एटीएम कार्ड एक्सपायर होने पर क्या करें?I ATM Card Expire Hone Per Kya Kare.

आज के समय में ज्यादातर लोग ATM card का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय के बाद ATM card भी Expire हो जाता है। और हम उस ATM card का इस्तेमाल नहीं कर पाते। इसीलिए कई लोगों का यह प्रश्न होता है कि ATM Card Expire Hone Per Kya Kare. क्योंकि एक बार यदि आप का पहला ATM card Expire हो जाता है, तो आप उसे दोबारा इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

तो आइए आज के इस लेख में हम इसी विषय पर चर्चा करते हैं और जानते हैं कि ATM Card Expire होने पर क्या करें? साथ ही हम नया ATM card अप्लाई करने के बारे में भी जानकारी प्रदान करेंगे।

एटीएम कार्ड की एक्सपायरी डेट कैसे पता करेंमोबाइल नंबर से एटीएम नंबर कैसे निकालें
बिना एटीएम के गूगल पे कैसे बनायेसमूह सखी क्या हैं

एटीएम कार्ड की एक्सपायरी डेट कैसे पता करें?

सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि आपको कैसे पता चलेगा कि आपका ATM card Expire हो गया है? तो हम आपको बता दें कि लगभग सभी ATM card पर उस की Expiry date लिखी होती है|

आपको कई ATM card पर Valid date और कई ATM card पर Expiry date लिखा हुआ दिखाई देगा। इसी डेट को हम ATM card की Expiry date कहते हैं। 

यह Expiry date सभी ATM card की दिए गए 16 अंकों के नंबर के नीचे लिखी होती है। यहां पर Expiry date के साथ-साथ Issue date भी लिखा गया होता है। यानी कि आप इसके माध्यम से यह भी पता कर सकते हैं कि यह ATM card आपको कब दिया गया था और यह कार्ड इस्तेमाल करने की अंतिम तिथि क्या होगी। 

एटीएम कार्ड एक्सपायर होने पर क्या करें?

ATM card जब भी एक्सपायरी हो जाता है, तो बैंकों के जरिए आपको नया ATM card मिल जाता है। दरअसल भारत में कई तरह के बैंक होते हैं, जो अपने ग्राहकों को बेहतरीन सुविधाएं और सर्विस प्रदान करते हैं। ATM card expire होने पर बैंकों को तीन तरह की श्रेणी में देखा गया है जो कि इस प्रकार हैं|

ATM Card Expire होने पर बैंकों की पहली श्रेणी

प्रथम श्रेणी में ऐसे बैंकों को रखा गया है, जो अपने ग्राहकों को Fast service प्रदान करते हैं। यह बैंक ऐसे होते हैं जो आपके ATM card के Expiry date नजदीक आने पर आपको सूचित करते हैं और आपके अकाउंट में रजिस्टर्ड ऐड्रेस पर आपको ATM card भी भेज देते हैं|

इन बैंकों में एसबीआई बैंक सबसे बेहतरीन बैंक है, क्योंकि यह अपने ग्राहकों को उनके ATM card Expire होने पर उनके दिए गए पते पर सुरक्षित तरीके से पोस्ट ऑफिस के माध्यम से ATM card भेज देता है। लेकिन इसके लिए भी कुछ शर्ते हैं जो कि इस प्रकार हैं-

  • आपने आखरी 12 महीनों में कम से कम 1 से 2 बार ATM card का इस्तेमाल किया हो।
  • आपके Bank Account से आपका मोबाइल नंबर और पैन कार्ड Link होना चाहिए। 
  • आपके बैंक अकाउंट में मिनिमम तय की गई राशि जरूर होनी चाहिए।

यदि आप ऊपर दी गई इन तीनों शर्तों को पूरा करते हैं तो आपके घर पर अपने आप ही एटीएम कार्ड पहुंच जाता है। और यह जानकारी आपको मैसेज के माध्यम से दे दी जाती है। 

ATM Card Expiry होने पर बैंकों की दूसरी श्रेणी

दूसरी कैटेगरी में उन बैंकों को रखा गया है, जो आपको ATM card घर पर ना भेज कर मैसेज के माध्यम से सूचित करते हैं और यह जानकारी देते हैं कि आप 7 दिनों या 15 दिनों में बैंक आकर ATM card ले जाएं।

इस तरह के बैंक आपको ATM card की Expiry date नजदीक आने पर मैसेज के माध्यम से सूचित कर देती है| और यह जानकारी देती है कि आप कितने दिनों तक अपना ATM card इस्तेमाल कर पाएंगे।

साथ ही आपको यह मैसेज किया जाता है कि आपका ATM card डिस्पैच हो चुका है, जो कि आप 7 दिनों या 15 दिनों के अंदर बैंक ब्रांच में आकर ATM card प्राप्त कर सकते हैं। इस तरह आपको ATM card रिन्यू कराने की भी कोई जरूरत नहीं पड़ती, बैंक द्वारा आपको यह सभी सुविधाएं बिल्कुल मुफ्त दी जाती है। 

ATM Card Expire होने पर बैंक की तीसरी श्रेणी 

ATM Card Expire होने पर बैंक की तीसरी श्रेणी के अंतर्गत उन बैंकों को रखा गया है, जो अपने ग्राहकों को अन्य बैंकों की तरह बेहतरीन सर्विस प्रदान नहीं कर पाते हैं। या बैंक अपने ग्राहकों को ATM card Expire होने पर कोई भी सूचना प्रदान नहीं करते हैं और ना ही उनके ATM card रिन्यूअल कराने से संबंधित उनके ATM card रिन्यूअल कराने से संबंधित कोई मैसेज करते हैं। 

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा इसी कैटेगरी के बैंक है। इसीलिए यदि आपका इन बैंकों में अकाउंट है, तो आपको खुद से ही ATM card रिनुअल करवाने का एप्लीकेशन भी लिखना होगा| और नए ATM card के लिए आवेदन करना होगा। 

ATM Card Expire होने पर नया ATM Card कैसे अप्लाई करें? 

यदि आपका बैंक तीसरी श्रेणी के अंतर्गत आता है तो आपको खुद से ही नए ATM card के लिए अप्लाई करना होगा। नीचे दिए गए तरीकों के माध्यम से आप अपना Debit Card Renewal करवाएं और वापस से ATM card की सुविधा का लाभ उठाएं। 

बैंक ब्रांच में संपर्क करें?

अगर आपको यह पता चल जाता है कि आपका डेबिट कार्ड Expire हो चुका है, तो आप अपने Bank Branch में जाकर संपर्क कर सकते हैं और उन्हें कार्ड रिन्यू कराने का Application लिख सकते हैं। इस लेख में हम नीचे ATM card Expire होने पर एप्लीकेशन लेटर लिखने की भी जानकारी देंगे। 

जब भी आप अपने ब्रांच ब्रांच में जाए, तो वहां पुराना ATM card पासबुक साथ में लेकर जाएं और उन्हें ATM card रिन्यू कराने के लिए कहे। 

कस्टमर केयर द्वारा ATM card बनवाएं?

आप अपने बैंक के Customer Care Number पर कॉल करके उन्हें ATM Card Expire होने के बारे में सूचित कर सकते हैं| और उन्हें नया ऑनलाइन ATM card अप्लाई करने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। 

इसके लिए आपको कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना है और बैंक अधिकारी से बात करना होगा। बैंक अधिकारी द्वारा आपसे कुछ बैंकिंग जानकारियां लिए जाएंगे और उसके बाद आप का नया ATM card के लिए आवेदन कर दिया जाएगा। 

नेट बैंकिंग या मोबाइल से ATM Card कैसे बनाएं?

आप अपने बैंक के Net Banking के फोन बैंकिंग का इस्तेमाल करके भी अपना डेबिट कार्ड रिनुअल करवा सकते हैं। आपको सबसे पहले अपने नेट बैंकिंग पर लॉगिन कर लेना है और वहां पर डेबिट कार्ड वाले सेक्शन में जाकर अप्लाई न्यू ATM card पर क्लिक करना है। उसके बाद आप आसानी से अपना Online ATM Card Apply कर पाएंगे। 

यह तीनों प्रक्रियाएं पुराना ATM Card Expire होने पर नया ATM card प्राप्त करने का तरीका है। आप तीनों तरीकों का उपयोग करके पुराना ATM card Expire होने पर नया ATM Card देने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं।

ATM Card Expire होने पर एप्लीकेशन लेटर कैसे लिखें? 

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक 

बैंक शाखा का नाम ………………………….

विषय – पुराना ATM card Expire होने पर नया ATM card अप्लाई करने के लिए 

महोदय,

मेरा नाम …………………………. है और मैं आपके बैंक का खाता धारक हूं। खाता खुलवाने के बाद मैंने अपने अकाउंट का ATM card भी लिया था, जो कि Expire हो चुका है। मैं अपना ATM card फिर से चालू करवाना चाहता हूं। इसलिए मेरा आपसे यह निवेदन है कि कृपया मेरे Expire हुए ATM card को Renew करें| और जल्द से जल्द मुझे नया ATM Card देने की कृपा करें। 

आपका विश्वासी,

नाम ………………………….

पता ………………………….

अकाउंट नंबर ………………………….

ATM card नंबर ………………………….

मोबाइल नंबर ………………………….

हस्ताक्षर ………………………….

दिनांक ………………………….

ATM Card Expiry Application in English

To,

mr branch manager

Name of the Bank Branch……………………………….

Subject – To apply for a new ATM card when the old ATM card expires

Sir,

My name …………………………. and I am the account holder of your bank. After opening the account, I had also taken the ATM card of my account, which has expired. I want to get my ATM card activated again. That’s why I request you to please renew my expired ATM card. And please give me a new ATM Card as soon as possible.

Yours faithfully,

Name ………………………….

Address ………………………….

Account No. ………………………………….

ATM card number……………………………….

Mobile Number ………………………….

Signature ………………………….

Date ………………

ATM Card Expire Hone Per Kya Kare. (FAQ)

1. नया ATM card के लिए आवेदन कैसे करें?

इस लेख में हमने नया ATM card बनवाने से संबंधित पूरी जानकारी दी है। कृपया लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

2. ATM Card कितने साल तक वैलिड रहता है?

 ATM card की वैलिडिटी सभी कार्ड के हिसाब से अलग-अलग रखी जाती है। इसके साथ ही सभी बैंकों के कार्ड की अंतिम तिथि भी अलग-अलग होती है। इसलिए सटीक रूप से यह नहीं कहा जा सकता कि ATM card कितने समय तक वैलिड होता है।

3. नया एटीएम कितने दिन में बन जाता है?

नया एटीएम 7 दिनों से लेकर 15 दिनों के बीच में बन जाता हैं

4. नया एटीएम कार्ड कैसे चालू करें?

अगर आने अपना ATM card Expire होने के बाद नया ATM card बनवाया है, तो आप इसे भी उसी तरह से चालू कर सकते हैं जैसे आपने अपना पहला ATM card किया था। जैसे : ATM द्वारा, Net Banking द्वारा या Phone Banking द्वारा ATM card को आसानी से चालू कर पाएंगे।

5. एटीएम कार्ड एक्सपायर होने के बाद क्या करना चाहिए?

एटीएम कार्ड एक्सपायर होने पर आप नए एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं| नया एटीएम कार्ड मिल जाने के बाद पुराने एटीएम कार्ड को नष्ट कर देना चाहिए| 

6. एक्सपायर्ड एटीएम कार्ड का नवीनीकरण कैसे करें?

यदि आपका एटीएम कार्ड एक्सपायर हो गया है, तो आप अपने बैंक ब्रांच में जाकर बैंक मैनेजर से संपर्क कर सकते हैं| और एटीएम कार्ड आवेदन फार्म भरकर नया एटीएम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं| 

7. एक्सपायर होने से पहले मुझे नया डेबिट कार्ड कैसे मिलेगा?

यदि आपके एटीएम कार्ड की समय सीमा समाप्त हो गई है, तो संभावना है कि बैंक आपको स्वचालित रूप से नया एटीएम कार्ड भेज देगा| लेकिन सभी बैंकों में यह सुविधा नहीं होती हैं| अगर बैंक नया एटीएम कार्ड नहीं भेजती है, तो आप नए एटीएम कार्ड के लिए आवेदन बैंक ब्रांच पर जाकर कर सकते हैं| 

8. क्या मैं एक्सपायर कार्ड का उपयोग कर सकता हूं?

नहीं, अगर आपके एटीएम कार्ड की समय सीमा समाप्त हो गई है, तो आप अपने एटीएम कार्ड का दोबारा किसी कार्य के लिए उपयोग नहीं कर सकते हैं| 

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने जाना कि ATM Card Expire Hone Per Kya Kare. उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको ATM card Expire होने से संबंधित सभी जानकारियां मिल पाई होंगी। यदि आपको नया ATM Card बनवाने से संबंधित कोई भी प्रश्न है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम फॉर्म कैसे भरें
एसबीआई (SBI) एटीएम कार्ड अनब्लॉक कैसे करें
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड लिमिट कैसे सेट करें
SBI एटीएम कार्ड से अकाउंट नंबर कैसे निकालें

Leave a Comment