पीएनबी FD/RD अकाउंट स्टेटस चेक कैसे करें?I PNB FD/RD Account Status Check.

पीएनबी बैंक के कई सारे ग्राहकों ने बैंक में अपना FD/ RD अकाउंट खोला हुआ है। और सभी ग्राहक हमेशा अपने अकाउंट का स्टेटस चेक करते रहना चाहते हैं। लेकिन ऐसे कई ग्राहक है जिन्हें यह जानकारी नहीं है, कि PNB FD/RD Account Status Check Kaise Kare. जिसके कारण वह सही ढंग से अपना FD Account/ RD Account पर नजर नहीं रख पाते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसलिए आज का यह ब्लॉक पोस्ट उनके लिए है जो यह जानना चाहते हैं कि पंजाब नेशनल बैंक में FD/RD अकाउंट स्टेटस चेक कैसे करें? इस लेख में हम अकाउंट स्टेटस चेक करने का तरीका step by step जानेंगे। तो चलिए लेख को शुरू करें-

पंजाब नेशनल बैंक का चेक कैसे भरें
पंजाब नेशनल बैंक चेक बुक अप्लाई कैसे करें
पीएनबी खाता में नामिनी अपडेट कैसे करें
पीएनबी बैंक स्टेटमेंट देखने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें

पीएनबी एफडी/आरडी अकाउंट क्या है?

पंजाब नेशनल बैंक भारत के सबसे बड़े बैंकों में से एक है। यह अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की निवेश योजनाएं प्रदान करता है, जिनमें से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और रिकरिंग डिपॉजिट (RD) भी है।

फिक्स्ड डिपॉजिट और रिकरिंग डिपॉजिट के माध्यम से आप अपना पैसा कई सालों के लिए जमा कर सकते हैं और उस पर अधिक ब्याज प्राप्त करके अपने पैसे को डबल भी बना सकते हैं।

पीएनबी FD/ RD अकाउंट स्टेटस कैसे चेक करें?

आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से पंजाब नेशनल बैंक एफडी अकाउंट की जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए आपको केवल कुछ ही स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

ऑनलाइन PNB बैंक में एफडीए/आरडी अकाउंट स्टेटस चेक करें?

PNB एफ़डी/आरडी खाते की स्थिति ऑनलाइन देखने के लिए नीचे दिए गए प्रक्रियाओं का पालन करें-

इंटरनेट बैंकिंग द्वारा PNB FD/RD Account Status Check.

आप इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से आसानी से ऑनलाइन अपना पंजाब नेशनल बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट खाते से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

  • अगर आपने अभी तक PNB इंटरनेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो आप सबसे पहले इसमें रजिस्ट्रेशन करके उसके बाद लॉगिन करें।
  • लोगिन करने के बाद आपको होम पेज पर ही Investment का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आप क्लिक करेंगे।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ और विकल्प खुलकर आएंगी, जिनमें से आपको FD Account Opening वाले section में जाकर Status Tracking पर क्लिक करना है।
  • Status Tracking पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया स्क्रीन खुलकर आएगा, जिस पर आपको Date Range सेलेक्ट करना है।
  • यहां पर आप वह Date Select कर लेंगे, जितने से जितने महीने तक का आप स्टेटस चेक करना चाहते हैं। उदाहरण के लिए अगर आप 1 May से लेकर 1 July तक का स्टेटस देखना चाहते हैं, तो आप यह Range सेलेक्ट कर सकते हैं।
  • Range सेलेक्ट करने के बाद आप Search बटन पर क्लिक कर देंगे और आपके सामने आपका PNB FD Account details खुलकर आ जाएगा।
  • यही प्रक्रिया आपको PNB RD Account status देखने के लिए भी करनी है। आप इन्वेस्टमेंट ऑप्शन पर जाने के बाद RD account opening में जाएंगे और फिर Status tracking पर क्लिक करेंगे। फिर आप Date range सेलेक्ट कर लेंगे और आपके सामने आपका PNB RD Account status दिख जाएगा।

मोबाइल बैंकिंग से FD/RD अकाउंट स्टेटस चेक करें?

PNB बैंक का अपना एक मोबाइल एप भी है, जिसके माध्यम से आप आसानी से अपना Fixed Opposite और Recurring deposit का स्टेटस जान सकते हैं।

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में PNB One App download कर ले और इसमें रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन करें।
  • Login करने के बाद आप PNB one app के होम पेज पर आ जाएंगे, जहां पर आपको कई सारे विकल्प देखने को मिलेंगे।
  • आपको सबसे नीचे दिए गए Services के विकल्प पर क्लिक कर लेना है।
  • Services के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको Track FD Status के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके FD की पूरी डिटेल Show हो जाएगी। जिसमें आपका अकाउंट नंबर और एफडी अकाउंट में कितने रुपए हैं यह सभी चीज़ लिखी गई होगी।
  • साथ ही आपके यहां पर एफडी अकाउंट में हर साल मिलने वाला ब्याज भी दिख जाएगा।
  • इसी तरह से अगर आपका आरडी अकाउंट है, तो आपका RD balance भी यहां पर show हो जाएगा। तो इस तरह से आप आसानी से मोबाइल बैंकिंग एप का इस्तेमाल करके पंजाब नेशनल बैंक में FD/RD Status check कर सकते हैं।

ऑफलाइन PNB एफडी/आरडी Account Status Check.

अगर आप ऑनलाइन अपना FD/ RD Status Check नहीं कर पा रहे हैं, तो आप इसे ऑफलाइन भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करें-

  • सबसे पहले आप अपने नजदीकी PNB बैंक शाखा पर जाएं और एक बैंक अधिकारी से मिले।
  • आप अपने बैंक अधिकारी को अपना एफडी अकाउंट नंबर बताएं और बैंक अधिकारी आपको आपके खाते की स्थिति की जानकारी दे देगा।
  • इस तरह से आप आसानी से अपना PNB एफडी या आरडी खाते की स्थिति जांच सकते हैं।

पूछें जाने वाले प्रश्न

1. पंजाब नेशनल बैंक में FD कैसे करें?

आप बैंक जाकर आसानी से अपना एफडी अकाउंट खोल सकते हैं। या फिर आपका पहले से ही PNB बैंक में खाता है, तो आप इंटरनेट बैंकिंग का भी इस्तेमाल करके या एफडी अकाउंट खोल सकते हैं।

2. पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक मिस कॉल नंबर कौन सा है?

अगर आप अपना बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हैं, तो आप पंजाब नेशनल बैंक के नंबर पर कॉल करके अपना अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं।

3. पंजाब नेशनल बैंक एफडी रेट कितना है?

पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को 3.50 से 7.25% प्रति वर्ष ब्याज प्रदान करता है। और वहीं वरिष्ठ नागरिक 4.00 प्रतिशत से लेकर 7.75% से ब्याज प्राप्त कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने जाना कि PNB FD/RD Account Status Check Kaise Kare. उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको पंजाब नेशनल बैंक में एफडी अकाउंट से संबंधित स्थिति की जांच करने की सभी जानकारियां मिल पाई होगी।

यदि आप किसी अन्य बैंक की FD/RD स्टेटस चेक करने के बारे में जानना चाहते हैं, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल है जो आप हमसे पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर के पूछ सकते हैं। जानकारी अच्छी लगी हो, तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।

PNB में मोबाइल नंबर जोड़ने/चेंज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
पीएनबी चेक बुक डिलीवरी स्टेटस कैसे चेक करें
पीएनबी मोबाइल बैंकिंग से पैसे कैसे ट्रांसफर करें
पीएनबी का नया एटीएम कार्ड कैसे चालू करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment