यूनियन बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन कैसे लिखें?। Union Bank Account Transfer Application. 

दोस्तों कई बार हमें बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने की आवश्यकता पड़ती है। अगर आपका बैंक अकाउंट यूनियन बैंक में खुला हुआ है, किसी कारण बस आप बैंक अकाउंट एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर करवाना चाहते हैं। तो Union Bank Account Transfer Application लिख सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस आर्टिकल में यूनियन बैंक अकाउंट एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर करवाने के लिए एप्लीकेशन लिखने की प्रक्रिया हिंदी और अंग्रेजी भाषा में समझाया गया है।

बैंक में मोबाइल नंबर बदलने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखेंबैंक में एड्रेस चेंज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
बैंक अकाउंट से पैसा कट जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखेंएटीएम बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें

यूनियन बैंक अकाउंट एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर करवाते समय ध्यान रखें?

  • बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने हेतु एप्लीकेशन लिखते समय जिस भी Bank Branch में अपना अकाउंट ट्रांसफर करवाना चाहते हैं। उस बैंक ब्रांच की पूरी जानकारी सही-सही लिखें।
  • एप्लीकेशन लिखते समय व्यक्ति को अपना वही नाम लिखना चाहिए, जो नाम उसके बैंक पासबुक में लिखा गया हैं।
  • Union Bank Account Transfer Application लिखते समय बैंक अकाउंट संख्या सही-सही लिखना चाहिए। इसके अलावा जो आपके बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक है, वही नंबर एप्लीकेशन में लिखना चाहिए। ‌
  • एप्लीकेशन लिखने के बाद उसके साथ बैंक पासबुक की फोटो कॉपी, पैन कार्ड की फोटो कॉपी, आधार कार्ड की फोटो कॉपी आदि दस्तावेज संलग्न करके बैंक मैनेजर के पास जमा करना चाहिए।

यूनियन बैंक खाता ट्रांसफर एप्लीकेशन इन हिंदी

जब किसी कारणवश आप एक Union Bank of India Branch से दूसरे बैंक ब्रांच में यूनियन बैंक अकाउंट ट्रांसफर करवाना चाहते हैं। तो इस प्रकार से एप्लीकेशन लिख सकते हैं।

सेवा में,

शाखा प्रबंधक,
(यूनियन बैंक ब्रांच का पूरा पता लिखें)

बिषय : बैंक खाता दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर करने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अजय कुमार गुप्ता है। मैं आपके यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच में पिछले 5 साल से खाता धारक हूं। जिसमें मेरा खाता संख्या 066xxxxxx8451 हैं। महोदय वर्तमान समय में मेरा निवास स्थान दूसरे स्थान पर शिफ्ट हो गया है। इसलिए मैं अपना बैंक अकाउंट उस स्थान के नजदीकी बैंक ब्रांच में ट्रांसफर करवाना चाहता हूं।

अतः श्रीमान आपसे निवेदन है कि मेरा बैंक खाता दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर करने की कृपा करें। ताकि मैं आसानी से बैंक से संबंधित कार्य पूरा कर सकूं। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

भावदीय

नाम : अजय कुमार गुप्ता

मोबाइल नंबर : 9702xxxx63

बैंक खाता संख्या : 066xxxxxx8451

नया बैंक ब्रांच का पता : (नया बैंक ब्रांच का पूरा पता लिखें)

हस्ताक्षर : अपना हस्ताक्षर करें

Union Bank Account Transfer Application in English

To,

branch manager,
(Enter full address of Union Bank branch)

Subject : Application form for transfer of bank account to another branch.

Sir,

My humble request is that my name is Ajay Kumar Gupta. I am an account holder in your Union Bank of India branch for the last 5 years. In which my account number is 066xxxxxx8451. Sir, at present my residence has shifted to another place. So I want to transfer my bank account to the nearest bank branch of that place.

Therefore, sir, I request you to please transfer my bank account to another branch. So that I can easily complete bank related work. I will always be grateful to you for this. Thank you!

Sincerely

Name : Ajay Kumar Gupta

Mobile Number : 9702xxxx63

Bank Account Number : 066xxxxxx8451

New Bank Branch Address : (Enter the full address of the new bank branch)

Signature : Put your signature

यूनियन बैंक अकाउंट ट्रांसफर करवाने की जरूरत क्यों पड़ती हैं?

दोस्तों ऐसे कई कारण होते हैं, जब हमें अपना बैंक अकाउंट एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में Transfer करने की जरूरत महसूस होती है। उनमें से कुछ कारण इस प्रकार है-

  • बैंक ब्रांच का दूर होना
  • नौकरी एक शहर से दूसरे शहर में लग जाने के कारण
  • एक शहर से दूसरे शहर में शिफ्ट हो जाने पर
  • अगर कोई लड़की शादी के बाद ससुराल जाती है, तो मायके का बैंक अकाउंट ससुराल के नजदीकी बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने यूनियन बैंक खाताधारक को अपना बैंक अकाउंट एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन लिखने की प्रक्रिया बताया है। एप्लीकेशन लिखने के बाद उसके साथ जरूरी दस्तावेजों की फोटो को संलग्न करने के बाद बैंक मैनेजर के पास जमा कर देना है। कुछ दिनों के अंदर आपका बैंक खाता दूसरे बैंक ब्रांच में ट्रांसफर कर दिया जाता है। अगर इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल है, तो कमेंट करके पूछ सकते हैं।

एटीएम कार्ड रिन्यूअल एप्लीकेशन कैसे लिखे
एटीएम से पैसा कट जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें
बैंक में आधार कार्ड लिंक करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
बैंक में पैन कार्ड लिंक करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment