HDFC बैंक कस्टमर आईडी कैसे पता करें?I HDFC Bank Customer ID Check Kaise Kare.

जब भी कोई व्यक्ति HDFC bank में खाता खुलवाता है तो उसे एक कस्टमर आईडी भी प्रदान किया जाता है। जो की किसी भी खाता धारक के लिए बहुत ही जरूरी है। परंतु कुछ खाता धारक अपना कस्टमर आईडी भूल जाते हैं और वह जानना चाहते हैं कि HDFC Bank Customer ID Check Kaise Kare, ताकि इसके माध्यम से वे अपना नेट बैंकिंग acess कर पाए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आइए आज के इस लेख के माध्यम से हम विभिन्न तरीकों का उपयोग करके जानते हैं कि HDFC बैंक कस्टमर आईडी कैसे पता करें? साथ ही हम सभी तरीकों को चरण दर चरण प्रक्रिया के माध्यम से विस्तार पूर्वक समझेंगे।

एचडीएफसी बैंक कस्टमर आईडी क्या है?

एचडीएफसी बैंक में प्रदान की जाने वाली कस्टमर आईडी एक Unique identification number होता है। इसे CIF नंबर भी कहते हैं। इस Identification Number का उपयोग खाता धारक की वेरिफिकेशन के लिए किया जाता है।

hdfc bank customer id digits 9 होता है। इसके माध्यम से ही आप HDFC Customer ID login कर सकते हैं और अपने नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। कस्टमर आईडी को आप एचडीएफसी बैंक कस्टमर नंबर भी कर सकते हैं, जो की 9 डिजिट का होता है। hdfc bank customer id password reset/change करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।

यानी कि अगर आपको अपना नेट बैंकिंग का Password Reset करना है, तो इसके लिए आपके पास कस्टमर नंबर होना चाहिए। 

HDFC बैंक कस्टमर आईडी कैसे पता करें?

Customer ID in HDFC Bank पता करने के लिए कई सारे तरीके हैं। आप विभिन्न तरीकों का इस्तेमाल करके आसानी से अपना Forgot HDFC Customer ID निकाल सकते हैं और इसका उपयोग कर सकते हैं। आइए सभी तरीकों के माध्यम से जानते हैं कि एचडीएफसी बैंक कस्टमर आईडी कैसे निकाले?

Offline तरीका HDFC बैंक कस्टमर आईडी कैसे पता करें?

पासबुक स्टेटमेंट द्वारा HDFC Bank Customer ID Check Kare. 

खाता खुलवाने के तुरंत बाद ही एचडीएफसी बैंक का पासबुक प्रदान करता है। जिसमें आप अपना hdfc bank customer ID no. सर्च कर सकते हैं।

HDFC bank Customer id Example के लिए आप नीचे दी गई फोटो में देख सकते हैं कि आपको अपना कस्टमर आईडी नंबर कहां लिखा हुआ मिलेगा।

अकाउंट स्टेटमेंट के माध्यम से एचडीएफसी बैंक कस्टमर आईडी पता करें?

एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को हर महीने उनके ईमेल आईडी पर एक Account Statement भेजती है। जिसमें हर महीने के लेनदेन से संबंधित सभी जानकारियां होती हैं। तो आप उसे स्टेटमेंट में भी अपना कस्टमर आईडी नंबर देख सकते हैं।

अगर आप बार-बार अपना एचडीएफसी बैंक कस्टमर आईडी नंबर भूल जाते हैं, तो आप अपने अकाउंट स्टेटमेंट का स्क्रीनशॉट भी लेकर रख सकते हैं। और उसमें से कस्टमर आईडी नंबर देख सकते हैं।

चेक बुक के माध्यम से HDFC Bank Customer ID Pata Kare.

अगर आपके पास एचडीएफसी बैंक का Cheque Book है तो आप उसमें भी कस्टमर आईडी नंबर देख सकते हैं। आपका चेक बुक के Front Page पर ही अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर, इत्यादि सभी चीज़ लिखी गई होती हैं।

जहां पर अकाउंट नंबर के ठीक बगल में कस्टमर आईडी भी लिखी गई होती है। इस तरह से hdfc bank customer id on cheque book में भी देख सकते है।

कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके एचडीएफसी बैंक कस्टमर आईडी पता करें?

आप एचडीएफसी बैंक कस्टमर नंबर पर कॉल कर सकते हैं और अपने कस्टमर आईडी रिक्वेस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको एचडीएफसी बैंक टोल फ्री नंबर 1860 267 6161 पर कॉल करना है। ध्यान रहे HDFC Bank Register Mobile Number से ही आप इस नंबर पर कॉल करेंगे।
  • कॉल करने के ठीक बाद आईवीआर द्वारा आपको एक आवाज आएगी। जिसमें आपसे पूछा जाएगा की आप क्या जानना चाहते हैं।
  • तब आप डायरेक्ट कॉल पर बोले की “मुझे मेरा कस्टमर आईडी नंबर जानना है”।
  • ऐसा बोलने के बाद आपकी कॉल एक IVR पर ट्रांसफर की जाएगी, जहां पर आपको कुछ इंस्ट्रक्शन दिए जायेंगे।
  • इस IVR instruction को आपको ध्यान से सुनना है क्योंकि यहां पर अंत में आपको एक ऑप्शन मिलेगा की हमारे बैंक एग्जीक्यूटिव से बात करने के लिए नंबर दबाए।
  • तो आपको वह नंबर दबा देना है जिससे कि आपकी बात कस्टमर केयर वाले व्यक्ति से हो जाएगी। और वह आपसे आपके बैंक संबंधित कुछ जानकारी पूछ कर आपको आपका Customer ID Number बता देंगे।

बैंक ब्रांच में जाकर HDFC बैंक कस्टमर आईडी पता करें?

अगर आप किसी भी तरह से अपना एचडीएफसी कस्टमर आईडी नंबर पता नहीं कर पा रहे हैं, तो आप अपने नजदीकी एचडीएफसी बैंक ब्रांच में भी जा सकते हैं।

फिर बैंक अधिकारी द्वारा आपका अकाउंट नंबर लिया जाएगा और सभी प्रक्रियाओं को पूरा करके आपका कस्टमर आईडी नंबर बता दिया जाएगा।

Online तरीका एचडीएफसी बैंक कस्टमर आईडी कैसे पता करें?

आप Net Banking और Mobile Banking द्वारा अपना कस्टमर आईडी नंबर पता कर सकते हैं। आईए इन दोनों तरीकों को अपना कर अपना HDFC Bank Customer ID Recover करें। 

एचडीएफसी नेट बैंकिंग कस्टमर आईडी कैसे निकालें?

नेट बैंकिंग का उपयोग करके आप आसानी से कस्टमर आईडी नंबर निकाल सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको अपने नेट बैंकिंग में लॉगिन नहीं करना है। क्योंकि लोगिन करने के लिए भी आपके पास कस्टमर आईडी होनी चाहिए।

  • इसलिए आप सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके HDFC Net banking Login के पेज पर आ जाए।
  • HDFC Netbanking
  • इस पेज पर आने के बाद आपको लोगिन करने के लिए कस्टमर आईडी या यूजर आईडी मांगा जाएगा। और उसी के ठीक नीचे Forgot Customer ID लिखा होगा। 
  • Forgot Customer ID पर क्लिक करने के बाद आपके सामने HDFC bank Customer ID Retrieve का पेज खुलकर आ जाएगा, जहां पर आपको अपनी कुछ जानकारियां भरनी है। जैसे आपका मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, पैन कार्ड नंबर, इत्यादि।
  • सभी जानकारियां भरने के बाद आपको Captcha Code भरकर Continue पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे आप वेरीफाई करेंगे।
  • OTP वेरीफाई होते ही आपको आपका कस्टमर आईडी नंबर मिल जाएगा। और इस तरह से आप अपना HDFC Customer ID fot net banking निकाल कर आ जाएगा और आप अपना नेट बैंकिंग लॉगिन कर सकेंगे।

एचडीएफसी मोबाइल बैंकिंग से HDFC Bank Customer ID Check Kare.

अगर आपके पास एचडीएफसी मोबाइल बैंकिंग एप है, तो आप इसकी मदद से भी अपना कस्टमर आईडी नंबर पता कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल बैंकिंग में लॉगिन कर ले।
  • लोगिन करने के बाद आपको होम पेज पर दिए गए 3 लाइन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन खुलकर आएंगी, जिनमें से आप सबसे पहले Your Profile के ऊपर क्लिक करेंगे, उसके बाद Personal Profile पर क्लिक कर देंगे।
  • क्लिक करने के बाद आपका पूरा प्रोफ़ाइल खुलकर आ जाएगा जहां पर आपका अकाउंट नंबर, पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर, साथ ही कस्टमर आईडी भी लिखी होगी।
  • इस तरह से आप अपना HFDC Bank Customer ID check कर सकते हैं। 
  • यहां पर हमने ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों तरीकों से जानकारी दी है, चेक माय एचडीएफसी कस्टमर आईडी। 
  • कई लोगों का यह अभी प्रश्न होता है कि HDFC customer id by SMS या by account number से कैसे पता करें। तो हम आपको बता दे की SMS द्वारा या अकाउंट नंबर द्वारा कस्टमर आईडी पता करने का कोई तरीका नहीं है।
  • आप इस लेख में ऊपर बताए गए किसी भी एक तरीके का उपयोग करके आसानी से अपनी कस्टमर आईडी नंबर पता कर सकते हैं।

HDFC Bank Customer ID Check. (FAQ)

1. मैं अपना एचडीएफसी कस्टमर आईडी कहां देख सकता हूं?

आप अपने पासबुक में, अकाउंट स्टेटमेंट में कस्टमर आईडी देख सकते हैं। इसके अलावा हमने इस लेख में और भी तरीके बताए हैं जिससे आप अपना एचडीएफसी कस्टमर आईडी पता कर सकेंगे।

2. बैंक के कस्टमर आईडी कौन सी होती है?

बैंक के कस्टमर आईडी लगभग 9 अंकों की होती है। इसे CIF नंबर भी कहा जाता है।

3. HDFC Customer ID Kitne Number Ka Hota Hai.

एचडीएफसी कस्टमर आईडी 8 अंकों की होती है।

4. अपना कस्टमर आईडी कैसे पता करें?

अगर आपके पास मोबाइल बैंकिंग है, तो आप उसमें भी जाकर अपना कस्टमर आईडी देख सकते हैं। इसके अलावा आप अपने Passbook में या Account Statement में या Cheque Book में भी कस्टमर आईडी देख सकते हैं।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने जाना कि HDFC Bank Customer ID Check Kaise Kare. उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको अपना बैंक कस्टमर नंबर पता करने से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां मिल पाई होगी। यदि आप एचडीएफसी बैंक से संबंधित कुछ अन्य जानकारियां पाना चाहते हो, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। 

यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई सवाल है जो आप हमसे पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते हैं। जानकारी अच्छी लगी हो, तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।

इसे भी पढ़ें 👇

एचडीएफसी बैंक की शिकायत कैसे करें
HDFC क्रेडिट कार्ड के नियम एंव शर्ते
HDFC क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कैसे चालू करें
एचडीएफसी बैंक में क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं
HDFC क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बनायें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment