बैंक ऑफ़ बड़ौदा का KYC फाॅर्म कैसे भरें?। फाॅर्म के साथ लगने वाला दस्तावेज 

नमस्कार दोस्तों, यदि आपने भी Bank of Baroda में अपना Account खुलवाया है, लेकिन अभी तक केवाईसी नहीं करवाया है। और आप KYC करवाना चाहते हैं, लेकिन आपको पता नहीं है, और आप जानना भी चाहते हैं कि Bank of Baroda KYC Form Kaise Bhare. तो इस आर्टिकल में हमने KYC Form भरने का पूरा प्रोसेस बताया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आप इस प्रोसेस को पूरा पढ़ें, जैसे : BOB बैंक में ATM form भरना आसान होता है। उसी तरह Bank of Baroda में KYC Form भरना भी आसान होता है। केवाईसी फॉर्म के साथ लगने वाला दस्तावेज और फार्म भरते समय सावधानियां आदि के बारे में इस लेख में बताया गया है।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा का बंद खाता कैसे चालू करें
बैंक ऑफ़ बड़ौदा का यूजर आईडी कैसे पता करें
बैंक ऑफ़ बड़ौदा नेट बैंकिंग फॉर्म कैसे भरें
बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम फॉर्म कैसे भरें
बैंक में मोबाइल नंबर बदलने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें

बैंक ऑफ़ बड़ौदा केवाईसी फॉर्म के लिए दस्तावेज

अगर आप बीओबी बैंक का केवाईसी फॉर्म भरने के लिए ब्रांच में जा रहे हैं। तो निम्न दस्तावेजों की फोटोकॉपी लेकर अवश्य जाएं।

  • बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
  • पासपोर्ट की फोटोकॉपी
  • पैन कार्ड की फोटोकॉपी
  • आधार कार्ड की फोटोकॉपी

बैंक ऑफ़ बड़ौदा का केवाईसी फॉर्म कैसे भरें?

Bank of Baroda KYC Form भरने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच पर जाकर फॉर्म को लेना होगा। यदि आप फॉर्म को ऑनलाइन लेना चाहते हैं, तो आप बैंक ऑफ बड़ौदा के ऑफिशियल साइट से केवाईसी फॉर्म ले सकते हैं। उसके बाद KYC Form को कैसे भरना है, नीचे दिए गए बिंदु को पढ़ें।

PERSONAL

  • Account Number : इसमें आप अपना खाता नंबर भरें।
  • Customer ID : इसमें आप अपने बैंक ऑफ़ बड़ौदा का कस्टमर आईडी भरें। आप अपने बैंक आप बड़ौदा के पासबुक के पहले पृष्ठ पर कस्टमर आईडी देख सकते हैं।
  • Customer Name
  • (Prefix) : इसमें आप अपना prefix भरें, यदि आप पुरुष हैं तो Mr.भरें, यदि महिला हो तो Mrs.भरें।
  • Full Name : इसमें आप अपना पूरा नाम भरें, जो बैंक पासबुक में लिखा गया है। अंग्रेजी के बड़े अक्षर में नाम लिखना है। प्रत्येक बाक्स में एक अक्षर लिखना है।
  • PAN Number : इसमें आप अपना पैन कार्ड का नंबर भरें।
  • Form 60 : अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं हैं, तो आप Form 60 पर क्लिक कर सकते हैं। आपको फार्म 60 भरना होगा।
  • Do you wish to update Aadhar Number in the Bank Records : अगर आप बैंक में अपना आधार नंबर अपडेट कराना चाहते हैं। तो Yes पर सही ✅ का टिक लगाये। और आगे Aadhaar Number के आगे आधार नंबर लिखना है। अन्यथा No पर टिक करें।
  • Do you wish to link your Aadhar Card to your Primary Account Number held with the Bank : अगर आप बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक करना चाहते हैं, तो Yes पर सही ✅ का टिक लगाएं और Aadhar Number के आगे आधार नंबर भरना है। अन्यथा No पर क्लिक कर देना है।

OCCUPATION & INCOME

  • Occupation : इसमें आप अपने व्यवसाय पर tick करें, जो काम आप करते हैं।
  • Self Employed Since : इसमें आपको भरना है कि अपने व्यवसाय में कब से काम कर रहे हैं। यदि आप महीनो से कर रहे हैं, तो महीने वाले कॉलम में Manths भरें। यदि आपको काम करते हुए साल भर हो गया है, तो साल वाले कॉलम में years भरें।
  • Natural of Business : इसमें आप अपना Business चुनें, अगर इसमें से आपका कुछ नहीं है तो आप इसे छोड़ दें।
  • Type of Company : इसमें आप अपने कंपनी के प्रकार को चुने, यदि आप प्राइवेट कंपनी से हैं तो private limited पर tick करें।
  • Source of Fund : इसमें आप अपने fund का स्रोत बताएं, यदि आपकी fund salary सैलरी से आता है तो सैलरी पर tick करें।
  • Gross Annual Income : इसमें आपको बताना है कि आप एक साल में कितना पैसा कमा लेते हैं, आप जितना पैसा कमाते हैं, उसी ऑप्शन पर tick करें।
  • Residence Type : इसमें आपको अपने निवास का प्रकार बताना है, यदि आपका घर आपके पूर्वजों का है तो Ancestral/family पर tick करें। घर आपका है तो Owned पर tick करें।

ध्यान दें : यदि आप स्थाई पता और कनेक्ट नंबर नहीं बदलना चाहते हैं, तो There is no change is my mailing/permanent address/contact Number के बाक्स में सही ✅ टिक लगाना है।‌ यदि आप अपना स्थाई पता और कनेक्ट नंबर बदलना चाहते हैं, तो I wish to change my mailing/permanent address/contact details as below के बाक्स में सही ✅ टिक लगाना है।

MAILING ADDRESS & CONTACT

  • Flat No : यदि आप रूम पर रहते हैं, तो इसमें अपना Flat N भरें।
  • Road Name : इसमें आपको भरना है कि, आप जहां पर रहते हैं वहां के नजदीकी रोड का पूरा नाम भरे।
  • City : इसमें आप अपने शहर का नाम भरें।
  • State : इसमें आप अपने राज्य का पूरा नाम भरें।
  • Pin Code : इसमें आप अपने एरिया का पिन कोड नंबर भरें।
  • Country : इसमें आप अपने देश का नाम भरें, यदि आप भारत सें हैं, तो इसमें आप इंडिया भरें।
  • Email Id : इसमें आप अपना ईमेल आईडी को भरें।
  • Mobile Number : इसमें आप अपना मोबाइल नंबर भरें।

PERMANENT ADDRESS

  • Flat No : यदि आप रूम पर प्रतिदिन आते हैं, तो इसमें आप अपना flat number भरें। अगर गावं से है, तो इसे खाली छोड़ दें।
  • Road Name : आप जहां आप रहते हैं, वहां के नजदीकी रास्ता भरे।
  • City : इसमें आप अपने शहर का नाम भरें।
  • State : इसमें आप अपने राज्य का नाम भरें।
  • Pin Code : इसमें आप अपने एरिया का पिन कोड नंबर भरें।
  • Country : इसमें आप अपने देश का नाम भरें, यदि आप भारत के हैं, तो इसमें आप इंडिया भरें।

DECLARATION

  • Address Proof : जब आप फार्म जमा करने के लिए जाएंगे, तो पता प्रमाण पत्र में आप आधार कार्ड को फोटो कॉपी करवा के बैंक ब्रांच पर जाकर जमा कर देना है।
  • Identify Proof : पहचान प्रमाण पत्र में आप पैन कार्ड या आधार कार्ड की Photo Copy करवा कर बैंक ब्रांच पर जाकर जमा कर देना है।
  • Signature of Account Holder : यहां पर आप अपना सिग्नेचर करें, आपको यह ध्यान रहे कि signature वही करें, जो अपना खाता खुलवाते समय हस्ताक्षर किए थे। आपको signature सिर्फ Black Pen से ही करनी है।
  • please Affix recent photo : यहां पर आप अपना पासपोर्ट साइज के फोटो लगायें।
  • Date : इसमें आप वही दिनांक भरें, जिस दिन आप फार्म जमा करने जायें।
  • Place : जिस बैंक में फार्म जमा करने वाले हैं, उस स्थान का नाम भरें।

FOR BRANCH USE ONLY

इसमें आपको कुछ नहीं भरना है, क्योंकि इसमें सभी जानकारी बैंक अधिकारी द्वारा भरा जाएगा।

CUSTOMER ACKNOWLEDGEMENT COPY

इसमें आपको कुछ नहीं भरना है, फार्म का ये हिस्सा बैंक अधिकारी द्वारा फाड़कर आपको दिया जाएगा। इसे संभाल कर रखना हैं। 1-2 दिन देख लेना है, अगर बैंक अकाउंट का केवाईसी नहीं हुआ तो यही पर्ची लेकर बैंक ब्रांच में जाकर बैंक अधिकारी को दिखा सकते हैं।

नोट : केवाईसी फॉर्म भरते समय इस बात का ध्यान रखें कि हमेशा फार्म में सही जानकारी भरें। कहीं भी कट का निशान न लगाएं अन्यथा केवाईसी फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने Bank of Baroda KYC Form Kaise Bhare इसकी प्रक्रिया बताया है। इस लेख को पढ़कर स्टेप बाय स्टेप सभी जानकारी पढ़कर फार्म भरकर बैंक कर्मचारी के पास जमा कर सकते हैं। और 1-2 दिन में केवाईसी पूरा हो जाता है। इसके बाद आप बैंक अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं। अगर आपका कोई सवाल है, तो कमेंट करके पूछ सकते हैं।

इलाहाबाद बैंक एटीएम फॉर्म कैसे भरें
ग्रामीण बैंक में खाता खोलने का फॉर्म कैसे भरें
बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें
बैंक ऑफ बड़ौदा चेक बुक अप्लाई कैसे करे
बैंक आफ बडौ़दा का बैंक बैलेंस चेक कैसे करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment