RBL क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करें?I RBL Credit Card Band Kaise Kare.

दोस्तों आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि RBL Credit Card Band Kaise Kare. इस आर्टिकल को पढ़कर आप बड़ी आसानी से आरबीएल क्रेडिट कार्ड को बंद करवा सकते हैं| हालांकि क्रेडिट कार्ड के कई फायदे हैं, लेकिन ऐसे कई कारण भी होते हैं जब हमें क्रेडिट कार्ड बंद करवाने की आवश्यकता पड़ती है| क्रेडिट कार्ड को आप ऑफलाइन/ऑनलाइन दोनों तरीके से बंद करवा सकते हैं| RBL Credit Card Ko Block कराने के कौन-कौन से तरीके हैं, इसके बारे में आज के आर्टिकल में हम जानेंगे| 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
आरबीएल क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बनाएंसबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड किस बैंक का है
बैंक अकाउंट से पैसा कट जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखेंबैंक अकाउंट नंबर से नाम कैसे पता करें

RBL क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करें?

अगर आपके पास आरबीएल क्रेडिट कार्ड है, तो आप नीचे दिए गए निम्नलिखित तरीकों में से किसी भी तरीके से आरबीएल क्रेडिट कार्ड को क्लोज करवा सकते हैं| आरबीएल क्रेडिट कार्ड को बंद करवाने के तरीके इस प्रकार हैं-

  • ई-मेल द्वारा RBL Credit Card Band Kaise Kare.
  • आरबीएल बैंक ब्रांच द्वारा RBL क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करें?
  • कस्टमर केयर नंबर द्वारा आरबीएल बैंक का क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करवाएं?

ई-मेल द्वारा RBL Credit Card Band Kaise Kare.

RBL Credit Card Cancellation Email ID : अगर आपके पास आरबीएल बैंक का क्रेडिट कार्ड है, तो आप ईमेल भेजकर अपना आरबीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करवा सकते हैं| इसके लिए आपको सबसे पहले आरबीएल बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा| वहां पर आपको आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड ईमेल आईडी : cardservices@rblbank.com दिखाई देगा| 

इस ईमेल आईडी पर आपको RBL Credit Card Ko Block करवाने संबंधित एक एप्लीकेशन लिख कर भेज देना है| इस एप्लीकेशन में आपको अपना नाम, जन्मतिथि, क्रेडिट कार्ड संबंधित विवरण तथा आरबीएल क्रेडिट कार्ड बंद करने का कारण आदि जानकारी लिखकर भेजना होता है| इसके बाद RBL Bank कर्मचारी द्वारा आपसे संपर्क किया जाएगा, तत्पश्चात आपका आरबीएल क्रेडिट कार्ड बंद कर दिया जाएगा| 

आरबीएल बैंक ब्रांच द्वारा RBL क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करें?

अगर आप RBL Credit Card Ko Band करवाना चाहते हैं, तो आप बड़ी आसानी से आरबीएल बैंक ब्रांच में जाकर आरबीएल क्रेडिट कार्ड को क्लोज करवा सकते हैं| इसके लिए आपको सबसे पहले अपने RBL Bank Branch में जाना होगा| बैंक ब्रांच से क्रेडिट कार्ड बंद करवाने संबंधी Application Form लेना होगा| इसके बाद आवेदन फार्म में क्रेडिट कार्ड संबंधित पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भर कर उसके साथ जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी संलग्न करके बैंक कर्मचारी के पास जमा कर देना है| 

इसके बाद बैंक कर्मचारी द्वारा आपके आवेदन फार्म की जांच की जाएगी, इसके साथ साथ क्रेडिट कार्ड बंद करने से पहले उसकी बकाया धनराशि की जांच की जाएगी| अगर आपने क्रेडिट कार्ड का कुल पैसा भुगतान कर दिया है, तो आरबीएल कर्मचारी द्वारा आपके RBL Credit Card Ko Block कर दिया जाएगा| 

कस्टमर केयर नंबर द्वारा आरबीएल बैंक का क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करवाएं?

RBL Credit Card Close Customer Care : दोस्तों अगर आपके पास आरबीएल बैंक का क्रेडिट कार्ड है, तो आप बैंक ब्रांच जाए बिना Customer Care Number पर फोन करके घर बैठे अपना RBL Credit Card Ko Closed करवा सकते हैं| घर बैठे आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड को बंद करवाने के लिए आपको आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर : 22-7119-0900 पर कॉल करना होगा|

कॉल करने के बाद कस्टमर केयर अधिकारी द्वारा अकाउंट वेरीफिकेशन के लिए आपका नाम, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, नॉमिनी का नाम पूछा जाता है| इसके बाद आप कस्टमर केयर अधिकारी को अपनी समस्या बता सकते हैं, कि मुझे RBL Credit Card Ko Block करवाना है| तत्पश्चात अपने क्रेडिट कार्ड संबंधित और जानकारी कस्टमर केयर अधिकारी को बताना होता है| इसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी द्वारा आपके आरबीएल क्रेडिट कार्ड को बंद कर दिया जाता है| 

आरबीएल क्रेडिट कार्ड को बंद करने से पहले महत्वपूर्ण बातें

दोस्तों अगर आपने RBL Credit Card Ko Band करवाने का फैसला कर लिया है| तो आपको आरबीएल क्रेडिट कार्ड को बंद करने से पहले निम्नलिखित बातों पर अवश्य ध्यान देना चाहिए|

  • आरबीएल क्रेडिट कार्ड को बंद करने के लिए आवेदन करने से पहले आपको यह देख लेना चाहिए, कि आपने क्रेडिट कार्ड का सभी बकाया राशि का भुगतान कर दिया है या नहीं| क्योंकि अगर आपने क्रेडिट कार्ड का भुगतान नहीं किया है, तो बैंक द्वारा RBL Credit Card Ko Block करने का अनुरोध अस्वीकार कर दिया जाएगा| 
  • इसके अलावा आरबीएल क्रेडिट कार्ड को बंद करने से पहले आपको यह देख देना चाहिए, कि कहीं आपने आरबीएल क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ईएमआई पर कोई सामान तो नहीं खरीदा है| अगर कोई सामान खरीदा है तो सबसे पहले मासिक किस्तों को जमा कर दें| तत्पश्चात आरबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए अनुरोध कर सकते हैं| 
  • RBL Credit Card Ko Closed करने से पहले आपको यह देख लेना चाहिए, कि आरबीएल क्रेडिट कार्ड पर रीवार्ड प्वाइंट है या नहीं| अगर है तो उसे रिडीम कर लें, अन्यथा क्रेडिट कार्ड बंद होने के बाद रीवार्ड प्वाइंट का लाभ नहीं उठा पाएंगे| 
  • इसके अलावा आरबीएल क्रेडिट कार्ड को बंद करने से पहले यह देख लेना चाहिए, कि क्रेडिट कार्ड पर कोई ऑटोमेटिक भुगतान का ऑप्शन चालू तो नहीं है| अगर ऑटोमेटिक पेमेंट का ऑप्शन चालू है तो उसे बंद कर दें, इसके बाद आरबीएल क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करने के लिए अनुरोध कर सकते हैं| 

RBL क्रेडिट कार्ड को बंद करने से होने वाला नुकसान

  • अगर आप RBL Credit Card Ko Block करते हैं, तो इसका सबसे बड़ा नुकसान यह होगा कि आपका क्रेडिट स्कोर कम हो जाएगा| 
  • इसके अलावा अगर आपने क्रेडिट कार्ड पर कोई लोन ले रखा है, तो क्रेडिट कार्ड को बंद कराने से बचें| क्योंकि कम क्रेडिट स्कोर पर आपको लिए गए लोन पर ज्यादा ब्याज देना पड़ सकता है| 
  • यदि आपके पास दो या दो से अधिक क्रेडिट कार्ड है, तो आपको पुराने क्रेडिट कार्ड के अपेक्षा नए क्रेडिट कार्ड को बंद करवाना चाहिए| क्योंकि आपके क्रेडिट स्कोर में पुराने क्रेडिट कार्ड का अधिक योगदान होता है| 

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने RBL Credit Card Band Kaise Kare. इसके विषय में पूरी जानकारी विस्तार से बताई हुई है| इस आर्टिकल को पढ़कर आप बैंक ब्रांच द्वारा, कस्टमर केयर नंबर द्वारा, ई-मेल द्वारा आदि तरीके से आरबीएल क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करवा सकते हैं| इसके अलावा आरबीआई क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करवाने संबंधित किन बातों का ध्यान देना चाहिए, इसके विषय में भी बताया गया है| अगर आपको How to Close RBL Credit Card Permanently से संबंधित कोई सवाल है, तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं| 

लीन अमाउंट क्या होता हैं
बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम फॉर्म कैसे भरें
बिना चार्ज के क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकालें
यूनियन बैंक का एटीएम फार्म कैसे भरें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment