HDFC क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बनायें?I HDFC Credit Card Ka Pin Kaise Banaye.

दोस्तों अगर आप ने हाल ही में HDFC bank Credit card apply किया है, लेकिन आप नहीं समझ पा रहे हैं कि HDFC Credit Card Ka Pin Kaise Banaye. और अपने क्रेडिट कार्ड को कैसे चालू करें तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। 

क्योंकि आज के इस लेख में हम सरल चरणों के माध्यम से समझेंगे कि एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन कैसे बनाएं? इसके साथ ही हम ऐसे कई तरीकों को भी जानेंगे, जिसके माध्यम से आप घर बैठे ही अपना एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड चालू कर सकते हैं। तो आइए लेख को शुरू करते हैं।

इसे भी पढ़ें 👇

HDFC क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करे
HDFC क्रेडिट कार्ड के नियम एंव शर्ते
HDFC क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कैसे चालू करें
एचडीएफसी बैंक में क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड क्या है?

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड एक ऐसा कार्ड है जिसके माध्यम से ग्राहक किसी भी वस्तु को क्रेडिट पर खरीद सकते हैं और बाद में अपने क्रेडिट कार्ड का बिल धीरे-धीरे भर सकते हैं।

एचडीएफसी केवल उन्हीं ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड नहीं देती जिनका एचडीएफसी बैंक में अकाउंट है, बल्कि ऐसे ग्राहक भी एचडीएफसी कार्ड का लाभ ले सकते हैं जिनका HDFC Bank में अकाउंट नहीं है। इसीलिए आज हम दोनों ही लोगों के लिए HDFC Credit Card Pin बनाने की जानकारी देंगे।

HDFC Credit Card Pin बनाने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ती है?

अगर आप HDFC Card Pin Generate online करना चाहते हैं या ऑफलाइन करना चाहते हैं तो आपके पास निम्न चीजे होनी आवश्यक है।

  • बैंक एवं क्रेडिट कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • इंटरनेट कनेक्शन
  • स्मार्टफोन
  • एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड
  • अपने एचडीएफसी अकाउंट का Customer ID और Password

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बनाएं?

HDFC Credit Card Pin Generate कई तरीकों से बनाया जा सकता है। जैसे – 

  • एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन जेनरेट बाय नेट बैंकिंग
  • एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन जेनरेट बाय कस्टमर केयर
  • एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन जेनरेट बाय एटीएम

तो इन सभी तरीकों के माध्यम से समझते हैं कि एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पिन कैसे बनाएं? 

ऑनलाइन एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन कैसे बनाएं?

अब हम आपको बता दें कि एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन जनरेट ऑनलाइन दो तरीके से किया जा सकता है नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग। 

HDFC Net banking से एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन जनरेट कैसे करें?

  • सबसे पहले आप HDFC Netbanking Website पर चले जाएं।
  •  वेबसाइट पर आने के बाद अगर आपने अभी तक इस में Login नहीं किया है, तो सबसे पहले आप नेट बैंकिंग रजिस्टर कर ले जिसकी बहुत ही आसान प्रक्रिया है। उसके बाद आप नेट बैंकिंग में Login करें।
  • HDFC Bank Login करने के पश्चात आपके सामने HDFC नेट बैंकिंग का होम पेज खुल कर आ जाएगा, जहां पर आप Cards के विकल्प पर क्लिक करेंगे।
  • Cards के विकल्प पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने कई सारे विकल्प खुलकर आएंगे जहां पर आपको Request के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आप Instant Pin Generation के विकल्प पर क्लिक करेंगे।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जहां पर कार्ड नंबर आपको सिलेक्ट करना होगा। तो Select card पर क्लिक करके आप अपना कार्ड नंबर सिलेक्ट कर लेंगे।
  • अब Enter 4 Digit Pin of your Choice के बॉक्स में आपको अपना क्रेडिट कार्ड पिन बनाना है जो कि 4 डिजिट का होना चाहिए। अब Re-enter 4 डिजिट पिन वाले विकल्प में भी आपको फिर से वही चार अंको का पिन डालना है और Continue पर क्लिक करना है।
  • अब यहाँ पर आपसे Confirmation मांगी जाएगी कि आप सच में अपना नया पिन जनरेट करना चाहते हैं तो आप Confirm पर क्लिक करेंगे।
  • फिर से आपके सामने नया पेज खोलकर आएगा जहां पर आप मोबाइल नंबर वाले टिक बॉक्स पर क्लिक करेंगे और Continue पर क्लिक करेंगे।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर HDFC बैंक की तरफ से OTP आएगा, जिसे आप को Verify करके Continue पर क्लिक करना है।
  • अब आप का क्रेडिट कार्ड पिन जनरेट हो चुका है। जहां पर आपको Successful का मैसेज भी लिख कर आएगा। 

मोबाइल बैंकिंग से एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेट कैसे करें?

  • HDFC Credit Card Pin Generate करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Mobile Banking App Download कर ले।
  • ऐप में Login करने के बाद अब आप इस ऐप में रजिस्टर कर ले और Login हो जाए।
  • HDFC बैंक में Login होने के बाद आपको 3 लाइन पर क्लिक करना है और PAY के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आप यहां पर Cards का विकल्प चयन करेंगे और आपके सामने आपका क्रेडिट कार्ड खुलकर आ जाएगा।
  • अब आपको Credit card वाले ही विकल्प में दिए गए arrow पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपकी Credit card summary खुलकर आ जाएगी, जहां पर आपको Change Pin और Block का विकल्प दिख जाएगा। तो आप यहां पर Change Pin के विकल्प पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद यहां पर आपका मोबाइल नंबर दिखाई देगा और नीचे Enter Pin वाले विकल्प में आपको क्रेडिट कार्ड के 4 डिजिट का पिन डालना है। उसके बाद Re-enter pin वाले विकल्प में फिर से अपना 4 डिजिट का पिन लिखना है।
  • अब आपको I Accept वाले टिक बॉक्स पर क्लिक करके Confirm बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिससे आपको Verify करना है और Continue पर क्लिक करना है।
  • तो इस तरह से आप का Credit card pin generate successful हो चुका है। और आप Done पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं। 

कस्टमर केयर नंबर से HDFC Credit Card Ka Pin Kaise Banaye.

  • तो आप HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पिन जेनरेट आईवीआर के माध्यम से कर सकते हैं। जिसके लिए आप सबसे पहले HDFC Credit Card Customer Care Number 1860 266 0333  पर कॉल करें।
  • नंबर पर कॉल करने के बाद आपको IVR में बोले जा रहे सभी Instruction को सावधानीपूर्वक फॉलो करना होगा।
  • सभी Instruction करते हुए आपको आपके क्रेडिट कार्ड का नंबर डालने को कहा जाएगा। 
  • उसके बाद आप Pin Generate करने के लिए एक नंबर प्रेस करेंगे और आपके मोबाइल पर आपको OTP प्राप्त होगा।
  • OTP Confirm करेंगे उसके बाद आपको 4 अंकों का क्रेडिट कार्ड पिन सेट करने के लिए कहा जाएगा। जिसे आप को 2 बार दबाना है।
  • तो, जैसे ही आप अपना Credit Card Pin Set कर लेते हैं, आपको मोबाइल पर सक्सेसफुली मैसेज आ जाएगा कि आपका Credit card Pin set हो चुका है।

एटीएम मशीन से एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बनाएं?

एटीएम मशीन के माध्यम से HDFC Credit card pin set करना काफी आसान है।

  • आप सबसे पहले अपने HDFC बैंक के सबसे नजदीकी एटीएम पर विजिट करें।
  • HDFC बैंक अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड पहुंचाने के साथ ही उसके मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का OTP भी भेजता है, जिसे एटीएम के माध्यम से पिन जनरेट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपके पास OTP नहीं आया है तो आप कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके मंगा सकते है। 
  • तो आप एटीएम पर आ जाने के बाद अब आपको एटीएम मशीन में अपना HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड को Insert करना है।
  • Insert करने के बाद सबसे पहले आप अपनी भाषा को चुनाव करें जैसे कि इंग्लिश।
  • अब अगले स्क्रीन पर आपको Main Menu और Set Your Pin का विकल्प दिखाई देगा, जिसमें से आप Set Your Pin के विकल्प पर क्लिक करेंगे।
  • अब इसके बाद यहां पर आपको 6 Digit का OTP डालने के लिए कहा जाएगा, जो कि आपके मोबाइल में आया होगा। तो आपको वह 6 Digit का OTP डाल देना है। 
  • OTP डालने के बाद आप Confirm बटन पर क्लिक करें।
  • अब अगले स्टेप में आपको अपना बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना है और Confirm पर क्लिक करना है।
  • अब कुछ सेकंड आप Wait करेंगे और आपके सामने Enter New 4 Digit Pin खुलकर आ जाएगा। यानी कि यहां पर आपको अपना क्रेडिट कार्ड का 4 डिजिट का पिन बनाना है।
  • उसके बाद Re-enter वाले विकल्प में फिर से आपको वहीं 4 डिजिट का पिन डालना है।
  • पिन डालते ही अब आपको कुछ सेकंड का wait करना है और आपका क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेट हो चुका है। 

बिना HDFC बैंक अकाउंट के क्रेडिट कार्ड पिन कैसे बनाएं? 

  • भाई अब हम यह जान लेते हैं कि अगर आपका HDFC बैंक में अकाउंट नहीं है, तब आप किस तरीके से अपना HDFC Bank Credit card Pin generate कर सकते हैं।
  • तो अगर आपका HDFC बैंक में अकाउंट नहीं है तो आप IVR के माध्यम से अपना क्रेडिट कार्ड पिन जनरेट कर सकते हैं। जिसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें – 
  • सबसे पहले आप HDFC क्रेडिट कार्ड टोल फ्री नंबर पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करें।
  • कॉल करने के बाद आपको IVR में बोले जा रहे हैं सभी Instruction को फॉलो करना है।
  • इसमें आपको सबसे पहले अपने क्रेडिट कार्ड का अंतिम चार अंक डालने को कहा जाएगा और # दबाने को कहा जाएगा।
  • तो आप अपने क्रेडिट कार्ड का अंतिम चार अंक डालकर # दबाए।
  • अबे यहां पर आपको New Credit Card Pin बनाने के लिए 1 नंबर डायल करने के लिए कहा जाएगा, जिसके लिए आप 1 press करें।
  • अब आपको OTP प्राप्त करना होगा जिसके लिए आप फिर से 1 प्रेस करेंगे।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का OTP आ जाएगा। जिसे आपको Enter करना है।
  • तो इस तरह आप का क्रेडिट कार्ड सत्यापित हो चुका है। अब आपको यहां पर आप का क्रेडिट कार्ड पिन बनाने के लिए कहा जाएगा। जिसके लिए आप 4 डिजिट का पिन डालेंगे और # दबायेगे।
  • उसके बाद आप फिर से चार अंको का क्रेडिट कार्ड पिन डालकर # दबाना है।
  • जैसे ही आपका पिन Confirm हो जाता है आपको बोला जाएगा, कि आपका HDFC Credit card pin successfully generate हो चुका है और अब आप अपना क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • तो इस तरह से जिसका HDFC बैंक में अकाउंट नहीं है वह भी इस कार्ड को बना सकता है। हालांकि इस विधि का उपयोग HDFC बैंक अकाउंट के ग्राहक भी कर सकते हैं और पिन जनरेट कर सकते हैं।

HDFC Credit Card Ka Pin Kaise Banaye. (FAQ)

1. क्रेडिट कार्ड का नया पिन कैसे बनाएं?

क्रेडिट कार्ड का नया पिन आप कई तरीके से बना सकते हैं जैसे Mobile Banking द्वारा Net Banking द्वारा एटीएम द्वारा या कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके।

2. क्या हम HDFC क्रेडिट कार्ड पिन ऑनलाइन सेट कर सकते हैं?

जी हां, आप नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से HDFC Credit card pin online set कर सकते हैं। इसकी पूरी प्रक्रिया हमने इस लेख में बताई है।

3. HDFC क्रेडिट कार्ड कैसे चालू करें?

HDFC क्रेडिट कार्ड चालू करने के लिए आपको सबसे पहले इसका पिन जनरेट करना होगा। तो आप एटीएम जाकर या फिर ऑनलाइन माध्यम से इसका पिन जनरेट करके कार्ड को चालू कर सकते हैं।

4. HDFC Credit Card Pin generation by sms कैसे करें?

HDFC Credit Card Pin generation आप sms के माध्यम से नहीं कर सकते हैं| इसके केवल 4 तरीके हैं। नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम और IVR कॉल। 

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने जाना कि HDFC Credit Card Ka Pin Kaise Banaye. उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको क्रेडिट कार्ड पिन से संबंधित सभी जानकारियां मिल पाई होंगी। 

यदि आप ऑफलाइन पिन बनाना चाहते हैं तो आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं| वहीं अगर आप ऑनलाइन pin बनाना चाहते हैं, तो आप नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे अन्य लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें।

इसे भी पढ़ें 👇

एचडीएफसी बैंक की शिकायत कैसे करें
बिना चार्ज के क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकालें
बैंक में मोबाइल नंबर बदलने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
बैंक में एड्रेस चेंज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
Binomo से अपना डीमैट अकाउंट कैसे खोले

Leave a Comment