एसबीआई (SBI) एटीएम कार्ड अनब्लॉक कैसे करें?I SBI ATM Card Unblock Kaise Kare.

SBI ATM Card Unblock Kaise Kare : आजकल लगभग सभी लोग ATM कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। परंतु कई बार लोगों को ATM कार्ड से संबंधित कुछ समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। जैसे कुछ SBI बैंक के ग्राहक ऐसे हैं, जिनका ATM कार्ड ब्लॉक हो जाता है लेकिन वे उसे अनब्लॉक करने में असमर्थ होते हैं। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिसके कारण उन्हें अपने बैंक की सुविधाओं से संबंधित कई तरह की समस्याएं आती है। इसीलिए आज के इस लेख में हम SBI एटीएम कार्ड कैसे चालू करें पर चर्चा करने वाले हैं।

जी हां दोस्तों, अगर आप भी SBI बैंक के ग्राहक है और नहीं जानते कि एसबीआई एटीएम कार्ड अनब्लॉक कैसे करें? तो आज के इस लेख में हमारे साथ अंत तक जरूर बने रहे।  

इसे भी पढ़ें 👇

एसबीआई (SBI) बैंक का एटीएम फार्म कैसे भरेंएसबीआई चेक बुक डिलीवरी स्टेटस चेक कैसे करें
एसबीआई बैंक का चेक कैसे भरेएसबीआई योनो से पर्सनल लोन कैसे लें

एसबीआई एटीएम कार्ड ब्लॉक होने के कारण

SBI कार्ड अनब्लॉक करने की प्रक्रिया जाने से पहले हमें जान लेते हैं, कि ATM Card Block क्यों होता है? 

  • ATM से पैसे निकालते समय बार-बार गलत Pin का उपयोग करने के कारण बैंक द्वारा ATM कार्ड ब्लॉक कर दिया जाता है।
  • ATM कार्ड खो जाने या चोरी हो जाने पर कई बार SBI ग्राहक ही अपने ATM कार्ड को ब्लॉक करते हैं।
  • अगर बैंक द्वारा आपके ATM से संबंधित कुछ लापरवाही नजर आती है, तो बैंक द्वारा आपके ATM कार्ड को ब्लॉक कर दिया जाता है। 
  • ATM कार्ड का Expiry Date पूरा हो जाने के कारण ATM कार्ड को ब्लॉक कर दिया जाता है।

एसबीआई एटीएम कार्ड अनब्लॉक कैसे करें?

सबसे पहले हम आपको यह जानकारी दे देते हैं कि यदि आपका ATM कार्ड ब्लॉक हो गया है और इसका कारण यह है कि आपने बार-बार गलत PIN का इस्तेमाल किया था, तो बैंक द्वारा आपका ATM कार्ड 24 घंटे में अनब्लॉक कर दिया जाएगा। यानी कि आपको इसके लिए किसी भी तरह की प्रक्रिया को पूरी करने की जरूरत नहीं होगी| आपको केवल 24 घंटे का इंतजार करना है।

लेकिन किसी अन्य कारण से आपका ATM कार्ड ब्लॉक हो गया है, तो नीचे दी गई प्रक्रियाओं को फॉलो कर सकते हैं। SBI ATM Card Ko Unblock करने के कई तरीके हैं- जोकि नीचे विस्तार पूर्वक बताएं गए हैं।

SBI ATM कार्ड को ऑनलाइन अनब्लॉक करें?

Step1. अगर आप घर बैठे ही अपने SBI ATM कार्ड को अनब्लॉक करना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन तरीके से कर सकते हैं। इसके लिए आप कोई योनो एप की सहायता लेनी होगी। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से SBI Yono App Download करना होगा|

Stepp2. योनो ऐप डाउनलोड करने के बाद जब इसे ओपन करते हैं, तो आपके सामने इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा-

Step3. यहां पर आपको सबसे ऊपर LOGIN का आप्शन दिखाई देगा,इस पर क्लिक करके Username Password डालकर Login हो जाना है| नया इंटरफेस-

Step4. एसबीआई एटीएम कार्ड अनब्लॉक करने के लिए आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “Service Request” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|

Step5. सर्विस रिक्वेस्ट का ऑप्शन में आपको ATM/Debit Card का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर आप को क्लिक करना है। नया इंटरफेस-

Step6. एसबीआई योनो एप में पंजीकृत करते समय आपने जो पासवर्ड बनाया था, वही पासवर्ड यहां पर डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना है| नया इंटरफेस-

Step7. ATM/Debit Card के अंतर्गत आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे, यहां पर आपको दिखाई दे तीर के सामने “Activate Card” पर क्लिक कर देना है| नया इंटरफेस-

Step8. यहां पर आपको जिस बैंक अकाउंट का एटीएम कार्ड अनब्लॉक करना है, उसे Select Account पर क्लिक करके सेलेक्ट कर ले| इसके बाद Enter Card Number – जिस एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करना है, उस एटीएम कार्ड का लास्ट का 4 अंकों को लिखना है और अपना एक्सपायरी डेट डालना है। सभी डिटेल्स भरने के बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।

Step9. सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक Congratulations Your Card has been activated का मैसेज भेजा जाएगा, कि आपने अपने ATM कार्ड को अनब्लॉक करने की रिक्वेस्ट की है। तो इस तरह 7 दिनों के अंदर आपका SBI ATM कार्ड अनब्लॉक हो जाएगा।

कस्टमर केयर नंबर से एसबीआई एटीएम कार्ड अनब्लॉक कैसे करें?

आप SBI Customer Care Number पर कॉल करके भी अपना ATM Card Unblock कर सकते हैं। SBI अपने ग्राहकों को शिकायतों के लिए एक टोल फ्री नंबर देती है| जिसके माध्यम से आप किसी भी तरह की जानकारी अपने घर पर बैठे पा सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको नीचे दिए गए SBI मोबाइल बैंकिंग कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना है।
  • कॉल करने के बाद आप बैंक की तरफ से चलाए जा रहे सभी निर्देशों का सावधानीपूर्वक पालन करें।
  • अब यहां पर आपकी बात कस्टमर एग्जीक्यूटिव से कराई जाएगी, जिसे आप अपनी समस्या बताएं।
  • अब उन SBI बैंक अधिकारी द्वारा आपसे आपकी कुछ अकाउंट संबंधित जानकारियां और व्यक्तिगत जानकारियां पूछी जाएंगी।
  • सभी जानकारियां बता देने के बाद आपको बैंक एग्जीक्यूटिव द्वारा कुछ निर्देश दिए जाएंगे जिससे आपको पालन करना होगा। 
  • यदि आप सभी निर्देशों का पालन सफलतापूर्वक कर लेते हैं तो आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से या Confirmation भेजा जाएगा कि आपने अपने ATM Card को Unblock करने की रिक्वेस्ट की है और फिर 7 दिनों के भीतर आपका SBI ATM Card Unblock हो जाएगा।

SMS द्वारा SBI ATM Card Unblock करें?

अगर आपके एसबीआई बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक है, तो आप केवल मैसेज भेज कर बड़ी आसानी से घर बैठे एसबीआई एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करा सकते हैं| इसके लिए आपको अपने Register Mobile Number से मैसेज बॉक्स में टाइप करना है – PIN <space> एटीएम कार्ड के अंतिम चार नंबर <space> बैंक अकाउंट के अंतिम चार अंक 

उदाहरण : मान लीजिए जैसे : एटीएम कार्ड के अंतिम चार नंबर 4851 हैं, और बैंक अकाउंट के अंतिम चार अंक 8746 हैं| तो मैसेज बॉक्स में टाइप करना होगा- PIN 4851 8746 इसके बाद 567676 पर मैसेज भेज देना हैं| मैसेज भेजने के कुछ मिनट बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा, जिसमें पिन नंबर होगा| 

इसके बाद आपको अपने नजदीकी SBI ATM Machine पर जाना है| एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड स्वाइप करने के बाद बैंकिंग के ऑप्शन को चुन लेना है| इसके बाद आपको अपना एटीएम पिन डालना होगा| यहां पर आपको ध्यान देना है, आपको एटीएम पिन पुराना वाला नहीं डालना है| बल्कि आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर जो SMS आया है, वह पिन डालना है| 

इसके बाद आपके सामने पिन चेंज करने का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक कर देना है| क्लिक करने के बाद आपको एटीएम कार्ड का 4 अंकों का नया पिन बना लेना है| नया एटीएम पिन बन जाने के बाद आपका SBI ATM Card Unblock हो जाता है| इस प्रकार आप बड़ी आसानी से SMS भेजकर एसबीआई एटीएम मशीन की मदद से एसबीआई एटीएम कार्ड अनब्लॉक कर सकते है| 

ब्रांच जाकर एसबीआई एटीएम कार्ड अनब्लॉक करें?

अगर आपको SBI Yono App या कस्टमर केयर पर कॉल करके अपना ATM Card Unblock नहीं कर पा रहे हैं, तो आपको अपने नजदीकी SBI ब्रांच में जाना होगा।

  • SBI ब्रांच में जाने से पहले आपको अपना एसबीआई कार्ड अनब्लॉक एप्लीकेशन भी लिखना होगा और उसे साथ में ले जाना होगा।
  • आप अपना ATM Card, पासबुक, आधार Card, Pan Card और एप्लीकेशन लेकर SBI बैंक ब्रांच में जाए।
  • ब्रांच में जाने के बाद आप वहां पर बैंक अधिकारी से संपर्क करें और उन्हें अपनी समस्या बताएं।
  • बैंक अधिकारी द्वारा आपके Card को Unblock करने से संबंधित सभी प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी और आपको यह सूचित किया जाएगा, कि आपका SBI ATM Card 7 दिनों के भीतर Unblock कर दिया जाएगा। 

इन 3 तरीकों के माध्यम से आप आसानी से अपना SBI ATM Card Unblock कर पाएंगे। हो सकता है कि आपको कई लोगों द्वारा यह भी सुझाव दिया जाए कि आप नेट बैंकिंग या अन्य किसी तरीके से SBI ATM Card Unblock कर सकते हैं। 

लेकिन हम आपको यहां बताना चाहेंगे कि SBI का ATM Card Unblock करने का सबसे अच्छा तरीका बैंक ब्रांच में जाना है। ताकि आप सुरक्षित तरीके से अपना ATM Card Unblock कर पाए। 

SBI ATM Card Unblock (FAQ)

1. क्या मैं अपना एटीएम कार्ड ऑनलाइन अनब्लॉक कर सकता हूं?

जी हां आप अपने बैंक ब्रांच में जाकर आसानी से अपना ATM Card Unblock कर सकते हैं।

2. एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे खोलें?

ब्लॉक ATM Card को दोबारा से एक्टिवेट करने के लिए आप Net Banking का सहारा ले सकते हैं या फिर बैंक ब्रांच जा सकते हैं।

3. ATM Card Unblock एप्लीकेशन कैसे लिखें?

ATM Card Unblock एप्लीकेशन आप सामान्य application की तरह ही लिख सकते हैं| आपको यहां पर केवल अपना ATM Card नंबर अकाउंट नंबर इत्यादि सभी जरूरी चीजों की जानकारी देनी होगी।

4. एसबीआई एटीएम कार्ड अनब्लॉक करने के लिए क्या करें?

एसबीआई एटीएम कार्ड अनब्लॉक करने के लिए इस आर्टिकल में कई तरीके बताए गए हैं| जैसे : SMS द्वारा, नेट बैंकिंग द्वारा, कस्टमर केयर नंबर द्वारा, बैंक ब्रांच द्वारा, एसबीआई योनो ऐप द्वारा आदि तरीके से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड अनब्लॉक कर सकते हैं|

5. एसबीआई एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करने में कितना समय लगता है?

एसबीआई एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करने में 24 घंटे का समय लगता है|

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने जाना कि SBI ATM Card Unblock Kaise Kare. उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको SBI ATM Card Unblock करने से संबंधित सभी जानकारियां मिल पाई होंगी। 

ऊपर दिए गए यह 3 तरीके में सबसे सुरक्षित तरीका बैंक ब्रांच में जाना होगा। हालांकि आप योनो SBI एप के माध्यम से भी आसानी से Card को Unblock कर पाएंगे।

इसे भी पढ़ें 👇

योनो एसबीआई अकाउंट कैसे बनाएं
भारतीय स्टेट बैंक में आधार कार्ड कैसे लिंक करें
एसबीआई क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट कैसे करें
एसबीआई क्रेडिट कार्ड लॉगइन कैसे करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment