एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कैसे चालू करें?I HDFC Credit Card Kaise Chalu Kare.

अगर आप ने हाल ही में HDFC Bank क्रेडिट कार्ड लिया है और अब आप उसे चालू करना चाहते हैं| लेकिन आप नहीं समझ पा रहे हैं कि HDFC Credit Card Kaise Chalu Kare. तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होने वाला है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों क्योंकि इस लेख में हम आपको एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन जेनरेट करने से संबंधित कई तरीके बताएंगे। इस लेख में हम जानेंगे कि एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कैसे चालू करें? साथ ही हम HDFC Credit Card Pin बनाने की भी जानकारी प्राप्त करेंगे। तो आइए बिना देरी किए लेख को शुरू करते हैं।

एचडीएफसी बैंक में क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएंHDFC क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बनायें
एचडीएफसी बैंक की शिकायत कैसे करेंHDFC क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करे

HDFC Credit Card को चालू करने से संबंधित ध्यान रखने योग्य बातें

अगर आप अपना HDFC Credit Card चालू करने जा रहे हैं और इसका पिन क्रिएट करने जा रहे हैं, तो आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी है।

जैसे कि क्रेडिट कार्ड को Activate करने से पहले यह चेक करें कि आपका क्रेडिट कार्ड बैंक की तरफ से ही Activate है या नहीं। क्यूंकि बैंक द्वारा Add on क्रेडिट कार्ड का पिन पहले से ही जनरेट करके दिया जाता है, जिसके कारण उन्हें दोबारा पिन जनरेट करने की जरूरत नहीं पड़ती।

ऐसे में आप पहले यह चेक करें लेकिन आपके क्रेडिट कार्ड का पिन बना हुआ है या नहीं और आपको केवल इसे एटीएम में use करना है। अगर आपका कार्ड पहले से Activate नहीं है, तो आप नीचे दी गई प्रक्रियाओं के साथ आगे बढ़ सकते हैं।

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कैसे चालू करें?

सबसे पहले हम आपको बता दें कि HDFC Credit Card Activate करने के लिए आपको एक नया पिन बनाना होगा। साथ ही आप यह कार्ड अलग-अलग तरीकों से भी Activate कर सकते हैं जैसे एटीएम के माध्यम से, ऑनलाइन माध्यम से इत्यादि।

इस लेख में हम 3 माध्यमों का उपयोग करके जानेंगे कि HDFC Credit Card कैसे चालू करें?

  • How to Activate New HDFC Credit Card Online
  • How to Activate HDFC Credit Card Through ATM
  • How to Activate HDFC Credit Card Via Customer Care

तो आइए तीनों प्रक्रियाओं को एक-एक करके समझते हैं।

ऑनलाइन नेट बैंकिंग से एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड चालू कैसे करें?

यहां पर सबसे पहले हम ऑनलाइन तरीका जानेंगे और क्रेडिट कार्ड को Activate करने से संबंधित जानकारी प्राप्त करेंगे। नेट बैंकिंग द्वारा HDFC Credit Card Pin Generate करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें – 

  • अब आप अपने नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन करें। अगर आपके पास नेट बैंकिंग अकाउंट नहीं है, तो आप सबसे पहले New User के विकल्प पर क्लिक करके अपना एक नया अकाउंट क्रिएट करें।
  • नेट बैंकिंग अकाउंट में Login करने के बाद आपको Cards वाले विकल्प पर क्लिक करना है और Credit Card के विकल्प को चुनना है।
  • Credit Card के विकल्प के ठीक नीचे ही आपके सामने एक Request का ऑप्शन दिखाई देगा| जिस पर आप क्लिक करेंगे और फिर Instant Pin Generation के विकल्प पर क्लिक करेंगे।
  • क्लिक करने के बाद आपसे आपका कार्ड नंबर पूछा जाएगा, जिसे आप सिलेक्ट कर लेंगे। उसके बाद आप अपने सुविधानुसार चार अंको का एक Pin Create करेंगे। यह अपने आप दो बार दर्ज करना होगा और उसके बाद Continue पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आप Confirm पर क्लिक करना है। 
  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपके Verification के लिए आपका मोबाइल नंबर के माध्यम से Proceed करने के लिए कहा जाएगा। जिसमें कि आप अपने मोबाइल नंबर वाले बॉक्स पर टिक करेंगे और Continue पर क्लिक करेंगे।
  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा, जिससे आप Verify कर लेंगे।
  • OTP Verify करते ही आपको Confirmation Message आ जाएगा, कि आपका Credit card pin generates हो चुका है। और अब आप अपने सुविधानुसार अपने क्रेडिट कार्ड को मैनेज कर सकते हैं। चाहे तो आप इस की Limit भी सेट कर सकते हैं और users से संबंधित जानकारियां भी नेट बैंकिंग के माध्यम से ही कर सकते हैं।

एटीएम द्वारा HDFC Credit Card Kaise Chalu Kare.

  • नेट बैंकिंग के माध्यम से क्रेडिट कार्ड Activate करने की प्रक्रिया समझ लेने के पश्चात आइए हम यह जान लेते हैं| कि आप एटीएम जाकर किस तरह से क्रेडिट कार्ड को Activate कर सकेंगे।
  • ATM से HDFC कार्ड पिन जनरेट करने के लिए सबसे पहले आप HDFC Phone Banking (1860 266 0333) पर कॉल करें और Credit Card Pin Set करने के विकल्प को चुनें।
  • अब आपको आपके Registered Mobile Number पर OTP प्राप्त होगा, जो कि एटीएम से कार्ड Activate करते समय काम आएगा।
  • ध्यान रहे ये OTP केवल कुछ घंटों के लिए ही Active रहता है, इसलिए आप OTP प्राप्त करने के तुरंत बाद ही एटीएम चले जाएं।
  • एटीएम जाने के बाद एटीएम में अपना कार्ड Insert करेंगे और अपना Language select करेंगे।
  • Language Select करने के बाद आप के सामने Create New Pin का ऑप्शन आएगा, जिसे आप select कर लेंगे।
  • सिलेक्ट करते ही आपसे 6 अंको का OTP मांगा जाएगा जिसे आप दर्ज करेंगे। पिन जनरेट करने के लिए आपके मोबाइल पर SMS के माध्यम से भेजा गया था।
  • अब आप अपना Register Mobile Number लिखेंगे और Continue पर क्लिक करेंगे।
  • उसके बाद आपको Credit Card Pin बनाने का विकल्प आ जाएगा, जहां पर आप अपनी सुविधा अनुसार एक सही और Unique 4 अंकों का Pin Create करेंगे।
  • दोबारा से आपको प्रिंटर करने के लिए कहा जाएगा, तो आप दोबारा वही 4 अंकों का पिन दर्ज करेंगे।
  • तो अब आप का क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेट हो चुका है और आप अपना क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कस्टमर केयर द्वारा एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन जनरेट कैसे करें?

सबसे आखरी तरीका HDFC Credit Card Pin Generation करने का यह होगा, कि आपको HDFC Customer Care Number पर कॉल करना है और Pin Generate करके क्रेडिट कार्ड को Activate करने का Request करना है।

साथ ही अगर आप ऐसे कस्टमर हैं जिनका अकाउंट HDFC बैंक में नहीं है और आपके पास केवल HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड है| तो आप अपना Credit Card Customer Care Number पर कॉल करके ही activate कर सकेंगे।

  • सबसे पहले आप एचडीएफ़सी कस्टमर केयर नंबर पर कॉल (1860 266 0333) करें।
  • कॉल करने के बाद आपको IVR पर बताए जा रहे सभी Instruction को Follow करना है। जैसे सबसे पहले आप 2 नंबर दबाकर अपना Language select करेंगे।
  • उसके बाद आप अपना क्रेडिट कार्ड का अंतिम चार अंक लिखकर # दबाएंगे। 
  • अब HDFC Credit Card New Pin Generate करने के लिए आपको 1 नंबर प्रेस करना है।
  • अब आपको यहां पर OTP प्राप्त करना होगा जिसके लिए आप 1 नंबर प्रेस करेंगे। लेकिन अगर आप को पहले से ही OTP प्राप्त हो गया है, तो इसके लिए आप 2 नंबर प्रेस करेंगे।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP को यहां पर टाइप करेंगे।
  • OTP Verify करने के बाद आपको 4 अंकों का नया क्रेडिट कार्ड पिन बनाने का ऑप्शन आएगा। आपको 4 अंकों का Pin दर्ज करना है और # दबाना है।
  • इस तरह से आप का क्रेडिट कार्ड पिन जनरेट हो चुका है और आप इसका इस्तेमाल किसी भी तरह के वित्तीय लेनदेन के लिए कर सकते हैं।
  • इस तरह से आप 3 तरीके का इस्तेमाल करके आसानी से अपने HDFC Credit Card चालू कर सकते हैं।

HDFC Credit Card Kaise Chalu Kare. (FAQ)

1. मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा HDFC Credit Card सक्रिय है?

आप HDFC के MY Card App को डाउनलोड कर सकते हैं और देख सकते हैं कि आपका क्रेडिट कार्ड सक्रिय है या नहीं। या फिर आप नेट बैंकिंग या कस्टमर केयर नंबर – 61606161/6160616 का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

2. मैं अपने HDFC Credit Card को ऑनलाइन कैसे अनब्लॉक कर सकता हूं?

HDFC Credit Card को ऑनलाइन अनब्लॉक करने के लिए आप MY Card App का इस्तेमाल कर सकते हैं। या HDFC Credit Card Unblock Number : 1860-267-6161/1800-202-6161 पर संपर्क कर सकते हैं| 

3. क्रेडिट कार्ड को Activate कैसे करें?

क्रेडिट कार्ड को आप ऑनलाइन माध्यम से एटीएम से या कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके Activate कर सकते हैं। इस लेख में हमने HDFC Credit Card को Activate करने की जानकारी दी है।

4. सत्यापन के बाद एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने में कितना समय लगता है?

HDFC Credit Card आवेदन सत्यापन होने के बाद लगभग डिलीवरी होने में 21 दिन का समय लगता है| 

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने जाना कि HDFC Credit Card Kaise Chalu Kare. उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको HDFC Credit Card पिन generate करने और कार्ड को Activate करने से संबंधित पूरी जानकारियां मिल पाई होंगी। 

यदि आप इस एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन जेनरेट से संबन्धित कुछ अन्य जानकारी पाना चाहते हो, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। यदि यह लेख आपको जानकारी पूर्ण लगा हो, तो इसे अन्य दोस्तों के साथ भी साझा करें।

UCO बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े
पीएनबी खाता में नामिनी अपडेट कैसे करें
SBI एटीएम कार्ड से अकाउंट नंबर कैसे निकालें
फ्लिपकार्ट पर किस्तों पर मोबाइल कैसे लें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment