दोस्तों आज के इस लेख में हम जानने वाले हैं कि Mobile Number Se ATM Number Kaise Nikale. बैंक अपने ग्राहकों को कई बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराती है, जिसमें एटीएम कार्ड भी शामिल है।
एटीएम नंबर के माध्यम से हम किसी भी समय एटीएम द्वारा पैसे निकाल सकते हैं या ऑनलाइन पेमेंट ऐप द्वारा किसी भी व्यक्ति को भुगतान कर सकते हैं। परंतु कई बार कुछ ग्राहक अपना एटीएम नंबर भूल जाते हैं, इसलिए बैंक अपने ग्राहकों को मोबाइल नंबर द्वारा एटीएम नंबर निकालने की सुविधा भी प्रदान करती है।
लेकिन कई ग्राहक यह नहीं जानते हैं कि मोबाइल नंबर से एटीएम कार्ड नंबर कैसे पता करें? इसलिए आज के इस लेख में हम इसकी विस्तृत प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त करने वाले हैं। तो आइए बिना देरी किए शुरू करते हैं।
इसे भी पढ़ें
पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे भरें | एचडीएफसी बैंक की शिकायत कैसे करें |
बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम फॉर्म कैसे भरें | बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम फॉर्म कैसे भरें |
मोबाइल नंबर से एटीएम कार्ड का नंबर कैसे पता करें?| Mobile Number Se ATM Number Kaise Nikale.
मोबाइल नंबर द्वारा Online ATM Card Number निकालने के दो तरीके हैं।
- ऑनलाइन ATM कार्ड नंबर निकालना
- कस्टमर केयर नंबर द्वारा एटीएम कार्ड का नंबर निकालना
तो आइए हम इन दोनों ही माध्यमों से जानते हैं कि एटीएम कार्ड नंबर कैसे पता करें?
ऑनलाइन मोबाइल नंबर से एटीएम नंबर कैसे निकाले?
Online ATM Card Number निकालने के लिए आपको सबसे पहले बैंकिंग ऐप डाउनलोड करना होगा। यानी कि आपका जिस भी बैंक में खाता है उस बैंक का ऐप डाउनलोड करना होगा। मेरा कार्ड नंबर क्या है, जानने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें।
1.सबसे पहले अपने प्ले स्टोर के माध्यम से Banking App Download। मान लीजिए कि अगर आपका बैंक खाता बैंक ऑफ बड़ौदा में है तो आपको सबसे पहले Bank of Baroda का एप गूगल एप स्टोर से डाउनलोड करना होगा।

2.इंस्टॉल बटन पर क्लिक करके Bank of Baroda App Download कर लेना है, इसके बाद इसू ओपन करने पर नया इंटरफेस👇

3.यहां पर आपको BOB World का 4 Digit Login आईडी डाल देना है| इसके बाद नया इंटरफेस👇

4.यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “Card” के आप्शन पर क्लिक कर देना है| नया इंटरफेस👇

5.अगर आपका बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड बना होगा, तो ऊपर दिए गए चित्र के अनुसार दिखाई देगा| जहां पर एटीएम कार्ड का 16 अंकों में से शुरू के 4 अंक और लास्ट के 4 अंक दिखाई देंगे|
6.इसके बाद आपको BOB Debit Card के चित्र पर क्लिक कर देना है| क्लिक करते ही बैंक ऑफ बड़ौदा का डेबिट कार्ड पुनः सही तरीके से खुल जाएगा| जहां पर डेबिट कार्ड का 16 अंक पूर्ण रूप से दिखाई देंगे, इसके अलावा बैंक होल्डर का नाम तथा वैलिड टाइम भी दिखाई देता है|
7.इस प्रकार अगर आपका बैंक अकाउंट बैंक ऑफ बड़ौदा में है, तो आप बड़ी आसानी से मोबाइल नंबर की मदद से एटीएम कार्ड नंबर निकाल सकते हैं|
8.अगर आप कार्ड नंबर पर क्लिक करते हैं तो आपके कार्ड से संबंधित डिटेल्स भी निकल कर आ जाएंगी। तो इस तरह आप मोबाइल नंबर से ATM card details भी चेक कर पाएंगे।
कस्टमर केयर पर कॉल करके Mobile Number Se ATM Number Kaise Nikale.
अगर आप बैंकिंग ऐप द्वारा अपना ATM Card details नहीं देख पा रहे हैं या फिर आप नहीं समझ पा रहे हैं कि एटीएम कार्ड कैसे पता करें? तो आप अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं।
कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके आप ATM कार्ड का नंबर पूछ सकते हैं। जहां आप से पहले आपके बैंक अकाउंट से संबंधित कुछ जानकारियां मांगी जाएंगी। ध्यान रहे कि आपको उसी मोबाइल नंबर से कॉल करना है जो Mobile Number आपके बैंक खाते में रजिस्टर्ड है।
नीचे हमने आपको कुछ बैंक के कस्टमर केयर नंबर प्रदान किए हैं, जिसमें से आप अपने बैंक का Customer Care Number निकाल सकते हैं और बात कर सकते हैं।
S. No. | बैंक का नाम | कस्टमर केयर नंबर |
1. | केनरा बैंक | 1800-425-0018 |
2. | ऐक्सिस बैंक | 1860-419-5555 |
3. | पंजाब नेशनल बैंक | 1800-180-2222 |
4. | एचडीएफसी बैंक | 1800-202-6161 |
5. | बैंक ऑफ इंडिया | 1800-103-1906 |
6. | भारतीय स्टेट बैंक | 1800-425-3800 |
7. | बैंक ऑफ बड़ौदा | 1800-258-44 55 |
8. | बैंक ऑफ महाराष्ट्र | 1800-233-4526 |
9. | केंद्रीय अधिकोष | 1800-110-001 |
Mobile Number Se ATM Number Kaise Nikale. (FAQ)
आप अपने बैंक का बैंकिंग ऐप डाउनलोड करके ATM Card Number Online देख सकते हैं। इस लेख में हमने बैंक ऑफ इंडिया की ATM कार्ड नंबर ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया बताई हुई है।
आप अपने बैंक जा सकते हैं या अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो अपना ATM Pin Reset भी कर सकते हैं और एक नया ATM पिन बना सकते हैं।
अगर आप ATM कार्ड नंबर पता करना चाहते हैं तो आप इस लेख में दी गई प्रक्रिया का इस्तेमाल कर सकते हैं।
एटीएम कार्ड में 16 नंबर होते हैं|
बिना कार्ड के एटीएम कार्ड नंबर पता करना बहुत आसान है, आपका जिस बैंक में बैंक अकाउंट खुला है अगर उस बैंक का मोबाइल एप यूज करते हैं| तो आप बड़ी आसानी से मोबाइल ऐप की मदद से अकाउंट नंबर पता कर सकते हैं| जिस प्रकार से इस आर्टिकल में बैंक ऑफ बड़ौदा मोबाइल एप्स द्वारा Mobile Number Se ATM Number Nikalne की प्रक्रिया बताई गई है|
अगर आपने नया एटीएम कार्ड लिया है तो जिस लिफाफे में आपका ATM कार्ड होगा उसी लिफाफे में आपको ATM Pin भी प्रदान किया जाता है। अगर आप दूसरा ATM Pin create करना चाहते हैं, तो आप ATM जाकर पिन बना सकते हैं या फिर बैंकिंग ऐप डाउनलोड करके भी पिन क्रिएट कर सकते हैं।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने जाना कि Mobile Number Se ATM Number Kaise Nikale. उम्मीद है कि इस लेख में बताई गयी, प्रक्रिया के माध्यम से आप आसानी से अपना एटीएम कार्ड का नंबर निकाल सकेंगे। यदि आपको ATM कार्ड नंबर निकालने में कोई परेशानी आती है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
बैंक अकाउंट से एड्रेस कैसे निकालें
6 thoughts on “मोबाइल नंबर से एटीएम नंबर कैसे निकालें?| Mobile Number Se ATM Number Kaise Nikale.”