PNB बैंक से पैसा निकालने का फॉर्म कैसे भरें?

Punjab National Bank Se Paisa Nikalne Ka Form Kaise Bhare : नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में, हम जानेंगे कि पंजाब नेशनल बैंक से पैसा निकालने का फॉर्म कैसे भरा जाता है। क्योंकि कई बार जब हम बैंक से पैसा निकालने जाते हैं, तो विड्रॉल फॉर्म को सही नहीं भरते या भरने नहीं आता है। जिसके कारण बैंक कर्मचारी द्वारा फार्म रिजेक्ट कर दिया जाता है। जरा ध्यान दें पैसा निकालने वाले फार्म को Cash Withdrawal Slip भी कहते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस आर्टिकल में हमने स्टेप बाय स्टेप सभी तरीके को बताया है, जिसे पढ़कर फार्म भर सकते हैं। तत्पश्चात आसानी से पैसा निकाल सकते हैं। जब भी आप बैंक से पैसे निकालने जाते हैं, तो बैंक पासबुक अपने साथ लेकर जायें। पैसा निकालने का फार्म आनलाइन डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि बैंक शाखा में यह फार्म उपलब्ध होता है।

पंजाब नेशनल बैंक से पैसा निकालने का फॉर्म कैसे भरें?

दोस्तों यदि आपका भी खाता पंजाब नेशनल बैंक में है और आप अपने बैंक से पैसा निकालने के लिए गए हैं। तो सबसे पहले वहां के मैनेजर आपको एक फार्म भरने के लिए देंता है। यदि आपको वह फॉर्म भरना नहीं आता है तो ऐसे में आप बैंक अकाउंट से पैसा कैसे निकाल पाएंगे। इसीलिए मैंने पीएनबी बैंक से पैसा निकालने का फार्म भरने का तरीका पूर्ण रूप से स्टेप बाय स्टेप नीचे बताया है।

  • दिनांक/Date : जिस दिन आप अपने बैंक में पैसा निकालने गयें है, उसी दिन की दिनांक (तारीख) आपको इस कॉलम के सामने लिखना है।
  • स्वयं को/pay to self the sum of ₹ : जितना पैसा आप निकलना चाहते हैं। वही पैसा इस कॉलम मे शब्दों में भरना है। जैसे: यदि 5 हजार निकालना है, तो शब्दों में लिखें – पांच हजार रूपया मात्र
  • : जितने पैसे आप निकल रहे हैं, या ऊपर जिन पैसों को शब्दों में भरा हैं। वही पैसे आपको इस कॉलम में अंकों में भरना है। जैसे: 5 हजार निकालना है, तो अंकों में लिखें- 5000/-
  • मेरे/हमारे बचत निधि खाता सं. को नामे का भुगतान करें to the debit of my/our saving fund A/C No : इस बॉक्स में आपको अपना अकाउंट नंबर (Account Number) या खाता संख्या भरना है। खाता संख्या बैंक पासबुक के पहले पृष्ठ पर प्रिंट होता है।
  • खाताधारक के हस्ताक्षर/Signature of A/C Holder : इसके सामने अपना हस्ताक्षर करना है। यदि आप शिक्षित है तो साइन करे, यदि आप अशिक्षित हैं तो अंगूठा लगायें।
  • कार्यालय के प्रयोग हेतु/For Office Use : इसके नीचे जो भी जानकारी दिया गया है, उसमें आपको कुछ भी नहीं भरना है। ऐसे ही खाली छोड़ देना है। क्योंकि इसे बैंक कर्मचारी द्वारा भरा जाएगा।
  • नोट : आप पुरुष (Male) है, तो आपको बांया अंगूठा लगाना है। यदि महिला (Female) है, तो दांया अंगूठा लगानी है।
  • नाम/Name (s) : इस कॉलम में आपको अपना नाम लिखना है, नाम लिखते समय ध्यान रहे कि जो भी नाम आपके पासबुक (passbook) में है वही नाम लिखना है।

किसी-2 बैंक में फार्म के पीछे दो साइन (Signature) करवाते हैं, जैसे कि ऊपर फोटो में दिख रहा है। दो साइन करने का अर्थ यह होता है, कि जब बैंक आपको वेरीफाई करेगी, असल में आप ही अपने खाते से पैसे निकाल रहे हैं। कि कोई और निकाल रहा है।

अब आपका फार्म पूर्ण रूप से भर दिया गया है। अब आप इसे बैंक कर्मचारी के पास जमा कर देना है। बैंक कर्मचारी फार्म को वेरिफाई करता है, इसके बाद बैंक मैनेजर फार्म को वेरिफाई करता है। तत्पश्चात बैंक कर्मचारी द्वारा आपको पैसा दिया जाता है।

नोट : अगर आप पंजाब नेशनल बैंक में पैसा निकालने जा रहे हैं, तो बैंक पासबुक साथ में लेकर जाएं। क्योंकि पासबुक के साथ ही फार्म को बैंक कर्मचारी के पास जमा करना पड़ता है। बिना पासबुक के बैंक से पैसा नहीं निकाल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे भरें
पीएनबी बैंक में मोबाइल नंबर जोड़ने/चेंज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
पीएनबी बैंक स्टेटमेंट देखने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
पंजाब नेशनल बैंक में एफडी कैसे करें
पंजाब नेशनल बैंक चेक बुक अप्लाई कैसे करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment