पंजाब नेशनल बैंक कितना ब्याज देती हैं?I Punjab National Bank Kitna Byaj Deti Hai.

हम सभी जानते हैं कि पैसा रखने के लिए बैंक account सबसे safe जगह होती है। यहां पर न केवल हमारा पैसा safe रहता है बल्कि हमारे द्वारा deposit किए गए पैसे पर हमें ब्याज भी मिलता है। हर बैंक ग्राहक को अलग-अलग percentage पर ब्याज देता है। आज इस लेख के माध्यम से हम पंजाब नेशनल बैंक के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि Punjab National Bank Kitna Byaj Deti Hai.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों, यदि आप भी पंजाब नेशनल बैंक में अपना saving account या current account खुलवाने के इच्छुक है और यह जानना चाहते हैं, तो आप हमारे इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें। हम उम्मीद करते है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको आपके सवालों के जवाब मिल जाएंगे। तो चलिए लेख को शुरू करते हैं- 

पंजाब नेशनल बैंक चेक बुक अप्लाई कैसे करेंपीएनबी खाता में नामिनी अपडेट कैसे करें
पीएनबी बैंक स्टेटमेंट देखने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखेंPNB में मोबाइल नंबर जोड़ने/चेंज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें

पंजाब नेशनल बैंक कितना ब्याज देती हैं?

पंजाब नेशनल बैंक कंपनी सभी ग्राहकों को काफी लंबे समय से एक बढ़िया ब्याज दर मोहैया करवा रहा है| जिससे लोग पंजाब नेशनल बैंक के प्रति अपने रुचि भी दिखा रहे हैं। 

पंजाब नेशनल बैंक अपने कस्टमर को सेविंग अकाउंट पर अधिकतम 3.50% का सालाना ब्याज देता है और 50 लाख तक के बैलेंस पर तीन percentage सालाना ब्याज और 50 लाख से अधिक के बैलेंस पर 3.50 फ़ीसदी annual ब्याज की दर मुहैया करता है। 

इसके अलावा भी ऐसी बहुत सारी सेवाएं हैं जो पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा अपने ग्राहकों को मुहैया करवाई जाती है और उन सभी पर अलग-अलग ब्याज दर तय की गई है। यह कुछ इस प्रकार से है :-

NRI saving account & domestic मे पंजाब नेशनल बैंक बचत खाता ब्याज दर

Account TypeRate of interest
10 लाख से नीचे के Saving fund account balance पर2.70%
10 लाख से ऊपर के Saving fund account balance पर 2.75%

PNB Uttam Fixed Deposit Scheme पर पीएनबी बैंक द्वारा दी जाने वाली ब्याज

Domestic TD More than RS15 lakh to less than Rs. 2CrDomestic TD More than RS15 lakh to less than Rs. 2CrDomestic TD Rs 2 Cr. to Rs 10 Cr. W.E.F.Domestic TD Rs 2 Cr. to Rs 10 Cr. W.E.F.
PeriodROI%A.YROI (% p. a)A.Y
91 to 179 days 4.054.055.305.30
180 days to 270 days4.554.585.655.69
271 days to less than 1 year4.554.605.655.73
1 year5.555.676.306.45
Above 1 year & upto 404 days5.555.676.306.45
405 days6.156.296.306.45
406 days to 2 years5.555.676.306.45
Above 2 year & upto 3 years5.655.946.306.66
Above 3 years & upto 5 years5.806.296.056.58
Above 5 years & upto 10 years5.706.545.656.48
1111 days5.806.29– – – – – –

पंजाब नेशनल बैंक की Gold monetization scheme पर मिलने वाला ब्याज

PeriodRate of interest
Short term bank deposite0.50%
1 year0.60%
Above 1 year up to 2 years0.75%
Above 2 year up to 3 years2.25%
Medium and long term govt deposit2.50%

पंजाब नेशनल बैंक एफडी की ब्याज दर

  • पीएनबी बैंक अपने कस्टमर को 2 साल से कम तक की Fix Deposit पर 5.10% ब्याज दर मुहैया कराती है।
  • पंजाब नेशनल बैंक अपने कस्टमर को 2 से लेकर 3 साल से कम तक की Fixed Deposit पर 5.10% ब्याज दर मुहैया कराती है।
  • पंजाब नेशनल बैंक अपने कस्टमर को 3 से लेकर 5 साल से कम तक की Fix Deposit पर 5.30% ब्याज मुहैया कराती है।
  • पंजाब नेशनल बैंक अपने कस्टमर को 5 साल तक की Fixed Deposit पर 5.40% ब्याज दर मुहैया कराती है।
  • पंजाब नेशनल बैंक अपने कस्टमर को 5 से लेकर 10 साल तक की Fix Deposit पर 5.40% मुहैया कराती है।

पीएनबी एफडी ब्याज दरें (प्रतिवर्ष)- वर्ष 2024

क्र. सं.वर्षFD Intrest Rate
1.अधिकतम स्लैब रेट7.25% (400 दिन के लिए)
2.1 साल के लिए6.75%
3.2 साल के लिए6.80%
4.3 साल के लिए7.00%
5.4 साल के लिए6.50%
6.5 साल के लिए6.50%
7.टैक्स- सेविंग एफडी6.50%

PNB बचत खाता ब्याज दर calculator

पंजाब नेशनल बैंक हर साल 4 से 6% के बीच ब्याज बचत account पर देता है। इस interest को daily basis पर बैंक की तरफ से जोड़ा जाता हैं और तीन महीने होने पर आपके खाते में add कर किया जाता हैं।

इसकी जानकारी आपको passbook entry मे बैलेंस देखने पर होती है। इसे अच्छे से समझने के लिए आइए एक example के द्वारा समझते हैं| ताकि आप अपना खुद का saving account का ब्याज दर PNB calculate कर पाएं।

  • मान लीजिये कि आपने महीने की 1 तारीख को आपने saving account में ₹50000 जमा किए।
  • और आपको 4% की ब्याज दर पर आपके बचत खाते में interest मिलने वाला है, तो ऐसे में आप अपने interest rate की calculation इस प्रकार कर सकते है-
  • 50000*4/100
  • यहां पर ₹50000 आपके द्वारा deposit की गई amount है, 4% आपका interest rate है।
  • उसके बाद आई रकम को 365 से divide करें। उसके बाद 5.57 निकल कर आया अर्थात 5.57 आपका daily का ब्याज है। 5.57 के अनुसार 5 दिन में आपके खाते में 27.35 रुपए का ब्याज जुड़ता है।
  • अब मान लीजिए कि आपने बैंक से ₹4000 निकाल लिए है, तो आने वाले दिनों में interest बचे हुए 46000 रुपए पर ही जोड़े जाएंगे।
  • इसके बाद मान लीजिए account में 10 तारीख को ₹14000 deposit हुए। इससे बैलेंस बढ़ जाएगा और ब्याज उन पैसों के अनुसार जोड़ कर दिया जाएगा।

Punjab National Bank Kitna Byaj Deti Hai. (FAQ)

1. पंजाब नेशनल बैंक एक लाख पर कितना ब्याज देती है?

पंजाब नेशनल बैंक ₹100000 पर 3.50% से लेकर 7.5% प्रतिवर्ष के हिसाब से ब्याज देती है|

2. पंजाब नेशनल बैंक बचत खाते पर कितना ब्याज देती है?

पंजाब नेशनल बैंक बचत खाते पर 4-6% के बीच ब्याज देती है|

3. पीएनबी में कितना इंटरेस्ट मिलता है?

PNB में 1 साल के लिए 6.8 प्रतिशत ब्याज दर मिलता है वहीं एक साल के लिए सीनियर सिटीजन को 7.5% ब्याज दर मिलता है।

4. पीएनबी 2023 में fd पर कितना ब्याज है?

पीएनबी में FD पर 3.50 प्रतिशत से 7.5% प्रतिवर्ष की interest है। वहीं सीनियर सिटीजन के लिए 4% से लेकर 7.75% प्रतिवर्ष interest दिया जाता है।

5. 100000 की एफडी पर 1 साल में कितना ब्याज मिलता है?

₹100000 की FD पर 6.5% वार्षिक चक्रवर्ती ब्याज की दर से 2 साल में 13205 रुपए ब्याज मिलता है।

6. pnb fd interest rate calculator?

यदि आप internet पर pnb fd interest rate calculator टाइप करेंगे, तो आपके सामने पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा विकसित किया गया एक कैलकुलेटर ओपन हो जाता है। जिसमें आप अपने emi calculate कर सकते हैं। Fixed deposit calculator कर सकते हैं और recurring deposit calculator का use कर सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों, आपने इस लेख के माध्यम से जाना कि Punjab National Bank Kitna Byaj Deti Hai. हमने आपको इस लेख के माध्यम से पंजाब नेशनल बैंक में अलग-अलग स्कीमों पर अलग-अलग दी जाने वाली schemes से अवगत करवाया है। आप अपने अनुसार उनमें से किसी भी प्रकार की स्कीम में पैसा जमा करवा सकते हैं और पंजाब नेशनल बैंक से ब्याज प्राप्त कर सकते हैं।

यदि इस ब्लॉग में दी गई जानकारी आपको पसंद आई है तो इसे अधिक से अधिक लोगों तक जरूर शेयर करें और अगर आप पंजाब नेशनल बैंक बचत खाता ब्याज दर, पंजाब नेशनल बैंक एफडी की ब्याज दर, से जुड़ी कोई सलाह हमें देना चाहते हैं या कोई सवाल पूछना चाहते हैं, तो उसके लिए आप हमें कमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते हैं।

पीएनबी चेक बुक डिलीवरी स्टेटस कैसे चेक करें
पीएनबी मोबाइल बैंकिंग से पैसे कैसे ट्रांसफर करें
पीएनबी का नया एटीएम कार्ड कैसे चालू करें
पीएनबी एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment