इलाहाबाद बैंक KYC फार्म कैसे भरें?। फार्म के साथ दस्तावेज

नमस्कार दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Allahabad Bank KYC Form Kaise Bhare. जब आप कोई भी फॉर्म भरते हैं, तो इसमें दिए गए इंस्ट्रक्शन को ठीक से पढ़ना बहुत ही जरूरी है। तो चलिए हम जानते हैं कि इलाहाबाद बैंक KYC फॉर्म कैसे भरें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जैसा कि आपको पता है अगर अपने बैंक अकाउंट का केवाईसी नहीं करवाते हैं, तो आप लेन-देन नही कर सकते हैं। इसलिए बैंक खाता का केवाईसी करना जरूरी हो जाता हैं। इलाहाबाद बैंक केवाईसी फॉर्म भरने का तरीका तथा केवाईसी फॉर्म के साथ लगने वाला दस्तावेज आदि के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से पढ़ें।

इलाहाबाद बैंक एटीएम फॉर्म कैसे भरें
इलाहाबाद बैंक में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करें
एक्सिस बैंक टू व्हीलर लोन अप्लाई कैसे करें
इंडियन बैंक में आधार कार्ड कैसे लिंक करें

इलाहाबाद बैंक केवाईसी फॉर्म के साथ लगने वाला दस्तावेज 

अगर आप इलाहाबाद बैंक अकाउंट का केवाईसी करवाना चाहते हैं, तो आपको फार्म के साथ निम्न दस्तावेज की फोटो लगना चाहिए।

  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • पैन कार्ड की फोटो कॉपी
  • बैंक अकाउंट की फोटो कॉपी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • एड्रेस की फोटो कॉपी
  • पहचान वाले व्यक्ति का आईडी प्रुफ फोटो कॉपी

केवाईसी फॉर्म भरने समय ध्यान देने वाली बातें

  • कभी भी जल्दबाजी में केवाईसी फॉर्म भरने की कोशिश न करें।
  • हमेशा केवाईसी फॉर्म एक भाषा में भरें, हिन्दी या अंग्रेजी।
  • हमेशा केवाईसी फॉर्म एक कलर पेन से भरें, काला पेन या नीला पेन
  • केवाईसी फॉर्म में कभी कट-पिट न करें। नहीं तो अप्रुव नही होगा।
  • केवाईसी फॉर्म के साथ दस्तावेजों की फोटो कॉपी लगाना चाहिए, ओरजिनल दस्तावेज न लगायें।
  • केवाईसी फॉर्म भरने के बाद बैंक कर्मचारी के पास जमा कर देना है, 1-2 दिन में केवाईसी हो जाता है।

इलाहाबाद बैंक केवाईसी फॉर्म कैसे भरें?

KYC Form भरने से पहले आपके पास कुछ जरूरी ”दस्तावेज” होना अति आवश्यक है। जिससे कि आप आसानी से Allahabad Bank KYC Form Fill UP कर सकते हैं। यदि सब दस्तावेज आपके पास है, तो आप यह KYC Form आसानी से भर कर सकते हैं।

For office use only

इसमें आप को कुछ भी जानकारी नहीं भरना है, इसे बैंक कर्मचारी द्वारा भरा जाएगा।

1.PERSONAL DETAILS

  • Name (Same as ID Proof) : यहां पर आपको अपना नाम लिखना है, जो नाम आपके दस्तावेज में लिखा गया है।
  • Prefix – अगर आप औरत है, तो यहां पर मिसेज लिखना है। अगर आदमी है, तो यहां पर मिस्टर लिखना है।
  • First Name : यहां पर अपने नाम का पहला शब्द लिखना है। जैसे अगर आपका नाम अजय कुमार गुप्ता है, तो यहां पर अजय लिखना है।
  • Middle Name : यहां पर अपने नाम का मध्य का शब्द लिखना है। जैसे अगर आपका नाम अजय कुमार गुप्ता है, तो यहां पर कुमार लिखना है।
  • Last Name : यहां पर अपने नाम का लास्ट शब्द लिखना है। जैसे अगर आपका नाम अजय कुमार गुप्ता है, तो यहां पर गुप्ता लिखना है।
  • Father/Spouse Name : यहां पर अपने पिता का नाम लिखना है। जैसे – राम कुमार गुप्ता, तो Prefix- मिस्टर, First Name- राम, Middle Name- कुमार, Last Name- गुप्ता
  • Mother Name : यहां पर अपनी माता का नाम लिखना है। जैसे – कमला देवी, Prefix-मिसेज, First Name- कमला, Middle Name- खाली छोड़ दें, Last Name- देवी
  • Date of Birth : यहां पर अपना जन्मतिथि लिखना है।
  • PAN No. : यहां पर अपना पेन कार्ड नंबर लिखना है।
  • Aadhar No. : यहां पर अपना आधार कार्ड नंबर भरना है।
  • Gender : पुरुष है तो M-Male पर क्लिक करें। महिला हैं तो F-Female पर क्लिक करें।
  • Marital Status : अगर शादी हो गई है तो Married पर क्लिक करें। अगर शादी नहीं हुआ है तो Unmarried पर क्लिक करें।
  • Citizenship : अगर इंडिया के निवासी हैं तो IN-Indian पर क्लिक करें। अगर दूसरे देश के हैं तो Other (ISO 3166 Country Code : उस देश का कोड डालें।
  • Photo : यहां पर अपना पासपोर्ट साइज फोटो चपकाये। उस पर हस्ताक्षर करे ध्यान रहे आधा हस्ताक्षर फोटो पर आधा फार्म पर होना चाहिए।
  • Residential Status : अपना निवास स्थान चुनें।
  • Occupation Type : आप क्या काम करते हैं, अपने अनुसार उस आप्शन को सलेक्ट करें।

2.TICK IF APPLICABLE

अगर आप भारत को छोड़ कर किसी दूसरे देश के निवासी हैं, तो आपको यहां पर पूछा गया जानकारी भरना है। नहीं तो खाली छोड़ देना है।

3.PROOF OF IDENTITY

आप केवाईसी फॉर्म के साथ जिन जिन दस्तावेजों की फोटो कॉपी लगाने वाले हैं, उस आप्शन पर सही का टिक लगाएं। इसके बाद उस दस्तावेज का नंबर तथा एक्सपायरी डेट भर देना है।

4.PROOF OF ADDRESS

  • CURRENT/PERMANENT/OVERSEAS DETAILS
    • Address Type : यहां पर कई आप्शन दिया है, जैसे- घर, बिजनेस, आफिस आप जहां का पता देना चाहते हैं। उस आप्शन को सलेक्ट कर लेना है।
    • Proof of Address : Address Type में आपने जो आप्शन सलेक्ट किया है। उसके लिए प्रुफ देना होगा। इनमें से कोई भी आप्शन चुन सकते हैं।
    • Address : आपने जो Address Type चुना है, जो Proof चुना है। उस एड्रेस को यहां पर पूरा सही सही भरना है।
  • ADDRESS IN THE JURISDICTION DETAILS WHERE APPLICANT IS RESIDENT OUTSIDE INDIA FOR TAX PURCHASE
    • Same as Current/Permanent/Overseas/Overseas Address details : अगर ऊपर का एड्रेस यहां भरना चाहते हैं, तो इस बाक्स में सही ✅ का टिक लगाएं।
    • Address : जो एड्रेस आपने ऊपर भरा है, वही जानकारी यहां भी भरना है।

5.CONTACT DETAILS

  • Mobile Number : यहां पर अपना मोबाइल नंबर लिखें।
  • Email ID : यहां पर अपना ईमेल आईडी लिखें।

6.DETAILS OF RELATED PERSON

  • Name : यहां पर आपको उस व्यक्ति का नाम भरना है।
  • PROOF OF IDENTITY OF RELATED PERSON : उस व्यक्ति का एक आईडी देना होगा। दिए गए आप्शन में से कोई एक दस्तावेज पर सही का टिक लगाएं। और उस दस्तावेज का नंबर लिखें।
  • APPLICANT DECLARATION
    • Date : जिस दिन फार्म जमा करने वाले हैं, उस दिन की तारीख लिखें।
    • Place : जिस स्थान पर फार्म जमा करने वाले हैं, उस स्थान का नाम लिखे।

9.ATTESTATION / FOR OFFICE USE ONLY

यहां पर साफ लिखा गया है, कि इसे बैंक द्वारा भरा जाएगा। इसलिए यहां पर कोई भी जानकारी न भरें।

अब फॉर्म पूरी तरह से भर दिया गया है, इस फॉर्म में यदि कुछ छूट गया है तो बैंक कर्मचारी से पूछ ले। इसके बाद फार्म के साथ दस्तावेज की फोटो कॉपी लगाकर बैंक कर्मचारी के पास जमा कर देना है।

Allahabad Bank KYC Form Kaise Bhare. (FAQ)

1. इलाहाबाद बैंक का केवाईसी कैसे करें?

इलाहाबाद बैंक का केवाईसी फॉर्म भरने के बाद उसके साथ दस्तावेज संलग्न करके बैंक मैनेजर के पास जमा करना पड़ता है।

2. क्या मैं इंडियन बैंक का केवाईसी आनलाइन कर सकता हूं।

जी हां, कुछ समय में वीडीयो कालिंग की मदद से अपने बैंक अकाउंट क केवाईसी करवा सकते हैं। प्रक्रिया के दौरान जमा किये गये दस्तावेज का सत्यापन हो जाता है। आपको भौतिक रूप से बैंक ब्रांच में जाने की आवश्यकता नहीं होती हैं।

3. इंडियन बैंक में केवाईसी दस्तावेज क्या है?

इंडियन बैंक में केवाईसी करने के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड फोटो कॉपी आदि दस्तावेज लगता है।

4. बैंक खाते में केवाईसी नहीं करने पर क्या होता है?

अगर आप अपने बैंक अकाउंट का केवाईसी नहीं करवाते हैं तो लेन-देन पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है। यानी आपके बैंक अकाउंट को अस्थाई निलंबन कर दिया जाता है।

निष्कर्ष

दोस्तों हमें पूर्ण विश्वास है कि अब आप सबको Allahabad Bank KYC Form Kaise Bhare इसमें कोई परेशानी नहीं आयेगी। केवाईसी फॉर्म के साथ आधार कार्ड की फोटो कॉपी, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी, पैन कार्ड की फोटो कॉपी संलग्न करके बैंक मैनेजर के पास जमा कर देना है। जमा करने के 1-2 दिनों में बैंक अकाउंट चालू कर दिया जाता है। इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल है, तो कमेंट करके पूछ सकते हैं। 

बैंक में मोबाइल नंबर बदलने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
मोबाइल की किस्त (EMI) कैसे चेक करें
पंजाब नेशनल बैंक कितना ब्याज देती हैं
मोबाइल नंबर से पैसे कैसे ट्रांसफर करे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment