एसबीआई एटीएम से पैसे कैसे निकाले?। SBI ATM se Paisa Kaise Nikale.

SBI ATM se Paisa Kaise Nikale : दोस्तों सभी बैंक की तरह भारतीय स्टेट बैंक द्वारा भी अपने कस्टमर को एटीएम कार्ड की सुविधा दिया जाता है। यानी अगर आपने एसबीआई बैंक में अकाउंट खुलवाया है, तो आपको बैंक द्वारा डेबिट कार्ड मिला होगा। आप डेबिट कार्ड की मदद से पैसा निकालना, पैसा जमा करना, बिल पेमेंट करना, रिचार्ज करना आदि काम कर सकते हैं। लेकिन जब पहली बार कस्टमर को एटीएम कार्ड मिलता है, तो संभवतः कई लोगों को एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करना नहीं आता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SBI ATM Card को चालू करने के लिए पिन कैसे बनाया जाए। एटीएम मशीन से एटीएम कार्ड की मदद से पैसा कैसे निकाला जाए आदि जानकारी नहीं पता होती है। इसलिए आज के आर्टिकल में मैं आपको एसबीआई एटीएम से पैसा निकालने की प्रक्रिया बताने वाला हूं। इस आर्टिकल में बताएं गये प्रक्रिया को फॉलो करके किसी भी एसबीआई एटीएम मशीन से एटीएम कार्ड की मदद से पैसा निकाल सकते हैं।

एसबीआई एटीएम से पैसे कैसे निकाले?

State Bank of India ATM Machine से पैसा निकालने के लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को समझें-

Step1 : एटीएम मशीन में कार्ड डालें.

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी एसबीआई एटीएम मशीन पर जाना होगा।
  • एटीएम मशीन में दिख रहे टीवी जैसे स्क्रीन की बगल में दाहिनी तरफ एक स्लाट बना रहता है, उसमें एटीएम कार्ड डाल देना है।
  • एटीएम कार्ड को डालते समय आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि एटीएम कार्ड में बना हुआ तीर का निशान मुंह की तरफ से अंदर डालना चाहिए।
  • एटीएम कार्ड अंदर डालने के बाद अगर आपका एटीएम कार्ड जाम हो जाता है, तो आपको जबरदस्ती खींचने की जरूरत नहीं है। ‌
  • लेनदेन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जाम हुआ एटीएम कार्ड स्वत: छूट जाता है, जिसे आप आसानी से बाहर निकाल सकते हैं।
  • लेकिन बहुत से एटीएम मशीन ऐसे हैं, जिनमें एटीएम कार्ड डालने के बाद ही तुरंत एटीएम कार्ड बाहर निकाल सकते हैं।

Step2 : अपनी भाषा चुनें.

  • एटीएम मशीन में टीवी जैसे दिख रहे स्क्रीन में अपनी भाषा चुनने का विकल्प दिखाई देगा। आप हिंदी भाषा या इंग्लिश भाषा चुन सकते हैं।
  • लेकिन ऐसे बहुत से एटीएम मशीन है, जिनमें हिंदी तथा इंग्लिश के अलावा राज्य की क्षेत्रीय भाषा का भी विकल्प होता है आप अपने अनुसार किसी भाषा को चुन सकते हैं।

Step3 : एटीएम कार्ड का पिन डालें.

  • SBI ATM Card का पिन बनाते समय अपने चार अंको का पिन बनाया होगा।
  • एटीएम मशीन में टीवी जैसे दिख रहे डिस्प्ले के ठीक नीचे आपको कीपैड दिखाई देगा। जिसकी मदद से 4 अंको का एटीएम पिन डालना है।
  • एटीएम पिन डालते समय आपको दूसरे हाथ से छिपा कर डालना चाहिए। इसके अलावा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपके आसपास कोई व्यक्ति एटीएम पिन को दर्ज करते हुए न देख सकें।
  • एटीएम पिन डालते समय आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि एटीएम पिन सही डालें। क्योंकि बार-बार गलत पिन नंबर डालने पर आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो सकता है।

Step4 : लेन-देन का विकल्प चुनें.

  • एटीएम पिन डालने के बाद एटीएम मशीन के स्क्रीन पर Withdrawal (लेन-देन) का विकल्प दिखाई देगा। इस आप्शन पर क्लिक करना है।
  • अगर आप एटीएम मशीन से पहली बार पैसा निकाल रहे हैं, तो रकम पहले से दर्ज की हुई मिलती है। जैसे : 500, 1000, 2500, 3000 आदि।
  • आप जितना पैसा निकालना चाहते हैं, उतना सलेक्ट कर लेना है।

Step5 : बैंक अकाउंट का प्रकार चुने.

  • बैंक अकाउंट के प्रकार में आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा- बचत खाता (Saving Account), चालू खाता (Current Account)
  • जिनका बिजनेस अकाउंट खुला होता है, उन्हें करंट अकाउंट का आप्शन चुनना चाहिए। लेकिन ज्यादातर व्यक्तियों का अकाउंट सेविंग अकाउंट होता है। इसलिए आपको Saving Account को सलेक्ट कर लेना है।

Step6 : अपनी रकम दर्ज करें.

  • आपको एटीएम मशीन से जितना पैसा निकालना है, उतना अमाउंट आपको दर्ज करना है।
  • लेकिन इस बात का ध्यान रहे आपके बैंक अकाउंट में मौजूद बैलेंस से अधिक राशि दर्ज नहीं करना चाहिए।

Step7 : पैसा निकालें.

निकासी अमाउंट दर्ज करते ही पैसा एटीएम मशीन से बाहर निकल जाता है। जिसे आपको गिन लेना है। इसके बाद Cancel बटन दबाकर एटीएम मशीन से बाहर निकल आना है।

₹10000 से ज्यादा निकलने पर ओटीपी का सत्यापन होगा?

दोस्तों आज के समय में एटीएम कार्ड द्वारा काफी ज्यादा फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। इसी फर्जीवाड़ी को रोकने के लिए स्टेट बैंक आफ इंडिया द्वारा 1 जनवरी 2020 को अपने कस्टमर के लिए ओटीपी सत्यापन करना अनिवार्य कर दिया है। यानी अगर आपका बैंक अकाउंट State Bank of India में खुला हुआ है और आप किसी भी एटीएम मशीन से ₹10000 से ज्यादा निकलते है, तो आपको ओटीपी सत्यापन करना होगा।

इसलिए पैसा निकालते समय आपके पास बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर अवश्य होना चाहिए। ₹10000 से ज्यादा अमाउंट निकालने के लिए नीचे बताए गए प्रक्रिया को समझें।

  • अपना Debit Card तथा बैंक अकाउंट से Link Mobile Number लेकर एटीएम मशीन पर जाना होगा।
  • एटीएम मशीन में अपना कार्ड डालें, इसके बाद अपनी भाषा चुनें।
  • इसके बाद चार अंक का एटीएम पिन दर्ज करना है, फिर लेन-देन (Withdrawal) का विकल्प चुन लेना है।
  • इसके बाद बैंक अकाउंट का प्रकार चुनना है। जैसे : बचत खाता (Saving Account) / चालू खाता (Current Account)
  • इसके बाद ₹10000 या इससे अधिक निकासी राशि दर्ज करना है।
  • निकासी राशि दर्ज करने के बाद आपके बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाता है।
  • मोबाइल पर भेजा गया ओटीपी नंबर को एटीएम मशीन में दर्ज करना होता हैं। दर्ज करते ही आपका पैसा एटीएम मशीन से बाहर निकल जाता है।

SBI ATM se Paisa Kaise Nikale.(FAQ)

1. स्टेट बैंक के एटीएम से पैसा कैसे निकाला जाता है?

स्टेट बैंक के एटीएम से पैसा निकालने के लिए प्रक्रिया जानें- एटीएम मशीन में कार्ड डालें >> अपनी भाषा चुनें >> एटीएम कार्ड का पिन डालें >> लेन-देना का विकल्प चुनें >> बैंक अकाउंट का प्रकार चुने >> अपनी रकम दर्ज करें >> पैसा निकालें।

2. SBI एटीएम से एक दिन में कितना पैसा निकलेगा?

SBI इन टच टैप एंड गो डेबिट कार्ड – 40 हजार रुपए, SBI माई कार्ड इंटरनेशनल डेबिट कार्ड – 40 हजार रुपए, SBI गोल्ड इंटरनेशनल डेबिट कार्ड – 50 हजार रुपए, SBI प्लेटिनम इंटरनेशनल डेबिट कार्ड – 1 लाख रुपए

3. 1 साल में SBI एटीएम का चार्ज कितना लगता है?

SBI एटीएम कार्ड का ज्वाइनिंग शुल्क 300 रुपए हैं। जबकि वार्षिक शुल्क 125 रूपए से 350 रुपए तक होती हैं।

4. एसबीआई एटीएम में एक महीने में कितने ट्रांजेक्शन फ्री होते हैं?

SBI एटीएम में एक महीने में 5 मुफ्त लेन-देन कर सकते हैं।

5. एसबीआई कार्ड की लिमिट कितनी है?

SBI कार्ड की लिमिट न्युनतम 100 रुपए तथा अधिकतम 40 हजार रुपए निकाल सकते हैं। जबकि आनलाइन शापिंग 75 हजार रुपए तक कर सकते हैं।

6. एसबीआई अकाउंट में न्यूनतम राशि कितनी होनी चाहिए।

ग्रामीण क्षेत्रों में न्यूनतम 1000 रुपए, अर्ध शहरी क्षेत्रों में 2000 रुपए, शहरी क्षेत्रों में 3000 रुपए निर्धारित किया गया है।

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने SBI एटीएम से पैसे निकालने की प्रक्रिया बताई है। अगर आप एसबीआई एटीएम मशीन से पैसा निकाल रहे हैं, तो इस लेख मे सुझाएं गये स्टेप बाय स्टेप का पालन करें। पैसा निकालते समय इस बात का ध्यान रखें कि कोई दूसरा व्यक्ति आपका एटीएम पिन न देख सकें। इसके अलावा अगर आपका कोई सवाल है, तो कमेंट करके पूछ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें 👇

SBI एटीएम कार्ड से अकाउंट नंबर कैसे निकालें
एसबीआई यूजरनेम पासवर्ड कैसे बनाएं
एसबीआई क्रेडिट कार्ड लॉगइन कैसे करें
एसबीआई योनो से पर्सनल लोन कैसे लें
एसबीआई बैंक का चेक कैसे भरे
एसबीआई (SBI) बैंक का एटीएम फार्म कैसे भरें
SBI क्रेडिट कार्ड के नियम एंव शर्ते
एसबीआई (SBI) एटीएम कार्ड अनब्लॉक कैसे करें
योनो एसबीआई अकाउंट कैसे बनाएं
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment