI के योनो ऐप से अपने लिए केवल कुछ ही समय में पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। जी हां दोस्तों, अब आप YONO App से भी केवल कुछ ही मिनटों में पर्सनल लोन ले पाएंगे। इसे सुनकर यदि आप जानना चाहते हैं कि SBI YONO Se Personal Loan Kaise Le. तो आज के इस लेख को पूरा जरूर पढ़ेंI

क्योंकि आज के इस लेख में हम जानेंगे कि एसबीआई योनो से पर्सनल लोन कैसे लें? साथ ही हम आपको SBI YONO से पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया और फायदों के बारे में भी जानकारी देंगे। तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैंI

इसे भी पढ़ें 👇

SBI एटीएम कार्ड से अकाउंट नंबर कैसे निकालेंएसबीआई बैंक का चेक कैसे भरे
SBI बैंक का एटीएम फार्म कैसे भरेंSBI क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान

एसबीआई योनो क्या है?

आज भी ऐसे कई SBI के ग्राहक हैं, जिन्हें YONO App के बारे में जानकारी नहीं हैI तो चलिए योनो से पर्सनल लोन कैसे ले जाने से पहले हम YONO App के बारे में जान लेते हैंI

SBI YONO State Bank of India का ही एक ऐप है जिसके माध्यम से आप घर बैठे बैंक से संबंधित सभी सुविधाएं YONO App पर प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप नेट बैंकिंग या अन्य किसी बैंकिंग सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आप SBI के YONO App का उपयोग कर सकते हैं। 

SBI YONO पर्सनल लोन क्या है?

जैसा कि अभी हमने जाना SBI बैंकिंग सुविधा के लिए SBI द्वारा YONO App लॉन्च किया गया है। तो यदि अब आप SBI द्वारा कोई लोन लेना चाहते हैं तो आप योनो ऐप के माध्यम से ले सकते हैं। 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने कुछ ग्राहकों को योनो ऐप के माध्यम से प्रे अप्रूव्ड पर्सनल लोन प्रदान करता है। जिसके अंतर्गत ग्राहक ₹800000 तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। यह प्रक्रिया बिल्कुल ही डिजिटल है जिसमें कि आपको बैंक जाकर किसी भी तरह के दस्तावेजों को जमा नहीं करना पड़ता। इसके साथ ही आपको किसी भी तरह की अपनी जानकारी भरने की भी आवश्यकता नहीं होगी।

SBI YONO पर्सनल लोन लेने की योग्यता

यदि आप SBI के इस पर्सनल लोन का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको कुछ योग्यता शर्तों को पूरा करना होगा जो कि इस प्रकार है – 

  • आपका अकाउंट SBI बैंक Current Account or Saving Account में होना चाहिए।
  • आपकी उम्र 21 वर्ष से 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • YONO App पर लॉगिन करने के पश्चात Pre Approved एसबीआई पर्सनल लोन ऑफर उपलब्ध होना चाहिए
  • आपके पास आय का स्त्रोत होना जरूरी है। यानी आप का मंथली इनकम कम से कम ₹5000 होनी चाहिएI
  • आपके खाते में न्यूनतम शेष राशि हमेशा जरूर होनी चाहिए। 

SBI YONO PAPL Loan SMS Number : SBI अपने ग्राहकों को कुछ अन्य शर्तों पर भी पर्सनल लोन प्रोवाइड करती है। जिसके लिए योग्यता जानने के लिए आपको SBI बैंक को एसएमएस करना होगा। आप नीचे दिए गए तरीके से s.m.s. कर सकते हैं। 

PAPL<SPACE> अपने बैंक अकाउंट के अंतिम चार अंक

ऊपर दिए गए तरीके से आपको S.M.S. लिखना है और 56 7676 पर भेज देना है। तो इस तरह आपको तुरंत ही SMS आ जाएगा, कि आप कितना पर्सनल लोन लेने के लिए योग्य है। 

SBI YONO पर्सनल लोन लेने के लिए डाक्यूमेंट्स

ऐसे तो पर्सनल लोन लेने के लिए आपको किसी भी तरह की डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी, परंतु कई बार ग्राहकों से उनका पैन कार्ड नंबर या आधार कार्ड नंबर पूछा जा सकता है। तो ध्यान रहे कि जब आप SBI Personal Loan के लिए अप्लाई कर रहे हो, तो आप अपने पास अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड जरूर रखें। 

Yono एसबीआई व्यक्तिगत ऋण ऑनलाइन आवेदन

लोन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर लेने के पश्चात चलिए अब हम पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया को समझ लेते हैं। आपको केवल 4 क्लिक में ही SBI YONO से पर्सनल लोन प्राप्त हो जाता है। आवेदन करने के लिए कृपया नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करें – 

  • YONO App पर लॉगिन करें। लॉगइन करते ही आपको अपने आप में फ्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन का ऑफर दिख रहा होगा।
  • उस पर्सनल लोन ऑफर के नीचे दिए गए Abrevl Now बटन पर क्लिक करें। 
  • क्लिक करने के बाद आप लोन की राशि का चुनाव करें और यह भी चुने कि आप कितने समय के लिए लोन लेना चाहते हैं।
  • लोन की राशि चुन लेने के बाद अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा जिससे आपको डाल देना है।
  • OTP डालते ही आपके अकाउंट में आपका पर्सनल लोन क्रेडिट हो जाएगा।

तो इस तरह आप केवल कुछ ही मिनट में इंस्टेंट पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। यदि आपको किसी भी समय अर्जेंट पैसों की जरूरत पड़ती है, तो आप SBI YONO एप के साथ आसानी से लोन प्राप्त कर पाएंगे। 

SBI पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?

जैसा कि हमने आपको बताया कि SBI YONO एप से आपको ₹800000 तक का पर्सनल लोन मिल जाता है। लेकिन अगर आप इस लोन के लिए Elegible नहीं है, तो आपको यह लोन नहीं मिल सकेगा।

ऐसा जरूरी नहीं है कि आप ₹800000 का ही लोन ले आप 25000 से ₹800000 तक में कोई भी राशि अपने लोन के लिए चुन सकते हैं। इसके साथ ही आपको लगभग 72 महीनों के लिए यह लोन प्राप्त हो सकता है। यानी कि आप अगले 6 सालों में इस ₹800000 लोन को चुका सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप पूरा 800000 लोन प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपका प्रतिमाह का ईएमआई 15166 रुपए का होगा।

एसबीआई योनो पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता हैं?

दोस्तों अगर आप एसबीआई योनो पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, तो कम से कम आप 72 महीने के लिए लोन ले सकते हैंI और ज्यादा से ज्यादा 5 वर्ष तक के एसबीआई योनो पर्सनल लोन ले सकते हैंI

SBI YONO लोन का इंटरेस्ट कितना है?

यदि आप SBI YONO पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपका इंटरेस्ट रेट 9.0% से 10.85% होगा। 

लेकिन हम बात करें ब्याज दर की तो आप जितना ज्यादा लोन लेंगे आपका ब्याज दर उतना ही अधिक होगा। तो यदि आप 25000 तक का लोन लेने हैं तो आपका ब्याज दर कम होगा और वही अगर आप ₹800000 तक का लोन लेंगे तो आपका ब्याज दर 10.85% तक का होगा। इसके अलावा लोन लेते समय प्रोसेसिंग फीस 2% देनी पड़ती हैI जो केवल एक बार लोन लेते वक्त भुगतान करना पड़ता हैI

SBI YONO एप पर्सनल लोन के लिए फीस व शुल्क

YONO App के माध्यम से जो भी ग्राहक यह लोन लेने के लिए एलिजिबल है, उन्हें किसी भी प्रकार का फीस या चार्जेस नहीं देना पड़ता है। यानी कि यहां पर आपकी एप्लीकेशन फीस या प्रोसेसिंग फीस 0% होती है। और इसके साथ ही आपका कोई भी GST नहीं देना होगा। 

एसबीआई योनो पर्सनल लोन हेल्पलाइन नंबर

एसबीआई बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-1122-11/1800-425-3800 भी शुरू किया हैI इस पर कॉल करके कोई भी व्यक्ति एसबीआई योनो पर्सनल लोन से संबंधित और बेहतर जानकारी प्राप्त कर सकता है, इसके अलावा टोल फ्री नंबर 80-265-99990 पर भी संपर्क कर सकते हैंI

SBI YONO Se Personal Loan Kaise Le. (FAQ)

1.YONO App से लोन पर्सनल लोन कैसे लिया जाता है? 

YONO App द्वारा पर्सनल लोन लेना बहुत ही आसान है। आपको केवल चार क्लिक में ही पर्सनल लोन मिल जाता है। इसकी विस्तृत जानकारी हमने इस लेख में बताइ हैंI

2.YONO App से कितना लोन मिल सकता है?

YONO App से आपको ₹800000 तक का लोन मिल सकता है।

3.50000 का लोन कैसे मिलता है SBI

यदि आप YONO App द्वारा पर्सनल लोन लेने के लिए योग्य है, तो आप ₹25000 से लेकर ₹800000 तक का लोन ले सकते हैं। तो यदि आप ₹50000 का लोन लेना चाहते हैं तो ले सकते हैं।

4.PAPL SBI SMS कैसे करें?

हमने इस लेख में S.M.S. करने की जानकारी दी है। तो सबसे पहले आपको एस एम एस में पीएपीएल टाइप करना है और स्पेस देकर अपने अकाउंट नंबर के अंतिम 4 अंकों को लिखना है। उसके बाद आपको यह एस एम एस 567676 नंबर पर भेज देना है। 

5.एसबीआई कितना पर्सनल लोन देता है?

भारतीय स्टेट बैंक 2000000 रुपए तक का पर्सनल लोन नौकरी पेशा और पेंशनर हैं दोनों तरह के ग्राहकों को प्रदान करती हैI

6.15000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है?

15000 की सैलरी पर कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी से ₹50000 से लेकर ₹100000 तक का लोन ले सकता हैI हालांकि अलग-अलग बैंकों द्वारा लोन देने की नियम शर्ते अलग अलग हैंI पर्सनल लोन लेने के लिए सैलरी कम से कम 15000 प्रति महीना होनी चाहिएI

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने जाना की SBI YONO Se Personal Loan Kaise Le. उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको योनो पर्सनल लोन से संबंधित कई जानकारियां मिल पाई होंगी। यदि आप योनो एप से कितना लोन ले सकते हैं? से संबंधित अन्य जानकारियां पाना चाहते हैं, तो 1800-1122-11/1800-425-3800 पर कॉल करके Yono एसबीआई व्यक्तिगत ऋण ऑनलाइन आवेदन के बारे में और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं| या फिर हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैंI

इसे भी पढ़ें 👇

SBI क्रेडिट कार्ड के नियम एंव शर्ते
एसबीआई (SBI) एटीएम कार्ड अनब्लॉक कैसे करें
एसबीआई क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट कैसे करें
एसबीआई चेक बुक डिलीवरी स्टेटस चेक कैसे करें

Leave a Comment