बैंक आफ इंडिया का नया एटीएम कार्ड कैसे चालू करें?I Bank of India atm chalu kaise kare.

आजकल लगभग सभी बैंक खाता खुलवाने पर अपने ग्राहकों को एटीएम कार्ड जरूर प्रदान करती है, जिनमें से एक बैंक Bank of India भी है। परंतु कुछ बैंक ऑफ इंडिया के नए ग्राहक हैं और उन्हें एटीएम कार्ड प्राप्त हुआ है। लेकिन वे नहीं जानते कि Bank of India Ka New ATM Card Kaise Chalu Kare. और इसका उपयोग कैसे करें? तो आइए आज के इस लेख में हम इसी विषय पर चर्चा करते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस लेख में हम जानेंगे कि बैंक ऑफ इंडिया का नया एटीएम कार्ड कैसे चालू करें और साथ ही हम इसके step by step guide को विस्तार पूर्वक समझेंगे। तो चलिए बिना देरी के लिए शुरू करते हैं। 

बैंक ऑफ इंडिया चेक बुक डिलीवरी स्टेटस कैसे चेक करेंबैंक ऑफ इंडिया का एटीएम फॉर्म कैसे भरें
मोबाइल की किस्त (EMI) कैसे चेक करेंश्रीराम फाइनेंस लोन कैसे चेक करें

BOI एटीएम कार्ड क्या है?

इससे पहले कि हम BOI ka atm kaise chalu kare का प्रोसेस जाने आपको नए BOI ATM Card की कुछ बातों को भी समझना महत्वपूर्ण है। आपका बीओआई एटीएम कार्ड ही BOI Debit Card भी होता है। 

यह आपके Bank Account से जुड़ा हुआ है जिसका अर्थ है कि जब आप खरीदारी करने के लिए उसका उपयोग करते हैं तो आपके बैंक अकाउंट से उपयुक्त राशि कट जाती है। 

आप अपने बीओआई एटीएम कार्ड का उपयोग एटीएम से नगद निकालने ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदारी करने और बिलों का भुगतान करने के लिए कर सकते हैं। 

बैंक ऑफ इंडिया का नया एटीएम कार्ड कैसे चालू करें?

यदि आपको अपना BOI New ATM Card Active करना है, तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम दोनों का ही उपयोग कर सकते हैं। 

एटीएम कार्ड चालू करने के लिए आपको Bank of India Ka ATM Pin Generate करना होगा। जी हां, दोस्तों बैंक ऑफ़ इंडिया net banking और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से आप ऑनलाइन घर बैठे ही अपना एटीएम कार्ड चालू कर सकते हैं। अन्यथा आप एटीएम जाकर भी ऑफलाइन तरीके से अपना कार्ड चालू कर सकते हैं। 

ऑनलाइन बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड चालू करने का तरीका

आप बैंक ऑफ़ इंडिया net banking और बैंक ऑफ इंडिया के मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से BOI ATM Card Active कर सकते हैं। 

Net Banking से Bank of India Ka New ATM Card Kaise Chalu Kare.

तो आइए विस्तार पूर्वक समझते हैं, कि बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम पिन कैसे बनाएं? 

  • सबसे पहले आपको बैंक ऑफ इंडिया के net banking में रजिस्टर करना होगा।
  • net banking में रजिस्टर करने के बाद आप यहां पर लॉगिन करें।
  • लॉग इन करने के बाद आपको Request/अनुरोध के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब अगले स्टेप में आपको Debit-Cum-ATM Pin Reset का विकल्प चुनना है। 
  • यह विकल्प चुनने के बाद आपको अपना ATM Card Number, Expirey Date डालना होगा।
  • Expiry date लिखते समय आप सबसे पहले Year लिखें और उसके बाद Month। उदाहरण के लिए – 02/24 की जगह 2402 लिखना है।
  • अब यहीं पर आपको New Pin वाले बॉक्स में अपना 4 डिजिट का ATM Pin डालना है, उसके बाद Re-enter New Pin वाले बॉक्स में फिर से वही 4 डिजिट का एटीएम पिन लिखना है। 
  • अब आप Submit बटन पर क्लिक करें। आपको यह Confirmation message मिल जाएगा, कि Your Pin has created successfully.

मोबाइल बैंकिंग से बैंक ऑफ इंडिया का नया एटीएम कार्ड कैसे चालू करें?

बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी प्रदान करता है। तो आप भी BOI ATM Pin Generated Mobile से भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करना है –

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Play Store के माध्यम से BOI App Download करें।
  • App Download करने के बाद आप इसमें रजिस्टर कर ले।
  • Register करते समय यह ध्यान रखें कि आपसे यहां पर सबसे अंत में एटीएम कार्ड की भी मांग की जाएगी, जहां पर आपको Proceed Now की जगह पर Not Now बटन पर क्लिक करना है।
  • Register करते समय यह ध्यान रखें कि आपसे यहां पर सबसे अंत में एटीएम कार्ड की भी मांग की जाएगी, जहां पर आपको Proceed Now की जगह पर Not Now बटन पर क्लिक करना है।
  • अगर आप Proceed Now बटन पर क्लिक करते हैं तो आपको अपना ATM Card detail और ATM Pin भी डालना होगा, जो कि अभी आपके पास उपलब्ध नहीं है।
  • NOT Now पर क्लिक करते ही आपका BOI App में Registration हो जाएगा और अब आप अपने बनाए गए User Id – Password के माध्यम से इसमें लॉगिन करें।
  • लॉग इन करने के बाद आप सबसे पहले Card Service के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब अगले स्टेप में आप Debit Card Services के विकल्प को चुनें।
  • अब अगले पेज पर आप अपना Bank account number चुने, जिस का एटीएम का पिन आप बनाना चाहते हैं।
  • Account Number सिलेक्ट करते ही आपका कार्ड नंबर आपको show होने लगेगा और उसी कार्ड नंबर पर आपको क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपको आपका BOI Debit card online दिखने लग जाएगा, जहां पर आप उसका Expiry date और Card number देख सकते हैं।
  • इसके साथ ही आपको कई सारे विकल्प दिखाई देंगे, जिनमें से आपको Generate/Reset के विकल्प पर क्लिक करना है। 
  • क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिससे आपको Verify कर लेना है।
  • Verify करते ही अब आपको New Pin और Confirm New Pin का विकल्प दिखाई देगा, जहां पर आप अपने एटीएम कार्ड के लिए 4 डिजिट का पिन बनाएंगे। और कंफर्म New Pin में भी दोबारा से वही 4 डिजिट वाला पिन लिखेंगे।
  • पिन सेट करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपसे आपका ट्रांजैक्शन पासवर्ड भी पूछा जाएगा, जहां पर आपको वही Transaction Password लिखना है जो आपने BOI Mobile Banking में रजिस्ट्रेशन करते समय बनाया था।
  • और आपको या Confirmation message आएगा कि Your Pin has created successfully. 
  • तो अगर आप नहीं समझ पा रहे हैं की Bank of India ka atm pin kaise banaye mobile se तो आप ऊपर दिए गए तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि काफी आसान और सुविधाजनक है। 

एटीएम मशीन से नया एटीएम कैसे चालू करें? BOI

एटीएम के माध्यम से Bank of India Ka New ATM Card Chalu कर सकते हैं। जिसके लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा -:

  • सबसे पहले आप अपने नजदीकी BOI ATM पर जाएं।
  • अब आप एटीएम मशीन में अपना एटीएम कार्ड Insert करें|
  • इसके बाद अपने पसंदीदा भाषा का चुनाव करें।
  • अब अगले स्टेप में आपको Forgot/Create Pin के विकल्प को चुनना है।
  • अब अगले विकल्प में आपको Generate OTP के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का OTP आ जाएगा, जिससे आपको सुरक्षित तरीके से रखना है।
  • अब आप अपना एटीएम कार्ड मशीन में से निकाल लेंगे और Cancle बटन दबाकर उसे दोबारा से Insert करेंगे।
  • अब आप दोबारा से अपने भाषा चुनें और Forgot/Create Pin के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अगले स्टेप में आपको Generate OTP की जगह पर Validate OTP सिलेक्ट करना है।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर आए गए OTP को Verify करना है।
  • Verify करते ही Next Screen पर आपको अपना नया पिन डालना होगा, जो कि 4 डिजिट का होना चाहिए। इसके बाद भी Re-enter New Pin वाले स्क्रीन पर भी आपको दोबारा से वही 4 डिजिट का पिन डालना है।
  • पिन डालते ही आपको Screen पर Confirmation message मिलेगा कि The Pin is created Successfully.
  • तो कुछ इस तरह से आप बैंक ऑफ इंडिया एटीएम के माध्यम से भी अपना नया एटीएम कार्ड चालू कर सकते हैं।

Bank of India Ka New ATM Card Kaise Chalu Kare. (FAQ)

1. बैंक ऑफ इंडिया एटीएम हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Bank of India Helpline Number 1800 103 1906 है।

2. बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कहां पर है?

ऐसे तो कई जगहों पर बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम स्थापित किया गया है। परंतु अगर आप अपने आसपास के एरिया में एटीएम नहीं ढूंढ पा रहे हैं, तो आप अपने सबसे नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं और वहां पर बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम प्राप्त कर सकते हैं।

3. बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कितने दिन में आता है?

बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड डाक के माध्यम से लगभग 15 दिन के अंदर आ जाता है| 

4. नया एटीएम कार्ड चालू करने के लिए क्या करना चाहिए?

नया एटीएम चालू करने के लिए आपको अपना एटीएम कार्ड का Pin create करना होगा, जिसे आप net banking, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम के माध्यम से कर सकते हैं।

5. मैं बैंक ऑफ इंडिया में अपना एटीएम पिन कैसे जनरेट कर सकता हूं?

आप इस लेख में बताए गए सभी तरीकों में से किसी एक तरीके का उपयोग करके ATM Pin Generate कर सकते हैं।

6. बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम पिन कैसे बनाएं?

Bank of India Ka Naya Atm Card Chalu करने की प्रक्रिया इस आर्टिकल में बताया गया है| आप इस आर्टिकल में बताए गये नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम मशीन के माध्यम से बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम पिन बना सकते हैं| 

7. पहली बार एटीएम कार्ड कैसे चालू करें? 

पहली बार एटीएम चालू करने के लिए आपको अपने एटीएम कार्ड का ATM Pin Generate करना होगा।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने जाना कि Bank of India Ka New ATM Card Kaise Chalu Kare. उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको एटीएम कार्ड चालू करने से संबंधित सभी जानकारियां मिल पाई होगी। 

यदि आप इस विषय से संबंधित कुछ अन्य जानकारी और पाना चाहते हैं, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। जानकारी अच्छी लगी हो, तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

एटीएम कार्ड एक्सपायर होने पर क्या करें
गणेश ऐप क्या है, इससे पैसे कैसे कमाए
बैंक में एड्रेस चेंज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
बैंक अकाउंट से पैसा कट जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment