PNB Mobile Banking Se Paise Transfer Kaise Kare : आज का युग डिजिटल युग बन चुका है और लोग सभी तरह के पेमेंट भी ऑनलाइन तरीके से ही करते हैं। इनमें से कुछ पीएनबी बैंक के ग्राहक भी हैं, जो अपने मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं। परंतु उन्हें यह जानकारी नहीं है, जिसके कारण वे इस आनलाइन ट्रांजेक्शन का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।
इसीलिए आज का यह लेख हम लेकर आए हैं जिसमें हम स्टेप बाय स्टेप माध्यम से यह जानने वाले हैं कि पंजाब नेशनल बैंक मोबाइल बैंकिंग से पैसे कैसे ट्रांसफर करें? तो आइए बिना देरी किए लेख को शुरू करते हैं।
पीएनबी मोबाइल बैंकिंग से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?
पीएनबी मोबाइल बैंकिंग से आप कई तरीकों से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को IMPS, NEFT और RTGS के माध्यम से फंड ट्रांसफर करने की अनुमति देता है। यहां पर आप इन तीनों में से किसी भी ऑप्शन के माध्यम से व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
तो आइए विस्तार पूर्वक समझते हैं कि PNB one se paise kaise transfer करें?
Quick Fund Transfer द्वारा पीएनबी मोबाइल बैंकिंग से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?
PNB One App जोकि पंजाब नेशनल बैंक का मोबाइल बैंकिंग एप है, आप उससे Quick Fund Transfer द्वारा ₹10000 तक किसी भी व्यक्ति को ट्रांसफर कर सकते हैं। PNB मोबाइल बैंकिंग से Quick Fund Transfer द्वारा पैसे भेजने के लिए नीचे दी गई प्रक्रियाओं को फॉलो करें।
- सबसे पहले आप PNB One App में लॉगिन कर ले।
- अब आपके सामने होम पेज खुल कर आ जाएगा, जहां पर आप फंड ट्रांसफर के विकल्प पर क्लिक करेंगे।
- अब आपके सामने कई सारे ऑप्शन खुल कर आएंगे जिनमें से आप Quick Fund Transfer क्लिक करें।
- Quick Fund Transfer के माध्यम से आप PNB One app में किसी भी Beneficiary को Add किए बिना पैसे भेज सकते हैं।
- क्लिक करने के बाद आप उस व्यक्ति के बैंक अकाउंट से संबंधित सभी डिटेल्स डालेंगे, जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं।
- यहां पर ध्यान देने वाली बात यह भी है कि अगर आप PNB Money Transfer to another account करना चाहते हैं यानी किसी और बैंक अकाउंट में पैसे भेजना चाहते हैं। तो यहां पर आपको पीएनबी अकाउंट नंबर की जगह IMPS IFSC विकल्प को चुन लेना है। और सभी बैंक डिटेल्स सही तरीके से भर देनी है।
- उसके बाद आप Amount डाल देंगे।
- अमाउंट डालने के बाद आप Confirm बटन पर क्लिक करेंगे और उसके बाद आपसे आपका TPin यानी Transfer Pin पूछा जाएगा।
- Transfer Pin डालने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिससे आपको Confirm करना है।
- OTP Confirm करते ही सामने वाले व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे।
Fund Transfer to Beneficiary से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?
आप यदि किसी व्यक्ति को ₹10000 से ज्यादा पैसे PNB मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से भेजना चाहते हैं, तो आपको Transfer Fund to Beneficiary विकल्प का उपयोग करना होगा। लेकिन Transfer Fund to Beneficiary विकल्प का उपयोग करने से पहले आपको इस ऐप में Beneficiary यानी उस व्यक्ति का नाम ऐड करना होगा, जिसे आप मनी ट्रांसफर करना चाहते हैं।
- Beneficiary Add कैसे करें?
- पीएनबी मोबाइल बैंकिंग में Beneficiary Add करने के लिए आप होम पेज पर दिए गए विकल्पों में से फंड ट्रांसफर के विकल्प पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद Manage Beneficiary के Option पर जाएं।
- अब आप Add Beneficiary के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब यहां पर आपको दो विकल्प दिखाई देंगे PNB और Other। तो अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को इसमें Add करना चाहते हैं, जिसका PNB में ही अकाउंट है। तो आप PNB के विकल्प को चुन सकते हैं अन्यथा आप Other वाले विकल्प को चुन सकते हैं।
- अब आप जिस व्यक्ति को पैसा भेजना चाहते हैं, उस व्यक्ति का अकाउंट नंबर और IFSC Code डालें।
- अब आपको Daily Transaction Amount Limit में वह अमाउंट डालना है, जितना आप उस व्यक्ति को रोजाना ट्रांसफर कर सकते हैं। तो यहां पर हम आपको बता दें कि आप कोशिश करें कि आप इस बॉक्स में ₹100000 से ज्यादा का Transaction Limit Set कर दे।
- अब Daily Number of Transaction Limit में आपको वह नंबर लिखना है, जितना Transaction आप Daily उस व्यक्ति को करने वाले हैं। यानी आप इस व्यक्ति को 1 दिन में कितने Transaction कर सकते हैं।
- सभी चीजें सावधानीपूर्वक भरने के बाद Summary पर क्लिक करें और एक बार सारी Detail चेक कर ले।
- अब Confirm बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप अपना Transaction Pin डालें और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को Confirm करें।
- अब आपका Beneficiary PNB One app में Add हो चुका है। आप अपने सुविधानुसार ऐप में ज्यादा संख्या में भी Beneficiary को जोड़ सकते हैं।
- Fund Transfer करें।
- अब बेनिफिशरी ऐड करने के बाद आप व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर करने के लिए तैयार हैं। इसके लिए आप वापस से होम पेज पर आ जाएं और फंड ट्रांसफर पर क्लिक करें।
- उसके बाद आप Transfer Funds to Beneficiary के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आप ऐप में जोड़े गए Beneficiary को सिलेक्ट कर ले।
- सिलेक्ट करने के बाद आप Amount डालें।
- तो अगर आप बेनिफिशियरी अकाउंट से किसी दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं, तो आपको यहां पर NEFT, IMPS Useing IFSC का विकल्प मिलेगा। आप इन दोनों ही विकल्पों में से किसी भी एक विकल्प को चुन कर उस व्यक्ति को फंड ट्रांसफर कर सकते हैं।
- अगर आप किसी पीएनबी बैंक अकाउंट वाले व्यक्ति को ही फंड ट्रांसफर कर रहे हैं, तो आपको यह ऑप्शन नहीं मिलेगा।
- तो अब आप विकल्प को चुनने के बाद नीचे स्क्रॉल करें और अमाउंट दर्ज करें।
- अब View Sammary पर क्लिक करें और सभी डिटेल्स को अच्छे से चेक करके Confirm बटन पर क्लिक करें।
- अब अगले स्क्रीन पर आपको अपना ट्रांसफर Tpin डालना है और अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी नंबर को Confirm करना है।
- तो इस तरह आपका Fund Transfer to Beneficiary Account में हो चुका है।
UPI द्वारा पीएनबी मोबाइल बैंकिंग से पैसे ट्रांसफर कैसे करें?
आप पंजाब नेशनल बैंक मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करके UPI के माध्यम से भी किसी को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
- सबसे पहले आप PNB Mobile Banking App में लॉगिन कर ले और होम पेज पर आ जाए।
- उसके बाद फंड ट्रांसफर वाले सेक्शन में दिए गए UPI विकल्प पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपको यहां पर कई सारे विकल्प दिखाई देंगे, जिनमें से आपको Send Money के विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आगे आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे पर BY VPA और पर BY Account and IFSC
- तो अगर आप किसी व्यक्ति को उसके UPI Id पर पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो आप By VPA चुन सकते हैं। और अगर आप किसी व्यक्ति को उसके अकाउंट नंबर पर पैसे भेजना चाहते हैं, तो आप BY Account and IFSC चुन सकते हैं।
- तो यहां पर हम By VPA वाले विकल्प को सिलेक्ट करते हैं।
- सिलेक्ट करने के बाद आप अपना अकाउंट सिलेक्ट कर ले जिसके माध्यम से आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं।
- उसके बाद टाइप ऑफ पेमेंट में आप non-registered Beneficiary या Registerd Beneficiary में से किसी एक विकल्प को चुनें। यदि आपने अपने PNB One app में Beneficiary ऐड किया है और आप उस व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो Registerd Beneficiary पर क्लिक करें।
- अन्यथा PNB Money Tranfer to another account करने के लिए आप non-registered Beneficiary पर क्लिक करें।
- अब आप VPA Beneficiary में उस व्यक्ति की UPI ID डालें, जिसपे आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं।
- उसके बाद अमाउंट वाले बॉक्स में आप अमाउंट दर्ज कर दे। और Continue पर क्लिक करें।
- अब अगले स्क्रीन पर आपको अपना ट्रांजैक्शन पिन यानी टिफिन डालना है और आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए OTP को Confirm करना है।
- इस तरह आपका UPI द्वारा पीएनबी मोबाइल वन एप से पैसे ट्रांसफर हो चुके हैं।
- अगर आप नहीं समझ पा रहे हैं कि पीएनबी वन एप कैसे यूज करें और इस से पैसे कैसे ट्रांसफर करें, तो आप इस लेख में दिखे गए तरीके का उपयोग कर सकते हैं।
FAQs
PNB money Transfer to Another Account के लिए आप पीएनबी वन एप का इस्तेमाल कर सकते हैं। और पैसे ट्रांसफर करते समय आप Other के विकल्प पर क्लिक करें। इसके माध्यम से आप दूसरे के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे।
आप PNB नेट बैंकिंग के माध्यम से ₹100000 तक पैसा आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं। लेकिन PNB One app अपने ग्राहकों को ₹100000 से अधिक पैसे ट्रांसफर करने की भी अनुमति देता है, जिसके लिए आपको ऐप में लिमिट सेट करनी होगी। और इससे संबंधित पंजाब नेशनल बैंक के कुछ नियम एवं शर्तें भी हैं।
PNB ऐप को दूसरे फोन में ट्रांसफर करने के लिए आप दूसरे फोन में ऐप को डाउनलोड कर ले और ऐप में लॉग इन करने के विकल्प को चुन कर अपना MPin के माध्यम से इसमें लोगिन कर ले।
इसे भी पढ़ें