योनो एसबीआई अकाउंट कैसे बनाएं?I Yono SBI Account Kaise Banaye.

YONO SBI 2017 भारतीय स्टेट बैंक द्वारा लांच किया गया एक डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म है। YONO SBI भारतीय स्टेट बैंक का मोबाइल बैंकिंग एप है, जिसके माध्यम से आप एसबीआई बैंक के विभिन्न सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। लेकिन इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आपको इस ऐप पर अकाउंट बनाना होगा। अगर आप नहीं जानते हैं कि Yono SBI Account Kaise Banaye. तो इसलिए इसमें हमारे साथ अंत तक जरूर बने रहे।

क्योंकि आज के इस लेख में हम यह जानोगे कि योनो एसबीआई अकाउंट कैसे बनाएं? साथ ही हम YONO SBI मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करना भी जानेंगे। तो आइए लेख को शुरू करते हैं।

इसे भी पढ़ें 👇

भारतीय स्टेट बैंक में आधार कार्ड कैसे लिंक करेंएसबीआई क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट कैसे करें
SBI एटीएम कार्ड से अकाउंट नंबर कैसे निकालेंएसबीआई का नया एटीएम कार्ड कैसे चालू करें

एसबीआई योनो एप क्या है?

YONO SBI अकाउंट कैसे बनाएं जानने से पहले हम यह जान लेते हैं कि एसबीआई योनो एप क्या है? एसबीआई योनो एक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का Mobile Banking App है। यहां पर आप एसबीआई की बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं| जैसे : अकाउंट बैलेंस चेक करना, फंड ट्रांसफर करना, बिल भुगतान करना और भी बहुत कुछ। आप yono sbi तक वेब पोर्टल के माध्यम से या ऐप डाउनलोड करके पहुंच सकते हैं।

योनो एसबीआई रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक चीजें

YONO SBI अकाउंट बनाने के लिए आपके पास नीचे दी गई चीजें होनी आवश्यक है।

  • एक वैध एसबीआई बचत खाता
  • इंटरनेट कनेक्शन के साथ एक मोबाइल फोन
  • एक वैध ईमेल एड्रेस

योनो एसबीआई अकाउंट कैसे बनाएं?

YONO SBI App के बारे में जान लेने के बाद आइए आप समझते हैं कि YONO SBI रजिस्ट्रेशन कैसे करें। कई लोगों का यह भी प्रश्न होता है, कि इंटरनेट बैंकिंग के बिना एसबीआई पंजीकरण कैसे कर सकते हैं? तो हम आपको बता दें कि YONO SBI में पंजीकरण के लिए आपके पास इंटरनेट बैंकिंग होना जरूरी नहीं है।

आप सामान्य तरीके से भी YONO SBI मैं रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और अपना अकाउंट बना सकते हैं। चलिए यह समझते हैं कि Yono SBI Account Kaise Banaye.

योनो एसबीआई पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर द्वारा YONO SBI App Download कर ले।

योनो एसबीआई मोबाइल बैंकिंग ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको ऐप को ओपन करना है।

क्लिक करने के बाद आपसे कुछ परमिशन मांगे जाएंगे जिससे आप Allow कर देंगे। उसके बाद आपको वह SIM Select करना है, जिसका नंबर आपके एसबीआई अकाउंट में रजिस्टर्ड है।

अब जैसे ही आप Next बटन पर क्लिक करते हैं, यह 1 मिनट का समय लेगा और आपके मोबाइल नंबर को Verify करेगा।

ध्यान रहे कि आपका जो मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड है, वह आपके उसी मोबाइल में लगा होना चाहिए| जिससे आप Yono App में रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं।

इसके बाद आपकी स्क्रीन पर सबसे पहले आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे। जिसमें से आपको Existing SBI Customer के विकल्प पर क्लिक करना है।

अब अगले स्टेप में आपको अपने SBI Account Details यहां पर भरनी है और Next बटन पर क्लिक करना है।

Next बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने दो Interface आने की संभावना है।

सबसे पहला Interface ऐसा होगा कि अगर आप पहले से ही SBI Internet Banking का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको नीचे दिए गए चित्र के जैसा Interface दिखाई देगा और आपको Proceed पर क्लिक करना है।

पर दूसरे Interface में ऐसा होगा कि अगर आपका एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग में अकाउंट नहीं है, तो आपको नीचे दिए गए चित्र जैसा Interface दिखाई देगा| जहां पर आपको इंटरनेट बैंकिंग का User ID और Password बनाने के लिए Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

तो यहां पर हम दोनों ही Interface का उपयोग करके YONO SBI में अकाउंट बनाने की प्रक्रिया बता रहे हैं।

योनो एसबीआई नेट बैंकिंग यूजर आईडी के माध्यम से अकाउंट कैसे बनाएं?

  • तो यहां पर हम आपको यह जानकारी देंगे कि अगर आपका इंटरनेट बैंकिंग है, तो आपको आगे की प्रक्रिया कैसे पूरी करनी है।
  • तो जैसे ही आप Proceed पर क्लिक करते हैं आपको अपने SBI Internet Banking का Loging User ID और Password डालना है और Submit पर क्लिक करना है।
  • Submit पर क्लिक करते ही आपके उस मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा, जो आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड है। तो आपको उस OTP को Verify करना है।
  • OTP Verify होते ही आपके सामने कुछ Terms and conditions खुलकर आएंगे| जिससे आपको अच्छे से पढ़ लेना है और I Agree पर क्लिक करके फिर से Next बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको YONO SBI के लिए MPIN Set करने का विकल्प आएगा। जिसमें आप 6 अंकों का MPIN Set कर सकते हैं, जो आपको याद रह सके।
  • MPIN Set होते ही आपका YONO SBI में अकाउंट बन चुका है और आपको यह मैसेज भी आ जाता है| कि Congratulation! You have successfully registered।
  • इस तरह आप अपने SBI नेट बैंकिंग के माध्यम से एसबीआई योनो में भी अकाउंट बना सकते हैं।

इंटरनेट बैंकिंग के बिना योनो एसबीआई पंजीकरण कैसे करें?

  • तो आइए अब हम दूसरे Interface को समझने का प्रयास करते हैं और जानते हैं| कि अगर आपके पास SBI Internet Banking नहीं है, तो आप YONO SBI में अकाउंट किस प्रकार बना सकते हैं।
  • तो आपके सामने Create Your SBI Internet Banking Credential का विकल्प आता है, जहां पर आपको Proceed पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया Interface खुल कर आएगा, जहां पर आप योनो एसबीआई रजिस्ट्रेशन विद एटीएम कार्ड (Register Yono With My ATM Card) के विकल्प पर क्लिक करेंगे।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर से एक नया पेज खुल कर आएगा| जहां पर आपको फिर से अपने एसबीआई अकाउंट की जानकारियां भरनी है और Next बटन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, जिसे आप Verify करेंगे।
  • OTP Verify करने के बाद जैसे ही आप Next बटन पर क्लिक करते हैं आपके सामने नया Interface खुलेगा जहां पर User details लिखा हुआ दिखाई देगा। आपको यहां पर आपका अकाउंट नंबर, CIF नंबर लिखा हुआ दिखाई देगा।
  • इसके साथ ही आपको नीचे Transaction Rights का भी विकल्प दिखाई देगा, जिसमें तीन ऑप्शन दिए होंगे। इसमें से Full वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Next बटन पर क्लिक करना है।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद अब आपको एटीएम कार्ड डिटेल दर्ज करने का विकल्प आएगा। जहां पर आप अपना एटीएम कार्ड से संबंधित सभी जानकारियों को भरेंगे और Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • Proceed पर क्लिक करते ही अब आपको इंटरनेट बैंकिंग का User name और Password बनाने का पेज खुल कर आ जाएगा। यहां पर आप अपना एक User Name बनाएंगे और Password set करेंगे जो आपको याद रह सके।
  • यूजर आईडी और पासवर्ड बनाने के बाद आपको Confirm पर क्लिक करना है। और आपके सामने नया Interface खुलकर आ जाएगा।
  • यह Interface आपको MPIN Set करने का होगा। जिसमें आपसे MPIN के विकल्प पर क्लिक करेंगे और अपना 6 Digit का MPIN Create करेंगे। जिसके माध्यम से आप Yono App में लॉगिन कर सके।
  • 6 digit MPIN Set करने के बाद फिर से आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे आप को Verify कर लेना है।
  • OTP Verify होते ही आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो चुका है। और आपके स्क्रीन पर यह लिखा हुआ भी आएगा| कि Congratulation! You have successfully registered
  • अब आपको ओके पर क्लिक कर देना है और आपके सामने YONO SBI एप का होम पेज खुल कर आ जाएगा। तो कुछ इस प्रकार से आप आसानी से YONO SBI अकाउंट बना सकते हैं और एसबीआई की बैंकिंग संबंधित सुविधाएं घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं।

Yono SBI Account Kaise Banaye. (FAQ)

1. एसबीआई योनो बैंक अकाउंट कैसे खोलें?

एसबीआई अकाउंट खोलने के लिए आपको SBI Yono App Download करना है और इस लेख में बताए गए प्रक्रियाओं का पालन करना है। इस लेख में हमने इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट के साथ और बिना इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट के साथ योनो अकाउंट बनाने की जानकारी दी है।

2. क्या मैं एसबीआई योनो खाता ऑनलाइन खोल सकता हूं?

जी हां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ऑनलाइन बैंकिंग के लिए YONO SBI एप लांच किया है। तो आपस में ऑनलाइन खाता खोल सकते हैं।

3. योनो कैसे चालू किया जाता है?

योनो चालू करने के लिए आपको पहले इसमें रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद आप MPIN के माध्यम से यूनो स्टार्ट कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने जाना कि Yono SBI Account Kaise Banaye. साथ ही हमने इंटरनेट बैंकिंग और बिना इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट के एसबीआई अकाउंट बनाने के बारे में जानकारी प्राप्त की है। उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको योनो अकाउंट Create करने से संबंधित पूरी जानकारियां मिल पाई होंगी।

यदि आप योनो रजिस्ट्रेशन से संबंधित कोई अन्य जानकारियां प्राप्त करना चाहते हो, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। यदि आपके मन में योनो रजिस्ट्रेशन प्राब्लम से संबंधित कोई सवाल है, जो आप हमसे पूछना चाहते हैं| और अगर जानकारी अच्छी लगी हो, तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

इसे भी पढ़ें 👇

एसबीआई (SBI) एटीएम कार्ड अनब्लॉक कैसे करें
एसबीआई (SBI) बैंक का एटीएम फार्म कैसे भरें
एसबीआई चेक बुक डिलीवरी स्टेटस चेक कैसे करें
एसबीआई बैंक का चेक कैसे भरे

Leave a Comment