एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कैसे करें? 2024 । घर बैठे आसान तरीका

Ek Bank Se Dusre Bank Me Paisa Transfer Kaise Kare : दोस्तों आज के समय में डिजिटल इंडिया के तहत कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी से एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकता है। सभी बैंक के अपने कस्टमर को इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग आदि की सुविधा प्रदान करती है। अब आपको बैंक ब्रांच में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। आप घर बैठे किसी भी व्यक्ति की बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लेकिन फिर भी आज के समय में ऐसे बहुत से लोग हैं, जिन्हें एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसा भेजना नहीं आता है। इस आर्टिकल में बताएं गयी प्रक्रिया के मदद से नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग अथवा गूगल पे, फोनपे आदि की मदद से किसी भी व्यक्ति के बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।

गणेश ऐप क्या है, इससे पैसे कैसे कमाए
SBI क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान
बैंक में मोबाइल नंबर बदलने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
6 महीने का ब्याज कैसे निकालें

एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कैसे करें?

बैंक अपने उपभोक्ता को बैंक से जुड़ी हुई विभिन्न प्रकार की सुविधा प्रदान करती है। ताकि उपभोक्ता को बैंक से जुड़ी हुई किसी प्रकार की समस्या न हों, इसीलिए बैंक द्वारा उपभोक्ता को मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा भी दिया जाता है। ताकि उपभोक्ता ऑनलाइन अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स पा सके, इसके अलावा एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसा भेज सके।

Step1 : नेट बैंकिंग ओपन करें.

सबसे पहले आपको नेट बैंकिंग में लॉगिन करना है। अगर आप एसबीआई बैंक के उपभोक्ता हैं, तो आपको गूगल पर जाकर SBI Net Banking सर्च करना है। या फिर एसबीआई नेट बैंकिंग पर क्लिक करके डायरेक्ट उस पेज पर पहुंच सकते हैं।

Step2 : नेट बैंकिंग लागिन करें.

यहां पर आपको सबसे पहले Username भरना है। इसकेे बाद Password भरना है। इसके बाद Captcha कोड भरकर “Login” पर क्लिक कर देना है। क्लिक करते ही आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा, जिसे भरने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक कर देना है।

Step3 : Payments/Transfers पर क्लिक करें.

Submit बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने सबसे ऊपर बाये तरफ तीन लाइन दिखाई देगी। तीन लाइन पर क्लिक करने के बाद दूसरा आप्शन “Payments/Transfers” पर क्लिक कर देना है।

Step4 : Quick Transfer पर क्लिक करें.

Payments/Transfers पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया इंटरफेस खुल जाता है। पेज को स्क्रोल डाउन करते हुए थोड़ा सा नीचे आना है। वहां पर आपको “Quick Transfer (without Adding Beneficiary)” का आप्शन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक कर देना है।

Step5 : Beneficiary Details भरें.

Quick Transfer (without Adding Beneficiary) के आप्शन पर क्लिक करते ही नया पेज खुल जाता है, पेज को स्क्रोल डाउन करके थोड़ा नीचे आना है। निम्न जानकारी भरें-

  • Beneficiary Name – जिस व्यक्ति के बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना चाहतें हैं, उसका नाम लिखें।
  • Beneficiary Account Number – जिस व्यक्ति के बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं, उस व्यक्ति का अकाउंट नंबर भरना है।
  • Re-enter Beneficiary Account Number : जो आपने ऊपर अकाउंट नंबर भरा है, वहीं अकाउंट नंबर एक बार फिर से यहां भरें।
  • Select Payment Option : जिस व्यक्ति के बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर रहे हैं, अगर वह एसबीआई का अकाउंट हैं, तो SBI पर क्लिक करें। और अगर दूसरा बैंक अकाउंट है, तो Other Bank Transfer आप्शन को सलेक्ट करें।
  • IFSC Code : यहां पर उस व्यक्ति के बैंक का आईएफएससी कोड भरना होगा।
  • Select Transfer Mode : इस पर क्लिक करने पर दो आप्शन IMPS NEFT का दिखाई देगा। आपको IMPS आप्शन को सलेक्ट कर लेना है।
  • Amount : आप जितना पैसा दूसरे व्यक्ति के बैंक खाता में भेजना चाहते हैं, यहां पर भरें।
  • Purpose : आप क्यो पैसा ट्रांसफर कर रहे हैं, अपने अनुसार कोई भी एक आप्शन को सलेक्ट कर लेना है।
  • I Accept the Terms and Conditions : यहां पर दिख रहे चौकोर टाइप बाक्स में सही ✅ का टिक लगाना है, इसके बाद Submit बटन पर क्लिक कर देना है।

Step6 : Confirm करें.

Submit बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जाता है, स्कोल डाउन करके नीचे आने पर Verify Details and Confirm this Beneficiary का विकल्प दिखाई देगा। यहां पर एक बार फिर से सभी जानकारी चेक कर लेना है, जैसे – नाम, अकाउंट नंबर इसके बाद “Confirm” पर क्लिक कर देना है।

Step7 : One Time Password डालें.

Confirm पर क्लिक करते ही आपके बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है। जिसे Enter High Security Password के नीचे खाली बाक्स में डालना होता है। इसके बाद “Confirm” पर क्लिक कर देना है।

Step8 : पैसा भेजा जा चुका है.

Confirm पर क्लिक करते ही Your IMPS Fund Transfer Request Successfully यानि पैसा दूसरे व्यक्ति के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो चुका है। जिसकी जानकारी आपको दिखाई देगी। इसी प्रकार से आप सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा आदि बैंकों में एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसा आसानी से भेज सकते हैं।

Ek Bank Se Dusre Bank Me Paisa Transfer Kaise Kare. (FAQ)

1. एक अकाउंट से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर कैसे किए जाते हैं?

किसी दूसरे व्यक्ति के अकाउंट में पैसा भेजने का कई तरीका है, जैसे- IMPS, NEFT, RTGs, आदि। लेकिन आज के समय में घर बैठे अपने मोबाइल फोन से बस कुछ मिनट में एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे भेज सकते हैं। इसकी विस्तृत जानकारी के लिए आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें। 

2. एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में कितनी राशि ट्रांसफर की जा सकती हैं?

इसकी कोई सीमा नहीं है, क्यों कि प्रत्येक बैंक द्वारा अलग-अलग नियम और शर्तें बनाए गए हैं।

3. एक व्यक्ति के कितने बैंक अकाउंट रख सकता है?

आरबीआई द्वारा कोई सीमा तय नहीं किया गया है। कोई भी व्यक्ति अपने जरूरत के हिसाब से कितना भी बैंक अकाउंट खुलवा सकता है। 

निष्कर्ष

इस लेख में Ek Bank Se Dusre Bank Me Paisa Transfer Kaise Kare. की प्रक्रिया बताया है। सभी बैंक द्वारा अपने उपभोक्ताओं को नेट बैंकिंग की सुविधा दी जाती है। नेट बैंकिंग में लागिन करके पेमेंट/ट्रांसफर विकल्प को सलेक्ट करें, इसके बाद क्विक ट्रांसफर सलेक्ट करें, इसके बाद Beneficiary Details भरें, इसके बाद Confirm करें, अमाउंट भरें तथा ओटीपी वेरिफाई करें, बस पैसा भेजा जा चुका है।‌‌ इस आर्टिकल से संबंधित अगर कोई सवाल है, तो कमेंट करके पूछ सकते हैं।

बैंक में एड्रेस चेंज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
बैंक अकाउंट से पैसा कट जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें
मोबाइल नंबर से एटीएम नंबर कैसे निकालें
एटीएम बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment