HDFC क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करे?I Hdfc Credit Card Band Kaise Kare.

दोस्तों आज के समय में एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड को बंद करना, रद्द करना या निष्क्रिय करना बहुत ही आसान प्रक्रिया है| क्योंकि एचडीएफसी बैंक द्वारा अपने क्रेडिट कार्ड धारकों को उनकी मर्जी से क्रेडिट कार्ड को रद्द या बंद करने की पूरी अनुमति देता है| और आज के आर्टिकल में हमें यही जानने वाले हैं, कि Hdfc Credit Card Band Kaise Kare.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप भी एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं, और किसी कारण बस एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड को बंद करना चाहते हैं| तो आपको यह आर्टिकल पूरा विस्तार पूर्वक पढ़ना चाहिए| 

HDFC क्रेडिट कार्ड के नियम एंव शर्तेHDFC क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कैसे चालू करेंएचडीएफसी बैंक में क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड बंद करने से पहले ध्यान देने वाली बातें

अगर आपने HDFC Credit Card Block करने का फैसला ले लिया है, तो आपको एक बार एचडीएफसी कार्ड बंद करवाने से पहले नीचे दिए गए निम्नलिखित बातों पर अवश्य ध्यान देना चाहिए| 

1.बकाया राशि का भुगतान 

HDFC Credit Card Band करवाने या रद्द करने के लिए आवेदन करने से पहले एक बार यह अवश्य देख लेना चाहिए, कि कहीं क्रेडिट कार्ड पर आपका कोई राशि बकाया तो नहीं है| अगर कोई राशि बकाया, या ईएमआई है, तो उसे सबसे पहले भुगतान कर देना चाहिए| क्योंकि अगर आप बिना बकाया राशि भुगतान किए ही क्रेडिट कार्ड बंद करवाने की कोशिश करते हैं| तो आप का क्रेडिट कार्ड बंद नहीं किया जाएगा, इसके अलावा बकाया राशि पर ब्याज अलग से लिया जाएगा|

2.रिवार्ड् पॉइंट का लाभ उठाना

कार्डधारक कों एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड बंद करवाने से पहले Credit Card Rewards points की जांच कर लेनी चाहिए, जो अभी तक रिडीम नहीं हुए हैं| क्योंकि कार्ड धारक एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड को बंद करवाने से पहले बैंक के पुरस्कार सूची में उपलब्ध उत्पादों और सेवाओं पर आकर्षक छूट प्राप्त करने के लिए, आकर्षक उत्पादों को खरीदने के लिए इन रीवार्ड प्वाइंट का प्रयोग कर सकते हैं| 

3.आवेदन के दौरान क्रेडिट कार्ड का प्रयोग ना करना

 क्रेडिट कार्ड धारक को यह ध्यान देना चाहिए, अगर आपने HDFC Credit Card Ko Band करवाने के लिए आवेदन कर दिए हैं| तो आवेदन के बाद उन्हें क्रेडिट कार्ड का प्रयोग नहीं करना चाहिए, क्योंकि अगर आप आवेदन करने के बाद भी क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करते हैं| तो बैंक द्वारा क्रेडिट कार्ड को बंद करने का आवेदन रद्द कर दिया जाएगा| 

HDFC क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करे?

अगर आप एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं और किसी कारणवश एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करवाना चाहते हैं| तो मैं आपको बता देना चाहता हूं कि आप एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड को कई तरीके से बंद करवा सकते हैं| HDFC Credit Card Band करवाने के तरीके इस प्रकार हैं-

  • कस्टमर केयर पर फोन करके एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करवाएं?
  • आवेदन फार्म द्वारा एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करें?
  • नेट बैंकिंग द्वारा एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड को बंद कैसे करें?
  • मोबाइल बैंकिंग द्वारा एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करें? 
  • ईमेल द्वारा एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करें? 
  • बैंक ब्रांच से HDFC क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कैसे कराएं?

कस्टमर केयर पर फोन करके Hdfc Credit Card Band Kaise Kare.

एचडीएफसी बैंक द्वारा अपने कस्टमर के लिए कस्टमर केयर सर्विस चालू की गई है, कस्टमर केयर सर्विस 24×7 उपलब्ध रहती है| इसलिए अगर आप भी एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड को बंद करवाना चाहते हैं, तो आप एचडीएफसी कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर 1800-202-6161/1860-267-6161 पर फोन कर सकते हैं| फोन करने के बाद कस्टमर केयर द्वारा आपके क्रेडिट कार्ड संबंधित कुछ सवाल पूछे जाते हैं, सवाल का जवाब सही-सही देने बाद कस्टमर केयर द्वारा आपके क्रेडिट कार्ड को बंद कर दिया जाता है| आप चाहे भारत के किसी भी कोने में क्यों ना रहते हो, एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड टोल फ्री नंबर पर फोन करके बड़ी आसानी से क्रेडिट कार्ड को बंद करवा सकते हैं| 

आवेदन फार्म द्वारा एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कैसे करें?

अगर आप आवेदन फार्म द्वारा HDFC Credit Card Band करवाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले एक एप्लीकेशन क्रेडिट कार्ड बंद करवाने संबंधित लिखना होगा| इस प्रकार से-

सेवा में

श्रीमान शाखा प्रबंधक

(बैंक का नाम लिखें बैंक शाखा का पूरा पता लिखें)

विषय : एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड बंद करवाने के संदर्भ में

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मेरा क्रेडिट कार्ड आपके बैंक यानी एचडीएफसी बैंक से लिया गया है| और मैं इस एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड को काफी लंबे समय से उपयोग कर रहा हूं| जिसका क्रेडिट कार्ड नंबर – 7480000 हैंI

लेकिन वर्तमान समय में हमारी नौकरी छूट जाने के कारण मैं क्रेडिट कार्ड का ब्याज दर और एनुअल फीस भुगतान करने में असमर्थ हूं| इसीलिए मैं अपना एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड बंद करवाना चाहता हूं| मैंने बकाया धनराशि का भुगतान कर दिया है, इसलिए आपसे निवेदन है कि हमारे एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड को बंद कर दिया जाए| मैं श्रीमान आपका सदा आभारी रहूंगा| धन्यवाद !

नाम

पता

बैंक खाता संख्या

क्रेडिट कार्ड नंबर

फोन नंबर

ईमेल आईडी :

हस्ताक्षर :

नोट : एप्लीकेशन लिखने के बाद आपको इस पते पर भेज देना है : HDFC Bank Card Division, PO Box No. 8654, Thiruvanmiyur, P.O. Chennai – 600041 

नेट बैंकिंग द्वारा Hdfc Credit Card Block Kaise Kare.

अगर आप एचडीएफसी नेट बैंकिंग यूज़ करते हैं, तो आप बड़ी आसानी से अपने घर बैठे अपने मोबाइल फोन से कुछ मिनटों में क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करवा सकते हैं| Net Banking द्वारा HDFC Credit Card Band करने की प्रक्रिया इस प्रकार है-

1.सबसे पहले आपको HDFC Net Banking की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा|

2.यहां पर आपको Customer ID/User ID डालकर “CONTINUE” पर क्लिक कर देना है| इसके बाद आपको Netbanking Password डालकर लॉगिन हो जाना है| 

3.लागिन करने के बाद आपके सामने “कार्ड” का आप्शन दिखाई देगा, जहां पर आप को Credit Card Section पर जाकर “Request” बटन पर क्लिक कर देना है| 

4.इसके बाद आपको “क्रेडिट कार्ड हाटलिस्टिंग” पर क्लिक करते ही आपका एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ब्लॉक हो जाता है| इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से नेट बैंकिंग द्वारा HDFC Credit Card Ko Band कर सकते हैं| 

मोबाइल बैंकिंग द्वारा एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कैसे करें?

  • अगर आप Mobile Banking द्वारा एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड बंद करवाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले Google Play Store में जाना होगा| और HDFC Mobile Banking App Download कर लेना है| 
  • इसके बाद आपको HDFC Mobile Banking लागिन करने के बाद सबसे पहले “मेनू” के आप्शन में जाना होगा, जहां पर आपको “Card” का आप्शन दिखाई देगा| 
  • Card के आप्शन पर क्लिक करके उस क्रेडिट कार्ड को चुन लेना है, जिस क्रेडिट कार्ड को बंद करवाना चाहते हैं| इसके बाद बंद या ब्लॉक करने का कारण बताकर “ब्लॉक” के आप्शन पर क्लिक कर देना है| 
  • क्लिक करते ही आपका HDFC Credit Card ब्लॉक हो जाता है, हालांकि अगर आप चाहे तो मोबाइल बैंकिंग की मदद से पुनः क्रेडिट कार्ड को जारी करवा सकते हैं| 

ईमेल द्वारा Hdfc Credit Card Band Kaise Kare.

आपको सबसे पहले एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड बंद करवाने के लिए एक एप्लीकेशन लिखना होगा, और उस एप्लीकेशन में क्रेडिट कार्ड बंद करने का कारण भी बताया होगा, इसके बाद subject में Credit Card Close Request लिख देना है| इसके अलावा केडिट कार्ड संबंधित और जानकारी लिखकर HDFC की आफिशियल ईमेल आईडी : customerservice.cards@hdfcbank.com पर भेज देना है| ईमेल भेजने के 24 घंटे के अंदर आपके क्रेडिट कार्ड को बंद कर दिया जाता है| इस प्रकार से आप ईमेल भेजकर एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड को बंद करवा सकते हैं| 

बैंक ब्रांच से HDFC क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कैसे कराएं?

अगर आपके पास Internet Banking नहीं है, तो आप अपने बैंक ब्रांच में जाकर भी HDFC Credit Card Ko Block करवा सकते हैं| बैंक ब्रांच पर जाकर एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड को बंद करवाने के लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें| 

  • एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करवाने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी HDFC Bank Branch में जाना होगा|
  • बैंक शाखा में संबंधित बैंक कर्मचारी से आपको क्रेडिट कार्ड ब्लॉक संबंधित एप्लीकेशन फॉर्म लेना होगा| 
  • Application Form में क्रेडिट कार्ड संबंधित सभी जानकारी सही-सही भर कर उसके साथ बैंक पासबुक, क्रेडिट कार्ड और Aadhar Card की फोटो कॉपी संलग्न करके बैंक कर्मचारी के पास जमा कर देना है|
  • जमा करने के 24 घंटे के अंदर बैंक द्वारा आपके एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक कर दिया जाता है|

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने Hdfc Credit Card Band Kaise Kare. इसके विषय में पूरी जानकारी विस्तार से बताई हुई है| अगर आपने एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड लिया हुआ है, और किसी कारणवश एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड को बंद करना चाहते हैं| तो आप इस आर्टिकल में बताए गए कई तरीके जैसे : Costumer Care द्वारा, Application Form द्वारा, Net Banking द्वारा, Mobile Banking द्वारा, Email द्वारा, Bank Branch द्वारा आदि|

इनमें से आप किसी भी तरीके को अपनी सुविधानुसार यूज़ करके क्रेडिट कार्ड को बंद करवा सकते हैं| अगर आपको HDFC Credit Card Black करवाने संबंधी कोई जानकारी पूछना है, तो कमेंट करके पूछ सकते हैं| 

HDFC क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बनायें
एचडीएफसी बैंक की शिकायत कैसे करें
सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड किस बैंक का है
आधार कार्ड से अकाउंट नंबर कैसे पता करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment