एक्सिस बैंक का चेक कैसे भरे?I Axis Bank Ka Cheque Kaise Bhare.

एक्सिस बैंक एक निजी बैंक है, जो भारत के कई बड़े बैंकों में से एक है। यह अपने ग्राहकों को कई अलग-अलग प्रकार की बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करती है, जिनमें से एक चेक सुविधा भी है। कई लोग एक्सिस बैंक चेक सुविधा का लाभ नहीं उठा पाते हैं, क्योंकि उन्हें नहीं पता है कि Axis Bank Ka Cheque Kaise Bhare.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसलिए आज का यह लेख हम उन ग्राहकों के लिए लेकर आए हैं जो नहीं जानते हैं कि एक्सिस बैंक का चेक कैसे भरे? इस लेख की मदद से आज हम एक्सिस बैंक का चेक भरने के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।

इसे भी पढ़ें 👇

पेटीएम से डेबिट/क्रेडिट कार्ड डिलीट कैसे करें
फ्लिपकार्ट पर किस्तों पर मोबाइल कैसे लें
हीरो बाइक की किस्त (EMI) कैसे चेक करें
गूगल पे में दूसरा बैंक अकाउंट कैसे जोडें
बजाज फाइनेंस की किस्त कैसे देखें

एक्सिस बैंक चेक भरते समय इन बातों का ध्यान रखें?

एक्सिस बैंक का चेक भरते समय कई बातों को ध्यान में रखना पड़ता है। जो कि इस प्रकार है -:

  • ध्यान रहे कि बैंक का cheque केवल 3 महीनों के लिए ही वैध होता है, इसीलिए आप अपने चेक को 3 महीने पूरे होने से पहले ही भुना लें। 
  • चेक में कोई भी जानकारी भरते समय उसमें कट ना लगाएं और Overwriting भी बिल्कुल ना करें। नहीं तो आपका चेक रिजेक्ट हो जाएगा।
  • चेक में दो जगह amount लिखने की जरूरत पड़ती है। इसीलिए अमाउंट को आप बिल्कुल सावधानीपूर्वक भरे। दोनों जगह बिल्कुल समान राशि लिखी होनी चाहिए। अगर राशि में थोड़ा सा भी अंतर होता है तो आपका चेक रिजेक्ट कर दिया जाएगा। 
  • Axis bank Cheque पर वही हस्ताक्षर करें, जो आपने बैंक में खाता खुलवा के समय किया था। अगर आपके हस्ताक्षर में थोड़ा भी अंतर होता है, तो आपका चेक कैंसिल कर दिया जाएगा। 

एक्सिस बैंक की Cash-Safety Tip 

एक्सिस बैंक अपने ग्राहकों को कुछ नकद सुरक्षा युक्ति यानि की Cash-Safety Tip के बारे में जानकारी देता है| जो कि इस प्रकार है -: 

  • कभी भी बैंक चेक को फोल्ड ना करें।
  • अगर आप एक्सिस बैंक चेक का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि उसे Stapler ना करें।
  • जब भी आप चेक का इस्तेमाल कर रहे हो, तो उसे हमेशा अपने सूखे हाथों से ही पकड़े और साफ सुथरा रखें।
  • चेक पर केवल वही जानकारियां भरें जिसकी आवश्यकता है और जो पूछी गई है। उस पर कुछ भी अन्य जानकारियां ना लिखे।
  • अगर आप Axis bank Cheque Deposit करने बैंक जाते हैं, तो एटीएम पर या ब्रांच के कैश काउंटर पर किसी भी अजनबी द्वारा मदद बिल्कुल ना ले। 

एक्सिस बैंक का चेक कैसे भरे?

अभी हमने एक्सिस बैंक के चेक को भरते समय ध्यान रखने वाली बातें और कुछ अन्य जरूरी बातों के बारे में जानकारी प्राप्त कर ली है, चलिए अब जानते हैं कि How to fill Axis Bank Cheque? इस लेख में हम आपको 2 तरह के चेक भरने की जानकारी देंगे जैसे –

  • Self Cheque
  •  Payee Cheque

Axis Bank Self Cheque कैसे भरे?

जब खाताधारक एक्सिस बैंक से खुद पैसे निकालना चाहता है, तो वह एक्सिस बैंक सेल्फ चेक भर सकता है। यह चेक ATM Card का Alternative होता है। 

  • सेल्फ चेक मरते समय सबसे पहले दिनांक डालें। जिसमें आपको सबसे पहले तारीख फिर महीना और फिर साल लिखना है।
  • डेट डालने के बाद अब आपको अगला विकल्प Pay का मिलता है जिसमें आपको सेल्फ लिखना है। यह चेक आप खुद के लिए भर रहे हैं इसलिए Pay वाले विकल्प में सेल्फ लिखा जाएगा। 
  • सेल्फ लिखने के बाद आपको Or Bearer चेक पर लिखा हुआ दिखाई देगा, जिसे आपको कट कर देना है। जैसा कि आप Axis Bank Cheque Format में देख सकते हैं।
  • अब चेक में आपको Rupees/रुपए का विकल्प मिलेगा जिसमें आपको वह राशि लिखनी है, जिसे आप खुद के लिए निकालना चाहते हैं। यहां पर आपको राशि शब्दों में लिखनी है। जैसे अगर आपको ₹5000 निकालने हैं तो आप लिखेंगे Five Thousands only
  • जब भी आप Cheque में राशि लिख रहे हो, तो इसे रुपए से बिल्कुल सटाकर लिखे ताकि कोई भी राशि में आगे की तरफ से बदलाव ना कर पाए। 
  • अब आपको चेक में “अदा करें” विकल्प मिलेगा। इसके आगे रुपए (₹) का निशान बना होगा। तो अब आपको इस बॉक्स में वह राशि लिखनी है, जितनी अपने शब्दों में लिखी है। जैसे आपने अगर Five Thousands only लिखा है तो box में उसी राशि को अंको में लिखना होगा। जैसे – ₹5000/- 
  • अब आपको अंत में चेक पर साइन करना है। ध्यान रहे कि जहां पर Please sign above लिखा हुआ है आपको उसके ऊपर साइन करना होगा। भूलकर भी आप उसके नीचे साइन ना करें। 
  • अब आपका Self cheque तैयार है और आप जाकर बैंक से पैसे निकाल सकते हैं।

एक्सिस बैंक का Payee cheque कैसे भरे?

एक्सिस बैंक में Payee Cheque का मतलब है, कि आप किसी दूसरे व्यक्ति को भुगतान करना चाहते हैं।

  • Payee Cheuqe भरते समय भी आपको सबसे पहले डेट डालना है। जिसमें आप सबसे पहले तारीख लिखेंगे फिर महीना लिखेंगे और फिर साल डालेंगे। जैसे – 04 – 1 – 2023
  • दिनांक डाल देने के बाद अब आपको Pay वाले विकल्प में उस व्यक्ति का नाम लिखना है, जिसे आप भुगतान करना चाहते हैं। अगर आप हिंदी में चेक भर रहे हैं तो आप व्यक्ति का नाम हिंदी में लिखें| अगर आप इंग्लिश में भरना चाहते हैं, तो व्यक्ति का नाम इंग्लिश में लिखें। 
  • नाम लिख देने के बाद अब आपको Rupees/रुपये के विकल्प में वह राशि शब्दों में लिखनी है, जितनी राशि आप उस व्यक्ति को भुगतान करना चाहते हैं। जैसे- Tow thousands only
  • अब थोड़ा और आगे बढ़ने पर आपको “अदा करे” का विकल्प मिलेगा जहां पर रुपए (₹) का चिन्ह बना होगा। आप यहां पर आपको उसी राशि को अंको में लिखनी है, जो राशि अपने शब्दों में लिखी है। जैसे- 2000 और इसके बाद आपको Only का चिन्ह बना देना है| जैसे ₹2000/-
  • अब आखरी में आपको चेक पर साइन करना होगा। एक्सिस बैंक के चेक पर Please sign above लिखा होगा और उसके ऊपर एक नंबर लिखा होगा। आपको उस नंबर के ऊपर ही अपनी साइन करनी है। ध्यान रहे कि आप अपने साइन नीचे बिल्कुल भी ना करें। 
  • साइन कर लेने के बाद अब आपको चेक में सबसे ऊपर बाई तरफ दो तिरछी रेखाएं खींचनी है और उसके बीच में Account Payee लिख देना है। जिससे कि बैंक द्वारा यह समझ लिया जाता है कि यह राशि Payee को भुगतान करी जाएगी।
  • तो इस प्रकार आप आसानी से एक्सिस बैंक का चेक भर सकते हैं। 

मैं अपना चेक एक्सिस बैंक में कैसे जमा कर सकता हूं?

  • Axis Bank cheque बैंक में जमा करने के लिए नीचे दिये गए steps follow करें।
  • आप अपना चेक किसी नजदीकी एक्सिस बैंक ब्रांच में लेकर जाएं। 
  • ब्रांच में जाने के बाद आपको कैश काउंटर के पास जाना होगा। कैश काउंटर पर जाते वक्त आप अपने चेक में पीछे की तरफ भी एक साइन जरूर कर दे। 
  • अब आप अपना चेक बैंक ऑफिसर को देंगे जो कि सबसे पहले आपके चेक में सभी चीजों को पर रखेगा ताकि आपके Cheque में कोई भी गलतियां ना हो।
  • अगर आपके चेक में लिखा गया अमाउंट ज्यादा है, तो बैंक ऑफिसर द्वारा आपका आईडी मांगा जाएगा। जिसमें आप अपना आधार कार्ड दिखा सकते हैं। 
  • अब बैंक ऑफिसर सिस्टम में सभी विवरण दर्ज करेगा और आपके हस्ताक्षर का मिलान करेगा। यदि चेक में सभी चीजें ठीक रहती है तो वह राशि खाते में डेबिट कर दी जाएगी। और आपके चेक के पीछे डिनॉमिनेशन लिखा जाएगा। उस डिनॉमिनेशन पर साइन करने के लिए ऑफिसर आपको चेक वापस देगा।

Axis Bank Ka Cheque Kaise Bhare. (FAQ) 

1.एक्सिस बैंक चेक में चेक नंबर कौन सा है?

आपकी एक्सिस बैंक के चेक में सबसे नीचे सफेद रंग की पट्टी पर नंबर लिखा गया होता है। वही आपका चेक नंबर कहलाता है।

2.एक्सिस बैंक में चेक बुक रिक्वेस्ट का स्टेटस कैसे चेक करें?

एक्सिस बैंक आपको समय-समय पर चेक बुक के रिक्वेस्ट से संबंधित s.m.s. भेजता रहता है। तो आप अपने SMS की जांच हमेशा करते रहे। इसके अलावा आप बैंक ब्रांच जा सकते हैं या फिर ऑनलाइन एक्सिस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी आप स्टेटस चेक कर सकते हैं।

3.एक्सिस बैंक में चेक बुक कितने दिन में मिलता है?

एक्सिस बैंक मैं चेक बुक आपको 7 दिनों से 14 दिन के अंदर मिल जाता है। 

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने जाना कि Axis Bank Ka Cheque Kaise Bhare. उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको एक्सिस बैंक के चेक से संबंधित कई जानकारियां मिल पाई होंगी। यदि आप एक्सिस बैंक चेक से संबंधित कुछ जानकारियां पाना चाहते हो, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

इसे भी पढ़ें 👇

पैन कार्ड से सिविल स्कोर कैसे चेक करें
सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड किस बैंक का है
बैंक अकाउंट से एड्रेस कैसे निकालें
आधार कार्ड से सिबिल स्कोर कैसे चेक करें
अपना बैंक खाता बंद कैसे करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment