Canara Bank Customer ID Pata Kare : सभी बैंकों की तरह केनरा बैंक भी अपने ग्राहकों के लिए कई ऑनलाइन सुविधा प्रदान करते हैं। जैसे मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, ताकि ग्राहक घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा का लाभ ले सकें। लेकिन इंटरनेट बैंकिंग का लाभ लेने के लिए आपके पास केनरा बैंक का कस्टमर आईडी तथा पासवर्ड होना चाहिए।
यदि आप केनरा बैंक के ग्राहक है, और वर्तमान समय में आप इंटरनेट बैंकिंग ग्राहक आईडी भूल गए हैं। तो आप इस लेख में बताए गए तरीके से केनरा बैंक कस्टमर आईडी तथा पासवर्ड पता कर सकते हैं। हालांकि पासबुक में कस्टमर आईडी दिया रहता है।
Forgot User ID के लिए जरूरी बातें
- आपके बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए, क्योंकि रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाता है।
- अपने बैंक अकाउंट का कस्टमर आईडी पता होना चाहिए, केनरा बैंक के पासबुक पर Customer I’d होता है।
Canara Bank Customer ID Pata Kare.
अगर आप केनरा बैंक नेट बैंकिंग का पासवर्ड भूल गये है, तो नीचे स्टेप बाय स्टेप केनरा बैंक नेट बैंकिंग कस्टमर आईडी रिसेट करने का तरीका बताया गया है। जो इस प्रकार से है-
अगर आप केनरा बैंक नेट बैंकिंग का पासवर्ड भूल गये है, तो नीचे स्टेप बाय स्टेप केनरा बैंक नेट बैंकिंग कस्टमर आईडी रिसेट करने का तरीका बताया गया है। जो इस प्रकार से है-
- सबसे पहले आपको केनरा बैंक इंटरनेट बैंकिंग पर क्लिक करके इसे ओपन करें।
- ऊपर चित्र के अनुसार आपको “Forgot User ID” पर क्लिक कर देना है।
- यहां पर Customer ID तथा रजिस्टर मोबाइल नंबर भर देना है। इसके बाद कैप्चा कोड भरकर “Submit” बटन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है, उसे ओटीपी बाक्स में भरकर submit बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब डैशबोर्ड पर कस्टमर आईडी दिखाई देगा इसके अलावा रजिस्टर मोबाइल नंबर पर तथा ईमेल आईडी पर कस्टमर आईडी भेज दिया जाता है।
केनरा बैंक कस्टमर आईडी पता करने के अन्य तरीके
अगर आप नेट बैंकिंग की मदद से Canara Bank Customer ID पता नहीं कर पा रहे हैं, तो नीचे कुछ तरीके बताए गए हैं जहां से मालूम कर सकते हैं।
1.बैंक दस्तावेज की जांच : अगर आप कस्टमर आईडी भूल गए हैं तो केनरा बैंक से जुड़ी दस्तावेज की जांच कर सकते हैं। जो बैंक की तरफ से आपके घर पर भेजा गया था। जैसे – एटीएम कार्ड, क्योंकि यहां पर ग्राहक आईडी दिया रहता है।
2.केनरा बैंक पासबुक : बैंक पासबुक पर भी कस्टमर आईडी प्रिंट रहता है, जहां से मालूम कर सकते हैं।
3.बैंक स्टेटमेंट स्लिप : केनरा बैंक की स्टेटमेंट स्लिप पर भी ग्राहक आईडी अंकित होता है, जहां से पता कर सकते हैं।
4.बैंक चेकबुक : बैंक में अकाउंट खुलवाते समय बैंक द्वारा चेकबुक प्रदान किया जाता है। अगर आपके पास केनरा बैंक चेकबुक है तो वहां से यूजर आईडी पता कर सकते हैं।
5.कस्टमर हेल्पलाइन नंबर : केनरा बैंक द्वारा ग्राहक सपोर्ट के लिए कस्टमर सर्विस टोल फ्री नंबर 1800-425-0018 जारी किया गया है। इस पर काल करके अपनी जानकारी जैसे – नाम, खाता संख्या, जन्मतिथि, रजिस्टर मोबाइल नंबर आदि का जानकारी बताना पड़ता है। आपरेटर जानकारी वेरिफाई करने के बाद कस्टमर आईडी बता देता है।
6.बैंक ब्रांच पर जाकर : ऊपर दिया गया जब कोई तरीका काम न करें तब आसान तरीका है बैंक ब्रांच में जाना, वहां पर बैंक कर्मचारी को अपना अकाउंट नंबर बताकर कस्टमर आईडी मालूम कर सकते हैं।
FAQs
आप सात तरीके से केनरा बैंक ग्राहक आईडी पता कर सकते हैं। १.बैक ब्रांच पर जाकर २.बैंक स्टेटमेंट स्लिप से, ३.केनरा बैंक पासबुक से, ४.बैंक दस्तावेज से ५.नेट बैंकिंग से ६. चेक बुक से ८.हेल्पलाइन नंबर
बैंक द्वारा सभी खाताधारक को एक विशिष्ट नंबर दिया जाता है, जिसे ग्राहक आईडी कहते हैं। इसी आईडी से बैंक अपने ग्राहकों की पहचान करती है तथा इस आईडी से कस्टमर के बारे में पूरी जानकारी निकाल सकती है।
इसे भी पढ़े