श्रीराम फाइनेंस लोन कैसे चेक करें?I Shriram Finance Loan Check Kaise Kare.

श्रीराम सिटी यूनियन finance भारत में एक लोकप्रिय ऋण प्रदान करने वाली कंपनी है। जो ग्राहकों को अलग-अलग तरह के ऋण प्रदान करती है। तो अगर आपने भी श्रीराम फाइनेंस के माध्यम से किसी भी प्रकार का ऋण लिया है और आप नहीं समझ पा रहे हैं कि Shriram Finance loan kaise check kare? और लोन की EMI का भुगतान कैसे करें? तो आज का यह लेख आपके लिए काफी उपयोगी साबित होने वाला है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

श्रीराम फाइनेंस की लोन स्टेटस की जांच करना काफी ज्यादा आसान है। इस लेख में हम step by step प्रक्रिया के माध्यम से समझेंगे, कि श्रीराम फाइनेंस लोन कैसे चेक करें। तो आइए बिना देरी किए लेख को शुरू करते हैं। 

इसे भी पढ़ें 👇

मोबाइल की किस्त (EMI) कैसे चेक करेंएटीएम कार्ड एक्सपायर होने पर क्या करें
बजाज फाइनेंस की किस्त कैसे देखेंएक्सिस बैंक टू व्हीलर लोन अप्लाई कैसे करें

श्रीराम फाइनेंस लोन जानने के लिए क्या जरूरी है?

अगर आप ने श्रीराम फाइनेंस से पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, व्हीकल लोन, इत्यादि किसी भी प्रकार का लोन लिया है और आप अपने लोन का Status जानना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित चीजों की जरूरत पड़ेगी।

लोन के लिए आवेदन करते समय आपको एक Refrence Number या Application Number मिलता है, जो आपके पास उपलब्ध होना चाहिए। आपके पास श्रीराम फाइनेंस वेबसाइट पर Login करने के लिए आईडी पासवर्ड उपलब्ध होना चाहिए।

ऑनलाइन श्रीराम फाइनेंस लोन कैसे चेक करें?

श्रीराम फाइनेंस लोन को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से आसानी से चेक कर सकते हैं। ऑनलाइन अपने ऋण की Status की जांच करना बहुत ही आसान है। अगर आप श्रीराम फाइनेंस के ऑफिस में नहीं जाना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। 

परंतु अगर आप ऋण की स्थिति ऑनलाइन चेक नहीं कर पा रहे हैं तो आप ऑफिस भी विजिट कर सकते हैं। तो आइए सबसे पहले समझते हैं कि Online Loan details of Shriram Finance कैसे चेक करें।

ऑफिशियल वेबसाइट से Shriram Finance Loan Check Kaise Kare.

  • अब आपको यहां होम पेज पर Regisyer/ Login का विकल्प दिख रहा होगा, जिस पर आपको क्लिक करना है। 
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा और यहां पर आपको Login का पेज दिखाई देगा।
  • तो यहां पर आपको दो विकल्प दिखाई देंगे Generate OTP और Login With MPin.
  • तो अगर आपको श्रीराम फाइनेंस की वेबसाइट का MPin याद है तो आप उस पिन के माध्यम से भी आप लॉगइन कर सकते हैं। अन्यथा आप अपने मोबाइल नंबर पर OTP के माध्यम से भी इस वेबसाइट पर Login कर सकते हैं। 
  • MPin द्वारा पेज को Login करने के लिए Login With MPin पर क्लिक करें। अन्यथा आप डायरेक्ट मोबाइल नंबर डालें और Generate OTP पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप श्रीराम फाइनेंस की ऑफिशल वेबसाइट पर लॉगिन हो जाएंगे आप अपने My Account वाले सेक्शन में जाकर अपने लोन की Status की जांच कर सकते हैं।
  • इस तरह से आप आसानी से Shriram Finance Loan Status Check कर सकते हैं| 

मोबाइल ऐप से श्रीराम फाइनेंस लोन चेक कैसे करें?

श्रीराम फाइनेंस अपने ग्राहकों को मोबाइल ऐप की भी सुविधा प्रदान करता है, जिसके माध्यम से ग्राहक आसानी से अपने मोबाइल के द्वारा ही Shriram Finance loan apply कर सके और Shriram City Union Finance Check Loan Status भी कर सके। 

  • सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर द्वारा Shri City App को डाउनलोड कर ले। यह ऐप श्रीराम फाइनेंस का ही है।
  • ऐप को डाउनलोड करने के बाद आप आप Login के विकल्प पर क्लिक करें और अपने MPin द्वारा या फिर मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त करके इस ऐप में लॉगिन करें।
  • जैसे ही आप ऐप में लॉगिन कर लेते हैं वैसे ही आपको सामने आपका सभी लोन Status दिखा दिया जाता है। जैसे- अगर आप Shriram finance Vehicle loan Status, Shriram finance housing loan Status, Shriram Transport Finance loan Status, इत्यादि कोई भी लोन चेक करना चाहते हैं तो आपको लॉग इन करने के बाद सामने ही यह दिख जाएगा, कि आपको कितना लोन चुकाना है।
  • हर महीने की EMI, Due date, इत्यादि सभी जानने के लिए आपको होम पेज पर सामने दिख रहे My Loan वाले विकल्प पर क्लिक करना है। 
  • क्लिक करते ही आपके सामने आपके लोन की राशि दिखाई जाएगी, जिस पर आप को फिर से क्लिक करना होगा। 
  • क्लिक करने के बाद आपको Transaction और Information दो विकल्प मिलेंगे। जहां पर आप यह देख सकते हैं कि आपने अभी तक कितना लोन चुकाया है। और इंफॉर्मेशन वाले विकल्प पर क्लिक करके आप यह देख सकते हैं कि आपको अभी कितना लोन चुकाना बाकी है और उसका Due date कब है।
  • तो इस तरह आप ShriCity App के माध्यम से श्रीराम फाइनेंस लोन चेक कर सकते हैं।

ऑफलाइन श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस लोन Status कैसे चेक करें?

अगर आप ऑफलाइन Shriram Finance Loan Check करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास दो तरीके हैं।

कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके श्री राम फाइनेंस लोन चेक करें?

श्रीराम फाइनेंस पर लोन Status चेक करने के लिए आप श्रीराम फाइनेंस टोल फ्री नंबर पर कॉल करें। जो कि नीचे दिया गया है।

  • 18001034959 / 18001036369
  • कॉल करने के बाद आपको IVR पर बोले जा रहे सभी निर्देशों का सही ढंग से पालन करना है और लोन Status वाले विकल्प के नंबर को दबाना है।
  • इस नंबर को दबाने के बाद आपसे आपके लोन का Reference number या Application Number पूछा जाएगा, जिससे आपको सही ढंग से दर्ज कर देना है।
  • इस तरह कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव द्वारा आपका लोन से संबंधित सभी जानकारी आपको बता दी जाएगी।
  • ध्यान रहे कि आप इस कस्टमर केयर नंबर पर उसी नंबर से कॉल करें, जिस नंबर से आप ने श्रीराम फाइनेंस से लोन लिया है। 

ऑफिस विजिट करके श्री राम फाइनेंस लोन चेक कैसे करें?

आप श्रीराम फाइनेंस के ऑफिस में विजिट करके भी अपने लोन के Status को जान सकते हैं। ध्यान रहे कि ऑफिस विजिट करते समय आप अपना लोन का Refrence Number या Application Number अपने साथ रखें। 

सामान्य पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

1. श्रीराम फाइनेंस का ब्याज कितना है?

अलग-अलग लोन पर श्रीराम फाइनेंस की अलग-अलग ब्याज दर निर्धारित की गई है। जैसे एफडी पर आपको 7.3% प्रति वर्ष का ब्याज मिलता है। 

2. श्रीराम फाइनेंस का मालिक कौन है?

श्रीराम फाइनेंस के मालिक और CEO Y.S. Chakravarthy जी है। 

3. मैं श्रीराम फाइनेंस में अपने लोन डीटेल्स कैसे चेक कर सकता हूं?

इस लेख में हमें श्रीराम फाइनेंस में लोन डीटेल्स चेक करने की ऑनलाइन एवं ऑनलाइन प्रक्रिया बताई है। कृपया लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

4. मैं श्रीराम फाइनेंस से शिकायत कैसे कर सकता हूं?

अगर आपको लोन संबंधित शिकायत करनी है, तो आप टोल फ्री नंबर 18001036369 पर कॉल करें। अगर आपको डिपॉजिट से संबंधित शिकायत करनी है, तो आप टोल फ्री नंबर 02241574545 पर कॉल करें। 

5. क्या श्रीराम फाइनेंस सुरक्षित है?

जी हां श्रीराम फाइनेंस एक ऐसी कंपनी है, जो लगभग 50 सालों से अपने ग्राहकों को लोन संबंधित सुविधा और डिपाजिट संबंधित सुविधाएं प्रदान कर रही है।

6. श्रीराम फाइनेंस लोन डीटेल्स कैसे देखे?

श्रीराम फाइनेंस लोन डिटेल्स आप श्रीराम फाइनेंस ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

निष्कर्ष 

दोस्तों इस लेख में हमने Shriram Finance Loan Check Kaise Kare, इसकी विस्तृत जानकारी बताई हुई है| अगर आपने श्रीराम फाइनेंस से श्रीराम फाइनेंस टू व्हीलर लोन, श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन लिया है। तो इस आर्टिकल के माध्यम से आप भी घर बैठे श्रीराम फाइनेंस लोन का स्टेटस चेक कर सकते हैं। और यह पता कर सकते हैं कि अभी आपको कितना लोन भरना है, और कितना लोन भरा जा चुका है। 

इस आर्टिकल से जुड़ा अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते हैं। इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों में शेयर कीजिए। धन्यवाद!

इसे भी पढ़ें 👇

आधार कार्ड से अकाउंट नंबर कैसे पता करें
नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक कैसे करें
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कस्टमर आईडी कैसे पता करें
बजाज फाइनेंस सिबिल स्कोर चेक कैसे करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment