बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र का एटीएम फॉर्म कैसे भरें?I फार्म भरने के लिए दस्तावेज 

नमस्कार दोस्तों, यदि आपने बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र मे खाता खुलवाया है। और आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है, एटीएम कार्ड के लिए आप एटीएम फॉर्म भरना चाहते हैं। लेकिन एटीएम फॉर्म आपको भरना नहीं आता है, तो आज मैं इस आर्टिकल में आपको Bank of Maharashtra ATM Form Kaise Bhare. इसकी जानकारी बताने वाला हूं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एटीएम फॉर्म भरने के लिए आपको बैंक ब्रांच में जाते समय अपने सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी ले जाना पड़ता है। क्योंकि एटीएम एप्लीकेशन फॉर्म के साथ दस्तावेजों की फोटो कॉपी संलग्न करके बैंक मैनेजर के पास जमा करना पड़ता है। एटीएम एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने के लगभग दो हफ़्ते के अंदर आपका एटीएम कार्ड बन जाता है।

बैंक में मोबाइल नंबर बदलने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
मोबाइल की किस्त (EMI) कैसे चेक करें
मोबाइल नंबर से पैसे कैसे ट्रांसफर करे
बैंक में पैन कार्ड लिंक करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कैसे करें

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र एटीएम फार्म कहां से मिलेगा?

Bank of Maharashtra ATM Form को लेने के लिए, सबसे पहले आपको अपने बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के ब्रांच पर जाना होगा। वहां जाने के बाद आपको बैंक के कर्मचारियों से बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र एटीएम फॉर्म मांग लेना है। जब आपको एटीएम फॉर्म मिल जाएगा, तो इसके बाद आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर एटीएम फार्म डाउनलोड कर सकते हैं।

Bank of Maharashtra ATM Form

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र एटीएम फार्म के साथ लगने वाला दस्तावेज

अगर आप बैंक ब्रांच में जाकर नया एटीएम कार्ड पाने के लिए एटीएम एप्लीकेशन फॉर्म भरते हैं। तो आपको घर से निम्न दस्तावेज लेकर जाना पड़ेगा।

  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
  • पैन कार्ड की फोटो कॉपी

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र का एटीएम फार्म कैसे भरें?

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र का एटीएम एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है। जो इस प्रकार है-

  • Branch : यहां पर आप अपने ब्रांच का नाम लिखें। ब्रांच का नाम अपने पासबुक पर देख लेना है, जो ब्रांच हो वही डालना है।

PERSONAL INFORMATION

  • Name (as to be embossed on the card) : जो भी आपका एटीएम कार्ड बनके आएगा, उस एटीएम कार्ड पर जो भी नाम आप छपवाना चाहते हैं, वही नाम यहां पर लिखें।
  • SURNAME : सरनेम में आपको अपना जाति लिखना है जिस भी जाति के आप हो ठाकुर, ब्राह्मण, गुप्ता यानी कि किसी भी जाति के हैं, आप वही जाति इसमें भरें।
  • FIRST NAME : इसमें आप अपने नाम का पहला शब्द लिखें, जो भी आपका नाम है। जैसे – अगर आपका नाम – अजय कुमार है, तो FIRST NAME के कालम में अजय लिखना है।
  • MIDDLE NAME : यदि आप अपने नाम के पीछे कुमार या कुमारी जो भी लगते हैं, वही इसमें लिखें। जैसे – अगर आपका नाम – अजय कुमार है, तो MIDDLE NAME के कालम में कुमार लिखना है।
  • Date of Birth : इसमें आप अपना जन्म तिथि भरें। जन्मतिथि वही भरें, जो आपके आधार कार्ड पर हैं। जैसे – अगर जन्मतिथि 14-07-1995 है। तो DD-MM-,YYYY / 14-07-1995 लिखना है।

Address : इसमें आपको अपना पता भरना है पता आपको भरने के लिए दो मिलेंगे। जो नीचे दिए गए हैं जिस भी पते पर आपको अपना एटीएम कार्ड मंगवाना है, वही पता आपको भरना है।

  • RESIDENCE ADDRESS : इसमें आपको अपना स्थाई पता भरना है, जहां आप रहते हैं। इसमें आपको सारी जानकारियां भर देनी है। जैसे-
    • Village name – आप अपने गांव का नाम भरे जहां के आप निवासी हैं।
    • Post – अभी आपके नजदीकी जो पोस्ट ऑफिस है, वही अपना पोस्ट ऑफिस डालें ताकि एटीएम कार्ड सबसे पहले वहीं पर आता है।
    • Police Station – आप अपना पुलिस स्टेशन भरें।
    • District – आप अपने जिला का नाम लिखें, आप किस जिले से हैं।
    • State – आप अपने राज्य का नाम लिखें, जिस राज्य से आप हैं।
    • Pin Code No. – यहां आप अपने जिले का पिन कोड नंबर लिखें।
    • Telephone Number – यहां आप अपना मोबाइल नंबर लिखें, जैसे : कि यदि आपके मोबाइल एटीएम कार्ड कहीं गुम हो जाता है तो इस मोबाइल नंबर के माध्यम से मिल भी जाएगा।
    • Office Address : इसमें आपको अपने ऑफिस का पता भरना है, यानी कि आप जहां पर जॉब करते हैं यदि आपको एटीएम कार्ड अपने ऑफिस में मंगवाना है, तो आप अपने ऑफिस का एड्रेस भरें।

OCCUPATION/BUSINESS INFORMATION

इसमें आपको अपने बिजनेस के बारे में भरना है, यदि आप भरना चाहते हैं, तो भर दीजिए यदि नहीं भरना चाहते हैं, तो इसे छोड़ भी सकते हैं।

  • Current Employer/Business Name : अपने बिजनेस का नाम लिखें, तथा कितने लोग आपके बिजनेस में काम करते हैं।
  • Nature of Business : आप किस चीज का बिजनेस करते हैं, उसके बारे में लिखें।
  • Designation : बिजनेस में आपका क्या पद हैं, इसके बारे में लिखें।
  • Length of Business/Service : आप बिजनेस द्वारा क्या सर्विस देते है, इसके बारे में लिखना है।
  • Business Registration No. : यहां पर बिजनेस का रजिस्ट्रेशन नंबर लिखें।
  • Annual Salary/Business Income : यहां पर बिजनेस का सलाना कमाई लिखना है। कि आप बिजनेस से प्रति साल लगभग कितना कमा रहे हैं।
  • Other Annual Income : अगर आपका कमाई का कोई और रास्ता है, जो उसके बारे में लिखें। कि प्रति वर्ष कितना कमा लेते हैं।
  • Permanent Income Tax No. : यहां पर अपना स्थायी आयकर नंबर लिखना है।
  • Ward : यहां पर अपना वार्ड लिखें।
  • Circle : यहां पर अपने सर्कल का नाम लिखें।

FINANCIAL INFORMATION 

  • Type : आपका बैक अकाउंट सेविंग अकाउंट (Saving Account) या करंट अकाउंट (Current Account) हैं, उसको लिखें।
  • Account Number : यहां पर अपना बैंक अकाउंट नंबर लिखना है।
  • Balance : आपके बैंक अकाउंट में इस समय कितना धनराशि मौजूद हैं, उसके बारे में लिखें।
  • Joint Holder’s Name (If Any) : अगर आपका यह अकाउंट ज्वाइंट अकाउंट हैं। यहां यहां पर उस दूसरे व्यक्ति का नाम लिखना है।
  • If Any other Credit/ATM Card held : अगर आपके पास पहले से कोई क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड है, तो उसकी जानकारी जैसे – Sr. No, Name of the Card, Issuing Institution, Valid Up To, Limit if any आदि भी भरना होगा।

Document for positive identification (Passport/Driving License/Identity Card/Ration Card/Voter Card etc.)
यहां पर आपको पासवर्ड/डाइविंग लाइसेंस/पहचान पत्र/राशन कार्ड/वोटर कार्ड आदि में से कोई एक दस्तावेज की जानकारी लिखते हैं।

  • Issued By – यहां पर दस्तावेज किसके द्वारा जारी किया गया है। राज्य सरकार या केंद्र सरकार उसके बारे में लिखना है।
  • No : दस्तावेज का नंबर क्या है, उसके बारे में लिखें।
  • Date of Issue : वह दस्तावेज कब जारी किया गया था, उसके बारे में लिखना है।

DECLARATION (यहां पर आपको डिकरेशन ध्यान पूर्वक पढ लेना है)

  • Authorised Signature : यहां पर अपना हस्ताक्षर करना है। यहां पर 1 2 3 नंबर दिया गया है, तीनों नंबरों के सामने अपना हस्ताक्षर करना है।

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने Bank of Maharashtra ATM Form Kaise Bhare. के बारे में बताया है। आप आसानी से स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके फार्म भर सकते हैं। इसके बाद दस्तावेज लगाकर बैंक मैनेजर के पास जमा कर सकते हैं। इस लेख से संबंधित कोई सवाल है, तो कमेंट करके पूछ सकते हैं।

गणेश ऐप क्या है, इससे पैसे कैसे कमाए
SBI क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान
योनो एसबीआई का पासवर्ड कैसे पता करें
6 महीने का ब्याज कैसे निकालें
बैंक में एड्रेस चेंज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment