[2024] KOKO Loan App से लोन कैसे लें?। ब्याज दर, समय अवधि जानें.

कई बार लोगों को Urgent Cash की जरूरत पड़ती है और इसके लिए उन्हें लोन लेना पड़ता है। लेकिन बैंकों द्वारा या अन्य वित्तीय संस्थानों द्वारा लोन लेने की प्रक्रिया काफी लंबी होती है। तो ऐसे में आप Koko Loan App के माध्यम से लोन ले सकते हैं। तो अगर आप नहीं जानते कि को Koko Loan App Se Loan Kaise Le, तो इस लेख में हमारे साथ अंत तक जरूर बने रहें?

इस लेख के माध्यम से हम समझेंगे कि कोको लोन ऐप क्या है और कोको लोन एप से लोन कैसे लें? तो आइए बिना देरी किए लेख को शुरू करते हैं।

इसे भी पढ़ें 👇

गणेश ऐप क्या है, इससे पैसे कैसे कमाए
Binomo से अपना डीमैट अकाउंट कैसे खोले
धनी ऐप क्या हैं, धनी एप से पैसे कैसे कमाएं
मोबाइल की किस्त (EMI) कैसे चेक करें
पंजाब नेशनल बैंक कितना ब्याज देती हैं

कोको लोन एप क्या है?

कोको लोन एप एक ऑनलाइन ऋण देने वाली कंपनी है, जिसकी शुरुआत 29 दिसंबर 2020 से हुई थी। यह भारत के लोगों को पर्सनल लोन प्रदान करने वाले एक प्लेटफार्म है। यह प्लेटफार्म उन लोगों को तुरंत ही लोन उपलब्ध कराता है, जिन्हें नगदी की अधिक जरूरत होती है।

यानी कि आप इस ऐप के माध्यम से बिना अधिक पेपर वर्क किए और किसी तरह का झंझट किए ₹20000 तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

यह एप वित्तीय सहायता की आवश्यकता वाले किसी भी व्यक्ति को ऋण प्रदान करता है। इसलिए Koko Loan App के माध्यम से लोन लेना भी बहुत ही सेफ है।

कोको एप पर लोन लेने के लिए योग्यता

अगर आपको Koko Loan App के माध्यम से ऋण लेना है, तो आपको नीचे दिए गए पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा।

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास एक पहचान पत्र होना चाहिए। जैसे आधार कार्ड या पैन कार्ड।
  • आवेदक के पास एक स्थित आय स्त्रोत होना चाहिए।
  • आवेदक के पास एक बैंक खाता होना चाहिए।

एप से लोन लेने के लिए दस्तावेज

Koko Loan App पर लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिएI

  • पैन कार्ड 
  • आधार कार्ड 
  • बैंक खाते का विवरण 
  • इनकम प्रूफ या सैलेरी स्लिप

कोको लोन एप डाउनलोड कैसे करें?

Koko Loan App को डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए आप इन चरणों का पालन करें –

  • सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर पर जाएं। अब सर्च बार में Koko Loan App सर्च करें।
  • अब आप Install बटन पर क्लिक करें।
  • इंस्टॉल बटन पर क्लिक करते ही यह लोन एप आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा।

कोको लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

Koko Loan App के माध्यम से लोन लेने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें-

  • सबसे पहले आप लोन लेने के लिए ऐप को अच्छी तरह से इंस्टॉल कर ले।
  • अब आपको इस ऐप में रजिस्टर करना होगा, जिसे आप मोबाइल नंबर के माध्यम से रजिस्टर कर सकते हैं।
  • मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको अपनी आवश्यक व्यक्तिगत जानकारियां भरनी होंगी।
  • व्यक्तिगत जानकारियां भरने के बाद आपको कोको लोन एप द्वारा मांगे जा रहे सभी आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे। जैसा कि हमने इस लेख में भी सभी दस्तावेजों के बारे में जानकारी दी है।
  • अब अगर आप के सभी दस्तावेज सही होते हैं तो Koko Loan App की तरफ से आपको कुछ लोन राशि के लिए Approval मिल जाता है। जैसे आपको ₹8000, ₹15000 या ₹20000 तक की राशि के लिए Approval मिल जाएगा।
  • अब यह राशि आपके बैंक खाते में Processing एवं कुछ अन्य Fees को काटकर आपके बैंक अकाउंट में भेज देगी।
  • तो कुछ इस तरीके से आपको Koko Loan App के माध्यम से लोन ले सकते हैं।

कोको एप से कितना लोन मिलता है?

Koko Loan App के माध्यम से आप ₹2000 से लेकर ₹20000 तक का लोन ले सकते हैं। लेकिन आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज जरूर होने चाहिए। 

आप इस लोन राशि का उपयोग अपने व्यक्तिगत कार्यों के लिए आसानी से कर सकते हैं। जैसे : बिल पेमेंट करना, क्रेडिट कार्ड का भुगतान करना इत्यादि।

कोको लोन की ब्याज दर क्या है?

कोको लोन का ब्याज दर बहुत ही ज्यादा अधिक है। यहां पर ग्राहकों को कम से कम 10% से लेकर 27% तक की ब्याज पर लोन मिलता है। हालांकि यह लोन की राशि पर भी निर्भर करता है, कि आप की ब्याज दर क्या होगी। और साथ ही आपका यदि सिबिल स्कोर अच्छा है, तो हो सकता है कि यह ब्याज कम हो सके।

उदाहरण : मान लीजिए किसी ने लोन लिया 15,000 रूपये का 91 दिनों के लिए और इस पर लगने वाली ब्याज दर 11% है, तो आप का ब्याज 410 रुपये बनेगा और इस हिसाब से आपको पूरा लोन की राशि 15410 रुपये चुकानी होगीI

KOKO Loan कितने समय के लिए मिलता है?

कोई भी लोन लेने से पहले आपके दिमाग में एक प्रश्न आता है कि लोन चुकाने की समय सीमा क्या हैI लोन कितने दिनों में चुका सकते हैंI दोस्तों यह प्रश्न होना भी चाहिए, बात करें कोको एप्स लोन चुकाने की तो, आप लोन की राशि 91 दिनों से लेकर 180 दिनों के अंदर चुका सकते हैंI

कोको लोन की प्रोसेसिंग फीस क्या है?

Koko Loan App अपने ग्राहकों से काफी ज्यादा प्रोसेसिंग फीस लेता है। जैसे कि आपको इसमें 2% तक का प्रोसेसिंग फीस देना पड़ता है और साथ में 18% जीएसटी के रूप में भी देना पड़ता है।

जैसे कि अगर आपको ₹8000 का लोन मिलने वाला है तो तो आपके पास इस राशि में से कुल 20% का अमाउंट = 1600 रुपए कटकर 18400 रुपए आपके बैंक खाते में जाएगा। तो इस तरह से प्रोसेसिंग फीस काफी ज्यादा हो जाता है।

KOKO Loan App की विशेषताएं

कोको लोन एप की कई विभिन्न विशेषताएं हैं, जो इस प्रकार है- 

  • आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि लोन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन हैI
  • इस लोन के लिए 24 ×7 में कभी भी अप्लाई कर सकते हैंI
  • इस लोन के लिए कम कागजी कार्यवाई होती हैI
  • इसमें आपको 20,000 रुपए तक तुरंत लोन मिल जाएगाI
  • आपको इसमें लोन चुकाने के लिए 91 दिनों से लेकर 180 दिनों का समय मिलता हैI
  • इसमें आप लोन का भुगतान किस्तों में अपने अनुसार भी कर सकते हैंI
  • इसमें आपको कम ब्याज पर लोन मिलता हैI
  • इसमें आपको बहुत कम प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती हैI
  • इसमें आपको कोई गारंटर या सिक्योरिटी नहीं देनी पड़ती हैI
  • लोन अप्लाई करने के कुछ ही समय में लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती हैI जिसका उपयोग आप कहीं भी कर सकते हैंI
  • ये आपके Cibil Score को सुधारने में मदद करती हैंI

KOKO Loan कौन-कौन ले सकता है?

अगर हम बात करें KOKO Loan personal loan की तो इसे कोई भी नौकरी पेशा वाले लोग ले सकते हैंI वहीं इसे चाहे छोटे व्यापारी भी ले सकते हैं जैसे-जनरल स्टोर, मोबाइल शॉप, किराना स्टोर, सैलून शॉप, जूस शॉप और भी कई सारे छोटे व्यापारी भी इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैंI

इसके अलावा अन्य लोग जो KOKO ऐप की टर्म एंड कंडीशन को फुल फिल करते हो, वो भी इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैंI इस लोन को लेने के लिए आप घर बैठे इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैंI अपने फोन के माध्यम से, यहां आपको आवेदन करने के लिए आधार कार्ड पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगीI यहां आपको कम ब्याज पर लोन मिल जाती हैं और लोन को किस्तों में चुकाने की सुविधा भी मिल जाती हैI

KOKO Loan का इस्तेमाल कहां कर सकते हैं?

कोको लोन का उपयोग अपने आवश्यकता अनुसार कई चीजों में कर सकते हैंI जैसे : कोई बिल का भुगतान कर सकते हैं, पानी का बिल का भुगतान कर सकते हैं, मेडिकल बिल का भुगतान कर सकते हैं, बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं, ट्रेन की टिकट का भुगतान कर सकते हैं, ऑनलाइन शॉपिंग का भुगतान कर सकते हैं आदि जगहों पर कर सकते हैंI

क्या कोको लोन एप सेफ है?

अगर हम Koko Loan App Reviews को देखें तो लोगों द्वारा यह बताया जा रहा है, कि Koko Loan App सुरक्षित नहीं है। साथ ही यह ऐप RBI Guidelines को फॉलो नहीं करता और यह RBI द्वारा संचालित भी नहीं किया जाता है।

साथ ही अगर Koko Loan App के माध्यम से आप लोन लेते हैं, तो आपको इसे बहुत ही कम दिनों में चुकाना पड़ता है और अगर आप इतने दिनों में पैसे नहीं चुका पाते हैं, तो आपके साथ काफी बुरा व्यवहार किया जाता है। 

कई लोगों का यह भी कहना है कि Koko Loan App लोन ना चुकाने पर आपके मोबाइल में उपस्थित सभी कांटेक्ट को कॉल करने लगता है और इस बुरे व्यवहार के साथ आपको लोन चुकाने के लिए जबरदस्ती करता है।

हम आपको यही सुझाव देंगे की कृपया आप Koko Loan App के माध्यम से लोन न लें। इसके अलावा कई लोन एप के विकल्प है, जिसके माध्यम से आप लोन ले सकते है।

कोको एप कस्टमर केयर नंबर

कोको लोन का Customer care email-id है जिस पर आप संपर्क कर सकते हैं। साथ ही हम यहां पर आपको इसका एड्रेस भी प्रदान कर रहे हैं, ताकि अधिक समस्या आने पर आप इनके पते पर शिकायत भी भेज सकें।

KOKO Loan Mail-idkoskl78@outlook.com
Work Address PLOT NO 32, Pocket 1, Sector 15 Dwarka, Dwarka, New Delhi, Delhi 110078 india

Koko Loan App Se Loan Kaise Le. (FAQ)

1. कोको लोन कौन कौन ले सकता है?

कोको लोन हर व्यक्ति ले सकता है जिसे इस समय पैसे से संबंधित जरूरत है। लेकिन उस व्यक्ति की आयु 21 वर्ष से 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए और साथ ही वह भारतीय नागरिक भी होना चाहिए। और उसके पास पहचान पत्र भी होना आवश्यक है।

2. कोको लोन से आप कितने समय के लिए लोन ले सकते हैं? 

Koko Loan App के माध्यम से आप 91 दिन से लेकर 180 दिनों तक के लिए लोन ले सकते हैं। परंतु कई बार इसमें आपको केवल 7 दिनों तक का ही मोहलत दिया जाता है, जिसमें आपको लोन चुकाना पड़ता है।

3. कोको लोन लेना चाहिए या नहीं?

अगर आप को लोन लेने की जरूरत पड़ती है, तो आप कोशिश करें कि किसी अन्य ऐप द्वारा लोन ले। क्योंकि Koko Loan App के खिलाफ कई सारे शिकायतें दर्ज की गई हैं| जिसको देखकर यह लगता है, कि Koko Loan App द्वारा लोन लेना सही नहीं है।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने जाना कि Koko Loan App Se Loan Kaise Le. उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको koko loan लेने से संबंधित सभी जानकारियां मिल पाई होगी। 

साथ ही आप यह समझ पाए होंगे कि को Koko Loan App Real or fake. यदि आप इसी तरह के और भी ऐप के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। जानकारी अच्छी लगी हो, तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। 

इसे भी पढ़ें 👇

सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड किस बैंक का है
मोबाइल नंबर से पैसे कैसे ट्रांसफर करे
बैंक में पैन कार्ड लिंक करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कैसे करें
6 महीने का ब्याज कैसे निकालें

Leave a Comment