SBI बैंक खाता खोलने का फार्म कैसे भरें? 2024। लगने वाला दस्तावेज

SBI Bank Account Open Form Kaise Bhare : एसबीआई बैंक द्वारा बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए अपने ग्राहक को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों की सुविधा दिया जाता है। अगर आपको ऑनलाइन एसबीआई बैंक में सेविंग अकाउंट खोलने में परेशानी हो रही है। तो आप अपने नजदीकी एसबीआई बैंक ब्रांच में जाकर फॉर्म भरकर अकाउंट खुलवा सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लेकिन अधिकांश लोगों को बैंक अकाउंट ओपनिंग एप्लीकेशन फॉर्म भरने की जानकारी नहीं होती है। जिसके कारण फार्म में कई गलतियां कर देते हैं और बैंक मैनेजर द्वारा उनके फार्म को रिजेक्ट कर दिया जाता है। इसलिए आज के आर्टिकल में मैं आपको एसबीआई बैंक में सेविंग अकाउंट खोलने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप समझने वाला हूं।

SBI क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसानयोनो एसबीआई का पासवर्ड कैसे पता करें
योनो एसबीआई यूजरनेम और पासवर्ड कैसे बनाएंSBI एटीएम कार्ड नंबर कैसे पता करें

एसबीआई बैंक में खाता खोलने के लिए लगने वाला दस्तावेज

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में सेविंग अकाउंट ओपन करवाने के लिए आवेदक के पास नीचे दिए गए निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए। बैंक ब्रांच में जाते समय सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी अपने साथ अवश्य लेकर जाएं।

  • पासपोर्ट साइज फोटो -2
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • पैन कार्ड

SBI बैंक अकाउंट खोलने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें?

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में बैंक खाता खुलवाने के लिए लगने वाला एप्लीकेशन फॉर्म बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि आप बैंक ब्रांच में जाकर बैंक कर्मचारी से फार्म प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन अगर आप फॉर्म डाउनलोड करना चाहते हैं, क्लिक करें-

SBI Bank Account Opening Application Form

यह एप्लीकेशन फॉर्म कुल 9 पेज का होता है, प्रत्येक पेज में क्या क्या जानकारी भरना है। नीचे आर्टिकल में विस्तार से बताया गया है।

SBI Bank Account Open Form Kaise Bhare. इससे पहले ध्यान दें?

अगर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने जा रहे हैं। तो इससे पहले नीचे दी गई निम्नलिखित जानकारी को ध्यान को पढ़ लें। ताकि आपका फार्म खराब ना हो।

  • एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय केवल काला पेन का प्रयोग करें। कभी भी दो कलर का पेन यूज ना करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय एक-एक जानकारी को पढ़ें और सही से भरें।
  • अगर आप अंग्रेजी भाषा में फॉर्म को भर रहे हैं, तो कैपिटल लेटर में फार्म भरना चाहिए।
  • फार्म में किसी जानकारी को भरकर उसे काटे ना, अन्यथा बैंक मैनेजर द्वारा फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
  • बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए आप जो डॉक्यूमेंट लगाना चाहते हैं, उस डॉक्यूमेंट के आधार पर ही एप्लीकेशन फॉर्म भरना है। जैसे- नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि आदि।

एसबीआई बैंक खाता खोलने का फार्म कैसे भरें?

एप्लीकेशन फॉर्म भरना बहुत ही सरल है, हालांकि कुछ लोगों को यह कठिन लग सकता है। इसलिए अगर आपको स्टेट बैंक आफ इंडिया बैंक अकाउंट फॉर्म भरने में परेशानी हो रही है, तो नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया बताया गया है।

  • Date : एप्लीकेशन फॉर्म के सबसे ऊपर दाएं तरफ आज की तारीख लिखें।
  • Branch Name : इससे पहले अगर आपका किसी एसबीआई बैंक में अकाउंट खुला हुआ है, तो उस ब्रांच का नाम लिखें।
  • Customer ID : खाली छोड़ दें
  • Account No. : खाली छोड़ दें
  • Account type : अपने बैंक खाता का प्रकार चुने। जैसे- Normal, Small, Minor

 A Personal Details 

  • 1.Name : आवेदक का अपना लिखना हैं, आईडी प्रूफ के आधार पर
  • 2.Miden Name : आवेदक को यहां पर अपना लास्ट नाम लिखना है।
  • 3.Date of Birth : अपनी जन्मतिथि लिखें, जो दस्तावेज पर हों।
  • 4.Gender : अपना लिंग चुनें। अगर पुरुष है तो Male पर सही ✅ का टिक लगाएं, अगर महिला हैं तो Female पर सही का टिक लगाएं। अगर छक्का हैं तो Third Gender पर सही का टिक लगाएं।
  • 5.Marital Status : अगर शादी शुदा है तो Married पर सही ✅ का टिक लगाएं। अगर अविवाहित हैं तो Unmarried पर सही का टिक लगाएं। अगर अकेले हैं, तो Single पर सही का टिक लगाएं। अगर तलाकशुदा है तो Divorced पर टिक लगाएं।
  • 6.Name of : यदि आप एप्लीकेशन फॉर्म के साथ पैन कार्ड नही लगा रहे हैं, तो यहां पर Father पर सही ✅ टिक लगाएं, उसके नीचे बने कालम में अपने पिता का नाम लिखें।
  • 7.No. of Dependents : आपके ऊपर कितने परिवार की जिम्मेदारी है, उसकी संख्या भरें। अन्यथा खाली छोड़ दें।
  • 8.llliterate : खाली छोड़ देना है।
  • 9.Name of Guardian : अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है, तो इस कालम में अपने अभिभावक का नाम लिखें। जैसे – माता, पिता, बहन, भाई
  • Relationship with Guardian : अभिभावक से आपका क्या रिश्ता है, उसे भरें। जैसे – बेटा, बेटी, भाई आदि।
  • 10.Nationality : आप इंडिया के रहने वाले हैं, इसलिए In Indian पर सही ✅ का टिक लगाएं।
  • Citizenship : यहां पर इंडियन लिख देना हैं।
  • 12.Occupation Type : यहां पर आवेदक को अपना व्यवसाय भरना है। यहां कई आप्शन दिया गया है, एक आप्शन पर अपने हिसाब से सही का टिक लगाएं।
  • 13.Organization Name : इसे भरे या छोड़ सकते हैं।
    • Nature of Business : इसे भी छोड़ सकते हैं।
  • 14.Anual Income Rs. : इसे भर सकते हैं, या छोड़ दें।
  • 15.Net Worth (approx value) Rs. : इसे भी छोड़ सकते हैं।
  • 16.Religion : आप जिस धर्म के हैं, उस धर्म के सामने बाक्स में सही ✅ का टिक लगाएं।
  • 17.Category : आप जिस जाति के हैं, उस जाति के सामने बाक्स में सही ✅ का टिक लगाएं।
  • 18.Person with disability : अगर आप विकलांग हैं, तो Yes पर सही ✅ का टिक लगाएं। अगर विकलांग नहीं है, तो No पर सही ✅ का टिक लगाएं।
  • 19.Educational Qualification : आपने कितना पढाई किया है, दिए गए आप्शन में से सलेक्ट करें।
  • 20.PleaseTick the Applicable box : अगर आप राजनीति से जुड़े हुए हैं, तो Politically exposed Person पर क्लिक करें। अगर आपके संबंधी राजनीति से जुड़े हुए हैं, तो Related to Politically Exposed Person पर सही ✅ का टिक लगाएं। अगर ऐसा कुछ भी नहीं‌ है, तो None पर क्लिक करें।
  • 21.Country of Tax Residence in india only and not in any other country or territory outside India : खाली छोड़ देंI
  • 22.PAN : यहां पर अपना पैन कार्ड नंबर भरें। अगर पैन कार्ड नहीं हैं, तो बैंक कर्मचारी से Form 60 लेकर भर लेना है।

B Contact Details (All communications will be sent on provided Mobile No./Email ID)

  • Mobile No. : यहां पर अपना मोबाइल नंबर भरना है।
  • Email ID : यहां पर अपना ईमेल आईडी डालना है।

C Proof of Identity/Address (Please tick the appropriate Box and give details)

  • यहां पर पहचान पत्र के लिए दिए गए आप्शन में से आपके पास जो दस्तावेज हैं, उस पर सही ✅ का टिक लगाएं।
  • Document No/Identification Number : अभी आपने ऊपर जिस दस्तावेज को सलेक्ट किया, उसका नंबर भरना है। जैसे- आधार नंबर, लाइसेंस नंबर, पासपोर्ट नंबर आदि।
  • Issued by : उस दस्तावेज को केंद्र सरकार या राज्य सरकार या प्राइवेट संस्था द्वारा जारी किया गया है। उसका नाम लिखें।
  • Issue Date : उस दस्तावेज को कब जारी किया गया था, वही तारीख लिखना है।
  • Expiry Date : वह दस्तावेज कब तक मान्य रहेगा, उसकी तारीख लिखें।

D Address Details

यहां पर आपको अपना पता लिखना है, लेकिन ध्यान रखें। अगर आप कही और रहते हैं, वहां का पता डालना चाहते हैं तो Current पर सही ✅ का टिक लगाएं। अगर जन्मस्थान का पता भरना चाहते हैं, तो Permanent पर टिक लगाएं।

E Address Details

यहां पर भी अपना पता लिखना है, लेकिन ध्यान रखें। अगर ऊपर का पता यहां भरना चाहते हैं, तो Same as Current/Permanent Address पर टिक करें।

G Declaration CUM Undertaking CUM Self-Certification 

  • PHOTO : यहां पर अपनी पासपोर्ट साइज फोटो लगाएं।
  • Place : बैंक ब्रांच का नाम लिखें।
  • Date : जिस दिन फार्म जमा कर रहे हैं, उसकी तारीख लिखें।
  • Signature/Thumb impression of the Applicant Please sign in black ink only : यहां पर काले पेन से अपना हस्ताक्षर कर देना है। या फिर काली स्याही से अंगूठा भी लगा सकते हैं।

For Office use only : यहां पर कुछ नहीं भरना है, इसे बैंक द्वारा भरा जाएगा।

  • A Type of Account : अगर आप बचत खाता खोल रहे हैं, तो Savings Bank Account पर सही ✅ टिक लगाएं। या दूसरा अकाउंट खोलना हैं, तो उस पर टिक लगाएं।
  • B Mode of Operation : अगर जिस टाइप का अकाउंट खुलवाना चाहते हैं, उस पर सही का टिक लगाएं।
  • C Service Reqired : अगर आप एटीएम कार्ड भी लेना चाहते हैं, तो आपको 1st Applicant के सामने Yes पर सही ✅ का टिक लगाना है।
    • Name as world appear on the card : आप एटीएम कार्ड पर जो नाम लिखा पाना चाहते हैं, उसे यहां भरें।
    • Cheque Book : अगर आप अकाउंट के लिए चेक भी लेना चाहते हैं, तो आपको Yes पर सही ✅ टिक लगाना है।
    • Internet Banking Required : अगर आप इंटरनेट बैंकिंग की सेवा प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको 1st Applicant के सामने Yes पर सही ✅ का टिक लगाना है।
    • SMS Aleart on Registered Mobile Number : अगर आप बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी का मैसेज पाना चाहतें हैं, तो Yes पर सही ✅ टिक लगाएं।
    • Phone Banking Services : अगर आप फोन बैंकिंग की सेवा पाना चाहते हैं, तो आपको Yes पर सही ✅ टिक लगाएं। नहीं तो No पर टिक लगाएं।
    • Mobile Banking : अगर आप मोबाइल बैंकिंग की सेवा पाना चाहते हैं, तो आपको Yes पर सही ✅ टिक लगाएं।
    • Passbook Required : अगर आप बैंक में सेविंग अकाउंट खुलवा रहे हैं, तो आपको पासबुक की जरूरत पड़ेगी। इसलिए पासबुक पाने के लिए Yes पर सही ✅ टिक लगाएं।

G Nomination 

अगर आप चाहते हैं, कि आपके न रहने पर आपके बैंक अकाउंट पर परिवार के किसी सदस्य का अधिकार हो, तो नीचे दी गई जानकारी भरें।

  • l/We : इसके आगे आवेदक को अपना नाम भरना होगा।
  • State Bank of India : इसके ठीक आगे बैंक ब्रांच का नाम लिखें।
  • Type of Deposit : अगर आप बचत खाता खुलवा रहे हैं, तो यहां पर लिखें। अन्यथा जिस प्रकार का अकाउंट खुलवा रहे हैं उसको लिखना है।
  • Details of Nominee : आप जिस भी व्यक्ति या औरत को अपना नामिनी रखना चाहते हैं, Name के सामने उसका नाम लिखें।
  • Mobile Number of the Nominee : यहां पर नामिनी व्यक्ति का मोबाइल नंबर भरना है।
  • Relationship with of the Depositor : आपके साथ नामिनी का क्या रिश्ता है, उसे लिखना है। इसके बाद Age….. Year के बीच खाली स्थान में नामिनी की उम्र लिखना है।
  • Nimination favour of other than individual is invalid : इसके ठीक नीचे वाले बाक्स में आवेदक को अपना हस्ताक्षर करना है। या फिर आवेदक चाहे तो अंगूठा भी लगा सकता है।

H Declaration cum undertaking cum self – certification

  • Place : यहां पर स्थान का नाम भरें।
  • Date : यहां पर तारीख डालें। इसके सामने आपको दिख रहे पहले खाली बाक्स (Signature of the Applicant/Thumb impression of the Applicant) में अपना हस्ताक्षर कर देना है।

Income-tax Rules 1962 Form No. 60

यहां पर आपको 20 नंबर के बाद Verification के ठीक नीचे l…………….. खाली स्थान दिख रहा है, यहां पर अपना नाम लिखना है।

Fatca Declaration Form

  • Name : आवेदक को अपना नाम लिखना है।
  • Citizenship : यहां पर आवेदक को In India सलेक्ट करना है। 
  • Country Name : यहां पर आवेदक को अपने देश का नाम लिखना है।
  • Place/City of Birth : आवेदक को यहां जन्म स्थान के बारे में लिखना है।
  • Country of Birth : आवेदक का जन्म किस देश में हुआ है, उसकी जानकारी भरना है।
  • Address : आवेदक को यहां पता लिखना है। जैसे – Village, District, State, Pin Code आदि।

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने SBI Bank Account Open Form Kaise Bhare. इसकी विस्तृत जानकारी बताई हुई है। जब आप एसबीआई बैंक ब्रांच में जाते हैं, तो बैंक कर्मचारियों द्वारा आपको 9 पेज का एप्लीकेशन फॉर्म दिया जाता है। जिसको भरने के बाद उसके साथ जरूरी दस्तावेज संलग्न करके बैंक कर्मचारियों के पास जमा करना होता है। इस आर्टिकल से संबंधित अगर कोई सवाल है, तो कमेंट करके पूछ सकते हैं।

एसबीआई एटीएम से पैसे कैसे निकाले
एसबीआई चेक बुक डिलीवरी स्टेटस चेक कैसे करें
एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद कैसे करें
एसबीआई यूजरनेम पासवर्ड कैसे बनाएं
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment