ATM Card Block Application : दोस्तों अगर आपका एटीएम कार्ड कहीं खो जाता है या किसी कारण बस चोरी हो जाता है, तो ऐसी स्थिति में आपको अपना डेबिट कार्ड ब्लॉक करवा देना चाहिए। डेबिट कार्ड बंद करवाने के दो तरीके होते हैं पहला- एटीएम कार्ड ब्लॉक नंबर पर कॉल करके, दूसरा -एप्लीकेशन लिखकर। इस आर्टिकल में मैं आपको एटीएम कार्ड बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन लिखने की प्रक्रिया बताने वाला हूं।
एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?-1
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(अपने बैंक का नाम और पता लिखें)
बिषय : एटीएम कार्ड बंद करने हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
श्रीमान सविनय निवेदन यह है कि मेरा बैंक खाता आपके बैंक ब्रांच में खुला हुआ है। जिसकी खाता संख्या 06640004192584 है। मुझे एक एटीएम कार्ड भी मिला था, जिसका उपयोग मै बराबर करता हूं। लेकिन मेरा एटीएम कार्ड कहीं पर खो जाने के कारण मैं एटीएम कार्ड ब्लॉक करवाना चाहता हूं। ताकि मेरे एटीएम कार्ड को कोई भी व्यक्ति गलत उपयोग न कर सके।
अतः श्रीमान जी आपसे सविनय निवेदन है कि जल्द से जल्द मेरा एटीएम कार्ड बंद कर दे। इसके लिए मैं आपका सदाआभारी रहूंगा। धन्यवाद!
आपका विश्वासी
नाम : कपिल कुमार
खाता संख्या : 06640004192584
पता : सुइथाकलां, जौनपुर
हस्ताक्षर :
ATM Card Block Application in Hindi -2
सेवा में
शाखा प्रबंधक महोदय
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सुइथाकला जौनपुर – उत्तर प्रदेश
बिषय : एटीएम कार्ड ब्लॉक करने हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय
महोदय सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अजय कुमार गुप्ता है। मैं आपके बैंक का एक खाताधारी हूं, मेरा बैंक अकाउंट नंबर 0664287854857 हैं। मैं एक हफ्ता से लगातार अपने एटीएम कार्ड की मदद से पैसा निकालने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन किसी भी एटीएम मशीन से पैसा नहीं निकल रहा है। मुझे लगता है शायद मेरा डेबिट कार्ड खराब हो गया है।
अतः श्रीमान आप से सविनय निवेदन है कि मेरे एटीएम कार्ड को बंद कर दिया जाए, जिसके बाद मुझे नया एटीएम कार्ड मिल सके। इसके लिए मैं आपका सदा भारी रहूंगा। धन्यवाद!
आपका विश्वासी
नाम : अजय कुमार गुप्ता
खाता संख्या : 0664287854857
पता : सुरापुर जौनपुर
हस्ताक्षर :
एटीएम बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?-3
सेवा में
शाखा प्रबंधक महोदय
(अपने बैंक का नाम और पता लिखें)
बिषय : एटीएम कार्ड बंद करने हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम मनीष यादव है, और मैं आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। मेरा बैंक अकाउंट नंबर 066400842618 हैं। कल मैं किसी काम से बनारस गया हुआ था, और रास्ते में मेरा एटीएम कार्ड कहीं खो गया है। जिसके कारण मैं बहुत परेशान हूं, मुझे डर है कि कहीं मेरे एटीएम कार्ड को लोग गलत उपयोग ना करें।
अतः श्रीमान आपसे सविनय निवेदन है कि मेरे एटीएम कार्ड को बंद कर दिया जाए। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
आपका विश्वासी
नाम : मनीष यादव
बैंक खाता संख्या : 066400842618
पता : लालापुर जौनपुर
हस्ताक्षर :
एटीएम बंद करने के लिए एप्लीकेशन English-4
To,
Mr. Branch Manager
(Enter the name and address of your bank)
Subject : Application letter for closure of ATM card
Sir,
Sir, my humble request is that my bank account is opened in your bank branch. Whose account number is 06640004192584. I also got an ATM card, which I use regularly. But because my ATM card is lost somewhere, I want to get the ATM card blocked. So that no one can misuse my ATM card.
Therefore, sir, I humbly request you to close my ATM card as soon as possible. I will always be grateful to you for this. Thank you!
Yours faithfully
Name : Kapil Kumar
Account Number : 06640004192584
Address : Suithakalan, Jaunpur
Signature :
एटीएम बंद करने के लिए एप्लीकेशन मराठी-5
ते,
शाखा व्यवस्थापक साहेब
(तुमच्या बँकेचे नाव आणि पत्ता टाका)
विषय : एटीएम कार्ड ब्लॉक करण्यासाठी अर्ज पत्र
सर
सर, माझी नम्र विनंती आहे की माझे नाव अजय कुमार गुप्ता आहे. मी तुमच्या बँकेचा खातेदार आहे, माझा बँक खाते क्रमांक 0664287854857 आहे. मी आठवडाभरापासून माझ्या एटीएम कार्डच्या साहाय्याने पैसे काढण्याचा सातत्याने प्रयत्न करत आहे, परंतु कोणत्याही एटीएम मशीनमधून पैसे काढले जात नाहीत. मला वाटते माझे डेबिट कार्ड खराब झाले आहे.
त्यामुळे सर, माझी तुम्हाला नम्र विनंती आहे की माझे एटीएम कार्ड बंद करावे, त्यानंतर मला नवीन एटीएम कार्ड मिळू शकेल. यासाठी मी सदैव तुझा जड ओझे राहीन. धन्यवाद!
तुमचा विश्वासू
नाव : अजय कुमार गुप्ता
खाते क्रमांक : 0664287854857
पत्ता : सुरापूर जौनपूर
स्वाक्षरी :
इसे भी पढ़ें 👇