सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड लिमिट कैसे सेट करें?

दोस्तों आज मैं इस आर्टिकल में Central Bank of India Ka ATM Card Limit Kaise Set Kare. इसके बारे में जानकारी देने जा रहे है| ऑनलाइन या मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से आप फेर बदल कर सकते हैं इसे बंद भी कर सकते हैं अपने हिसाब से| इसके अलावा भी आप CBI एटीएम के द्वारा ई-कॉमर्स, कैश निकासी, ट्रांजैक्शन का लिमिट भी सेट कर सकते हैं

इस पोस्ट में हमने मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग दोनों के माध्यम से समझाया है| यह बहुत ही आसान है, इसे आप घर बैठकर भी कर सकते हैं| तो चलिए हम देखते हैं कि सेंट्रल बैंक आफ इंडिया का एटीएम कार्ड लिमिट कैसे सेट करें.

ग्रामीण बैंक का चेक कैसे भरेबैंक में एड्रेस चेंज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
आधार कार्ड से अकाउंट नंबर कैसे पता करेंUCO बैंक का एटीएम फार्म कैसे भरें

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड लिमिट कैसे सेट करें?

मोबाइल बैंकिंग के जरिए – CBI बैंक का एटीएम कार्ड लिमिट कैसे सेट करें?

  • Central Bank of India Transaction Limit per day : सबसे पहले आप सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का सेंण्ट मोबाइल (Cent Mobile) एप्लीकेशन को डाउनलोड करें|
  • एप्लीकेशन को ओपन करना है, इसके बाद ATM card ऑप्शन पर जाएं. और अब एटीएम कार्ड कंट्रोल (Debit Card control)ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • क्लिक करने के बाद आपको मॉडिफाई लिमिट (modify limit) का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा|
  • अब आप ट्रांसक्शन टाइप को चुने. यहां पर डोमेस्टिक (Domestic) टाइप को चुन लेना है|
  • इसी तरह से अब आप ATM Card की निकासी, इ-कॉमर्स (E -Commerce), पोस (OOS) की लिमिट बहुत आसानी से बदल सकते हैं|
  • जब आप अपने हिसाब से बदल लेने के बाद आपको सबमिट (Submit) बटन पर क्लिक कर देना है| इस प्रकार से आप मोबाइल बैंकिंग के जरिए CBI बैंक का एटीएम कार्ड लिमिट सेट कर सकते हैं|

नेट बैंकिंग के जरिए- Central Bank of India Ka ATM Card Limit Kaise Set Kare.

  • How to Increase per Transaction Limit in Central Bank of India : सबसे पहले आपको सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के नेट बैंकिंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा|
  • इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर नेट बैंकिंग को लॉगिन करना है| नेट बैंकिंग पर लॉगिन हो जाने के बाद, डेबिट कार्ड सर्विसेज (Debit Card Services) पे जाएं.
  • अब आप को कार्ड कंट्रोलर सर्विसेज (Card controller Services) ऑप्शन पर जाना होगा और एक्शन बटन को दबा देना है|
  • अब आपको ट्रांसक्शन आप्शन को सेलेक्ट करना हैं. इसके बाद डोमेस्टिक (Domestic) चुन लें|
  • अब आपको limit set करने की ऑप्शन दिख जाएगी, इसी तरह से आपको एटीएम कार्ड निकासी, इ-कॉमर्स, पोस आदि की लिमिट सेट कर सकते हैं|
  • लिमिट सेट करने के बाद, अपडेट (Update) बटन पर क्लिक कर देना है| इस प्रकार से आप नेट बैंकिंग के जरिए- Central Bank of India Ka ATM Card Limit Set Kar सकते हैं| 

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एटीएम कार्ड को चालू या बंद करें?

नीचे दिए गए स्टेप के मदद से आप अपनी CBI एटीएम कार्ड को चालू या बंद कर सकते हैं| जो इस प्रकार हैं-

  • सबसे पहले आप अपने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का Cent Mobile Application को खोलें|
  • इसके बाद कार्ड (Card) ऑप्शन पर जाएं, और Debit Card Control का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करना है|
  • इसके बाद आपको कार्ड स्टेटस (Card Status) का ऑप्शन दिखेगा, उस पर डोंगल बटन है ऑन /आफ (On/Off) का. इस बटन के माध्यम से अब आप अपने कार्ड को चालू या बंद कर सकते हैं ऑनलाइन| 

Central Bank of India Ka ATM Card Limit Kaise Set Kare. (FAQ)

1. मैं अपनी एटीएम निकासी की सीमा कैसे बढ़ा सकता हूं?

अगर आपका एटीएम कार्ड सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का है, तो आप घर बैठे मोबाइल फोन से Online Net Banking की मदद से एटीएम कार्ड निकासी की सीमा को बढ़ा सकते हैं| 

2. मैं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अपनी लिमिट कैसे बदल सकता हूं?

अगर आपका बैंक अकाउंट Center Bank of India में है और आपके पास सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड है| तो आप Mobile Application की मदद से, इसके अलावा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के इंटरनेट बैंकिंग की मदद से अपने ATM Card Limit बदल सकते हैं|

3. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का मिनिमम बैलेंस ₹50 होना चाहिए| यानी आप ₹50 की प्रारंभिक जमा राशि के साथ सेंट्रल बैंक में खाता खोल सकते हैं, जिसकी न्यूनतम जमा राशि ₹50 होगी|

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने Central Bank of India Ka ATM Card Limit Kaise Set Kare. इसके विषय में पूरी जानकारी बताई हुई है| आप सेंट्रल बैंक के मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से, Central Bank Net Banking की मदद से अपने एटीएम कार्ड की लिमिट सेट कर सकते हैं| इसके अलावा आपको इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल है, तो कमेंट करके पूछ सकते हैं| 

कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कैसे चालू करें
UCO बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े
केनरा बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे भरें

Leave a Comment