बैंक में पैन कार्ड लिंक करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

Bank Me Pan Card Link Application Kaise Likhe : दोस्तों, आज भी कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने अपना पैन कार्ड अपने बैंक अकाउंट से लिंक नहीं कराया है। लेकिन अब वे अपना पैन कार्ड बैंक अकाउंट द्वारा लिंक करना चाहते हैं| जिसके लिए उन्हें अपने बैंक को एक एप्लीकेशन लिखने की जरूरत पड़ेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लेकिन कुछ ग्राहक नहीं जानते हैं कि बैंक में पैन कार्ड लिंक करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें? इसके कारण वह अभी तक अपना पैन कार्ड बैंक में लिंक नहीं कर पाए हैं।

तो इसलिए आज के इस लेख में हम समझते हैं कि बैंक में पैन कार्ड लिंक करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें, ताकि आप जल्द से जल्द अपना पैन कार्ड अपने बैंक अकाउंट से लिंक कर सके और अपना बैंक अकाउंट सुरक्षित रख सकें।

बैंक में आधार कार्ड लिंक करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखेंबैंक में मोबाइल नंबर बदलने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
बैंक अकाउंट से पैसा कट जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखेंPNB में मोबाइल नंबर जोड़ने/चेंज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

बैंक में पैन कार्ड लिंक करना क्यों जरूरी है?

बैंक में पैन कार्ड लिंक करने के लिए एप्लीकेशन लिखने से पहले हम यह जान लेते हैं, कि आखिर आपको बैंक में पैन कार्ड लिंक करना क्यों जरूरी है। 

  • RBI द्वारा यह सूचना जारी किया गया है कि सभी ग्राहकों को उनके बैंक अकाउंट से पैन कार्ड लिंक करना जरूरी हैI नहीं तो उनका बैंक अकाउंट सुरक्षित नहीं रहेगा।
  • बैंक में पैन कार्ड लिंक करने से आप अपने बैंक खाते से 50000 से भी ज्यादा का ट्रांजैक्शन आसानी से कर पाएंगे।
  • यदि आप सरकार को आयकर का भुगतान करते हैं तो आपके बैंक अकाउंट से पैन कार्ड लिंक होना जरूरी है, नहीं तो आपके ऊपर किसी भी तरह की परेशानियां आ सकती है।
  • बैंक में पैन कार्ड लिंक करने से आप बैंक द्वारा लोन लेने के लिए भी एलिजिबल होंगे। 

बैंक में पैन कार्ड लिंक करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

बैंक में पैन कार्ड लिंक करने के लिए हमें बैंक मैनेजर को एक एप्लीकेशन लिखने की जरूरत होती है। तभी बैंक द्वारा हमारे बैंक अकाउंट से पैन कार्ड लिंक कराया जाता है। अब नीचे दिए गए तरीके के माध्यम से बैंक अकाउंट से पैन कार्ड लिकं करने हेतु एप्लीकेशन लिख सकते हैं। 

सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक,

[बैंक का नाम] [शाखा पता]

विषय – बैंक अकाउंट में पैन कार्ड लिंक करने के लिए आवेदन पत्र

महोदय, 

मेरा नाम ……………….. है और मेरा आपके बैंक में एक बचत खाता है, जिसका नंबर ……………….. है। मैंने आपके बैंक ब्रांच में काफी समय पहले अपना बचत खाता खुलवाया था, परंतु उसे समय मेरे पास पैन कार्ड उपलब्ध नहीं था। लेकिन वर्तमान में मेरे पास मेरा पैन कार्ड उपलब्ध है, जिसे मैं अपने बचत खाते के साथ लिंक करवाना चाहता हूं। 

इसलिए मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया मेरे पैन कार्ड को मेरे बैंक बचत खाते से जल्द से जल्द लिंक करने की कृपा करें।

पैन कार्ड लिंक करने के लिए लगने वाले सभी दस्तावेज मैं इस आवेदन पत्र के साथ संलग्न किए हैं। आपकी बहुत कृपा होगी| धन्यवाद !

आपका नाम ……………

A / C सं – …………….

PAN CARD No. – …………….

मोबाइल नंबर – ……………

पता – ……………

हस्ताक्षर– …………….

दिनांक – …………..

बैंक में पैन कार्ड लिंक करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें? in English 

To,

Mr. Branch Manager,

[Name of bank]

branch address

Subject – Application for linking PAN card with bank account

Sir,

My name is ……………………… and I have a savings account with your bank bearing No. ……………. ….. Is. I had opened my savings account in your bank branch long back, but at that time I did not have PAN card. But currently I have my PAN card available with me which I want to link with my savings account.

So I request you to kindly link my PAN card with my savings bank account as soon as possible.

I have attached all the documents required for linking PAN card with this application form. You will be greatly blessed. Thank you !

Your name ………………..

A/C No-…………….

PAN CARD no. ………………

mobile number – ………………..

Address – ………………..

Signature– ………………..

Date – …………..

Bank Me Pan Card Link Application Kaise Likhe. (FAQ)

1. बैंक में पैन कार्ड कैसे लिंक करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

इस लेख में हमने बैंक खाता से पैन कार्ड लिंक करने के लिए एप्लीकेशन लिखने की पूरी जानकारी दी है। कृपया लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

2. मैं बैंक में अपना पैन कार्ड कैसे अपडेट कर सकता हूं?

बैंक में अपना पैन कार्ड अपडेट करने के लिए सबसे पहले आप अपने बैंक ब्रांच में जाएं और वहां पर पैन कार्ड अपडेट करने के लिए एक एप्लीकेशन फार्म लिखे। उसके बाद बैंक अधिकारी द्वारा आपके बैंक अकाउंट में पैन कार्ड अपडेट कर दिया जाए

3. पैन कार्ड खाते से लिंक नहीं होने पर क्या होता है?

पैन कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक नहीं करने से आप अपने बैंक अकाउंट से अधिक ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते और साथ ही यदि आपको भविष्य में आयकर भुगतान करना होगा, तो यह भी आप नहीं कर पाएंगे।


4. पैन कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करने में कितना समय लगता है?

पैन कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करने में 7-10 दिन का समय लगता है|

5. पैन कार्ड से कितने बैंक खाते जोड़े जा सकते हैं?

पैन कार्ड से एक से अधिक बैंक खाते जोड़े जा सकतें हैं| 

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने Bank Me Pan Card Link Application Kaise Likhe. इसके विषय में बताया हैंI इसलिए जितना जल्दी हो सके बैंक अकाउंट से पैन कार्ड लिंक करवा लेंI इसके अलावा इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल है, तो कमेंट करके पूछ सकते हैंI

पीएनबी चेक बुक डिलीवरी स्टेटस कैसे चेक करें
हीरो बाइक की किस्त (EMI) कैसे चेक करें
बिना एटीएम के गूगल पे कैसे बनाये
बिना एटीएम के फोन पे कैसे बनायें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 thought on “बैंक में पैन कार्ड लिंक करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?”

Leave a Comment