बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम फॉर्म कैसे भरें?I Bank of Baroda ATM Form Kaise Bhare.

दोस्तों, अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा के ATM card के लिए अप्लाई करने वाले हैं, तो आज का यह लेख आपके लिए काफी उपयोगी साबित होने वाला हैI क्योंकि आज के इस लेख में हम जानेंगे कि Bank of Baroda ATM Form Kaise Bhare.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अधिकांश करके जब भी लोग बैंक ऑफ बड़ौदा का ATM card या डेबिट कार्ड अप्लाई करते हैं तो उन्हें यह फॉर्म भरना पड़ता है, जिससे भरने में उन्हें काफी दिक्कतें आती हैI

इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम इसी विषय पर चर्चा करने वाले हैं और जानने वाले हैं, कि बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम फॉर्म कैसे भरें? साथ ही हम बैंक ऑफ बड़ौदा का ATM card अप्लाई करने की प्रक्रिया भी समझेंगेI

बैंक ऑफ बड़ौदा चेक बुक अप्लाई कैसे करेबैंक ऑफ बड़ौदा में पैन कार्ड कैसे जोडे़
एसबीआई चेक बुक डिलीवरी स्टेटस चेक कैसे करेंएसबीआई बैंक का चेक कैसे भरे

बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड क्या है?

बैंक ऑफ़ बड़ौदा एटीएम फार्म कैसे भरें यह जानने से पहले यह जान लेते हैं कि बैंक ऑफ बड़ौदा ATM card क्या होता है? बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों को पांच प्रकार के ATM card उपलब्ध कराती है। NCMC ATM Card, वीज़ा क्लासिक ATM Card, रुपे प्लेटटिनम ATM Card, बड़ौदा मास्टर प्लैटिनम ATM Card, विजा प्लेटटिनम चिप एटीएम कार्डI

तो इस तरह आप BOB के पांच अलग-अलग तरह के एटीएम कार्ड में से किसी भी एक कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैंI साथ ही हमारा एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड के रूप में भी कार्य करता हैI जिसके माध्यम से आप आसानी से एटीएम द्वारा पैसे निकाल सकते हैंI इसके साथ कहीं पर भी एटीएम कार्ड से आनलाइन पेमेंट कर सकते हैंI

बैंक ऑफ़ बड़ौदा एटीएम कार्ड के प्रकार

बैंक ऑफ़ बड़ौदा का एटीएम फॉर्म भरने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि BOB बैंक द्वारा कितने प्रकार का एटीएम कार्ड जारी किया गया है।

  • BOB वर्ल्ड अग्रीवीर डेबिट कार्ड
  • वर्चुअल डेबिट कार्ड
  • BOB वर्ल्ड वीजा आप्युलेंस डेबिट कार्ड
  • BOB वर्ल्ड वीजा सफायर डेबिट कार्ड
  • मास्टर कार्ड क्लासिक डीआई डेबिट कार्ड
  • रूपे क्लासिक डीआई डेबिट कार्ड
  • रूपे क्यूस्पार्क एनसीएमसी डेबिट कार्ड
  • बड़ौदा बीपीएल डेबिट कार्ड
  • रूपे प्लैटिनम डीआई डेबिट कार्ड
  • मास्टर कार्ड प्लैटिनम डीआई डेबिट कार्ड
  • वीजा व्यापार डीआई डेबिट कार्ड
  • रूपे सिलेक्ट डीआई डेबिट कार्ड
  • विसा क्लासिक डीआई डेबिट कार्ड
  • विसा प्लैटिनम डीआई डेबिट कार्ड
  • BOB वर्ल्ड योद्धा डेबिट कार्ड

एटीएम फॉर्म भरते समय इन बातों का ध्यान रखें?

  • फॉर्म को हमेशा एक कलर की पेन से करें जैसे – काला पेन नीला पेन, कभी भी दो पेन से न भरें।
  • एटीएम फॉर्म हमेशा अंग्रेजी के कैपिटल लेटर में भरना चाहिए।
  • यदि किसी स्थान पर गलत हो गया है, तो उसे व्हाइटनर से मिटाकर पुनः सही जानकारी भरें।
  • कभी भी एप्लीकेशन फॉर्म में कट पिट नही करना चाहिए।
  • एटीएम फॉर्म के साथ सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी संलग्न करके बैंक मैनेजर के पास जमा करना चाहिए।

बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम फॉर्म कैसे भरें?

आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड फार्म डाउनलोड कर ले और उसके एक कॉपी निकलवा कर उस फॉर्म को भर सकते हैंI यहां पर हमने इंग्लिश और हिंदी दोनों ही भाषाओं के एटीएम कार्ड का लिंक दिया है, जिनमें से आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी भाषा का एटीएम फॉर्म भर सकते हैंI बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम फॉर्म एप्लीकेशन👇

  • शाखा का नाम : अगर आप हिंदी में फॉर्म भर रहे हैं, तो आपको सबसे पहले अपने बैंक के शाखा का नाम लिखना हैI
  • मेरे/हमारे खाते का प्रकार : उसके नीचे खाते का प्रकार में आपको लिखना होगा कि आप अपने किस अकाउंट जैसे : सेविंग अकाउंट या करंट अकाउंट के लिए एटीएम कार्ड ले रहा हैI
  • खाता संख्या : उसके बाद खाता संख्या में आपको अपना अकाउंट नंबर लिख देना हैI
  • थोड़ा और नीचे आने पर आपको एटीएम कार्ड संख्या पूछा जाएगा, कि अगर आपके पास पहले से एटीएम कार्ड है और आप उसे अपने डेबिट कार्ड से लिंक कराना चाहते हैं तो आप यह भर सकते हैंI अन्यथा आप इसे छोड़ भी सकते हैंI
  • नाम : आगे बढ़ने पर आपको कुछ विवरण दिखाई देंगे, जिससे आपको सावधानी पूर्वक पढ़ लेना हैI अब उसके नीचे आपको सबसे पहले अपना नाम लिखना है जो कि आपके पास बुक में लिखा होगाI
  • जन्मतिथि : उसके नीचे आपको अपना जन्मदिन लिखना है। जहां पर आप सबसे पहले दिन फिर महीना और फिर वर्ष लिखेंगेI
  • लिंग : यहां पर आपको पुरूष और स्त्री का आप्शन दिखाई देगा, अगर आप पुरुष है तो पुरुष ऑप्शन पर चिन्ह लगायें, और अगर आप स्त्री हैं तो स्त्री के ऑप्शन पर चिन्ह लगायेंI
  • कार्ड पर अपेक्षित नाम : अब उसके नीचे कार्ड पर अपेक्षित नाम में अपना नाम लिखेंगे, जो आप अपने एटीएम कार्ड के लिए लिखवाना चाहते हैंI
  • आवासीय पता : फॉर्म में थोड़ा और नीचे आने पर आपको आवासीय पता का आप्शन दिखाई देगा, यहां पर अपना पूरा पता लिखना है जहां पर आप इस समय रह रहे हैंI
  • शहर : शहर वाले आप्शन में आपको अपने शहर का नाम और फिर पिन कोड वाले आप्शन में पिन कोड डाल देना हैI
  • कार्यालय का पता : अब अगर आप किसी कार्यालय में कार्य कर रहे हैं तो आप अपने कार्यालय का पता, शहर, पिन कोड भी जरूर डालेंI
  • टेली. न. : उसके नीचे आने पर आपको टेलीफोन नम्बर दिखाई देगा जहां पर आपको अपने घर का टेलिफोन नंबर लिखना है। अगर नहीं है, तो आप उसे छोड़ भी सकते हैंI
  • मोबाइल न. : फिर उसके नीचे आप अपना मोबाइल नंबर लिख दे जो कि आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो, साथ ही आप ईमेल आईडी भी लिख दे। हालांकि ईमेल आईडी लिखना जरूरी नहीं हैI
  • अब अगर आपने अपने घर का पता और कार्यालय का पता दोनों ही लिखा है तो आपको यह चुनना होगा कि आप अपना एटीएम कार्ड कौन से पते पर चाहते हैंI जिसमें आप आवासीय/कार्यालय में से कोई एक पता चयन कर सकते हैंI
  • थोड़ा नीचे आने पर आपको एटीएम कार्ड से संबंधित कई तरह की जानकारियां लिखी हुई दिखाई देंगे जिससे आप सावधानी से पढ़ लेना चाहिएI
  • आवेदक के हस्ताक्षर : अब उसके नीचे दिए गए आवेदक के हस्ताक्षर वाले बॉक्स में आपका हस्ताक्षर किया जाएगाI जो हस्ताक्षर आपने बैंक अकाउंट खुलवाते समय किया थाI
  • अन्य खाताधारकों के हस्ताक्षर : साथ ही अगर आपका अकाउंट जॉइंट अकाउंट है तो अन्य खाताधारक के हस्ताक्षर भी होंगेI लेकिन अगर आपका यह एक पर्सनल अकाउंट है, तो आप केवल आवेदक के हस्ताक्षर के ऊपर दिए गए बॉक्स में अपना हस्ताक्षर करेंगेI
  • दिनांक : साइन करने के बाद अब आपको वह तारीख डालनी है जिस दिन आप इस एटीएम कार्ड के फॉर्म को जमा करेंगेI
  • शाखा कोड : यहां पर आपको अपनी बैंक शाखा का कोड डालना होगाI
  • शाखा के प्रयोग हेतु : अब उसके नीचे आपको शाखा के प्रयोग हेतु लिखा हुआ दिखाई देगा, जिसे आपको बिल्कुल भी नहीं भरना है। यह बैंक को भरना होता हैI
  • तो इस तरह से आप बताये गये तरीके से बीओबी का एटीएम फार्म भर सकते हैंI

बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम फार्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज

दोस्तों अगर आप का बैंक ऑफ बड़ौदा में बैंक अकाउंट है, और आप BOB एटीएम फार्म अप्लाई करना चाहते हैंI तो बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम फॉर्म भरते समय आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज अवश्य होना चाहिएI

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पासबुक
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड

बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम फॉर्म जमा कैसे करें?

चलिए अभी-अभी जान लेते हैं कि आप इस फॉर्म को कैसे जमा करेंगेI जैसे आप यह फॉर्म भर लेते हैं, तो आप अपना फॉर्म और पता प्रमाण पत्र लेकर अपने Bank Branch चले जाएंI

बैंक ब्रांच जाते समय साथ ही ध्यान में रखें कि आपके पास एक से दो पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिएI

इसके बाद आपको एटीएम का फॉर्म बैंक में बैंक अधिकारी को जमा कर देना हैI जमा करने के 15 दिन बाद आपका एटीएम कार्ड पोस्ट ऑफिस द्वारा पहुंचा दिया जाएगाI अगर 15 दिन में आपका एटीएम कार्ड आपके घर पर नहीं आता है, तो आप Post Office में भी जाकर पता कर सकते हैंI

बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड अप्लाई आनलाइन

  • अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको एटीएम फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होगीI तो चलिए हम आपको इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया भी बता देते हैंI
  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से बैंक ऑफ बड़ौदा का ऐप BOB World Download कर लेना है और उस ऐप में अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के माध्यम से रजिस्टर करना हैI नया इंटरफेस👇
  • रजिस्टर करने के बाद अब Login ID डालकर BOB वर्ल्ड ऐप में लॉग इन कर सकते हैंI नया इंटरफेस👇
  • लॉग इन करने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुल कर आएगा, जहां पर सबसे नीचे नेविगेशन बार में दिखाई दे रहे तीर के सामने Card के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैI
  • अब आपके सामने बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड के प्रकार खुलकर आ जाएंगे, जिनमें से आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी एक कार्ड को सिलेक्ट कर सकते हैंI ज्यादातर लोग Rupay Platinum Virtual ATM card को सिलेक्ट करते हैंI आपको Apply now पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇
  • यहां पर Select Account पर क्लिक करके अपना बैंक अकाउंट चुन ले, जिसका एटीएम कार्ड बनवाना चाहते हैंI इसके बाद Terms Conditions Accept करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करेंI नया इंटरफेस👇
  • यहां पर आपको तीन एटीएम कार्ड VISA Classic Virtual, VISA Platinum Virtual, RuPay Platinum Virtual दिखाई देगाI आपको अपनी सुविधा अनुसार एक कार्ड को चुन लेना हैI इसके बाद Select card validity के अंतर्गत Start date, End Date चुनकर “Proceed” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस
  • यहां पर सभी चीजें चेक कर लेने के बाद आपको कंफर्म के बटन पर क्लिक करना है और फिर Trancation Pin डालकर Continue पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपका बीओबी एटीएम कार्ड आनलाइन अप्लाई हो जाता हैं| इस प्रकार आप बताये गये प्रक्रिया से बैंक ऑफ़ बड़ौदा एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते हैंI

बैंक ऑफ बड़ौदा हेल्पलाइन नंबर

Bank of Baroda Head Office AddressBaroda Corporate Centre, Plot No. C-26, Block G, Bandra Kurla Complex, Bandra (East), Mumbai 400051 
Phone No022-6698-5000-04 (PBX)
Fax022-2652-1955 
Customer Care Number 1800-258-4455/1800-102-4455/1800-102-7788
Missed Call Service 8468001111/8468001122

Bank of Baroda ATM Form Kaise Bhare.(FAQ)

1. बैंक ऑफ बड़ौदा में एटीएम कार्ड के लिए न्यूनतम आयु कितनी है?

बैंक ऑफ बड़ौदा में एटीएम कार्ड के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष से ऊपर की रखी गई हैI

2. एटीएम फॉर्म भरने के लिए क्या-क्या लगता है?

एटीएम फॉर्म भरने के लिए आपको केवल एटीएम फार्म की जरूरत है। जब आप अपना एटीएम फॉर्म जमा करने जाएंगे तब आपका पहचान प्रमाण पत्र का दस्तावेज लगता हैI

3. क्या बीओबी एटीएम कार्ड अप्लाई करने में कोई डॉक्यूमेंट भी लगेगा?

जी हां, एटीएम कार्ड अप्लाई फार्म के साथ आधार कार्ड की फोटो कॉपी संलग्न करना पड़ता हैI  

4. बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कितने दिन में आ जाता है?

आनलाइन एटीएम फार्म अप्लाई या बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम फार्म भरने के बाद अगर आप शहरी क्षेत्र में हैं तो 1 हफ्ते के अंदर एटीएम कार्ड आ जाता हैI यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं तो 10 से 15 दिन का समय लगता हैI

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख में हमने Bank of Baroda ATM Form Kaise Bhare. इसके विषय में पूरी जानकारी विस्तार से बताई हुई हैI इस आर्टिकल को पढ़कर आप बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम फार्म भर सकते हैं तथा जमा कर सकते हैंI अगर आपको फिर भी Bank of Baroda Ka ATM Form Online Kaise Bhare से संबंधित कोई परेशानी आ रही है, तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैंI 

एसबीआई (SBI) एटीएम कार्ड अनब्लॉक कैसे करें
बिना चार्ज के क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकालें
यूनियन बैंक का एटीएम फार्म कैसे भरें
यूनियन बैंक का एटीएम पिन कैसे चेंज करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment