योनो एसबीआई यूजरनेम और पासवर्ड कैसे बनाएं?I YONO SBI Username Aur Password Kaise Banaye.

दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि घर बैठे अपने मोबाइल फोन से एसबीआई योनो ऐप की मदद से मोबाइल बैंकिंग कैसे चालू करें यानी YONO SBI Username Aur Password Kaise Banaye. एसबीआई की सुविधा के लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगीI एसबीआई यूजरनेम पासवर्ड बनाने के लिए आपके पास एसबीआई में अकाउंट, एसबीआई का एटीएम कार्ड, बैंक से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिएI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके अलावा अगर आप योनो एसबीआई में रजिस्टर पहली बार कर रहे हैं, तो आपके पास IFSC Code या CIF Number भी होना चाहिएI अगर आप एसबीआई User ID, Password बना लेते हैं, तो आप बड़ी आसानी से एसबीआई बैंक की सर्विसेस जैसे : Account Balance check, Mini Statement, Other Account Money Transfer, Online ATM Block, Online ATM Card Apply, Cheque Book Apply आदि जैसे कार्य बड़े आसानी से कर सकते हैंI

एसबीआई क्रेडिट कार्ड लॉगइन कैसे करेंएसबीआई योनो से पर्सनल लोन कैसे लें
SBI एटीएम कार्ड से अकाउंट नंबर कैसे निकालेंएसबीआई बैंक का चेक कैसे भरे

SBI यूजरनेम और पासवर्ड बनाने के लिए क्या चाहिए?

हर कोई Yono sbi username and password नहीं बना सकता है। इसके लिए आपके पास निम्न आवश्यक चीजें होनी चाहिए।

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में एक सेविंग अकाउंट होना चाहिए।
  • बैंक अकाउंट का एक पासबुक होना चाहिए।
  • SBI बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
  • बैंक अकाउंट का डेबिट कार्ड होना चाहिए।

योनो एसबीआई यूजरनेम और पासवर्ड कैसे बनाएं?

योनो एसबीआई एप पर रजिस्टर करना बहुत से लोगों के लिए काफी मुश्किल होता हैI इसलिए यहां पर बताए गए योनो एसबीआई यूजरनेम एंड पासवर्ड बनाने की प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके बड़ी आसानी से आप योनो ऐप की मदद से SBI Username और Password बना सकते हैंI

Step1 : योनो एसबीआई ऐप डाउनलोड करें?

Yono SBI Username Password Banane के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगाI वहां पर सर्च करना होगा- YONO SBI

यहां पर आपको “Install” बटन पर क्लिक करके योनो एसबीआई एप डाउनलोड कर लेना हैI

Step2 : परमिशन को Allow करें?

SBI Yono App Download करने के बाद जब आप इसे ओपन करते हैं, तो आपसे कुछ परमिशन मांगा जाता हैI उन सभी परमिशन को आपको एलाऊ कर देना हैI

Step3 : Existing SBI Customer पर क्लिक करें.

यहां पर आपको दो आप्शन दिखाई देगा, Existing SBI Customer, New To SBI इनमे से आपको “Existing SBI Customer” के आप्शन पर क्लिक कर देना हैI

Step4 : मोबाइल नंबर सलेक्ट करें.

अपने एसबीआई बैंक से लिंक Mobile Number को सलेक्ट कर लेना है| SIM 1/SIM 2 यानी जिस सिम में आपके बैंक से लिंक मोबाइल नंबर लगा हुआ हैI इसके बाद नीचे “Next” बटन पर क्लिक कर देना है| इसके बाद YONO SBI SMS Messages को ALLOW कर देना हैI

Step5 : Proceed पर क्लिक करें.

यहां पर आपको Create Your SBI Internet Banking Credentials के अंतर्गत “Proceed” पर क्लिक कर देना हैI

Step6 : Register for YONO with My ATM Card पर क्लिक करें.

यहां पर आपको दो आप्शन दिखाई देगाI १. Register for YONO with My ATM Card : अगर आपके पास एसबीआई का एटीएम कार्ड है, तो आपको पहले नंबर पर क्लिक करना हैI २.Register with Account Number : अगर आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है तो आपको दूसरे नंबर पर क्लिक करना हैI तो हम यहां पहले नंबर पर क्लिक करते हैंI

Step7 : Account Number तथा DOB भरें.

Register for YONO with My ATM Card के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Account Details का पेज खुल जाएगाI यहां पर आपको Account Details तथा Date of Birth भरने के बाद नीचे दिखाई दे रहे “Next” बटन पर क्लिक कर देना हैI

Step8 : OTP वेरिफाई करें.

आपके SBI Bank Se Link Mobile Number पर एक ओटीपी भेजा जाता है, ओटीपी को यहां पर भरने के बाद आपको नीचे दिखाई दे रहे “Submit” बटन पर क्लिक कर देना हैI

Step9 : Full ऑप्शन को सिलेक्ट करें.

Select Transaction Rights पेज पर आने के बाद आपको तीन ऑप्शन दिखाई देगाI १.View २.Limited ३.Full इनमें से आपको “Full” आप्शन को सलेक्ट कर लेना हैI इसके बाद “Next” बटन पर क्लिक कर देना हैI

Step10 : ATM Card Details भरे.

यहां पर आपको अपने एसबीआई ATM Card के लास्ट का 6 Digit को भर देना हैI इसके बाद “Next” बटन पर क्लिक कर देना हैI क्लिक करने के बाद आपके सामने नया इंटरफेस खुल जाएगा, जहां पर आपको अपना एटीएम पिन कोड भरकर “Submit” बटन पर क्लिक कर देना हैI

Step11 : SBI Username और Password बनाएं.

यहां पर आपको योनो एसबीआई का लॉगिन और पासवर्ड बनाना पड़ता हैI सबसे पहले आपको एक Username बनाना है, जैसे : Yono sbi username example – Vikash123 इसके बाद Strong Posword बनाना हैI Yono एसबीआई पासवर्ड उदाहरण जैसे : Ahjtv356#$&F इसके बाद आपको नीचे दिखाई दे रहे “Confirm” बटन पर क्लिक कर देना हैI

Step12 : 6 अंकों का MPIN बनाएं.

MPIN बनाने के लिए आपको सबसे पहले “Set MPIN” पर क्लिक करना हैI इसके बाद नया इंटरफेस खुल जाएगा, जहां पर “Consent to Use MPIN” के लिए Term & Conditions ध्यान से पढ़ लें इसके बाद “Next” बटन पर क्लिक कर देना हैI

Set a Permanent MPIN of Your Choice for Your Account के अंतर्गत Set new MPIN तथा Re-enter new MPIN डालना हैं, इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता हैI जिसे वेरीफाई करने के बाद “Next” बटन पर क्लिक कर देना हैI इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से YONO SBI App की मदद से SBI Username Aur Password Bana सकते हैंI

YONO SBI Username Aur Password Kaise Banaye. (FAQ)

1.योनो यूजर आईडी कैसे बनाएं?

Yono SBI Me Username Aur Password Banane की प्रक्रिया इस आर्टिकल में बताई गई है, जिसे आप पढ़ कर बड़ी आसानी से योनो एप में यूजर आईडी पासवर्ड बना सकते हैंI

2.यूजर नेम कैसे लिखा जाता है?

अगर आप एसबीआई यूजरनेम बना रहे हैं, तो आपको अंक और शब्द मिलाकर एक यूनीक यूजरनेम बनाना चाहिएI जैसे : अगर आपका नाम Ramesh Gupta है, तो आप Rgupta789 Username बना सकते हैं, जो आपको हमेशा याद रहें, मगर दूसरा कोई अनुमान न लगा सकेंI

3.यूनो एसबीआई लॉगिन क्यों नहीं हो रहा है?

अगर आप भी अपना योनो एसबीआई लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं, तो अपने नजदीकी एसबीआई बैंक की ब्रांच से संपर्क कर सकते हैंI

4.यूनो एसबीआई यूजरनेम पासवर्ड बनाने के लिए किन चीजों की आवश्यकता होती है?

अगर आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से यूनो एसबीआई यूजरनेम और पासवर्ड बनाना चाहते हैं, तो आपके पास SBI Bank Account, SBI ATM Card, Account Link Mobile Number आदि होना चाहिएI

5.Yono SBI Ka Password Kaise Banaye.

योनो एप की मदद से इस आर्टिकल को पढ़कर योनो एसबीआई का पासवर्ड बना सकते हैंI जैसे : Asde234&#@? इस प्रकार से, ताकि एसबीआई का पासवर्ड मजबूत बन सकेंI

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने YONO SBI Username Aur Password Kaise Banaye. इसके विषय में पूरी जानकारी विस्तार से बताई हुई हैI अगर आपके पास एसबीआई में अकाउंट, एसबीआई का एटीएम कार्ड, बैंक से लिंक मोबाइल नंबर हैंI तो आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फोन से योनो एसबीआई का यूजर नेम और पासवर्ड बना सकते हैंI

एसबीआई (SBI) बैंक का एटीएम फार्म कैसे भरें
SBI क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान
SBI क्रेडिट कार्ड के नियम एंव शर्ते
एसबीआई (SBI) एटीएम कार्ड अनब्लॉक कैसे करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment