हेलो दोस्तों अगर आप ने हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक में नया बैंक अकाउंट खोला है, तो यहां से आपको एक नया एटीएम कार्ड भी प्राप्त हुआ होगा। लेकिन इस नया एटीएम कार्ड को उपयोग करने के लिए आपको पहले इसे चालू करना होगा। अगर आप पीएनबी के उन ग्राहकों में से एक हैं जो नहीं जानते हैं कि पंजाब नेशनल बैंक एटीएम पिन कैसे बनाएं? तो आज का यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होने वाला है।
जी हां दोस्तों क्योंकि आज के इस लेख में हम स्टेप बाय स्टेप गाइड के माध्यम से जानेंगे, कि पीएनबी का नया एटीएम कार्ड कैसे चालू करें? यह प्रक्रिया बहुत ही आसान है इसलिए लेख में अंत तक जरूर बने रहे।
पीएनबी एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करें | पंजाब नेशनल बैंक चेक बुक अप्लाई कैसे करें |
PNB एटीएम कार्ड लिमिट कैसे सेट करें | पीएनबी खाता में नामिनी अपडेट कैसे करें |
पीएनबी एटीएम कार्ड क्या है?
आजकल लगभग सभी बैंकों में New Bank Account खुलवाने पर हमें एटीएम कार्ड भी प्राप्त होता है। तो यह PNB ATM Card पंजाब नेशनल बैंक द्वारा जारी किए जाते हैं, जो सब भारत के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक में से एक है। इन कार्डों का उपयोग आप मर्चेंट आउटलास्ट पर नगद निकालने, खाते की शेष राशि की जांच करने, फंड ट्रांसफर करने और भुगतान करने के लिए कर सकते हैं।
Punjab National Bank में खाता खुलवाते ही हमें बैंक द्वारा रुपए कार्ड या क्लासिक कार्ड दिया जाता है, लेकिन इसके अलावा भी बैंक कई अलग-अलग तरह के एटीएम कार्ड प्रोवाइड करती है| जैसे – प्लैटिनम एटीएम कार्ड इत्यादि।
पीएनबी का नया एटीएम कार्ड कैसे चालू करें?
पंजाब नेशनल बैंक का नया एटीएम कार्ड चालू करने के लिए सबसे पहले आपको s.m.s. प्रक्रिया के माध्यम से PNB Green Pin Generate करना होगा। तभी आप अपना नया PNB ATM Card चालू कर सकेंगे।
यह ग्रीन पिन के माध्यम से ही आप अपना एटीएम कार्ड पिन जनरेट करेंगे और आपका PNB ATM Card चालू हो जाएगा।
SMS के माध्यम से PNB ग्रीन पिन जनरेट कैसे करें?
- आप PNB ATM Pin Generate SMS Number के माध्यम से कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल के मैसेजिंग ऐप में जाएं और न्यू मैसेज ओपन करें।
- अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से नीचे दिया गया मैसेज टाइप करें।
- DCPIN<CARDNUMBER>
- यहां कार्ड नंबर की जगह पर आपको अपने PNB ATM Card का नंबर लिखना है।
- अब आप इस मैसेज को 5607040 पर भेज दें।
- अगर आपका कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर सही होता है, तो आपको आपके मोबाइल नंबर पर तुरंत ही 6 अंको का OTP भेजा जाएगा।
- अब इस OTP का उपयोग करके आप PNB एटीएम या PNB ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से अपने पसंद के अनुसार Debit Card PIN Set कर सकते हैं|
नोट : यह pnb Green Pin केवल 72 घंटे के लिए ही Valid रहता है, इसलिए आपको 72 घंटों के अंदर ही अपना ATM Card Pin बनाना होगा|
अब घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से भी अपना एटीएम कार्ड चालू कर सकते हैं अन्यथा आप ऑफलाइन एटीएम मशीन या ब्रांच विजिट करके भी कार्ड को चालू कर सकते हैं| तो यहां हम इन दोनों ही माध्यमों का प्रयोग करके PNB Bank ATM Card Activation के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे|
अगर आपको PNB Green Pin OTP Not Received से समस्या है, तो इसका अर्थ यह है कि आपने अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से यह sms नहीं किया है या फिर आपने अपना कार्ड नंबर गलत डाला हैं|
ऑनलाइन PNB ATM Card चालू करने का तरीका
नीचे दिए गए तरीकों के माध्यम से आप PNB Bank Ka ATM PIN Generate कर सकते हैं और एटीएम कार्ड चालू कर सकते हैं|
नेट बैंकिंग से PNB Ka New ATM Card Kaise Chalu Kare.
आप PNB Net Banking का उपयोग करके पंजाब नेशनल बैंक एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं, इसके लिए आप नीचे दिए गए निम्नलिखित चरणों को फॉलो करें|
- सबसे पहले आप Pnb Official Website पर जाएं.
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुल जाएगा और आपको दाएं तरफ दिख रहे Generate Debit Card PIN पर क्लिक करना है|

- क्लिक करने पर आपको user ID डालने का Option आयगा| लेकिन आपको थोड़ा नीचे देखना और वहां पर आपको फिर से Generate Debit Card PIN के विकल्प पर क्लिक कर देना है|

- जैसे ही आप इस विकल्प को चुनते हैं, अगले पेज पर आपको अकाउंट नंबर लिखना है, जिस अकाउंट नंबर के एटीएम का पिन जनरेट करना चाहते हैं।
- अब Continue पर क्लिक करें।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिससे आपको Verify करना है।
- OTP Verify होने के बाद अब अगले पेज में आपको अपना एटीएम कार्ड नंबर और s.m.s. में आया हुआ 6 डिजिट का ग्रीन पिन डालना है। उसके बाद आप Captcha डालकर Submit पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपको नया पिन बनाने का विकल्प आ जाएगा और यहां पर आपको New Pin और Re-enter new pin दोनों ही बॉक्स में अपना एटीएम कार्ड का नया पिन लिखना है।
- अब Submit बटन पर क्लिक करते ही आपको Confirmation Message आएगा, की Your Debit Card Pin Has been set.
- तो इस तरह आप PNB Debit Card Pin Generate Online कर सकते हैं|
PNB App से पीएनबी का नया एटीएम कार्ड कैसे चालू करें?
PNB One App के माध्यम से पीएनबी बैंक एटीएम कार्ड एक्टिवेशन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करेंI
- सबसे पहले अपने मोबाइल में PNB one app download कर ले।
- डाउनलोड करने के बाद आप PNB one app में रजिस्ट्रेशन कर ले और अपना user-id या MPIN बना ले।
- MPin सेट करने के बाद अब आप इस MPIN के माध्यम से PNB one app में लॉगिन कर ले।
- अब अगले स्टेप में आपको Debit Card के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने कई सारे विकल्प खुलकर आएंगे, जहां आपको स्क्रॉल करके थोड़ा नीचे आना है और Generate Green Pin पर क्लिक करना है।
- अब अगले पेज में आपको ड्रॉपडाउन के माध्यम से अपना अकाउंट नंबर चुना है, जिससे आपका एटीएम कार्ड जुड़ा हुआ है और Continue बटन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे आप को Verify कर लेना है।
- OTP Verify करने के साथ-साथ आपको अपना कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर, एक्सपायरी मंथ और एक्सपायरी ईयर भी सिलेक्ट करना होगा।
- सभी जानकारियां दर्ज करने के बाद अब आप Continue बटन पर क्लिक करें।
- अब अगले स्क्रीन में आपको आपके डेबिट कार्ड का पिन बनाने का विकल्प मिल जाएगा, जहां पर आप अपनी पसंद का 4 डिजिट का पिन बना सकते हैं और फिर Re-enter Pin वाले बॉक्स में आपको वही Pin दुबारा से दर्ज करना होगा।
- अब Pin सही होने पर आपको एक Confirmation Message मिलेगा की Thank You, Your Pin Has been change successfully
- अगर आप नहीं समझ पा रहे हैं PNB एटीएम पिन जनरेट कैसे करें online. तो आप ऊपर बताए गए इन दोनों ऑनलाइन तरीकों का उपयोग कर सकते हैं और एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं।
एटीएम मशीन से PNB Ka New ATM Card Kaise Chalu Kare.
अगर आप ऑनलाइन PNB एटीएम पिन फर्स्ट टाइम जनरेट नहीं कर पाए हैं, तो आप नीचे दिए गए चरणों का पालन करके भी यह जान सकते हैं कि How to generate PNB ATM Pin First Time?
- सबसे पहले आप अपने नजदीकी पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम पर चले जाएं।
- एटीएम पर जाने के बाद PNB एटीएम मशीन पर अपना Card insert करें।
- Card Insert करने के बाद आप क्रिएट या चेंज पिन के विकल्प पर क्लिक करें
- क्लिक करने के बाद आप OTP Validation पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपको SMS के माध्यम से जो ग्रीन पिन प्राप्त हुआ था, उसे आप यहां पर दर्ज करें और Yes बटन पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपको New Pin का विकल्प मिलेगा, जहां पर आप अपने मनपसंद 4 डिजिट का पिन बना सकते हैं।
- और फिर से Re-enter your new pin वाले विकल्प में आपको दोबारा से अपने 4 डिजिट का एटीएम पिन डालना है।
- पिन डालते ही आपको एक वेरिफिकेशन मैसेज आ जाएगा जहां पर लिखा होगा कि Pin Set Successfully।
- तो इस तरह आप ऑफलाइन माध्यम से भी PNB का नया एटीएम कार्ड चालू कर सकते हैं।
PNB Ka New ATM Card Kaise Chalu Kare. (FAQ)
इस लेख में हमने ATM PIN Number प्राप्त करने के 3 तरीके बताए हैं, जिसका उपयोग करके आप एटीएम पिन बना सकते हैं और अपने एटीएम कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
पंजाब नेशनल बैंक का कस्टमर केयर नंबर 1800 180 2222 और 1800 103 2222 है।
आप s.m.s. के माध्यम से PNB एटीएम का OTP जनरेट कर सकते हैं। इस लेख में हमने इसकी पूरी प्रक्रिया बताई है।
मोबाइल से PNB बैंक का एटीएम बनाने के 2 तरीके हैं, एक नेट बैंकिंग और दूसरा PNB One App। इन दोनों माध्यमों से एटीएम पिन बनाने की जानकारी इस लेख में विस्तारपूर्वक बताई गई है।
आप PNB One app और PNB Netbanking का इस्तेमाल करके घर बैठे ही पिन रिसेट कर सकते हैं। वन एप से PNB ATM PIN Reset करना काफी आसान है, जिसके लिए आप इस लेख में बताएं गई प्रक्रिया का उपयोग कर सकते हैं।
आपको अपने नए PNB ATM Card का उपयोग करने के लिए सबसे पहले इसे एक्टिवेट करना होगा। और इसे एक्टिवेट करने का तरीका PNB एटीएम पिन जनरेशन है। इस लेख में हमने PNB कार्ड को चालू करने के सभी तरीकों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने जाना कि PNB Ka New ATM Card Kaise Chalu Kare. उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको PNB एटीएम का पिन generate activate और change करने से संबंधित सभी जानकारियां मिल पाई होंगी।
यदि आप इसी विषय पर कुछ अन्य जानकारियां पाना चाहते है, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। जानकारी अच्छी लगी हो, तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।