बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिनके पास या तो एटीएम नहीं होता या फिर वह अपने बैंक अकाउंट को पेटीएम में add नही करना चाहते हैं। इसीलिए वे गूगल पर सर्च करते हैं कि Bina ATM Ke Paytm Kaise Chalaye.
यदि आप भी यह जानना चाहते हैं कि बिना एटीएम के पेटीएम कैसे चलाएं तो इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें। इस लेख में हम आपको कुछ तरीकों के बारे में बताएंगे जिनसे आप बिना एटीएम के पेटीएम चला सकते हैं। तो चलिए लेख शुरू करते हैं :-
इसे भी पढ़ें 👇
बिना एटीएम के गूगल पे कैसे बनाये |
एटीएम कार्ड की एक्सपायरी डेट कैसे पता करें |
बिना एटीएम के फोन पे कैसे बनायें |
बैंक ऑफ इंडिया में आधार कार्ड कैसे लिंक करें |
Paytm के बारे में जानकारी
पेटीएम एक digital wallet है जिसमें आप अपने पैसे रख सकते हैं। ठीक उसी तरह आपके पैसे इसमें रखे जाते हैं जिस तरह आप अपने पर्स में पैसे रखते हैं और उसे जरूरत के अनुसार खर्च करते हैं। Paytm wallet से भी आप किसी भी जगह पर किसी भी चीज के लिए पेमेंट कर सकते हैं।
नोटबंदी के बाद paytm wallet के users में काफी वृद्धि हो रही है जिसका मुख्य कारण इसका सभी जगह पर स्वीकार किया जाना है। Paytm से हम कभी भी किसी को भी पैसे transfer कर सकते हैं या पैसे प्राप्त कर सकते हैं। इस पर लेनदेन बहुत ही आसान है।
बिना एटीएम के पेटीएम कैसे चलाएं?
बिना एटीएम के पेटीएम चलाने का यह तरीका सबसे best है। इसमें पेटीएम आपको एक ऐसा feature देता है जिसमें आपको अपने बैंक अकाउंट को जोड़ने की जरूरत नहीं पड़ती, बल्कि आप सीधे Paytm Wallet से ही पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
पेटीएम वॉलेट से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको paytm wallet में पैसे add करने होंगे। अब वह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप उसमें पैसे कैसे add करते हैं। आप चाहे तो अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या फिर upi के जरिए पैसे add कर सकते हैं और अपनी जरूरत के हिसाब से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
पेटीएम वॉलेट अकाउंट कैसे बनाएं?
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाए और paytm app को install कर ले।
- इंस्टॉल हो जाने के बाद पेटीएम ऐप को open कर ले और अपना नंबर दर्ज करें।
- नंबर दर्ज करने पर आपको OTP प्राप्त होगा। OTP डालकर login कर ले।
- इसके बाद paytm KYC process को पुरा कर ले। Paytm wallet का use करने के लिए आपको kyc करवाना आवश्यक है।
- केवाईसी करवाने के लिए आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी आदि जैसे डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी।
- Paytm kyc कंपलीट हो जाने पर आपका पेटीएम वॉलेट अकाउंट activate हो जाएगा। अब आप पेटीएम वॉलेट में पैसे add करके किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं या पैसे receive कर सकते हैं।
Paytm Payment Bank
बिना एटीएम के पेटीएम use करने का यह दूसरा तरीका है। Paytm payment bank का इस्तेमाल करने के लिए आपको ऊपर बताए गए पेटीएम वॉलेट के process को पूरा करना अनिवार्य हो जाता है। सबसे पहले जब आपके पेटीएम का full kyc हो जाता है, तो paytm wallet के साथ-साथ आपका पेटीएम पेमेंट बैंक भी activate हो जाता है।
पेटीएम पेमेंट बैंक भी अन्य बैंकों की तरह एक ऑनलाइन बैंक है, जिसमें आप पैसे जमा कर सकते हैं और साथ ही साथ आपको इसका virtual ATM card या डेबिट कार्ड भी मिल जाता है। इस card का इस्तेमाल आप आगे बिना बैंक अकाउंट और बिना एटीएम के पेटीएम चलाने में कर सकते हैं।
बिना बैंक अकाउंट के पेटीएम कैसे use करें?
जब आपका पेटीएम पेमेंट बैंक activate हो जाता है तो आप को एक virtual debit card भी मिल जाता है। आप चाहें तो अपने Paytm Payment Bank Account को अपने primary bank की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए आपको पहली बार UPI pin set करना होगा। तभी आप पेटीएम पेमेंट बैंक का उपयोग करके किसी को भी पैसे transfer कर सकते हो और किसी से भी पैसे अपने paytm bank में प्राप्त कर सकते हो।
बिना एटीएम के पेटीएम में UPI पिन कैसे set करें?
- UPI pin को set करने के लिए सबसे पहले paytm open करे।
- Setting मे जाए।
- Add bank account के विकल्प पर click करे।
- इसमें paytm payment bank select करके add कर ले।
- जब आपका बैंक अकाउंट add हो जाएगा, तो उसके बाद आपको set UPI pin का ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
- यदि आपको set UPI pin का ऑप्शन नहीं दिखाई देता है तो आप simpally किसी भी नंबर पर ₹1 भेजने की कोशिश करें।
- बैंक से पैसे भेजने के लिए यूपीआई पिन की जरूरत होती है, परंतु आपका यूपीआई बना नहीं है, तो आपको खुद व खुद यह विकल्प मिल जाएगा।
- विकल्प मिल जाने पर आप सेट यूपीआई पिन पर क्लिक कर दे और अपने मर्जी के अनुसार पिन set करें।
- इसके बाद आपके फोन पर एक otp आएगा और जैसे ही आप ओटीपी दर्ज करेंगे तो आपका upi pin सेट हो जाएगा और साथ ही आपका UPI भी बन जाएगा।
अन्य methods
आगे हम एक अन्य तरीका बताने जा रहे हैं इस तरीके का इस्तेमाल आप तब कर सकते है जब आपको ना तो एटीएम use करना है और ना ही अपना बैंक अकाउंट add करना है और ना ही आपको पेटीएम पर kyc करवाना है, तो ऐसे में आप इस तरीके को इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह तरीका बहुत ही आसान है। अगर आपको paytm पर केवाईसी नहीं करवाना है और पेटीएम वॉलेट और पेटीएम पेमेंट बैंक का इस्तेमाल नहीं करना है, तो ऐसे में आप किसी भी third party app पर अपना ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोल सकते हैं, जिनमें से कुछ के नाम इस प्रकार है – एयरटेल पेमेंट बैंक, Fi Money, Niyox इत्यादि। ऐसे अन्य भी बहुत सारे app है, जिन पर आप अपना अकाउंट खोल सकते हैं और उनको अपने पेटीएम में add करके पेटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन सभी बैंकों में आपका अकाउंट instant open हो जाता है और साथ ही आपको virtual atm card अर्थात डेबिट कार्ड भी मिल जाता है। जिस से आप आसानी से बिना एटीएम के पेटीएम चला सकते हैं।
Bina ATM Ke Paytm Kaise Chalaye in Hindi. (FAQ)
जी हां, ऊपर बताए गए तरीकों को प्रयोग करके आप बिना किसी एटीएम के Paytm Account बना सकते हैं। इसके लिए आप ऊपर दिए गए आर्टिकल को पढ़ें।
अगर आप बिना केवाईसी करवाए पेटीएम चलाना चाहते हैं तो आप चला सकते हैं। इसके लिए आपके पास अपना बैंक अकाउंट होना चाहिए, जिसे आप एक पेटीएम में add कर सकते हैं और paytm को आसानी से यूज कर सकते हैं।
इसके लिए आपको पेटीएम का full kyc करवाना होगा। उसके बाद आप या तो पेटीएम वॉलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर पेटीएम पेमेंट बैंक का इस्तेमाल करके भी transaction कर सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों, आज के इस लेख में हमने जाना कि Bina ATM Ke Paytm Kaise Chalaye. अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है, तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और जानकारों के साथ भी जरूर शेयर करें।
अगर आप अन्य किसी विषय पर भी जानकारी चाहते हैं तो हमें comment करके जरूर बताएं। साथ ही अगर इस लेख से जुड़ा हुआ कोई भी प्रश्न आप हम से पूछना चाहते हैं या हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो हमें नीचे कमेंट सेक्शन में लिखकर बता सकते हैं।
इसे भी पढ़ें 👇