पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे भरें?I PNB ATM Form Kaise Bhare.

PNB ATM Form Kaise Bhare : दोस्तों अगर आपके पास पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम कार्ड नहीं है और एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं और कैसे किया जाता है यदि जानकारी लेना चाहते हैंI तो हमारे इस आर्टिकल में Punjab National Bank ATM Form भरने की पूरी जानकारी विस्तार से दी गई हैI

यदि आपका पहले से PNB ATM card बना हुआ है और गलती से कहीं खो जाता है या लंबे समय से इस्तेमाल ना करने के कारण खराब हो जाता हैI ऐसे में आपको एटीएम कार्ड के लिए फिर से फार्म भरना होगाI फिर हाल पहले तो हम देखते हैं कि PNB ATM Form कैसे भरे?

इसे भी पढ़ें 👇

बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम फॉर्म कैसे भरेंएचडीएफसी बैंक की शिकायत कैसे करें
बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम फॉर्म कैसे भरेंबैंक अकाउंट से एड्रेस कैसे निकालें

पीएनबी बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे भरें?

पहले तो आपको PNB एटीएम फार्म भरने के लिए Bank Branch में से एटीएम फार्म को लेना पड़ेगाI इसके बाद उस फार्म में सभी आवश्यक जानकारी भरे, फार्म को भरने के बाद बैंक के कर्मचारियों के पास जमा करना पड़ेगाI अगर आप चाहे तो यहां से Punjab National Bank ATM Form PDF डाउनलोड कर सकते हैंI 

ATM Card Ka Form भरने के लिए सबसे पहले आपको PNB ब्रांच पर जाना होगा, आपके बैंक ब्रांच में जो फार्म भरने के लिए दिया जाएगा, वह इस प्रकार से दिखाई देगाI

ATM Form Kaise Bhare Punjab National Bank का यहां नीचे विस्तार से समझें?

  • Affix Passport Size Photograph (for Photo-Based personalized Card only) : यहां पर आपको अपना साफ सुथरा पासपोर्ट साइज फोटो लगाना होगाI
  • BO : यहां पर आपको PNB बैंक अकाउंट जिस शाखा में होगा, उसी शाखा का नाम लिखना पड़ेगI
  • Distinctive No. : इसे आप खाली छोड़ सकते हैंI
  • Date : जिस तारीख को आप एटीएम कार्ड के लिए फॉर्म अप्लाई कर रहे हैं, यहां पर उसी दिन की तारीख लिखना होगाI
  • Request for issuance of ATM/debit card : यहां पर आपको कई प्रकार के ऑप्शन चुनने के लिए दिखाई पड़ेगा, जिस एटीएम कार्ड को आप सिलेक्ट करना चाहे जो आपको पसंद हो उसको सेलेक्ट कर सकते हैंI
CLASSICPLATINUM
KISAN ATMMITRA
KISAN – Debit CardRAKSHAK Classic
RAKSHAK PlatinumOTHERS 
  • 1(a).NAME OF ACCOUNT HOLDER (IN BLOCK LETTERS) : यहां पर आपको अपना नाम लिखना होगा नाम अंग्रेजी में लिखना होगा वह भी बड़े अक्षरों में यानी की कैपिटल लेटर में लिखना पड़ेगाI
  • 2(a) NAME OF ACCOUNT HOLDER (IN BLOCK LETTERS) : यहां पर खाता धारक को वह नाम लिखना होगा, जो नाम अपने Debit Card पर लिखवाना चाहतें हैं| ध्यान रहे कि नाम कैपिटल लेटर में ही लिखेI
  • 3.Type of Card : यहां पर आपको Personalized के आप्शन पर क्लिक कर देना हैI
  • 4(a) Mobile No. : यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर लिखना है, जो आपके Bank Account से लिंक हैI
  • 4(b) : E-mail : यहां पर आपको अपना ईमेल आईडी लिखना होगाI
  • 5.Details of Main and Linked Accounts 
Detail of Account Type of Account 16 Digit Account Number
MAINSF16 अंको का अकाउंट नंबर लिखें
  • Signature of 1st Account Holder : यहां पर अपना सिग्नेचर कर देना है, जो सिग्नेचर आपने बैंक खाता खुलवाते समय किया थाI

Punjab National Bank ATM Form के साथ लगने वाला दस्तावेज  

पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड को आवेदन करने के लिए आप के पास Bank Passbook होना चाहिएI पासबुक के साथ साथ खाताधारक का पासपोर्ट साइज फोटो, Aadhar Card, Pan Card होना होना चाहिएI सभी डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी लगाने के बाद फार्म बैंक ब्रांच में जमा कर देना हैI

PNB एटीएम फार्म को भरने के बाद जमा कैसे करें?

अगर आपने इस आर्टिकल में बताए गये तरीके से पीएनबी एटीएम फॉर्म को भर लिया है, तो आपको इस फार्म के साथ खाताधारक का पैन कार्ड, पासबुक, आधार कार्ड, की फोटो कॉपी संलग्न कर देना हैI इसके बाद Punjab National Bank ATM Application Form को ले जाकर बैंक मैनेजर के पास जमा कर देना हैI जमा करने के बाद आपका Punjab National Bank ATM card 15 दिन के अंदर बन जाता हैI और डाक द्वारा आपके घर पर पहुंचा दिया जाता हैI

PNB ATM Form Kaise Bhare Hindi (FAQ)

1.पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम कार्ड कितने समय में आ जाता हैं?

पीएनबी बैंक का एटीएम फार्म भरने के बाद कम से कम 2 से 3 हफ्ते के अंदर डाक के द्वारा आपके घर पर एटीएम कार्ड आ जाता हैI

2.पीएनबी एटीएम कार्ड फॉर्म आवेदन करते समय किस दस्तावेज की जरूरत पड़ती है?

PNB ATM Form जमा करते समय उसके साथ पैन कार्ड, बैंक पासबुक, आधार कार्ड की फोटो कॉपी संलग्न करके जमा करना पड़ता हैंI

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में PNB ATM Form Kaise Bhare. इसकी प्रक्रिया विस्तार से बताई हुई हैI अगर आपका बैंक अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में है और आप पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम कार्ड लेना चाहते हैंI तो इस आर्टिकल को पढ़कर पीएनबी बैंक ब्रांच में जाकर एटीएम कार्ड फार्म भर सकते हैंI Punjab National Bank ATM Form भरकर जमा करने के 15 दिन बाद डाक द्वारा एटीएम कार्ड आपके घर पर पहुंचा दिया जाता हैंI

इसे भी पढ़ें 👇

ग्रामीण बैंक का चेक कैसे भरे
एसबीआई चेक बुक डिलीवरी स्टेटस चेक कैसे करें?
एसबीआई बैंक का चेक कैसे भरे
मोबाइल नंबर से पैसे कैसे टांसफर करे

1 thought on “पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे भरें?I PNB ATM Form Kaise Bhare.”

Leave a Comment