इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कस्टमर आईडी कैसे पता करें?I IPPB Customer ID Check Kare.

भारतीय डाक ग्राहकों को पोस्ट ऑफिस में ही खाता खोलने की भी अनुमति देता है। क्योंकि 2018 में डाक विभाग को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक भी बना दिया गया था। अब जिन भी ग्राहकों ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में अपना खाता खोला है, वह अपना कस्टमर आईडी पता करना चाहते हैं। पर उन्हें यह जानकारी नहीं है कि IPPB Customer ID Check Kaise Kare और इसके क्या तरीका हो सकते हैं?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसलिए आज के इस लेख में हम चरण दर चरण प्रक्रिया के माध्यम से जानेंगे कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कस्टमर आईडी कैसे पता करें? साथ ही हम ऐसे विभिन्न तरीकों के बारे में जानेंगे। जिससे आप आसानी से डाक विभाग के कस्टमर आईडी पता कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें 👇

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक पासबुक को कैसे डाउनलोड करेंबजाज फाइनेंस सिबिल स्कोर चेक कैसे करें
मोबाइल की किस्त (EMI) कैसे चेक करेंपेटीएम अकाउंट नंबर कैसे पता करें

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कस्टमर आईडी क्या है?

कस्टमर आईडी कैसे पता करें ippb में, जानने से पहले हम एक बार यह कस्टमर आईडी के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर लेते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 2018 में इंडिया पोस्ट को बैंक के रूप में बदल दिया था।

भारतीय डाक अब केवल चिट्ठी भेजने के कार्य हेतु ही नहीं बल्कि भारतीय Post Payment Bank के रूप में लोगों का खाता खुलवाने के लिए भी जिम्मेदार हो गया था। ऐसे में जिन भी लोगों ने भारतीय पोस्ट पेमेंट बैंक में अपना खाता खुलवाया था। उन्हें कस्टमर आईडी भी वितरित की गई थी, जिसके माध्यम से वे अपने खाते से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इसलिए सभी लोगों के पास इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कस्टमर आईडी नंबर होना बहुत ही जरूरी है। क्योंकि इसके माध्यम से ही Net Banking में भी Login किया जा सकता है और खाते से संबंधित जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कस्टमर आईडी कैसे प्राप्त करें?

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कस्टमर आईडी निकालने कि कई सारे तरीके हैं। आप लगभग 5 से 6 तरीकों में से किसी भी एक तरीके का इस्तेमाल करके अपने कस्टमर आईडी पता कर सकते हैं। आप अपना IPPB Customer ID Online और Offline दोनों ही माध्यमों का उपयोग करके देख सकते हैं।

तो इसलिए हम उन सभी तरीकों के बारे में जानते हैं, जिससे आप अपना IPPB Account number and Customer ID देख सकते हैं।

  • स्टमर केयर नंबर पर काल करके
  • पासबुक द्वारा
  •  E-Statement द्वारा
  • बैंक ब्रांच में जाकर
  • इंटरनेट बैंकिंग द्वारा
  • मोबाइल बैंकिंग द्वारा

Offline माध्यम से आईपीपीबी कस्टमर आईडी कैसे पता करें?

अगर आप ऑफलाइन माध्यम से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कस्टमर आईडी चेक करना चाहते हैं। तो इसके चार तरीके हैं जो इस प्रकार है-

कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके IPPB Customer ID Check Kare.

यदि आपको अपना कस्टमर आईडी याद नहीं है, तो आप India Post Payment Bank Toll Free Number पर भी कॉल करके कस्टमर आईडी पता कर सकते हैं। जिसका तरीका इस प्रकार है-

  • आपको IPPB Customer Care Number 15529 पर कॉल करना होगा।
  • ध्यान रहे की इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक मोबाइल नंबर लिंक जिससे है, उस नंबर से आप कॉल करें।
  • कॉल करने के बाद आपको भाषा सिलेक्ट करना है, जिसके लिए आपको 1 दबाना होगा।
  • आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के कस्टमर है, यह कंफर्म करने के लिए भी 1 दबाएंगे।
  • आपसे आपका IPPB Account Number पूछा जाएगा, जिसे आपको टाइप करना है और फिर Confirm करने के लिए 1 नंबर दबाना होगा।
  • इसके बाद आपसे आपकी जन्मतिथि पूछे जाएगी, जो कि आपका आधार कार्ड में लिखी होगी।
  • अब आपसे कहा जाएगा कि यदि आप पोस्ट पेमेंट बैंक एजेंट से बात करना चाहते हैं। तो उसके लिए 9 दबाए तो आपको अपने Keypad के बटन में से 9 दबा देना है।
  • अब आपकी कॉल एजेंट को ट्रांसफर कर दी जाएगी। जहां पर आपसे Verification किया जाएगा। और फिर आपको Customer ID बता दी जाएगी।

पासबुक द्वारा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कस्टमर आईडी चेक कैसे करें?

अगर आप IPPB Customer ID देखना चाहते हैं। तो आप बैंक द्वारा दिए गए पासबुक में भी यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

पासबुक में आपको अपने बैंक खाते से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां देखने को मिल जाती हैं। तो आप यहां पर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अकाउंट नंबर चेक करने के साथ-साथ अपने कस्टमर आईडी भी देख सकते हैं।

E-Statement द्वारा IPPB Customer ID Check Kare.

इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक अपने ग्राहकों को उनके ईमेल पर हर महीने E-Statement भेजती है। जिसमें ग्राहक के खाते से संबंधित सभी लेने-देनों का विवरण होता है।

  • अगर आपके पास हर महीने की स्टेटमेंट आता है। तो आपको अपने ईमेल पर जाकर E-Statement को डाउनलोड कर लेना है। 
  • जैसे ही आप स्टेटमेंट को डाउनलोड करके ओपन करते हैं आपसे पासवर्ड मांगा जाएगा। जहां पर आपको अपने पासवर्ड के रूप में अपने नाम के पहले चार अक्षर और अपना डेट ऑफ बर्थ टाइप करना है।
  • जैसे : अगर आपका नाम Ajay Kumar Singh है, तथा डेट आफ बर्थ 15/07/1995 हैं। तो पासवर्ड होगा – Ajay15071995
  • पासवर्ड टाइप करते ही आपका स्टेटमेंट ओपन हो जाएगा और आप IPPB Account Statement PDF के माध्यम से कस्टमर आईडी देख सकेंगे।
  • अगर आपके ईमेल पर E-Statement नहीं आता है, तो आप इसे इंडियन पोस्ट द्वारा मांगा भी सकते हैं। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इंडियन पोस्ट की नीचे दिया गया मैसेज टाइप करना है।
  • “MINI” 
  • जैसे ही आप या मैसेज इंडियन पोस्ट नंबर 7738062873 पर भेजते हैं आपको SMS पर MINI SATEMENT मिल जाएगा। तो यह एक IPPB Customer ID by SMS देखने का तरीका हो सकता है।

बैंक ब्रांच में जाकर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कस्टमर आईडी कैसे पता करें?

आप अपने इंडियन बैंक ब्रांच में जाकर भी Customer ID निकाल सकते है। आप अपना अकाउंट नंबर ब्रांच में लेकर जाएँ और वहाँ बैंक में खाता खोलने वाले अधिकारी से अपना कस्टमर आईडी नंबर पूछें। 

अधिकारी द्वारा आपसे कुछ आवश्यक जनकरियाँ पुछी जाएंगी और आपका Customer ID Number बता दिया जाएगा।

ऑनलाइन माध्यम से IPPB Customer ID Check Kaise Kare.

आप IPPB Customer ID को दो ऑनलाइन तरीकों से देख सकते हैं। जिनमें से एक तरीका इंटरनेट बैंकिंग और दूसरा तरीका मोबाइल बैंकिंग है।

इंटरनेट बैंकिंग द्वारा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कस्टमर आईडी पता कैसे करें?

यहां पर हम आपको Online IPPB Customer ID Check करने की प्रक्रिया बता रहे हैं –

  • सबसे पहले आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक इंटरनेट बैंकिंग के आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाए। इसका लिंक नीचे दिया गया है।

IPPB Net Banking

  • लेकिन ध्यान रहे की जिन्होंने भी इंटरनेट बैंकिंग में रजिस्टर किया है वही इस प्रक्रिया का लाभ ले सकेंगे। क्योंकि इंटरनेट बैंकिंग में रजिस्टर करने के लिए आपके पास कस्टमर आईडी होनी आवश्यक है।
  • तो अब आपको अपने इंटरनेट बैंकिंग में आईडी और पासवर्ड के माध्यम से Login करना है।
  • अकाउंट में Login कर लेने के बाद अब आपको My Account के Section में जाना है।
  • My Account के विकल्प में आ जाने के बाद अब आपके यहां पर अपने अकाउंट से संबंधित सभी जानकारियां दिख जाएंगे। जहां से आप कस्टमर आईडी भी देख सकेंगे।

मोबाइल बैंकिंग ऐप द्वारा India Post Payment Bank Customer ID Check Kare.

IPPB Customer ID Online पता करने का दूसरा तरीका इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक App है। यह अपने ग्राहकों को एक ऐप भी प्रदान करता है, जिसके माध्यम से आप अपने अकाउंट से संबंधित सभी जानकारी अपने मोबाइल पर ही प्राप्त कर सकते हैं।

  • अगर आपके पास इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक का मोबाइल ऐप है तो आप इसमें अपना mPin डालकर Login कर ले।
  • Login करने के बाद आप होम पेज पर आ जाएंगे। जहां आप सबसे पहले होम पेज पर ही दिए गए दाएं तरफ तीन लाइन पर क्लिक करेंगे।
  • तीन लाइन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कई सारे विकल्प खुलकर आ जाएंगे, जिनमें से एक विकल्प Profiles Details का भी होगा।
  • आपको Profile Details के विकल्प पर क्लिक करना है और आपके सामने आपके अकाउंट से संबंधित सभी जानकारियां खुलकर आ जाएगी। जहां पर आपका IPPB Account number and Customer ID दोनों ही चीज़ लिखी होगी। 
  • इसके साथ ही आप यह भी देख सकेंगे कि आपका कौन सा पता इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में रजिस्टर्ड है।
  • तो यह कुछ तरीके थे जिनके माध्यम से आप अपना IPPB Account Number And Customer ID और साथ ही अन्य जानकारियां भी प्राप्त कर सकते हैं।

IPPB Customer ID Check Kaise Kare. (FAQ) 

1. IPPB Customer ID कैसे पता करें?

IPPB Customer ID पता करने का सबसे अच्छा तरीका कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना है। जिसकी पूरी प्रक्रिया हमने इस लेख में विस्तार पूर्वक बताई है।

2. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कस्टमर आईडी नंबर क्या है?

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का कस्टमर केयर नंबर 15529 है।

3. पोस्ट आफिस अकाउंट में कस्टमर आईडी कहां हैं?

पोस्ट आफिस अकाउंट में कस्टमर आईडी पासबुक के पहले पृष्ठ पर अंकित होता हैं।

4. पोस्ट बैंक में मेरा यूजर आईडी क्या है?

अगर आप अपने इंडियन पोस्ट बैंक के नेट बैंकिंग में Login कर रहे हैं तो आपसे यूजर आईडी मांगा जाता है। तो यह यूजर आईडी वही होता है जब आप नेट बैंकिंग में रजिस्टर करते समय खुद बनाते हैं। यदि आपको यह याद नहीं है, तो आप Forgot User ID पर क्लिक करके इसे नया भी बना सकते हैं।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने जाना कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कस्टमर आईडी कैसे पता करें? उम्मीद है कि इस लिख के माध्यम से आपको IPPB Customer ID Check करने से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां मिल पाई होगी। यदि आप भारतीय डाक के ग्राहक आईडी से संबंधित कोई अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हो, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। 

जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई सवाल है जो आप हमसे पूछना चाहते हैं, तो कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर के पूछ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें 👇

एलआईसी पालिसी चेक कैसे करें
मध्यांचल ग्रामीण बैंक नेट बैंकिंग रजिस्टर कैसे करें
एसबीआई (SBI) बैंक का एटीएम फार्म कैसे भरें
बच्चों के लिए सबसे अच्छी पालिसी कौन सी हैं
[2023] महिलाओं के लिए सबसे अच्छी पालिसी कौन सी हैं
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment