एसबीआई क्रेडिट कार्ड लॉगइन कैसे करें?I SBI Credit Card Login Kaise Kare.

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि SBI Credit Card Login Kaise Kare. अगर आपके पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एसबीआई क्रेडिट कार्ड है, तो आप बड़ी आसानी से SBI Credit Card App के जरिए एसबीआई क्रेडिट कार्ड लाॅगइन कर सकते हैंI एसबीआई क्रेडिट कार्ड लोगिन करने के लिए आपको Mobile Verification और Credit Card Details देनी पड़ती हैI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SBI Credit Card Login करके आप बड़ी आसानी से अपने क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सभी डीटेल्स Check कर सकते हैंI जैसे : Unbilled Transaction, Current Transaction, Payment History, Transaction History, Manage Card Use, Manage Card Pin, SBI Credit Card Payment आदिI यानी आप अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड को पूरी तरह से कंट्रोल कर सकते हैंI एसबीआई क्रेडिट कार्ड लोगिन करने की प्रक्रिया क्या है, चलिए आगे इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैंI

इसे भी पढ़ें 👇

एसबीआई योनो से पर्सनल लोन कैसे लेंSBI एटीएम कार्ड से अकाउंट नंबर कैसे निकालें
एसबीआई बैंक का चेक कैसे भरेSBI बैंक का एटीएम फार्म कैसे भरें

एसबीआई क्रेडिट कार्ड लॉगइन कैसे करें?

Step1 : एसबीआई क्रेडिट कार्ड Login करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगाI वहां पर सर्च करना है-SBI Credit Card

Step2 : इसके बाद आपको Install पर क्लिक करके SBI Credit Card App Download कर लेना हैI एप डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करने पर इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा👇

Step3 : अगर आप एसबीआई क्रेडिट एप पर पहले से रजिस्टर कर चुके हैं, तो आपको “LOGIN” पर क्लिक करके Username Password डालकर लॉगिन हो जाना हैI लेकिन अगर आप एसबीआई क्रेडिट एप पर पहली बार आ रहे हैं, तो आपको “SIGNUP” पर क्लिक करना हैI नया इंटरफेस👇

Step4 : इसके बाद आपका मोबाइल नेम इस प्रकार दिखाई दे रहे चित्र के हिसाब से दिखाई देने लगता हैI इसके बाद आपको “LINK DEVICE” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇

Step5 : यहां पर आपको Card Number के स्थान पर SBI Credit Card के ऊपर दिया गया 16 डिजिट नंबर भर देना हैI इसके बाद SBI credit card कार्ड के पीछे तरफ दिए गए तीन डिजिटल नंबर को CVV/CVC के स्थान पर भर देना हैI इसके बाद अपना Date of Birth भर कर “GENERATE OTP” पर क्लिक कर देना हैI

Step6 : GENERATE OTP पर क्लिक करते ही आपके Register Mobile Number नंबर यानी आपने SBI Credit Card Apply करते समय जो मोबाइल नंबर दिया थाI उस मोबाइल नंबर पर 16 Digit का OTP Number भेजा जाता है, ओटीपी नंबर को वेरीफाई करने के बाद “CONTINUE” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇

Step7 : यहां पर आपको अपना Username Create करना होगा, जैसे अगर आपका नाम Amit हैं, तो आप अपना यूजर नेम Amit185, Amit953, आदि इसी प्रकार से कुछ भी रख सकते हैंI

Step8 : इसके बाद आपको एक Strong Posword बनाना होगा, जैसे : Agyjh575(#&5jrc, G5krvwwd-@-), आदि इसी प्रकार से कुछ भीI पासवर्ड कम से कम 8-12 अंको का बनायेI

Step9 : इसके बाद उस पासवर्ड को Posword और Confirm Posword में सही तरह से भरकर “SIGN UP” पर क्लिक कर देना हैI क्लिक करते ही आपका SBI Credit Card App SIGN UP हो जाता हैI नया इंटरफेस👇

Step10 : SBI Credit Card App New User Registration प्रक्रिया पूरी होने के बाद, जब SBI Credit Card Login किया जाता है, तो MPIN की जरूरत पड़ती हैंI

Step11 : इसलिए एसबीआई क्रेडिट कार्ड लाॅगइन करने से पहले एमपिन बनाना अनिवार्य है, इसके लिए आपको “SETUP MPIN” के आप्शन पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇

Step12 : यहा पर आपको 4 Digit का MPIN Create करना है, इसके बाद “Continue” पर क्लिक कर देना हैI अब आप पूरी तरह से SBI Credit Card App पर SIGN UP हो जाते हैंI नया इंटरफेस👇

Step13 : इसके बाद आपको यहां पर MPIN डालकर लॉगिन हो जाना हैI इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से SBI Credit Card Login कर सकते हैंI

Step14 : एसबीआई क्रेडिट कार्ड लोगिन करने के बाद आप बड़ी आसानी से एसबीआई क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जानकारी जैसे : Unbilled Transaction, Current Transaction, Payment History, Transaction History, Manage Card Use, Manage Card Pin, SBI Credit Card Payment आदि सभी Details Check कर सकते हैंI

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने SBI Credit Card Login Kaise Kare. इसके विषय में पूरी जानकारी विस्तार से बताई हैंI आप इस आर्टिकल को पढ़कर बड़ी आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फोन से एसबीआई क्रेडिट कार्ड लाॅगइन कर सकते हैंI Login करने के पश्चात एसबीआई क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी चेक कर सकते हैंI

अगर आप पहली बार एसबीआई क्रेडिट कार्ड लोगिन कर रहे हैं, तो SBI Credit Card New User Registration करने की प्रक्रिया भी इस आर्टिकल में विस्तार से बताई गई हैI इसके अलावा अगर आपको SBI Credit Card Login करने में कोई परेशानी आ रही है, तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैंI

इसे भी पढ़ें 👇

SBI क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान
SBI क्रेडिट कार्ड के नियम एंव शर्ते
योनो एसबीआई अकाउंट कैसे बनाएं
एसबीआई चेक बुक डिलीवरी स्टेटस चेक कैसे करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment