केनरा बैंक मोबाइल बैंकिग चालू कैसे करें?

दोस्तों आज के इस लेख में हम जानेंगे कि Canara Bank Mobile Banking Chalu Kaise Kare. अगर आप केनरा बैंक की बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल कहीं भी और कभी भी करना चाहते हैं? 

तो आपके लिए अच्छी खबर यह है कि केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग service प्रदान करता है, जो आपको कभी भी और कहीं भी बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेगा। लेकिन इसके लिए आपको कैनारा बैंक के मोबाइल बैंकिंग services में register करना होगा। 

इस लेख में हम step by step guide के माध्यम से समझेंगे कि केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग चालू कैसे करें? ताकि आप अपने स्मार्टफोन पर ही बैंकिंग संबंधित सभी सुविधाओं का आनंद उठा सके। तो आइए बिना देरी के लेख को शुरू करते हैं। 

एटीएम कार्ड एक्सपायर होने पर क्या करेंकेनरा बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे भरें
केनरा बैंक में आधार कार्ड कैसे लिंक करेंपेटीएम से डेबिट/क्रेडिट कार्ड डिलीट कैसे करें

केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग क्या है?

केनरा बैंक भारत के सबसे बड़े Public Sector Banks में से एक है। इसकी देश भर में 10,000 से भी ज्यादा ब्रांच खुली हुई है। Canara Bank Mobile Banking सहित विभिन्न बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है, जो ग्राहकों को अपने स्मार्टफोन का उपयोग करके बैंकिंग लेनदेन करने की अनुमति देता है। 

यानी कि आप घर बैठे ही मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से यह देख सकेंगे कि आपके खाते में कितनी राशि है, साथ ही आप अपने Debit या ATM Card या Credit Card को भी अपने मोबाइल से ही मैनेज कर सकेंगे। इसके अलावा आप फंड transfer करना बिलों का भुगतान करना इत्यादि चीजों का भी लाभ अपने स्मार्टफोन के माध्यम से ही उठा सकेंगे। 

Canara Bank Mobile Banking (Highlight)

आर्टिकल का नामकेनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग चालू कैसे करें?
बैंककेनरा बैंक
शुरुआत1 जुलाई 1906
कस्टमर केयर नंबर1800-425-0018
हेड क्वार्टरबंगलुरु
ईमेल आईडीrtgs@canarabank.com
ऑफिशियल वेबसाइटcanarabank.com

केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग एप के नाम

दरअसल केनरा बैंक का केवल एक मोबाइल बैंकिंग ऐप नहीं है, बल्कि केनरा बैंक अपने ग्राहकों को कई सारे Mobile Banking App प्रदान करता है, जिसकी लिस्ट आप नीचे टेबल के माध्यम से देख सकते हैं। 

1.CANDI – Mobile Banking app 

यह Mobile Banking ऐप केनरा बैंक का आधिकारिक मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन है। यह Users को अपने बैंक अकाउंट से संबन्धित जानकारी प्राप्त करने, फंड transfer करने, बिलों का भुगतान करने और बहुत कुछ करने की अनुमति देता है।

2.Canara e-Infobook 

केनरा ई-इन्फोबुक एक मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन है, जो अकाउंट बैलेंस इंक्वायरी, मिनी स्टेटमेंट, चेक बुक रिक्वेस्ट आदि जैसी कई बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है।

3.Canara DiYa 

 केनरा दिया एक मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन है, जिसके माध्यम से केनरा बैंक में 5 मिनट में ऑनलाइन अकाउंट खोल सकते है।

4.Canara mServe

इस एप्लिकेशन के माध्यम से आप अपने क्रेडिट कार्ड को manage कर सकते है और क्रेडिट कार्ड भुगतान भी कर सकते है।

5.Canra Sathi 

रीयल-टाइम लेनदेन और सेवा अनुरोध कर सकते है। Canara OTP, Users OTP, Generate करके अपने नेट बैंकिंग के लेन-देन को verify कर सकते है।

केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग चालू करने के लिए दस्तावेज

अपने केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग सर्विसेज को एक्टिवेट करने के लिए आपको निम्नलिखित चीजों की जरूरत पड़ेगी।

  • आपके पास केनरा बैंक अकाउंट होना चाहिए।
  • आपका मोबाइल नंबर केनरा बैंक पर रजिस्टर्ड होना चाहिए।
  • आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए, जिसमें एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन हो। 
  • आपके मोबाइल में पर्याप्त स्टोरेज होना चाहिए, ताकि आप मोबाइल बैंकिंग ऐप को डाउनलोड कर सकें।
  • आपके पास केनरा बैंक का Active Debit Card या एटीएम कार्ड होना चाहिए। 

केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग कैसे चालू करें?

केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग चालू करने का दो तरीका है। 

  • ऑनलाइन तरीका
  • ऑफलाइन तरीका

इन दोनों ही माध्यमों से आप Canara Bank Mobile Banking Activate कर सकते हैं। 

ऑनलाइन तरीका – केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग कैसे चालू करें? 

ऑनलाइन माध्यम से Canara Bank Mobile Banking Register करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें – 

Step1 : केनरा बैंक ऐप डाउनलोड करें.

सबसे पहले अपने मोबाइल के प्ले स्टोर ऐप पर जाएं और केनरा बैंक एप डाउनलोड करें। आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके CANDI App, Canara Bank Download कर सकते हैं। 

Step2 : मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन खोलें.

केनरा बैंक का मोबाइल बैंकिंग एप डाउनलोड करने के बाद इसे अपने स्मार्टफोन पर ओपन करें। ध्यान रहे कि आपका इंटरनेट कनेक्शन चालू होना चाहिए। ऐप ओपन करते ही, आपसे कुछ परमिशन मांगे जाएंगे, जिससे आपको Allow कर देना है या फिर While Using the app बटन पर क्लिक करना है।

Step3 : Get Started now पर क्लिक करें.

जब आप सभी परमिशन को Allow कर देते हैं, तब आपको Get Started now बटन पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपको अपना सिम कार्ड यूज करना है जो सिम कार्ड नंबर आपके Canara Bank Account में रजिस्टर्ड है। 

Step4 : मोबाइल नंबर वेरीफाई करें.

अब जैसे ही आप अपने सिम कार्ड का चयन करते हैं आपको अपना मोबाइल नंबर Verify भी करना होगा। Verify करने के लिए आपके मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा, जिससे आपको दर्ज करके Verify कर लेना है।

Step5 : पासवर्ड क्रिएट करें.

OTP Verify होने के बाद आपके सामने तुरंत ही Create Passcode का ऑप्शन आ जाता है, जहां पर आपको 5 डिजिट का पासकोड बनाना होगा। इसी के माध्यम से आप मोबाइल बैंकिंग में लॉगिन कर सकेंगे। 

Re-enter Passcode वाले विकल्प में भी आपको वही 5 डिजिट का पासपोर्ट वापस से दर्ज करना होगा और सही के निशान पर क्लिक करना होगा। 

Step6 : Terms and Condition Accept करें.

Passcode सेट करने के तुरंत बाद ही आपको कुछ Terms and Condition Accept करने होंगे। जहां पर I Agree बटन पर क्लिक करके आप इसे एक्सेप्ट कर सकते हैं।

Step7 : ऐप में लॉगिन करें.

Terms and Condition को एक्सेप्ट करते ही आपका केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्टर हो चुका है और अब आप इसमें अपना 5 डिजिट का बनाया हुआ Passcode डालकर Login कर सकते हैं। 

Step8 : अपना केनरा बैंक अकाउंट एक्टिवेट करें.

लॉग इन करने के बाद अब आपको ऐप में अपना Canara Bank account activate करना है। अगर आपके एक से ज्यादा बैंक अकाउंट है, तो आप यहां पर दोनों ही बैंक अकाउंट को Activate कर सकते हैं। एक्टिवेट करने के लिए आप सबसे पहले अपने दिए गए सबसे नीचे Home बटन पर क्लिक करें और Activate Account पर क्लिक करें। 

Step9 : अपना MPin क्रिएट करें.

अब अगले स्क्रीन पर आपको Activate Mobile Banking Services वाले विकल्प पर क्लिक करना है। आपके सामने तुरंत ही MPin Create करने का विकल्प आ जाएगा और यहां से आप अपने 6 Digit का MPin क्रिएट कर लेंगे।

अक्सर कई ग्राहकों का यह प्रश्न होता है कि What is mpin in canara bank mobile banking? तो आप जो यह 6 डिजिट का पिन सेट करते हैं, यही आपका केनरा बैंक का MPin होता है। 

यह MPin किसी को भी पैसा transfer करते समय या अन्य सेवाओं का इस्तेमाल करते समय आपसे मांगा जाता है। इसलिए आपको अपने 6 डिजिट का पिन हमेशा याद रखना होगा। 

Step10 : डेबिट कार्ड से अकाउंट एक्टिवेट करें.

Mpin सेट करते ही आपके सामने दो विकल्प आएंगे जहां पर Activation Code और Debit Card का विकल्प आएगा। तो आपको डेबिट कार्ड वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है। क्लिक करते ही अब आपको अपना ATM Card या Debit Card Details यहां पर Submit करना है।

अब अगले पेज पर आपको आपका Virtual ATM Card देखने को मिलेगा और उसके बाद आपको Next बटन पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपका बैंक अकाउंट Canara Mobile Banking में एक्टिवेट हो जाएगा। 

यहां पर आपको एक कार्ड जैसा अकाउंट देखने को मिलेगा जहां पर आप Balance पर क्लिक करके बैलेंस देख सकते हैं, Mini Statement निकाल सकते हैं, Account Details देख सकते हैं, इत्यादि। 

ऑफलाइन तरीका : Canara Bank Mobile Banking Kaise Chalu Kare.

  • अब यदि आप ऑनलाइन तरीके से मोबाइल बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे हैं, तो आपको Canara Bank Branch में विजिट करके भी एक्टिवेट कर सकते हैं।
  • सबसे पहले आप अपने निकटतम केनरा बैंक शाखा पर जाएं और मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे।
  • आपको बैंक में अपना ID Proof जैसे आधार कार्ड और पैन कार्ड लेकर जाना है। और आपको अपनी दो पासपोर्ट साइज फोटो भी जमा करनी है।
  • अब बैंक अधिकारी द्वारा आपका मोबाइल बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन कर दिया जाएगा और आपको मोबाइल बैंकिंग में Login करने का प्रक्रिया भी बता दिया जाएगा।
  • तो इस तरीके से आप ऑफलाइन ब्रांच में जाकर भी Canara Bank Mobile Banking चालू कर सकते हैं। 

केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग चालू करने के फायदे

एक बार जब आप Canara Bank Mobile Banking Active कर लेते हैं, तो आप विभिन्न बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं, जिनमें शामिल हैं –

  • बैलेंस इंक्वायरी
  • पैसा transfer करना
  • बिल भुगतान करना 
  • मोबाइल या डीटीएच रिचार्ज करना
  • चेक बुक रिक्वेस्ट भेजना 
  • अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करना 
  • Transaction History पता करना 
  • अकाउंट स्टेटमेंट निकालना 
  • Fixed Deposit अकाउंट खोलना और बंद करना 
  • लोन लेना 
  • क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई करना 
  • अपने क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड को मैनेज करना 

Services Offered by Canara Bank Mobile Banking

  • View Account Summary
  • Transaction enquiry
  • Self Account Transfer
  • Third Party Transfer
  • Account Opening
  • Cheque book Issuance
  • View Statement
  • Request for Demand Draft
  • Open/Close Fixed Deposit
  • Loan Request
  • Switching off Mailing Address
  • Utility bill Payment
  • Mail Service
  • View Projections on loan/deposits
  • Profile Customisation

केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कस्टमर केयर नंबर

अगर आप Online Mobile Banking Active करना चाहते हैं लेकिन आपको बीच में किसी तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, तो आप Canara bank Customer Care Number पर भी कॉल कर सकते हैं और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

Canara Bank-Call Center1800 425 0018
Email hoditmb@canarabank.com

Canara Bank Mobile Banking Chalu Kaise Kare. (FAQ)

1. केनरा बैंक में मोबाइल बैंकिंग कैसे शुरू करें?

केनरा बैंक में मोबाइल बैंकिंग शुरू करने की पूरी प्रक्रिया हमने इस लेख में विस्तार पूर्वक बताई है। कृपया लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

2. केनरा बैंक मोबाइल एप के लिए यूजर आईडी कैसे प्राप्त करें? 

Canara Bank App के लिए आपको कोई भी user-id की आवश्यकता नहीं पड़ती है। आपको केवल अपना 5 अंकों का पासवर्ड याद रखना है, जिसके माध्यम से आप ऐप में लॉगइन कर सके। 

3. मैं केनरा बैंक में अपने मोबाइल बैंकिंग को कैसे अपंजीकृत कर सकता है?

अगर आप अपना केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग deactivate करना चाहते हैं, तो आप ऐप में लॉगिन करके सेटिंग के विकल्पों में जाएं और Deregister विकल्प को चुनें। आपका मोबाइल बैंकिंग एप अपंजीकृत हो जाएगा। 

4. CANDI- Mobile Banking app कौन सा है?

इस लेख में हमने CANDI मोबाइल बैंकिंग ऐप डाउनलोड करने का लिंक प्रदान किया है, जिसके माध्यम से आप इस एप्स को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं। 

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने जाना कि Canara Bank Mobile Banking Chalu Kaise Kare. उम्मीद है कि इस लेख में बताए गए चरणों का पालन करके आप आसानी से केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग को activate कर सकते हैं और अपने स्मार्टफोन पर विभिन्न बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं। 

अन्य बैंकों की मोबाइल बैंकिंग से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें कमेंट करें। जानकारी अच्छी लगी हो, तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

केनरा बैंक में KVP अकाउंट कैसे खोलें
केनरा बैंक ईमेल आईडी कैसे बदलें
एसबीआई (SBI) बैंक का एटीएम फार्म कैसे भरें
मोबाइल नंबर से एटीएम नंबर कैसे निकालें

Leave a Comment