बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम फॉर्म कैसे भरें?I Bank of India Ka ATM Form Kaise Bhare.

दोस्तों अगर आपका खाता बैंक ऑफ इंडिया में है और आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है यदि लेना चाहते हैं| तो हमारे इस आर्टिकल में Bank of India Ka ATM Form Kaise Bhare. इसकी पूरी जानकारी लेने के लिए विस्तार से पढ़ना बहुत आवश्यक है|

दोस्तों ATM card लेने का यह फायदा होता है की आप कहीं भी, कभी भी, किसी भी वक्त ATM card से पैसा निकाल सकते हैं| इसलिए यदि आपके पास एटीएम कार्ड है तो आपको बैंक ब्रांच पर जाकर पैसा निकालने की जरुरत नहीं पड़ेगी| इसके अलावा अगर आपके पास ATM card है, तो Online Payment भी कर सकते हैंI

चलिए आज के आर्टिकल में हम जानेंगे कि Bank of India ATM apply form कैसे भरते हैं, और इसके साथ किन किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती हैं. आदि और कैसे जमा करते हैंI

इसे भी पढ़ें 👇

बैंक ऑफ इंडिया चेक बुक डिलीवरी स्टेटस कैसे चेक करेंबैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम फॉर्म कैसे भरें
बैंक अकाउंट से एड्रेस कैसे निकालेंबैंक आफ इंडिया का नया एटीएम कार्ड कैसे चालू करें

Bank of India ATM form भरने से पहले महत्वपूर्ण जानकारी?

दोस्तों आज मैं आपको Bank of India ATM form भरने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें बताने जा रहा हूं, जिसे पढ़ने के बाद आप इस Form को आसानी से भर सकते हैं, और समझ सकते हैं|

Bank of India का फार्म भरने के लिए आपको कुछ दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी| जैसे : पासबुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि, इसलिए आप Bank of India का फॉर्म तभी भर सकते हैं, जब यह सब Documents आपके पास होगी| 

बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम फॉर्म कैसे भरें?

Bank of India ATM form में आपको दो प्रकार के सेक्शन देखने को मिलते हैं, दोनों में ही आपको पूर्ण रूप से जानकारी भरनी होगी और हम इसको दो स्टेप में भरेंगे|

  • व्यक्तिगत विवरण (personal particulars)
  • खाता विवरण (account particulars

तो आइए पहले हम देखते हैं कि व्यक्तिगत विवरण में क्या क्या भरना है|

व्यक्तिगत विवरण/Personal Particulars कैसे भरें?

इस सेक्शन को फॉलो करके कुछ अपनी जानकारी भरनी होगी और बहुत ही ध्यान पूर्वक भरनी होगी| 

  • नाम (Name) :- इसमें आपको अपना पूरा नाम लिखना होगा और आप वही नाम लिख सकते हैं जो आपके Bank Account में लिखा है|
  • जन्मतिथि (Date of Birth) :-इसमें आपको अपना जन्म तिथि लिखना होगा|
  • डाक पता (Mailing Address) : इसमें आपको नजदीकी डाकघर का पता लिखना होगा|
  • पिन (Pin) : इसमें आप लोगों को अपने पोस्ट ऑफिस का पिन कोड लिखना होगा, यदि आप सभी को अपने पोस्ट ऑफिस का पिन कोड नंबर नहीं पता है| तो इंटरनेट के माध्यम से गूगल पर सर्च करके पता कर सकते हैं, जिससे आपको अपने Post Office का Pin Code Number पता चल जाएगा|
  • दूरभाष (Phone)/कार्यालय (Office) : अगर आप किसी ऑफिस में नौकरी करते हैं, तो आप उस ऑफिस का फोन नंबर यहां लिखें|
  • निवास (Resi) : इसमें आपको अपने घर का पता विस्तार से लिखना होगा, जिससे डाकिया आपका एटीएम कार्ड बिना भटके आपके घर पहुंचा सके|
  • मोबाईल (Mobile) : इसमें आपको मोबाइल नंबर लिखना है और यह ध्यान देना बहुत जरूरी है, कि जो Mobile Number आपके अकाउंट में लिंक हो वही मोबाइल नंबर यहां भरना होगा|
  • ई-मेल (E-mail) : यहां अगर आप चाहे तो अपना ई-मेल भी लिख सकते हैं, ई-मेल से आपको एटीएम का पता लगता है की ATM बन गया है या नहीं|
  • अब हमारा व्यक्तिगत जानकारी का सेक्शन समाप्त होता है और अब हम इसी प्रकार दूसरे सेक्शन को भरने की प्रक्रिया समझते हैं|

खाता विवरण/Account Particulars कैसे भरें?

व्यक्तिगत जानकारी समाप्त होने के बाद खाता विवरण की जानकारी देनी होती है| जो इस प्रकार है-

  • Branch (शाखा) : इसमें आपको अपने ब्रांच का नाम लिखना होगा|
  • खाते का प्रकार (Account Type) : इसमें आप अपने अकाउंट के प्रकार लिखना है, जैसे : Current account, Loan account, saving account, joint account
  • खाता संख्या (account number) : इसमें आपको अपना अकाउंट नंबर लिखना होगा|
  • खाता खोलने की तारीख : इसमें आपको अपने बैंक अकाउंट खोलने की तारीख लिखना होगा|
  • नोट : इतना ध्यान दें कि जितना हम सब कुछ भर चुके हैं सब सही होना चाहिए खासकर ब्रांच और अकाउंट नंबर आदि| अब इसके बाद आपको भाषा चुनना होगा कि आप अपना ATM Card इंग्लिश में प्रिंट करवाना चाहते हैं या फिर हिंदी में
  • Date : इसमें आपको दिनांक लिखना होगा इतना ध्यान रखें की वही दिनांक लिखें, जिस दिन आप यह फॉर्म भर रहे हो|
  • Signature : इसमें आपको अपने नाम का साइन करना होगा, ध्यान रखें कि वही नाम के साइन होने चाहिए जो आपके बैंक अकाउंट में किया गया हो| 

बस अब आपका बैंक ऑफ इंडिया एटीएम फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है| BOI ATM Application Form के साथ अपने सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी लगाकर बैंक कर्मचारी के पास जमा कर देना है|

बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड नहीं आने पर क्या करें?

यदि ATM Card जितने दिन बाद आना चाहिए उतने दिन बाद नहीं आता है, तो आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर पता करना होगा| यदि आपका एटीएम कार्ड पोस्ट ऑफिस में भी नहीं आया है, तो आप अपने पास के ही बैंक ऑफ इंडिया का ब्रांच पर जाए और बैंक के कर्मचारियों से पूछे की मेरा एटीएम कार्ड क्यों नहीं आया|

बैंक ऑफ इंडिया का कौन सा एटीएम कार्ड सबसे अच्छा है?

  • Sangini debit card
  • Visa platinum Contactless
  • International Debit Cart
  • Star Vidya Card
  • Bingo Card
  • RuPay Kisan Card
  • Pension Aadhar Card
  • RuPay Classic Debit Card.Daily withdrawal limit
  • DhanAadhaar Card

इसे भी पढ़ें 👇

इंडियन बैंक चेक बुक अप्लाई कैसे करें
इंडियन बैंक में आधार कार्ड कैसे लिंक करें
बैंक अकाउंट नंबर से नाम कैसे पता करें
सेंट्रल बैंक कितना ब्याज देती है
पंजाब नेशनल बैंक कितना ब्याज देती हैं

Leave a Comment