सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड किस बैंक का है?I Sabse Acha Credit Card

आजकल लगभग सभी बैंकों द्वारा अलग-अलग Credit Cards के लिए ऑफर दिए जाते हैं। उन offers को ही देखकर लोग क्रेडिट कार्ड ले लेते हैं। परंतु कई बार ऐसा भी होता है कि अलग-अलग बैंकों द्वारा दिए जाने वाले क्रेडिट कार्ड में विभिन्न प्रकार के लाभ होते हैं, जिसके कारण हम यह नहीं समझ पाते कि Sabse Acha Credit Card Kise Bank Ka Hai. इसलिए सबसे बेहतर क्रेडिट कार्ड चुनना बहुत ही कठिन हो चुका है।

अगर आप भी अपने लिए बेहतर क्रेडिट कार्ड नहीं चुन पा रहे हैं, तो आज के इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें| क्योंकि इस लेख में हम जानेंगे कि सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड किस बैंक का है?आइए लेख को शुरू करें। 

SBI क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसानHDFC क्रेडिट कार्ड के नियम एंव शर्ते
SBI क्रेडिट कार्ड के नियम एंव शर्तेHDFC क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान

क्रेडिट कार्ड क्या होता है?

जिस प्रकार एक डेबिट कार्ड होता है, उसी प्रकार का क्रेडिट कार्ड भी होता है। लेकिन उसका इस्तेमाल Debit Card की तरह नहीं किया जाता है। क्रेडिट कार्ड में आपको एक प्रकार की क्रेडिट सुविधा मिलती है, जिसके अंतर्गत आप अपनी क्रेडिट कार्ड की सीमा के अंतर्गत उधार ले सकते हैं और किसी भी वस्तु को खरीद सकते हैं। 

यानी कि अगर इस समय आपके पास किसी चीज को खरीदने के लिए पैसे नहीं है, तो आप उसे क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खरीद सकते हैं और महीने के अंत में आप उसका बिल चुका सकते हैं। यह आपको अलग-अलग वस्तुओं या सेवाओं को खरीदने में सक्षम बनाता है। 

सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड किस बैंक का है?

लगभग सभी बैंकों द्वारा क्रेडिट कार्ड पर अलग-अलग ऑफर दिए जाते हैं, तो यह कह पाना मुश्किल है कि सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन सा है? लेकिन हम आपको यहां पर 5 Best credit card की list दे रहे हैं, जिनमें से आप अपने सुविधानुसार एक सही क्रेडिट कार्ड का चुनाव कर सकते हैं। 

SBI Credit Elite 

अगर आप एसबीआई का Sabse Acha Credit Card जानना चाहते हैं, तो एसबीआई का एलिट क्रेडिट कार्ड सबसे बेहतर है। इसमें आपको हर तरह के लाभ भी मिलते हैं। इसके कुछ मुख्य लाभ निम्नलिखित हैं -: 

  • यदि आप यह एलिट क्रेडिट कार्ड लेते हैं तो आपको कई अलग-अलग ब्रांड्स जैसे- Yatra, Bata, Pentalums, Shopper stops के द्वारा ₹5000 का वेलकम गिफ्ट वाउचर मिलता है।
  • इस क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत आपको हर महीने ₹250 का फ्री मूवी टिकट वाउचर भी प्राप्त होता है।
  • अगर आप SBI Elite Card का इस्तेमाल करके ₹300000 से ₹400000 हर साल खर्च करते हैं तो आपको ₹10000 का Bonus Reward Point प्राप्त होता है।
  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड द्वारा फूड के लिए या स्टोर से खरीदारी करने के लिए Payment करते हैं, तो आपको 5 गुना रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है।
  • आपको साल में 6 बार Complementary International Airport Lounge Visit के साथ-साथ कंप्लीमेंट्री प्रायोरिटी पास मेंबरशिप और दो कंप्लीमेंट्री डॉमेस्टिक लाउंज विजिट भी मिलता है।
  • Annual Fees – 499 + GST, Renewal Fees – ₹499 + GST

FlipKart Axis Bank Credit Card

फ्लिपकार्ट का एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड शॉपिंग के लिए सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड माना जाता है। इसमें आपको अलग-अलग जगहों से खरीदारी करने पर 5% का कैशबैक मिलता है और साथ ही अगर आप Swiggy, Uber इत्यादि प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 4% का कैशबैक मिलता है।

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के कुछ फायदे

  • इस कार्ड में आपको बहुत छोटे-छोटे वेलकम गिफ्ट मिलते हैं। जैसे फ्लिपकार्ट और मंत्रा का ₹500 का वाउचर।
  • इसके अलावा यदि आप Flipkart और Myntra से शॉपिंग करते हैं, तो आपको 5% का कैशबैक दिया जाता है।
  • Swiggy, Uber, Cure.fit 1mg, Tata Sky, PVR, Cleartrip का इस्तेमाल करने पर 4% का कैशबैक मिलता है।
  • आपको एक ₹1,100 का Joining Benefit और Activation दिया जाता है।
  • यदि आप अन्य ब्रांड से ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं या ऑफलाइन शॉपिंग करते हैं, तो आपको 1.5 प्रतिशत का कैशबैक मिलता है।
  • Fuel surcharge में भी छूट मिलती है।
  • साल में 4 बार कंप्लीमेंट्री लाउंज का एक्सेस दिया जाता है।
  • वार्षिक फीस – ₹500, Renewal Fees – ₹500 

HDFC Regalia Credit Card

एचडीएफसी का रेगलिया क्रेडिट कार्ड पर आपको कई अलग-अलग तरह के Travel benefit मिलते हैं। तो अगर आप ट्रेवल करने के शौकीन हैं, तो यह क्रेडिट कार्ड आपके लिए बेहतर साबित होगा। इसके कुछ लाभ निम्नलिखित हैं-

  • फ्लाइट्स बुकिंग होटल बुकिंग करने पर अलग-अलग रिवार्ड्स दिए जाते हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत आपको कंपलीमेंट्री प्रायरिटी पास मेंबरशिप दिया जाता है। 
  • इसके साथ ही अगर आप Add-on cardholders है, तो आपके लिए 6 Free International visit भी मिलते हैं।
  • हर साल कार्ड होल्डर्स को 12 कंपलीमेंट्री डॉमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज का ऑफर मिलता है।
  • अगर आप हर साल क्रेडिट कार्ड द्वारा ₹500000 खर्च करते हैं तो आपको 10000 का रिकॉर्ड पॉइंट और अगर आप ₹800000 का खर्च करते हैं तो एक्स्ट्रा 5,000 रीवार्ड प्वाइंट मिलता है।
  • कुछ खुदरा खर्च करने पर आपको 4 रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाते हैं, जिसमें कि Insurance, Education, Rent, Utility Bill, इत्यादि भी शामिल है। 
  • कार्ड की Joining Fees ₹2500 + GST है और Renewal Fees ₹2500 + GST है। जिसमें कि अगर आप पिछले साल ₹300000 का खर्च करते हैं तो यह Renewal Fees भी माफ हो जाती है।

HDFC Millennia Credit Card

अगर आप अलग-अलग ट्रांजैक्शंस पर कैशबैक पाना चाहते हैं, तो आपके लिए यह Millenia Credit Card बेहतर ऑप्शन है। यह उन लोगों के लिए सबसे ज्यादा अच्छा है, जो अक्सर ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं या अलग-अलग तरह के Transaction करते हैं।

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के लाभ इस प्रकार हैं

  • Uber, Book my Show, Tata Qliq, Flipcart, Myntra, Zomato, Swiggy, Amazon, Sonyliv, Cult.fit का उपयोग करने पर 5% का कैशबैक मिलता है।
  • अगर आप Fuel के अलावा कुछ अन्य रिटेल खर्चे करते हैं, तो आपको 1% का कैशबैक प्राप्त होता है।
  • अगर आप 3 महीने में ₹100000 खर्च कर देते हैं, तो आपको ₹1000 का Gift Voucher भी दिया जाता है।
  • जैसे ही आप Joining Fees का पेमेंट करते हैं आपको ₹1000 का Cashpoint मिलता है। जिसमें की एक Cashpoint एक रुपए के बराबर है।
  • आपको हर साल 8 Complementary Lounge का बेनिफिट दिया जाता है।
  • इस क्रेडिट कार्ड की Joining Fees ₹1000 और एनुअल फीस ₹1000 है। (अगर आप साल में ₹100000 खर्च कर देते हैं तो आपको एनुअल फीस में छूट मिलती है।) 

Axis Bank Ace Credit Card 

एक्सिस बैंक का एस क्रेडिट कार्ड भी कैशबैक पाने के लिए सबसे बेस्ट क्रेडिट कार्ड है। इस क्रेडिट कार्ड में आपको लगभग सभी तरह के खर्चे करने पर 2% का कैशबैक मिलता है।

एक्सिस बैंक एस क्रेडिट कार्ड के लाभ

  • Google Pay का इस्तेमाल करके Bill Payment या Mobile Recharge करने पर 5% का कैशबैक मिलता है। 
  • Ola, Swiggy, Zomato का उपयोग करने पर 4% का कैशबैक
  • हर साल कार्ड होल्डर्स को चार कंप्लीमेंट्री लाउंज विजिट
  • सभी खर्चे करने पर 2% का कैशबैक। हालांकि कई बार इनसे ज्यादा भी कैशबैक मिल जाते हैं।
  • कार्ड की Joining Fees ₹499 है, जिसमें कि अगर आप 45 दिन में ₹10000 खर्च कर देते हैं, तो आपको वह भी रिफंड हो जाएगा।
  • इसका Renewal Fees भी ₹499 है, जिसमें कि अगर आप ₹200000 सालाना खर्च करते हैं तो या फिर भी रिफंड हो जाएगी। 

Sabse Acha Credit Card (FAQ)

1.भारत का कौन सा क्रेडिट कार्ड सबसे अच्छा है?

हमने भारत के टॉप क्रेडिट कार्ड की लिस्ट इस लेख में बताई है। जिनमें से आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी एक्रेलिक कार्ड का चुनाव कर सकते हैं।

2.क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें क्या है?

ऐसे कई नियम एवं शर्तें होते हैं, जो कि कार्ड होल्डर्स क्रेडिट कार्ड लेते समय स्वीकार करते हैं। अलग-अलग क्रेडिट कार्ड के लिए अलग-अलग नियम एवं शर्तें होते हैं। परंतु इसके अंतर्गत वार्षिक दर से कार्ड शुल्क लगभग सभी क्रेडिट कार्ड में लिया जाता है।

3.सभी क्रेडिट कार्ड चार्जेस क्या है?

अलग-अलग Credit Card के अलग-अलग Charges होते हैं। जिसमें की Renewal Fees, Annual Fees और Joining Fees भी अलग-अलग होती है। क्रेडिट कार्ड लेते समय आपको सभी Charges के बारे में जानकारी दे दी जाती है।

4.क्रेडिट कार्ड से नुकसान क्या है?

क्रेडिट कार्ड के फायदों के साथ-साथ कुछ नुकसान भी होते हैं। क्योंकि कई बार अब क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अलग-अलग चीजों की शॉपिंग कर लेते हैं और बाद में आप उनके पैसे नहीं चुका पाते। इसके अलावा अगर आप क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर नहीं भरते हैं, तो आपको late fees भी देना पड़ता है। और कई बार क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले लाभों को आप उपयोग नहीं कर पाते, तो एक तरह से व क्रेडिट कार्ड आपके लिए बिल्कुल भी फायदेमंद साबित नहीं होता है। 

5.एसबीआई क्रेडिट कार्ड का वार्षिक शुल्क कितना है?

एसबीआई अपने ग्राहकों को अलग-अलग Credit Cards ऑफर करता है। जिनमें की सभी Credit Cards के वार्षिक शुल्क भी अलग-अलग होते हैं। 

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने जाना कि Sabse Acha Credit Card 2023 के बारे में बताया हुआ है| इस लेख में दी गई क्रेडिट कार्ड के लाभों को देखकर आप अपने लिए सही क्रेडिट कार्ड का चुनाव कर सकते हैं। यदि आप क्रेडिट कार्ड से संबंधित कोई अन्य जानकारियां पाना चाहते हैं, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं| 

बिना चार्ज के क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकालें
धनी क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकालें
आरबीएल क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बनाएं
एसबीआई क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट कैसे करें

Leave a Comment