अपना बैंक खाता बंद कैसे करें?I Apna Bank Account Band Kaise Kare.

आजकल लोग एक से अधिक बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं। शुरुआत में तो लोग अपने कई बैंक अकाउंट खुलवा लेते हैं, पर आगे चलकर उन्हें अपने बैंक अकाउंट को बंद करवाना पड़ता है। लोग यह तो जानते हैं कि बैंक अकाउंट कैसे खुलवाएं, परंतु लोग यह नहीं जानते हैं कि Apna Bank Account Band Kaise Kare. क्योंकि ऐसा बहुत ही कम बार होता है कि जब लोगों को अपना बैंक खाता बंद करना पड़ता है|

तो आइए आज के इस लेख में हम जानते हैं कि अपना बैंक अकाउंट क्लोज कैसे करें? साथ ही हम आपको खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखने की जानकारी भी देंगे। 

इसे भी पढ़ें 👇

पेटीएम अकाउंट नंबर कैसे पता करेंमुथूट एटीएम फ्रेंचाइजी कैसे लें
मोबाइल की किस्त (EMI) कैसे चेक करेंआधार कार्ड से अकाउंट नंबर कैसे पता करें

अपना बैंक खाता बंद क्यों करें?

अपना बैंक अकाउंट क्लोज करने के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें से कुछ कारण नीचे दिए गए हैं|

  • खराब कस्टमर सर्विस के कारण
  • बैंक अकाउंट से संबंधित अधिक फीस लेने के कारण
  • अगर आपको अन्य बैंक में ज्यादा बेहतर ब्याज प्राप्त हो रहा हो।
  • यदि आप किसी अन्य शहर में ट्रांसफर ले लिया हो
  • यदि आप अपने सभी बैंक खातों को एक जगह करना चाहते हो।
  • यदि आप ज्वाइंट अकाउंट खोलना चाहते हो। इत्यादि। 

बैंक खाता बंद करने से पहले किन बातों का ध्यान रखें?

यदि आप अपना Bank account close करने की सोच रहे हैं, तो आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी है। जो कि इस प्रकार है – 

  • जिस अकाउंट को बंद करने जा रहे हैं, उसमें उपलब्ध राशि को निकाल ले केवल उसमें अकाउंट क्लोजिंग बैलेंस रहने दे।
  • आप पहले से ही अपना दूसरा बैंक अकाउंट खुलवा ले ताकि आप अपने पैसे उस में ट्रांसफर कर सके।
  • यदि आपका खाता निगेटिव में जा रहा है तो आपको सबसे पहले उतना अमाउंट बैंक को देना होगा। तभी आप अपना खाता क्लोज कर पाएंगे।
  • यदि आपने उस बैंक अकाउंट से किसी तरह के Auto payment link कर रखे हैं, तो कृपया करके उसे हटा दें। 
  • इसके साथ ही अगर आपने किसी तरह की डेबिट कार्ड, पेमेंट्स एप, लोन अकाउंट, ट्रेडिंग अकाउंट, क्रेडिट कार्ड को लिंक करके रखा हुआ है तो उसे भी जरूर हटा दे।
  • यदि आप अपना बैंक अकाउंट क्लोज करते हैं तो बैंक द्वारा इसके लिए कुछ शुल्क लिया जाता है। यदि आपने बैंक अकाउंट में उतना शुल्क छोड़ दिया है, तो आपका कोई भी शुल्क नहीं लगेगा। इसलिए आपको इस बात का ध्यान रखना होगा।
  • अकाउंट बंद करवाते समय यदि आप एप्लीकेशन लिख रहे हैं, तो अपनी सभी डिटेल्स को अच्छे से चेक कर लें। इसके साथ ही एप्लीकेशन फॉर्म में लिखे गए सभी डिटेल्स को भी जरूर चेक कर ले।
  • यदि आपने बैंक से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, चेक या किसी भी और तरह की चीजें ली है, तो उसे एक साथ जमा करना पड़ता है इसलिए सभी चीजों को एक साथ जरूर रख ले। 
  • बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट जरूर निकाल कर रख ले। आप कम से कम पिछले 1 सालों का स्टेटमेंट जरूर रखें और साथ ही उसकी सॉफ्ट कॉपी भी रखें। क्योंकि आगे चलकर आपको इस स्टेटमेंट की जरूरत पड़ सकती है। 

Apna Bank Account Band करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आप अपना बैंक अकाउंट क्लोज करवा रहे हैं, तो आपको कुछ documents की भी आवश्यकता पड़ेगी। नीचे दिए गए लिस्ट में आप देख सकते हैं कि खाता बंद करवाने के लिए क्या क्या लगता है? 

  • बैंक पासबुक 
  • बैंक क्रेडिट कार्ड 
  • बैंक डेबिट कार्ड 
  • बैंक एटीएम कार्ड 
  • बैंक चेक बुक 
  • पैन कार्ड 
  • आधार कार्ड 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • मोबाइल नंबर 
  • ईमेल आईडी

नोट : ध्यान रखें कि आप अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड की फोटो कॉपी करा कर अपने पास जरूर रख ले। क्योंकि Bank Khata Band करते समय एप्लीकेशन फॉर्म के साथ-साथ यह दस्तावेज भी लगते हैं। 

अपना बैंक खाता कैसे बंद करें Online

बैंक अकाउंट क्लोज करने से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियों को जान लेने के बाद चलिए अब समझते हैं, कि बैंक अकाउंट क्लोज कैसे करें? 

  • हम यहां पर आपको स्टेट बैंक का खाता बंद करने के लिए प्रक्रिया को बता रहे हैं। हालांकि लगभग सभी बैंक में एक ही प्रक्रिया को फॉलो किया जाता है। परंतु कुछ बैंक में इसकी प्रक्रिया अलग भी हो सकती है, इसलिए आप अपना अकाउंट क्लोज करने से पहले अपने बैंक से संपर्क जरुर करें। 
  • सबसे पहले आप एक सफेद पन्ने पर स्टेट बैंक का खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखे। एप्लीकेशन लिखने की जानकारी नीचे बताई गई है।
  • आप अपने बैंक ब्रांच में चले जाएं। और बैंक ऑफिसर से अकाउंट क्लोजर फॉर्म ले। आप चाहे तो बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी आप बैंक अकाउंट क्लोज करने का फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे हमने SBI के अकाउंट क्लोजर फॉर्म की लिंक दी है जहां से आप यह फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं। Account Closure Form SBI
  • अब ध्यान पूर्वक इस Closure को पूरा Fill कर ले। फॉर्म को भरते समय सावधानी जरूर बरतें, क्योंकि यदि कोई भी जानकारियां गलत होती है तो आपका बैंक अकाउंट क्लोज नहीं हो पाएगा।
  • अब आप अपने एप्लीकेशन और एप्लीकेशन फॉर्म के साथ सभी दस्तावेजों को अटैच कर ले। जो कि हमने लेख में बताएं हैं।
  • आपको बैंक का पासबुक, चेक बुक, इत्यादि सभी चीजें फिजिकल रूप से बैंक को जमा करनी होगी।
  • अब आप सभी चीजें ले जाकर अपने बैंक ब्रांच में जमा कर दें। बैंक ब्रांच में सभी चीजें जमा करते वक्त ध्यान रखें कि आपके पास आपका Original Id Card होना चाहिए क्योंकि जमा करते समय आप यह सभी चीजें देखी जाती है।
  • अब बैंक द्वारा आपके बैंक अकाउंट को क्लोज करने से संबंधित सभी प्रक्रियाएं पूरी की जाती है। जिसके प्रोसेस में 5 से 10 दिन का समय लग सकता है।
  • अब 5 से 10 दिनों में आप का बैंक अकाउंट क्लोज कर दिया जाता है, जिसकी information आपको कॉल करके SMS करके या Mail करके आपको बता दी जाएगी। 
  • उपर दी गयी सभी प्रक्रियाओं को सावधानीपूर्वक अपनाकर आप आसानी से अपना बैंक खाता बंद कर सकते हैं।

बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन pdf : जैसा कि हमने आपको बैंक खाता बंद करने की प्रक्रिया में बताया है, कि आपको एक एप्लीकेशन लिखने की जरूरत पड़ेगी। तो नीचे हम आपको एक Application format बता रहे हैं जिसका उपयोग आप किसी भी Bank Ka Khata Closed करवाने के लिए कर सकते हैं। बस आपको बैंक के नाम की जगह अपने बैंक का नाम लिखना होगा। 

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

ब्रांच का नाम ………………..

बैंक का पता ………………..

विषय – बचत खाता संख्या ……………….. बंद करने हेतु

महोदय, 

मेरा नाम ……………….. है। मेरा आपके बैंक में पिछले 5 सालों से बचत खाता चल रहा है। मेरे इस बैंक खाते के अलावा कुछ अन्य बैंक खाते भी हैं। इसलिए मैं अपने इस बचत खाते का इस्तेमाल ज्यादा नहीं कर पा रहा हूं और मैं इस अकाउंट को बंद करना चाहता हूं। इसलिए मेरा आपसे यह निवेदन है कि कृपया मेरे इस बैंक अकाउंट नंबर ……………….. को बंद कर दे।

मैंने इस एप्लीकेशन फॉर्म के साथ सभी जरूरी दस्तावेज भी संलग्न कर दिए हैं। कृपया मेरे बैंक अकाउंट को बंद कर के खाते में उपलब्ध बैलेंस को नीचे दिए गए अकाउंट में ट्रांसफर कर दे।

बैंक अकाउंट संख्या – ………………..

IFSC कोड – ………………..

धन्यवाद

खाता धारक का नाम ………………..

खाता धारक का हस्ताक्षर ………………..

खाता धारक का पता ………………..

खाता धारक का मोबाइल नंबर ………………..

खाताधारक की जीमेल आईडी यदि हो ………………..

SBI खाता बंद करने का शुल्क कितना लगता है?

कुछ बैंकों द्वारा खाताधारक से चेक बुक, डेबिट कार्ड, अकाउंट क्लोज चार्ज, प्रोसेसिंग आदि के लिए शुल्क वसूला जाता है| लेकिन वहीं पर कुछ बैंकों द्वारा बैंक अकाउंट क्लोज करवाने पर कोई चार्ज नहीं लिया जाता है| लेकिन अगर आपका बैंक अकाउंट स्टेट बैंक आफ इंडिया में है, तो एसबीआई बैंक द्वारा खाता बंद करवाने का शुल्क इस प्रकार से लिया जाता है| 

बैंक अकाउंट की अवधि बैंक अकाउंट क्लोज करने का शुल्क 
14 दिन से कमकोई शुल्क नहीं
15 दिन से 1 साल तक₹500 + जीएसटी
1 साल से ज्यादा सेविंग अकाउंटकोई शुल्क नहीं 

Apna Bank Account Band Kaise Kare. (FAQ)

1.मेरा बैंक खाता बंद करने के लिए पत्र कैसे लिखें?

हमने इस लेख में Bank Account Closed करने के लिए प्रार्थना पत्र लिखने का फॉर्मेट बताया है। कृपया लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

2.कितने दिनों बाद बैंक खाता बंद हो जाता है?

लगभग 5 से 10 दिनों में बैंक द्वारा आपका बैंक खाता बंद कर दिया जाता है।

3.बैंक खाता बंद करने में कितना खर्च आता है?

सभी बैंकों द्वारा Bank Khata Band करने के लिए अलग-अलग शुल्क लिया जाता है। यह शुल्क ₹200 से ₹500 तक हो सकता है।

4.बैंक खाता बंद नहीं करने से क्या होता है?

यदि आपका बैंक खाता इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है और वह इसी तरह पड़ा हुआ है तो आपको बैंक खाता चालू रखने की कुछ चार्ज देने पड़ते हैं। अन्यथा कुछ सालों बाद बैंक खाते को बंद कर दिया जाता है। 

5.क्या बंद खाता खुल सकता है?

जी हां यदि आप अपना बंद खाता खुलवाना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए कुछ दस्तावेजों को जमा करना होगा। इसकी जानकारी आप अपने बैंक ब्रांच से ले सकते हैं। 

6.बैंक खाता बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

अगर आप किसी कारण बस अपना बैंक खाता बंद करना चाहते हैं, तो बैंक खाता बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन लिखने का प्रारूप इस आर्टिकल में दिया गया है| जिसे देख कर आप अपने अनुसार बैंक खाता बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं| 

7.बैंक ऑफ बड़ौदा खाता बंद करना है?

अगर आपका बैंक अकाउंट बैंक ऑफ बड़ौदा में खुला है, तो भी आप इस आर्टिकल में बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करके बड़ी आसानी से बैंक ऑफ बड़ौदा में बैंक खाता बंद करवा सकते हैं| 

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने जाना कि Apna Bank Account Band Kaise Kare. हमने इस लेख में SBI खाता बंद करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी है। इसलिए आप अन्य बैंक का खाता बंद करने के लिए अपने बैंक ब्रांच से एक बार जरूर संपर्क कर ले। हालांकि इस आर्टिकल में बताएं गये प्रक्रिया को फॉलो करके आप किसी भी बैंक में Apne Bank Khata Ko Closed करवा सकते हैं|

उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आप आसानी से बैंक अकाउंट क्लोज करने का एप्लीकेशन फॉर्म लिख पाएंगे। यदि आपको इस लेख से संबंधित किसी अन्य जानकारी की आवश्यकता हो, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

इसे भी पढ़ें 👇

एलआईसी पालिसी चेक कैसे करें
बैंक अकाउंट नंबर से नाम कैसे पता करें
बच्चों के लिए सबसे अच्छी पालिसी कौन सी हैं
महिलाओं के लिए सबसे अच्छी पालिसी कौन सी हैं

Leave a Comment