एसबीआई यूजरनेम पासवर्ड कैसे बनाएं?I SBI Username Password Kaise Banaye.

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं अगर आप स्टेट बैंक आफ इंडिया की बेहतरीन ऑनलाइन बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपके पास एसबीआई यूजरनेम पासवर्ड होना चाहिएI इसलिए अगर आप एसबीआई उपभोक्ता है, तो आपको यह आर्टिकल अवश्य पढ़नी चाहिएI क्योंकि आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं, SBI Username Password Kaise Banaye.

क्योंकि अगर आपके पास एसबीआई यूजरनेम पासवर्ड होगा, तभी आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैंI चलिए आगे इस आर्टिकल में हम सरल तरीके से स्टेप बाय स्टेप एसबीआई यूजरनेम पासवर्ड बनाने की प्रक्रिया जानते हैंI

इसे भी पढ़ें 👇

एसबीआई क्रेडिट कार्ड लॉगइन कैसे करेंएसबीआई योनो से पर्सनल लोन कैसे लें
SBI एटीएम कार्ड से अकाउंट नंबर कैसे निकालेंएसबीआई बैंक का चेक कैसे भरे

एसबीआई यूजरनेम और पासवर्ड कैसे बनाएं?

अगर आप भी एसबीआई द्वारा जारी Online Banking Services का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपके पास एसबीआई यूजरनेम पासवर्ड होना अति आवश्यक हैI State Bank of India Username Password Banane की प्रक्रिया निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करके जान सकते हैंI

Step1. एसबीआई यूजरनेम पासवर्ड बनाने के लिए आपको सबसे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट Onlinesbi.com पर जाना होगाI या आपको गूगल क्रोम पर सर्च करना है- Online SBI

Step2. यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “Login” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇

Step3. एसबीआई यूजरनेम पासवर्ड बनाने के लिए आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “New User ? Register here/Activate पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇

Step4. यहां पर आपको दो आप्शन दिखाई देगा १.New User Registration २.Activation Of Username इनमें से आपको १.New User Registration आप्शन को चुनकर “Next” बटन पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step5. यहां पर SBI New User में पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही भर देना हैI जैसे : Account Number, CIF Number, Branch Code, County, Registered Mobile Number, Facility Required, Captcha Code आदि जानकारी भरकर “Submit” बटन पर क्लिक कर देना हैI

Step6. इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से SBI Username And Password Banaker स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दी जाने वाली ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैंI

एसबीआई यूजरनेम पासवर्ड लाॅगिन कैसे करें?

Step1. अगर आपने पहले से एसबीआई यूजरनेम पासवर्ड रजिस्टर कर लिया है, तो Login करने के लिए आपको सबसे पहले एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI जो इस प्रकार से दिखाई देगा👇

Step2. यहां पर आपको Username, Password तथा कैप्चा कोड भरकर “Login” पर क्लिक कर देना हैI इस प्रकार से आप एसबीआई यूजरनेम पासवर्ड लॉगइन कर सकते हैंI

www Onlinesbi com यूजरनेम और पासवर्ड भूल गए?

Step1. अगर आप अपना SBI Username Password Bhul जाते हैं, तो दोबारा से यूजरनेम पासवर्ड बनाने के लिए आपको एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाना हैI

Step2. एसबीआई यूजरनेम और पासवर्ड भूल जाने पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “Forget Username/Login Password” पर क्लिक कर देना हैI इसके बाद आपको अपने अनुसार ऑनलाइन एसबीआई फॉरगेट पासवर्ड के अंतर्गत Forgot SBI Username/Set Login Password (For requests Approved by branch), Resend User ID through SMS (New Registrants Only) इनमें से एक चुन लेना हैI इसके बाद “Next” पर क्लिक कर देना हैI

Step3. यहां पर आपको CIF, County, Registered Mobile Number, text image इसके बाद “Submit” पर क्लिक कर देना हैI इस प्रकार से आप एसबीआई यूजरनेम और पासवर्ड फिर से नया बना सकते हैंI

एसबीआई का Username और Password बनाने के लिए क्या चाहिए?

घर बैठे ऑनलाइन SBI का यूजरनेम और पासवर्ड बनाना बहुत ही आसान है, आप बहुत ही सरल तरीके से Username Password बना सकते हैंI Username और Password बनाने के लिए निम्नलिखित चीजों की आवश्यकता होती हैंI

  • एसबीआई बैंक में आपका अकाउंट कितना होना हैI
  • SBI बैंक का पासबुक होना चाहिएI
  • एसबीआई बैंक से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिएI
  • एसबीआई बैंक खाते का ATM Card होना चाहिएI
  • इसके अलावा एक इंटरनेट तथा स्मार्टफोन/कंप्यूटर होना चाहिएI

इसे भी पढ़ें 👇

एसबीआई (SBI) बैंक का एटीएम फार्म कैसे भरें
SBI क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान
SBI क्रेडिट कार्ड के नियम एंव शर्ते
अपना बैंक खाता बंद कैसे करें

Leave a Comment