[2024] PNB एटीएम कार्ड लिमिट कैसे सेट करें?I 4 आसान तरीका समझें.

लगभग सभी पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों द्वारा PNB ATM Card का इस्तेमाल किया जाता है। और हाल ही में PNB ने ATM या Debit Card की Transaction limit बढ़ाई है। लेकिन कुछ PNB ग्राहक या नहीं जानते हैं कि PNB ATM Card Limit Kaise Set Kare. ताकि वह भी इस सुविधा का लाभ उठा पाए।

तो आइए आज के इस लेख में हम इसी विषय पर चर्चा करते हैं और जानते हैं कि PNB एटीएम कार्ड लिमिट कैसे सेट करें? साथ ही हम PNB नेट बैंकिंग और फोन बैंकिंग के माध्यम से भी PNB रुपे Debit Card limit सेट करने की प्रक्रिया जानेंगे। तो आइए बिना देरी किए इस लेख को शुरू करते हैं।

पीएनबी मोबाइल बैंकिंग से पैसे कैसे ट्रांसफर करें
PNB बैंक से पैसा निकालने का फॉर्म कैसे भरें
पीएनबी बैंक स्टेटमेंट देखने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
पीएनबी एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करें
पीएनबी FD/RD अकाउंट स्टेटस चेक कैसे करें

पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड क्या है?

PNB एटीएम कार्ड लिमिट कैसे सेट करें जानने से पहले यह जानना जरूरी है कि PNB ATM Card या Debit Card क्या है। तो हम आपको बता दें कि PNB द्वारा अपने ग्राहकों को कई तरह के ATM और Debit Card प्रदान किए जाते हैं। 

जिसमें PNB प्लेटटिनम Card, PNB रुपए एंड मास्टर Classic Card, और PNB वीजा गोल्ड Card शामिल है। 

इस समय पंजाब नेशनल बैंक ने नवंबर 2022 में सभी ATM Card, मास्टर Card, Rupay Card और वीजा गोल्ड Debit Card के लिए ATM Cash Withdrawal limit बढ़ाकर ₹50000 से ₹100000 कर दी है। 

वहीं अगर हम POS limit की बात करें तो POS limit ₹125000 से बढ़ाकर ₹300000 कर दी गई है। तो इस तरह अब आप पहले से ज्यादा रकम ATM के माध्यम से निकाल सकेंगे।

लेकिन यहां पर ध्यान देने वाली बात यह होगी, कि पंजाब नेशनल बैंक द्वारा जो आपको Classic ATM Card दिया गया है उसकी Daily limit केवल ₹25000 ही है। और पी ओ सी limit ₹50000 है। तो यहां पर यदि आप PNB के गोल्ड Card या प्लैटिनम Card होल्डर है, तो आप इसकी limit सेट कर सकते हैं। 

किन इससे पहले आपको अपने ATM Card limit को भी इंक्रीज करना होगा, जिसे हम नीचे और विस्तार पूर्वक जानेंगे।

पीएनबी एटीएम कार्ड लिमिट कैसे सेट करें?

PNB ATM Card limit कई तरह से सेट किए जा सकते हैं। आप नेट बैंकिंग, फोन बैंकिंग या कस्टमर केयर नंबर या ब्रांच विजिट करके PNB RuPay Debit Card Limit को बढ़ा सकते हैं या घटा सकते हैं। 

मोबाइल बैंकिंग से PNB Debit Card limit Set Kaise Kare. 

  •  PNB Mobile Banking का उपयोग करने के लिए आप सबसे पहले अपने गूगल प्ले स्टोर पर चले जाएं| वहां से पीएनबी मोबाइल बैंकिंग ऐप डाउनलोड कर लेना है|
  • यदि आपने अभी तक मोबाइल बैंकिंग में रजिस्टर नहीं किया है, तो कृपया PNB एप्लीकेशन डाउनलोड करके इसमें रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें।
  • अब आपके सामने आपका होम पेज खोल कर आ जाएगा, जहां पर आपको Debit Card का विकल्प मिलेगा। कृपया उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद फिर से आपके सामने कई सारे ऑप्शन खुल कर आएंगे, जिसमें आप Update ATM limit ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • ATM limit ऑप्शन पर क्लिक करते ही आप अपना अकाउंट नंबर चुने और उसके बाद उस अकाउंट नंबर का Debit Card नंबर भी चुने। 
  • अब उस Debit Card का एक्सपायरी डेट और ATM पिन डाले। और Continue पर क्लिक करें।
  • Continue पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके ATM Card की limit आ जाएगी। जहां पर करंट limit लिखा होगा।
  • आपके सामने एक ATM limit का भी ऑप्शन होगा जिसके नीचे आपको अपना नया ATM Card का limit लिखना है जितना आप बनाना चाहते हैं। ध्यान रहे कि आप अपना ATM Card limit केवल एक लाख तक ही बढ़ा सकेंगे।
  • लेकिन अगर आप अपने Card limit को डिक्रीज करना चाहते हैं, तो आप करंट limit से इसे डिक्रीज भी कर सकते हैं जैसे 25000 की जगह आप 20000 limit भी तय कर सकते हैं।
  • अब आप Continue बटन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपको अपना Transaction भी डालना होगा। यानी जो आपने Mobile banking में रजिस्ट्रेशन करते समय जो ट्रांजैक्शन पासवर्ड सेट किया था, वही आपको डालना है और Confirm बटन पर क्लिक करना है।
  • अब यहां पर आपका PNB Rupay Debit Card limit सेट हो चुका है। 

नेट बैंकिंग से पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड लिमिट कैसे सेट करें?

  • आप PNB Net Banking का उपयोग करके भी अपने ATM Card का limit बढ़ा सकते हैं। 
  • सबसे पहले आप अपने Net Banking में अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर Login कर ले।
  • लॉग इन करने के बाद आप सबसे पहले Value Added Services ऑप्शन पर जाएं।
  •  Value Added Services पर क्लिक करने के बाद आपको फिर से Card Related Services पर क्लिक करना होगा।
  • अब यहां पर आपको फिर से Debit Card और Credit Card का विकल्प दिखाई देगा, जिसमें से आप Debit Card Personalization का विकल्प चुने।
  • अब यहां पर आपके सामने एक Dashboard खुलकर आएगा, जहां पर आप को Update Card limit का विकल्प चयन करना है। 
  • Update Card limit पर क्लिक करने के बाद आपको यहां पर अपना अकाउंट नंबर चूज करना है| जिसके Debit Card या ATM Card की limit आप सेट करना चाहते हैं।
  • अब आप अपना ATM Card नंबर Choose करें और उससे संबंधित सभी जानकारियों को सावधानीपूर्वक भरे।
  •  सभी जानकारियों को भरने के बाद आप Continue पर क्लिक करें।
  • Continue पर क्लिक करते ही अब आप अपना ATM Card limit Set कर ले, जितना आप रखना चाहते हैं। यहां पर आप एक लाख तक का limit Set कर सकते हैं।
  •  अब Continue पर क्लिक करें और अपना ट्रांजैक्शन पासवर्ड डालें।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा, OTP को सबमिट करने के बाद आपका ATM Card limit Set हो चुका है।
  •  इस प्रकार आप आसानी से PNB Visa Debit Card या PNB ATM Card का limit Set कर सकते हैं। 

PNB Customer Care number के माध्यम से Punjan National Bank ATM Card Limit Kaise Set Kare.

अगर आप PNB Rupay Debit Card limit या PNB विजा Debit Card limit Set करना चाहते हैं, तो आप इसके लिए कस्टमर केयर नंबर पर भी कॉल करके एटीएम कार्ड limit Set कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप PNB Debit Card कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें, जो कि नीचे बताया गया है।
Toll Free No.1800 180 2222
1800 103 2222
Tolled No.0120-2490000
Landline011-28044907
  •  Customer care नंबर पर कॉल करने के बाद आपको कई सारे विकल्प बताए जाएंगे, जिसमें से आप Debit Card से संबंधित विकल्प का चयन करें।
  • Debit Card का विकल्प चयन करने के बाद आपको Debit Card से संबंधित भी कई विकल्प बताए जाएंगे जैसे Debit Card चोरी हो जाना आया limit Set करना इत्यादि। इसमें से आप अपने ATM या Debit Card की limit Set करने वाला ऑप्शन चयन करें।
  • अब आपकी कॉल को PNB के कस्टमर एग्जीक्यूटिव पर ट्रांसफर कर दिया जाएगा, जहां पर आप उस बैंक अधिकारी से बात करके अपना ATM Card limit Set कर सकते हैं।

बैंक ब्रांच में जाकर PNB ATM Card Limit Kaise Set Kare.

  • यदि आप ऑनलाइन माध्यम से PNB ATM Card limit Set नहीं कर पा रहे हैं, तो आप ब्रांच भी विजिट कर सकते हैं।
  • PNB ब्रांच विजिट करते समय आपको अपना ATM या Debit Card पासबुक और अपना Register Mobile Number साथ में ले जाना होगा।
  • इसके साथ ही आप अपना पैन Card भी जरूर साथ में लेकर जाएं। 
  • अब आपको बैंक अधिकारी से अपना ATM Card limit Set करने के लिए कहना होगा। जिसमें आपसे आपके बैंक डिटेल्स और आपकी कुछ व्यक्तिगत जानकारियां पूछे जाएंगे। 
  • बैंक अधिकारी द्वारा आपका ATM Card limit Set कर दिया जाएगा।

PNB ATM Card Limit Kaise Set Kare.(FAQ)

1.पंजाब नेशनल बैंक की limit कितनी है?

पंजाब नेशनल बैंक के तीनों ATM Card की limit अलग अलग रखी गई है, जिसकी जानकारी हमने इस लेख में बताई है।

2.PNB Debit Card में लेनदेन की सीमा क्या है?

PNB Debit Card में लेनदेन की सीमा उतनी ही है जितना ATM Card की है। 

3.मैं अपने PNB नगद निकासी सीमा कैसे बढ़ा सकता हूं?

इस लेख में हमने PNB नगद निकासी सीमा बढ़ाने के कई सारे तरीके बताएं हैं, जिनमें से आप किसी भी तरीके का उपयोग कर सकते है।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने जाना कि PNB ATM Card Limit Kaise Set Kare. उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको अपने PNB ATM Card की limit Set करने का तरीका पता चल पाया होगा। 

यदि आपको limit Set करते समय कोई समस्या आती है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

पंजाब नेशनल बैंक का चेक कैसे भरें
पंजाब नेशनल बैंक में एफडी कैसे करें
पंजाब नेशनल बैंक चेक बुक अप्लाई कैसे करें
पीएनबी खाता में नामिनी अपडेट कैसे करें
PNB बैंक का नया एटीएम कार्ड कैसे चालू करें

Leave a Comment