आजकल लगभग सभी चीजें ऑनलाइन हो गई है। यहां तक की अब लोग किसी भी व्यक्ति को घर बैठे ऑनलाइन पैसे उनके Mobile Number Per Transfer कर सकते हैं। परंतु आज कि इस डिजिटल दुनिया में भी कई लोग ऐसे हैं, जो नहीं जानते हैं कि Mobile Number Se Paise Kaise Transfer Kare. इसलिए आजकल यह लेख ऐसे ही व्यक्तियों के लिए है, जो मोबाइल नंबर से पैसे ट्रांसफर करने की प्रक्रिया जानना चाहते हैं।
तो आइए जानते हैं कि केवल मोबाइल नंबर से पैसे कैसे टांसफर करे? आज के इस लेख में हम सभी ऑनलाइन पेमेंट ऐप के माध्यम से Mobile Number Se Money Transfer करने की प्रक्रिया को जानेंगे।
इसे भी पढ़ें
एक्सिस बैंक का चेक कैसे भरे | आधार कार्ड से सिबिल स्कोर कैसे चेक करें |
यूनियन बैंक का चेक कैसे भरे | हीरो बाइक की किस्त (EMI) कैसे चेक करें |
केवल मोबाइल नंबर से पैसे कैसे ट्रांसफर करें? – Mobile Number Se Paise Kaise Transfer Kare.
केवल मोबाइल नंबर से पैसे ट्रांसफर करने का अर्थ क्या है कि आप अपने मोबाइल नंबर से किसी भी व्यक्ति को Online Transaction कर पाए। तो हम आपको बता देंगे केवल मोबाइल नंबर से पैसे ट्रांसफर करने के दो तरीके हैं।
आप Online Payment App के जरिए भी ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर आप USSD Code के माध्यम से भी किसी भी व्यक्ति को उसके Mobile Number Per Paise Transfer कर सकते हैं। तो चलिए दोनों ही प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार पूर्वक समझते हैं।
मोबाइल नंबर से पैसे ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन
ऐसे कई लोकप्रिय पैसे ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन है, जिनके माध्यम से कोई भी व्यक्ति केवल मोबाइल नंबर द्वारा ही अपना अकाउंट बनाकर किसी भी दूसरे व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर पैसे ट्रांसफर कर सकता है। जैसे –
- Google Pay
- Phone Pe
- Paytm
- SBI Yono
ऊपर दिए गए सभी Apps Mobile Number Se Paise Transfer करने के लिए काफी लोकप्रिय हैं। जिनमे से हम आपको Google Pay द्वारा पैसे ट्रान्सफर की प्रक्रिया बता रहे है? क्यूंकी गूगल पे पैसे ट्रान्सफर करने के लिए सबसे सुरक्षित है।
गूगल पे से पैसे ट्रांसफर कैसे करें?| Google Pay Se Paise Transfer Kaise Kare.
1.Google Pay से पैसे ट्रांसफर करने के लिए पहले आप अपने मोबाइल में Google Pay ऐप डाउनलोड कर ले और उसे अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर ले।

2.रजिस्ट्रेशन कर लेने के बाद अब आपको अपने आधार कार्ड या पैन कार्ड या किसी भी तरह की ID Proof के माध्यम से KYC करना होगा।
3.KYC हो जाने के बाद आपके सामने Google Pay का होम पेज खुल कर आ जाएगा जहां पर अब आपको अपना Bank Account Add करना है, जिससे आप लोगों को पैसे भेज सके।
4.बैंक अकाउंट ऐड करने के बाद आपको UPI Pin सेट करने के लिए कहा जाएगा, जिसे आप सेट कर सकते हैं। क्योंकि बिना UPI Pin के आप किसी भी व्यक्ति को कैसे Transfer नहीं कर पाएंगे।
5.सभी चीजें सेट हो जाने के बाद अब आप Google Pay के होम पेज पर जाएं और वहां पर Pay Phone Number सिलेक्ट करें।

6.अब आप वह नंबर डाले जिस पर आप पैसे भेजना चाहते हैं।
7.नंबर डालते ही आपके सामने उस व्यक्ति का नाम आ जाएगा, जिस पर टाइप करके आप उस व्यक्ति के UPI ID तक पहुंच सकते हैं।
8.टाइप करने के बाद आपके सामने उस व्यक्ति का Profile खुल कर आ जाएगा जहां पर Pay का ऑप्शन दिया होगा।

9.उस ऑप्शन पर क्लिक करके आपको वह अमाउंट डाला है जितना आप दूसरे व्यक्ति को भेजना चाहते हैं। अमाउंट डालने के बाद आप Proceed पर क्लिक करें और अपना UPI Pin दर्ज करें।
10.UPI Pin दर्ज करने के बाद सही के निशान पर क्लिक कर दें। इस तरह Google Pay द्वारा आसानी से पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे।

11.अब अन्य ऑनलाइन पेमेंट ऐप के माध्यम से भी आपको इसी तरह पैसे भेजना होगा। आपको केवल अपने मोबाइल नंबर से अपने सुविधानुसार किसी भी ऐप पर Register करना होगा।
12.रजिस्टर करने के बाद आपको अपने किसी भी ID Proof के माध्यम से उस ऐप में KYC करना होगा। KYC करने के बाद आपको अपना बैंक अकाउंट ऐड करना है।
13.अब अगर आपने एक बार अपना UPI Pin सेट कर लिया है तो आपको बार-बार UPI Pin सेट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बैंक अकाउंट ऐड करने के बाद आप डायरेक्ट ही Pay contanct या Pay Mobile Number का ऑप्शन चुनकर किसी भी व्यक्ति को उसके मोबाइल नंबर पर ही पैसे भेज सकते हैं।
USSD Code से Mobile Number Se Paise Kaise Transfer Kare.
ऑनलाइन पेमेंट ऐप के माध्यम से Money Transfer करने के लिए आपको इंटरनेट, स्मार्टफोन और App की आवश्यकता पड़ेगी। लेकिन USSD के माध्यम से अगर आप केवल मोबाइल नंबर से पैसे ट्रांसफर करेंगे तो आपको केवल एक मोबाइल की जरूरत होगी, जिसमें सिम कार्ड लगा हो।
जी हां दोस्तों आपको इसके लिए किसी स्मार्टफोन की भी जरूरत नहीं है। अगर आपने अपना UPI Pin सेट कर लिया है तो आप बिना इंटरनेट और बिना किसी स्मार्टफोन और बिना किसी ऐप के किसी भी व्यक्ति को ऑनलाइन पैसे भेज सकते हैं।
USSD Code द्वारा पैसे भेजने के तरीके
सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आप जिस मोबाइल नंबर से पैसे भेज रहे हैं। वह मोबाइल नंबर आपके बैंक में रजिस्टर्ड होना चाहिए। अगर आपने एक ही Mobile Number से कई बैंक खाते खोले हुए हैं तो आपको वह बैंक सेलेक्ट करने की जरूरत होगी। जिससे आप दूसरे व्यक्ति को पैसे भेजना चाहते हैं।
1.सबसे पहले अपने मोबाइल में कॉलिंग एप के डायल पैड पर जाएं।
2.अब डायल पैड से अपने मोबाइल में *99# टाइप करें।
3.टाइप करने के बाद आपसे सबसे पहले भाषा चुनने का विकल्प आएगा। जिसमें आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी भाषा का चुनाव कर सकते हैं। ध्यान रहे कि आप जिस भाषा में पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं। उस भाषा के आगे वाला लिखे गए नंबर को टाइप करके Send पर click करें।
4.अब इसके कुछ ही सेकंड में आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक Pop-up आएगा, जहां पर आपको नीचे दिए गए 7 ऑप्शन दिखाई देंगे।
- Send Money Request Money
- Check Balance
- My Profile Pending RequestTransaction
- UPI Pin
5.इन ऑप्शन में से आपको Send Money का विकल्प चुनना है। Send Money विकल्प चुनने के लिए आपको Send मनी टाइप करने की जरूरत होगी और Send पर क्लिक करने की जरूरत होगी।
6.जैसे ही आप Send Money टाइप करके उसे Send कर देते हैं, तो आपके स्क्रीन पर पांच और विकल्प आ जाएंगे।
- Mobile No.
- UPI ID
- Saved Beneficiary
- IFSC A/c No.
- Back

7.अगर आप किसी व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो एक Type करके Send बटन पर क्लिक करें। अगर आप किसी को UPI ID के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो तीन टाइप करें। वहीं अगर आप किसी के Account Number Per Paise Transfer करना चाहते हैं, तो 5 टाइप करके Send पर क्लिक करें।
8.मान लीजिए आप ने 5 टाइप करके Send बटन पर क्लिक किया है तो आपको अकाउंट नंबर और IFSC Code लिखने का ऑप्शन मिलेगा। जहां पर आपको उस व्यक्ति का अकाउंट नंबर और IFSC Code लिखना है जिससे आप पैसे भेजना चाहते हैं।
9.अगर आपने पहला विकल्प चुना है तो आपको मोबाइल नंबर टाइप करना होगा जिस व्यक्ति को आप ऐसे भेजना चाहते हैं। UPI ID अगर आपने सिलेक्ट किया है, तो आपको उस व्यक्ति का UPI ID टाइप करना है, जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं।
10.यह टाइप कर देने के बाद अब आपको वह राशि लिखनी है, जितनी राशि आप दूसरे व्यक्ति को भेजना चाहते हैं। राशि लिख देने के बाद Send पर क्लिक करें।
11.अब आपके सामने एक Remark लिखने का ऑप्शन आएगा, जहां पर आप यह लिख सकते हैं कि आपने या पैसे क्यों भेजे हैं या फिर कुछ और।
12.अब आपसे UPI Pin मांगा जाएगा। जहां पर आपको अपना सेट किया हुआ UPI Pin डाल देना है और Send पर क्लिक करना है।
13.क्लिक करने के कुछ सेकंड बाद आपका पैसा सामने वाले व्यक्ति के अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा । तो आप इस तरह से USSD सर्विस का इस्तेमाल करते हुए बिना इंटरनेट के भी केवल मोबाइल नंबर से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
Mobile Number Se Paise Kaise Transfer Kare. (FAQ)
इस लेख में केवल Mobile Number Se Paise Transfer करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया गया है। कृपया लेख को पूरा जरूर पढ़े।
Phone Pe से मोबाइल नंबर पर पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको केवल Phone Pe ऐप डाउनलोड करके आपको अपने मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाना होगा। अकाउंट बनाने के बाद आपको अपने ID Proof के माध्यम से ऐप में KYC करना होगा।
KYC करने के आप ऐप में अपना बैंक अकाउंट जोड़ें और डेबिट कार्ड डिटेल डाल कर अपना UPI Pin सेट कर ले। अब आप To Mobile Number पर Click करके आसानी से किसी भी व्यक्ति को उसके मोबाइल नंबर पर पैसे भेज सकते हैं।
बिना ATM Card के मनी ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो आपको अपना नेट बैंकिंग बनाने की जरूरत होगी। क्योंकि ऑनलाइन पेमेंट एप के माध्यम से मनी ट्रांसफर करने के लिए ATM Card या Debit Card या Credit Card होना आवश्यक है।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने जाना कि Mobile Number Se Paise Kaise Transfer Kare. उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको मोबाइल नंबर से पैसे ट्रांसफर करने की जानकारियां मिल पाई होंगी। यदि आप मनी ट्रांसफर करने से संबंधित कुछ आने जानकारी पाना चाहते हैं, तो कृपया हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
इसे भी पढ़ें
पंजाब नेशनल बैंक का चेक कैसे भरें
पैन कार्ड से सिविल स्कोर कैसे चेक करें
2 thoughts on “मोबाइल नंबर से पैसे कैसे टांसफर करे?| Mobile Number Se Paise Kaise Transfer Kare.”