एसबीआई (SBI) बैंक का एटीएम फार्म कैसे भरें?I SBI Bank Ka ATM Form Kaise Bhare.

ATM Card Application Form SBI : दोस्तों अगर आप SBI Bank का ATM From भरना नहीं जानते हैं और फार्म भरना चाहते हैं तो आज मैं इस पोस्ट के माध्यम से एसबीआई बैंक का एटीएम फार्म भरने के बारे में बताने जा रहा हूंI तो आप यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़ें इसे पढ़ने के बाद ताकि आपको और कोई पोस्ट पढ़ने की जरूरत नहीं पढ़े, कि SBI Bank Ka ATM Form Kaise Bhare.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SBI एटीएम फार्म भरने के लिए सबसे पहले आपको शाखा पर जाना होगा, शाखा पर जाने के बाद आप एक SBI का एटीएम फार्म ले लेना हैंI और नीचे दिए गए स्टेप को देखकर अपना SBI का एटीएम फार्म कैसे भरें इसके बारे में आप पूरी जानकारी ले पाएंगेI 

जिन व्यक्तियों का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में बैंक अकाउंट खुला हुआ है, और वे एसबीआई बैंक का एटीएम कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करके एसबीआई बैंक का एटीएम फॉर्म भरकर नया एटीएम कार्ड बनवा सकते हैंI

इसे भी पढ़ें 👇

SBI क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसानSBI क्रेडिट कार्ड के नियम एंव शर्ते
SBI एटीएम कार्ड अनब्लॉक कैसे करेंयोनो एसबीआई अकाउंट कैसे बनाएं

एसबीआई बैंक एटीएम फॉर्म भरते समय महत्वपूर्ण बातें

अगर आप एसबीआई एटीएम एप्लीकेशन फॉर्म भर रहे हैं, तो उससे पहले आपको नीचे दिए गए निम्नलिखित बातों पर अवश्य ध्यान देना चाहिएI

  • जब भी आप एसबीआई बैंक का एटीएम फार्म भरने बैठे तो अपने साथ एसबीआई बैंक का पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो अवश्य रखेंI
  • एसबीआई एटीएम फॉर्म में जो भी जानकारी आप भर रहे हैं, वह आपके डॉक्यूमेंट में लिखी गई जानकारी से अलग नहीं होना चाहिए, नहीं तो आपका एसबीआई एटीएम फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगाI
  • एसबीआई बैंक का एटीएम फार्म भरते समय उसमें सभी जानकारी साफ-साफ भरनी चाहिए, कहीं भी कोई ओवर राइटिंग या कट नहीं होना चाहिएI

एसबीआई बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे भरें?

SBI ATM Card Application Form Offline : अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम फॉर्म भरना चाहते हैं, तो एटीएम फॉर्म भरने की जानकारी नीचे दिया गया हैI अगर आप चाहे तो इस लिंक पर क्लिक करके SBI ATM Card Application Form PDF Download कर सकते हैंI एसबीआई बैंक का एटीएम फार्म इस प्रकार से दिखाई देगा-

एसबीआई बैंक का एटीएम फार्म भरते समय आपको सबसे ऊपर तीन ऑप्शन दिखाई देगा, जिनमें से किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करना हैI

  • New : अगर आप नया एटीएम कार्ड बनवाना चाहते हैंI
  • Renewal : अगर आपके पास पहले से ही एसबीआई बैंक का एटीएम कार्ड है, तो Renewal पर क्लिक करेंI
  • Replacement : अगर आप अपना एटीएम कार्ड किसी कारणवश बदलना चाहते हैं, तो Replacement पर क्लिक करेंI
  • Name : आपके बैंक पासबुक पर जो नाम लिखा गया है, वही नाम साफ अक्षरों में यहां पर भर देना हैI 
  • Name as you would Like it on the card : आप अपने एसबीआई बैंक के एटीएम कार्ड पर जो नाम लिखा हुआ पाना चाहते हैं, उस नाम को यहां पर लिखना हैI
  • Address : आपके बैंक पासबुक पर जो पता आपके घर का लिखा गया है, उस पते को यहां पर लिखना हैI
  • Town/City : अगर आप गांव में रहते हैं, तो टाउन की जानकारी भरे, और अगर आप शहर में रहते हैं तो सिटी की जानकारी भरेंI
  • State : यहां पर अपने राज्य का नाम लिख देना हैI
  • Email : यहां पर अपना ईमेल आईडी लिख देना हैI
  • Pin : यहां पर अपने डाकघर का पिन कोड लिख देना हैI
  • Mobile : यहां पर अपना पर्सनल मोबाइल नंबर लिख देना है, ताकि जरूरत पड़ने पर बैंक आपसे संपर्क कर सकेंI 
  • Account Type : यहां पर आपको तीन ऑप्शन : Savings, Current, Overdraft दिखाई देगा| आपको अपनी सुविधानुसार अकाउंट टाइप चुन लेना हैI
  • Male/Female : अगर आप पुरुष है, तो Male के ऑप्शन पर क्लिक करें| और अगर आप महिला हैं तो Female के ऑप्शन पर क्लिक करेंI
  • Date of Birth : आप के आधार कार्ड पर जो जन्म तिथि लिखी गई है, उस जन्म तिथि को सही-सही यहां पर भर देना हैI 
  • A/C No. : यहां पर अपना बैंक अकाउंट नंबर लिख देना है, बैंक अकाउंट नंबर आपके पास बुक में दिया गया होगाI
  • Type of ATM Card Applied For : यहां पर आपको एटीएम कार्ड का प्रकार चुनना है, कि आप कौन सा एटीएम कार्ड लेना चाहते हैI जैसे : 
  • 1.ATM-cum Debit Card
  • 2.Yuva Card
  • 3.International Debit Card
  • 4.SBI Gold International Debit Card
  • 5.VISA
  • 6.MASTERCARD
  • Place : यहां पर आपको अपने जगह का नाम लिख देना हैI
  • Date : एसबीआई बैंक का एटीएम एप्लीकेशन फॉर्म जिस दिन जमा कर रहे हैं, जमा करने की तारीख यहां पर लिख देI
  • Applicant Signature : यहां पर आपको अपना सिग्नेचर करना है ध्यान रखें हस्ताक्षर उसी प्रकार से करना है, जिस प्रकार से आपने बैंक खाता खुलवाते समय किया थाI
  • FOR OFFICE USE : इसके बाद दिखाई दे रहे किसी भी कॉलम में आपको कुछ नहीं भरना है| यह सभी जानकारी बैंक कर्मचारी द्वारा भरा जाएगाI

नोट : एसबीआई बैंक का एटीएम एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद उसके साथ पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी संलग्न करने के बाद बैंक मैनेजर के पास जमा कर देंI जमा करने के 15 दिन के अंदर आपका एटीएम कार्ड आपके घर पर भेज दिया जाता हैI

एसबीआई एटीएम कार्ड का उपयोग

भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एटीएम कार्ड बनवाकर निम्न कार्य के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • पैसे निकालने के लिए
  • तथा पैसे जमा करने के लिए
  • ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए
  • मोबाइल चार्ज करने के लिए
  • किसी भी प्रकार का पेमेंट करने के लिए
  • UPI PIN बनाने के लिए
  • मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए
  • बिजली का बिल जमा करने के लिए

SBI Bank Ka ATM Form Kaise Bhare. (FAQ)

1.एसबीआई बैंक में एटीएम कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

एसबीआई बैंक में एटीएम कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन करने के लिए इस आर्टिकल में हमने एसबीआई बैंक का एटीएम फार्म भरने की प्रक्रिया बताई हैI एटीएम एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद जरूरी दस्तावेजों को संलग्न करके बैंक मैनेजर के पास जमा कर देना हैI इस प्रकार से आपका ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती हैंI

2.एसबीआई बैंक का एटीएम कितने दिन में आता है?

एसबीआई बैंक का एटीएम कार्ड लगभग 7 से 14 दिन के अंदर आपके एड्रेस पर भेज दिया जाता हैI 

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने जाना कि SBI Bank Ka ATM Form Kaise Bhare. उम्मीद है इस लेख के माध्यम से आप आसानी से एसबीआई बैंक एटीएम फार्म ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैंI SBI Application Form For ATM Card से संबंधित कोई परेशानी आ रही है, तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैंI

इसे भी पढ़ें 👇

भारतीय स्टेट बैंक में आधार कार्ड कैसे लिंक करें
एसबीआई क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट कैसे करें
SBI एटीएम कार्ड से अकाउंट नंबर कैसे निकालें
एसबीआई का नया एटीएम कार्ड कैसे चालू करें
योनो एसबीआई यूजरनेम और पासवर्ड कैसे बनाएं
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment