बैंक ऑफ इंडिया चेक बुक डिलीवरी स्टेटस कैसे चेक करें?I चेक बुक रिक्वेस्ट

आजकल कई बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक द्वारा चेक बुक के लिए अप्लाई किया जाता है। लेकिन ग्राहक यह जाना चाहते हैं कि Bank of India Cheque Book Delivery Status Check Kaise Kare? ताकि वह देख पाए कि उनका चेक बुक कितने दिनों में उन तक पहुंच सकता है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसलिए आज का यह लेख हम बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों के लिए लेकर आए हैं, जिसमें हम जानेंगे कि बैंक ऑफ इंडिया चेक बुक डिलीवरी स्टेटस चेक कैसे करें? तो आइए बिना देरी किए लेख को शुरू करते हैं। 

इसे भी पढ़ें 👇

बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम फॉर्म कैसे भरेंमध्यांचल ग्रामीण बैंक नेट बैंकिंग रजिस्टर कैसे करें
बैंक ऑफ इंडिया में आधार कार्ड कैसे लिंक करेंपेटीएम से डेबिट/क्रेडिट कार्ड डिलीट कैसे करें

बैंक ऑफ इंडिया का चेक बुक रिक्वेस्ट

बैंक ऑफ इंडिया चेक बुक डिलीवरी स्टेटस चेक करने से पहले हम यह जान लेते हैं, कि आप Bank of India Cheque book request online कैसे कर पाएंगे।

  • BOI Cheque Book Apply करने के लिए आप सबसे पहले बैंक ऑफ इंडिया के Mobile Banking पर लॉगिन करें।
  • लोगिन करने के बाद आप Service Request ऑप्शन पर जाएं।
  • सर्विस रिक्वेस्ट ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको चेक बुक रिक्वेस्ट का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर आप को क्लिक करना है।
  • अब आप यहां पर अपना Account Number चुनेगे और Address डालेंगे, जहां पर आप अपना चेक बुक मंगवाना चाहते हैं।
  • इसके बाद आपको अपना ट्रांजैक्शन पासवर्ड डालना होगा और आपका चेक बुक रिक्वेस्ट पूरा हो चुका है।
  • इस तरह से आप आसानी से बैंक ऑफ इंडिया चेक बुक अप्लाई कर सकते हैं और आपको यह चेक बुक बैंक के कार्यरत दिनों में 7 से 14 दिन के अंदर मिल जाएगी।

बैंक ऑफ इंडिया चेक बुक डिलीवरी स्टेटस चेक कैसे करें?

जब भी आप बैंक ऑफ इंडिया चेक बुक के लिए अप्लाई करते हैं, तो बैंक द्वारा आपको BOI Cheque book tracking के लिए विकल्प मिलता है। आप कई माध्यमों द्वारा BOI Cheque book delivery status जान सकते हैं।

मोबाइल बैंकिंग ऐप द्वारा बैंक ऑफ इंडिया चेक बुक डिलीवरी स्टेटस चेक कैसे करें?

बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को एक मोबाइल बैंकिंग एप की सुविधा देता है जिसके माध्यम से आप अपने बैंक से संबंधित कई तरह के कार्यों को ऑनलाइन कर सकते हैं और अपने अकाउंट से संबंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। Bank of India cheqe book delivery status through mobile banking जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें – 

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में BOI Mobile Banking App Download कर ले। जिससे आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • अब आप BOI Mobile Banking में रजिस्ट्रेशन करें।
  • अगर आपने पहले से ही मोबाइल बैंकिंग ऐप डाउनलोड कर रखा है और इसमें अपना अकाउंट बना लिया है तो आप ऐप में तुरंत लॉगिन करें।
  • मोबाइल बैंकिंग ऐप में लॉग इन करने के बाद आपको Service Request ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • यहां पर क्लिक करते ही आपको Cheque Book Status का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर आप को क्लिक करना है।
  • यहां पर क्लिक करने के बाद आपको अपना अकाउंट नंबर चूज करना है, जिसके लिए आपने चेक बुक के लिए रिक्वेस्ट की थी।
  • अब आप यहां पर फिर से ट्रांजैक्शन पासवर्ड डालेंगे जो कि आपने मोबाइल बैंकिंग ऐप में लॉगिन करते वक्त choose किया था।
  • अब यहां पर आपकी चेक बुक का AWB No. डालना है जो कि आपको आपके मैसेज के माध्यम से प्राप्त हुआ होगा। आप नीचे दिए गए चित्र में AWB No.देख सकते हैं।
  • यह नंबर डालते ही आपके Bank of India Cheque Book Delivery Time की जानकारी आपको मिल जाएगी। साथ ही आप यह भी जान पाएंगे, कि आपको Cheque book issue हुआ है या नहीं और यह कब तक आपके एड्रेस पर डिलीवर हो जाएगा।

 इंडिया पोस्ट ट्रैक द्वारा Bank of India Cheque Book Delivery Status Check Kaise Kare.

  • BOI Cheque Book Tracking करने का दूसरा तरीका इंडिया पोस्ट भी है। दरअसल लगभग सभी तरह के चेक बुक, एटीएम कार्ड, बैंक इंडिया पोस्ट पर ही भेजती है और पोस्ट ऑफिस द्वारा आपको आपका चेक बुक डिलीवर किया जाता है।
  • पोस्ट ऑफिस ट्रेक द्वारा Cheque book delivery time जानने के लिए आपके पास ट्रैकिंग नंबर होना जरूरी है। जब आप चेक बुक के लिए रिक्वेस्ट करते हैं तो बैंक ऑफ इंडिया द्वारा तुरंत ही आपको मैसेज भेजा जाता है जिसमें कि यह कंफर्म किया जाता है कि आपका चेक बुक इस एड्रेस पर भेजा जाएगा, जिसका AWB No. यह है। यह AWB No. ही ट्रैकिंग नंबर कहलाता है।
  • BOI Cheque Book Request Online Delivery जानने के लिए आप सबसे पहले अपने क्रोम ब्राउज़र में जाएं और इंडिया पोस्ट ट्रैक सर्च करें।
  • अब आपके सामने सबसे पहले एक वेबसाइट खुल कर आएगी, जिस पर आप को क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने इंडिया पोस्ट गवर्नमेंट का एक पेज खुल कर आएगा, जहां पर आपसे Consignment Number पूछा जाएगा।
  • आपको इसी Consignment Number में वह AWB No.डालना है और उसके बाद कैप्चा भरकर सर्च पर क्लिक करना है।
  • सर्च पर क्लिक करते ही कुछ सेकंड पेज लोड होगा और आपको अपने चेक बुक का डिलीवरी स्टेटस की जानकारी मिल जाएगी। तो इस तरह आप Online Bank of India Cheque Book Status Check कर सकते है।

टोल फ्री नंबर द्वारा बैंक ऑफ इंडिया चेक बुक डिलीवरी स्टेटस कैसे पता करें?

Bank Of India Toll free Number के माध्यम से जहां Bank of India Cheque book apply किया जा सकता है, वही इसका स्टेटस भी पता किया जा सकता है।

सबसे पहले आप अपने Register Mobile Number द्वारा नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर में से किसी भी एक टोल फ्री नंबर पर कॉल करें।

  • 1800220229(For All Enquiries)
  • 1800 103 1906 (Alternate No. for customer Support)
  • 1800 220 088 (Customer support For Credit Card)

नोट : ध्यान रहे कि यह कॉल आपको उसी मोबाइल नंबर से करना है, जो नंबर आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड है।

  • टोल फ्री नंबर पर कॉल करने के बाद आपको अपने सभी ऑप्शन को ध्यान से सुनना है। और 6 नंबर प्रेस करके Other Banking Services के विकल्प को चुनना है।
  • यह ऑप्शन सुनते ही आपके BOI Customer executive से बात होगी, जिनसे आप अपने चेक स्टेटस के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
  • कस्टमर एग्जीक्यूटिव द्वारा आपसे Bank of India Cheque Book Request Number पूछा जाएगा, जिससे आप बता सकते हैं और आपको अपने चेक बुक का डिलीवरी टाइम पता चल जाएगा। 

 SMS के द्वारा Bank of India Cheque Book Delivery Status Check Kaise Kare.

Bank of India Cheque Book Request through SMS जान सकते हैं, इसके लिए आपको केवल नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। यह Bank of India Cheque book delivery time जानने का एक ऑफलाइन तरीका है। 

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में sms ओपन करें।
  • अब यहां पर आपको एक s.m.s. टाइप करना है जो कि नीचे दिया गया है।
  • CHQSTS <Space> SMS Password <Space> Cheque Number
  • यह मैसेज टाइप करके आपको 9810558585 पर भेज देना है।
  • ध्यान रहे कि आप यह मैसेज उसी मोबाइल नंबर से भेजें, जो मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड हो।

Bank of India Cheque Book Delivery Status Check Kaise Kare. (FAQ)

1. बैंक ऑफ इंडिया का चेक बुक कैसे चेक करें?

आप बैंक ऑफ इंडिया का चेक बुक इस लेख में दिए गए तरीकों के माध्यम से आसानी से चेक कर सकते हैं।

2. बैंक ऑफ इंडिया की चेक बुक कितने दिन में आती है?

बैंक ऑफ इंडिया की चेक बुक आपको 7 से 14 दिनों के अंदर बैंक के कार्यरत दिनों में मिल जाती है।

3. ऑनलाइन चेक बुक कैसे करें?

आगर आप बैंक ऑफ इंडिया चेक बुक ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं, तो आप बैंक ऑफ इंडिया के मोबाइल बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस लेख में हमने चेक बुक रिक्वेस्ट ऑनलाइन करने के स्टेप्स बताए हैं।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने जाना कि Bank of India Cheque Book Delivery Status Check Kaise Kare. उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से अब आप आसानी से बीओआई का चेक बुक डिलीवरी टाइम जान पाएंगे। यदि आप बैंक ऑफ इंडिया के सेवाओं से संबंधित कोई जानकारी पाना चाहते हो, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

इसे भी पढ़ें 👇

मोबाइल नंबर से एटीएम नंबर कैसे निकालें
पीएनबी चेक बुक डिलीवरी स्टेटस कैसे चेक करें
हीरो बाइक की किस्त (EMI) कैसे चेक करें
बिना एटीएम के गूगल पे कैसे बनाये
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment