बैंक अकाउंट से पैसा कट जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें?I हिंदी / English

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में आप सभी को बताने जा रहे हैंI कि Bank Account Se Paisa Kat Jane Per Application Kaise Likhe. आज के समय में करोड़ों की संख्या में लोग बैंक खाते का उपयोग करते हैंI और उनसे ऑनलाइन लाखों-करोड़ों रुपयों का लेनदेन भी करते हैंI लेकिन ऐसे में बहुत बार ऐसा भी हो जाता है कि हमारे बैंक खाते से पैसे कट जाते हैंI और हमें पता भी नहीं चलता कि पैसे क्यों कटे और किस कारण से कटेI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जब लोगों के बैंक से पैसे कट जाते हैंI तो उन लोगों के मन में सबसे पहले यही सवाल उठता है| कि बैंक से पैसे कटने पर क्या करेंI और उसकी शिकायत कैसे करें. और जब लोग Bank me Shikayat करने जाते हैं, तो बैंक के कर्मचारी कहते हैं कि Bank से पैसा कट जाने की Application लिख कर जमा करोI लेकिन अधिकतर लोगों को यह नहीं पता है कि बैंक से पैसे कट जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता हैI

इसलिए आज मैंने यह आर्टिकल लिखा है और इसमें बताया है कि Bank Se Paise Katne Per Application कैसे लिखते है. तो चलिए दोस्तों बिना देरी किए आज हम जानते हैं कि बैंक खाते से पैसे कटने की एप्लीकेशन कैसे लिखेंI

बैंक में आधार कार्ड लिंक करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखेंबैंक में मोबाइल नंबर बदलने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
बैंक में एड्रेस चेंज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखेंबैंक में पैन कार्ड लिंक करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें

बैंक अकाउंट से पैसे कटने पर एप्लीकेशन in Hindi

कभी ना कभी सभी लोगों के बैंक अकाउंट से पैसे जरूर कटे होंगे, ऐसे में किसी को भी पता नहीं होगा की बैंक से पैसे क्यों कटे हैं और इसकी शिकायत हम कहां और कैसे करें. तो आज हम आपको बता देते हैं कि बैंक से पैसे कटने पर सबसे पहले अपने बैंक में जाइए और वहां से Application Form लीजिएI इसके बाद बैंक से पैसा कट जाने पर एप्लीकेशन लिखकर जमा कर दीजिएI एप्लीकेशन कैसे लिखना है, लिखने का तरीका मैं आप लोगों को नीचे बता दे रहा हूंI

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक अधिकारी,

अपनी बैंक शाखा का नाम

अपनी बैंक शाखा का नाम

विषय – बैंक खाते से पैसे कट जाने पर आवेदन पत्र|

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं (यहां अपना नाम लिखें) और मैं आपके बैंक का खाता धारक हूं. मेरा खाता नंबर (यहां अपना खाता नंबर लिखें) मैं काफी सालों से आपकी बैंक की सेवाओं का लाभ ले रहा हूंI लेकिन पिछले कुछ दिनों से मेरे खाते से अपने आप ही पैसे कट जा रहे हैं. ऐसा क्यों हो रहा है, इसके पीछे क्या कारण है, मुझे समझ नहीं आ रहा हैI

अंत: आपसे निवेदन है कि मेरे खाते से पैसे कटने का कारण पता लगाएं, और जल्द से जल्द मेरी धनराशि मुझे वापस लौटने का प्रयास करेंI क्योंकि बार बार बैंक अकाउंट से पैसा कट जाने के कारण मैं बहुत दुखी हूंI धन्यवाद!

दिनांक – आवेदन पत्र जमा करने की तारीख लिखेंI

नाम – अपना नाम लिखें.

खाता नंबर – अपना बैंक खाता नंबर लिखें.

मोबाइल नंबर – अपना मोबाइल नंबर लिखें.

हस्ताक्षर – अपना साइन करें.

नोट : ऊपर दी गई एप्लीकेशन की जानकारी को ठीक से भरें और एप्लीकेशन के साथ Bank Passbook की फोटो कॉपी संलग्न करके अपने Bank Branch में जाकर जमा कर देंI

बैंक अकाउंट से पैसे कटने पर एप्लीकेशन in English

To,

Mr. Branch Manager Officer,

Name of your bank branch

bank branch address

Subject – Application letter on deduction of money from bank account.

Sir,

I humbly state that I (insert your name here) and I am the account holder of your bank. My Account Number (Enter your account number here) I have been availing the services of your bank for many years. But for the last few days money is automatically being deducted from my account. Why this is happening, what is the reason behind it, I do not understand.

Finally, you are requested to find out the reason for the deduction of money from my account, and try to return my money to me as soon as possible. Because I am very sad due to the money being deducted from my bank account again and again. Thank you!

Date – Write the date of submission of application form.

Name – Enter your name.

Account Number – Enter your bank account number.

Mobile Number – Enter your mobile number.

Signature – Put your signature.

Note : Fill the above application information properly and submit it to your Bank Branch by attaching a photo copy of the Bank Passbook with the application.

लेन-देन में विफल रहा है लेकिन पैसा खाते से काट लिया Application

यदि आप ने कोई ऑनलाइन transition किया हुआ है और ओ Failed हो गया हैI लेकिन बैंक से पैसा कट गया है, तो ऐसे में लेन-देन विफल रहा है, लेकिन पैसा खाते से काट लिया है इसके लिए भी आप एप्लीकेशन लिख कर बैंक में जमा कर सकते हैंI

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक अधिकारी,

अपनी बैंक शाखा का नाम बैंक शाखा का एड्रेस

विषय – बैंक खाते से पैसे कट जाने पर आवेदन पत्र|

 महोदय,

सविनय निवेदन है कि (यहां अपना नाम लिखें) और मैं आपके बैंक का खाता धारक हूं. मेरा खाता नंबर (अपना खाता नंबर लिखें) मैं काफी सालों से आपके बैंक की सेवाओं का आनंद ले रहा हूंI लेकिन मैंने दिनांक (ट्रांजेक्शन की डेट लिखें) को एक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किया थाI जिसकी ट्रांजैक्शन आईडी (ट्रांजैक्शन आईडी लिखें) हैI

ट्रांजेक्शन किसी कारण विफल हो गया था, लेकिन मेरे खाते से उस ट्रांजेक्शन के पैसे कट गए हैंI जो कि अभी तक वापस मेरे बैंक अकाउंट में नहीं आया हैंI

अंत: आपसे निवेदन यह है, कि इस मामले से संबंधित जल्द से जल्द कारवाई की जाए और मुझे मेरी धनराशि वापस लौटा दी जाएI इसके लिए मैं आपका बहुत आभारी रहूंगाI धन्यवाद!

दिनांक – आवेदन पत्र जमा करने की तारीख लिखें

नाम – अपना नाम लिखें

खाता नंबर – अपना बैंक खाता नंबर लिखें

मोबाइल नंबर – अपना मोबाइल नंबर लिखें

हस्ताक्षर – अपना साइन करें

सामान्य पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

1. Bank से पैसा कट जाए तो क्या करना चाहिए?

बैंक अकाउंट से पैसा करने पर आपको अपने बैंक ब्रांच में जाकर शिकायत करनी चाहिए या फिर आप Online Costume Care Number Per Shikayat कर सकते हैंI यदि आपकी शिकायत सही पाई जाती है, तो 5 से 6 दिन के अंदर आपके अकाउंट में पैसा वापस आ जाता हैI

2. बैंक मैनेजर को रिफंड मनी के लिए शिकायत पत्र कैसे लिखें?

बैंक मैनेजर को Refund Money के लिए शिकायत पत्र लिखने की प्रक्रिया इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक बताया गया हैI जिसे आप पढ़ सकते हैंI

3. बैंक से पैसा क्यों कट रहा है?

बैंक से पैसा कटने के कई कारण होते हैंI जिसमें से मुख्यता दो कारण यह है, कि जब कई बार ट्रांजैक्शन फेल होने पर हमारी बैंक अकाउंट से पैसे कट जाते हैंI इसके अलावा कई बार हम लोग अनजाने से Bank Service अपने मोबाइल नंबर पर Active कर लेते हैं, जिसके कारण भी बैंक से पैसा कट जाता हैI 

4. मेरे खाते से मेरा पैसा क्यों कट गया?

अगर आपके बैंक अकाउंट से पैसा कट गया है, तो आप उस बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर फोन करके यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैंI कि आपके बैंक खाते से कितना पैसा कटा है और क्यों कटा हैI 

5. गलत अकाउंट में पैसा ट्रांसफर होने पर क्या करें?

अगर गलती बस किसी गलत अकाउंट में पैसा Transfer हो जाता है, तो इसकी शिकायत तुरंत अपने बैंक ब्रांच में जाकर करनी चाहिएI या तो आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर फोन करके Online Shikayat दर्ज करा सकते हैंI 

6. ATM से कैश नहीं निकला और खाते से कट गया पैसा तो अब बैंक देगा मुआवजा

दोस्तों अगर ATM से पैसे निकालने जाते हैं और किसी कारण बस एटीएम मशीन से पैसा नहीं निकलता और आपके खाते से पैसा कट जाता हैI तो ऐसी स्थिति में तुरंत आपको बैंक कस्टमर केयर नंबर पर फोन करके शिकायत दर्ज करा देना चाहिएI 

7. खाते से पैसा कटने पर एप्लीकेशन लिखने के बाद क्या करना चाहिए?

जिन खाताधारक के Bank Account से पैसा कट गया है, उन्हें सबसे पहले बैंक अकाउंट से पैसा कट जाने का एप्लीकेशन लिखना होगाI इसके साथ उसके साथ Bank Account Statement, Passbook Print आदि को संलग्न करने के बाद बैंक मैनेजर के पास जमा करना होता हैI बैंक मैनेजर द्वारा आपके दस्तावेजों की जांच की जाएगी, इसके बाद 5 से 6 दिन के अंदर आपके बैंक अकाउंट में पैसा वापस कर दिया जाएगाI

8. खाते से पैसा कटने पर एप्लीकेशन लिखने के बाद बैंक कितने दिन में कार्रवाई करता है?

अगर आपने बैंक में खाते से पैसा कट जाने से संबंधित एप्लीकेशन जमा किया हुआ हैI तो बैंक द्वारा 1 सप्ताह के अंदर कार्रवाई की जाती है और आपका कटा हुआ पैसा आपके बैंक अकाउंट में वापस कर दिया जाता हैI

9. खाते से पैसा कट जाने पर एप्लीकेशन जमा करने के बाद भी कार्रवाई ना होने पर क्या करें?

अगर आपके बैंक खाते से पैसा कट गया है और आपने Application लिख कर बैंक मैनेजर के पास जमा कर दिया हैI लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है, तो ऐसी स्थिति में आपको पुनः बैंक मैनेजर से मिलकर उन्हें अवगत कराना होगाI या फिर आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर फोन करके शिकायत दर्ज करा सकते हैंI 


निष्कर्ष

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लिखा हुआ आर्टिकल Bank Account Se Paisa Kat Jane Per Application Kaise Likhe. अवश्य पसंद आया होगा और यदि अभी भी आपको बैंक से पैसे कटने की एप्लीकेशन लिखने में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैI तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं, हम आपकी समस्याओं को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगेI

एटीएम कार्ड एक्सपायर होने पर क्या करें
बजाज सुपर कार्ड का पिन कैसे बनाएं
बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम फॉर्म कैसे भरें
एसबीआई (SBI) एटीएम कार्ड अनब्लॉक कैसे करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2 thoughts on “बैंक अकाउंट से पैसा कट जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें?I हिंदी / English”

  1. Mr. Branch Manager Officer bank of Baroda bamundiha
    I humbly state that I (insert your name here) and I am the account holder of your bank. My Account Number (Enter your account number here) I have been availing the services of your bank for many years. But for the last few days money is automatically being deducted from my account. Why this is happening, what is the reason behind it, I do not understand.

    Finally, you are requested to find out the reason for the deduction of money from my account, and try to return my money to me as soon as possible. Because I am very sad due to the money being deducted from my bank account again and again. Thank you! Account number 22600100006355 kata he 29000rupia

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment