केनरा बैंक में KVP अकाउंट कैसे खोलें?

सरकार द्वारा ऐसी कई सारी योजनाएं निकाली जाती हैं, जिसके अंतर्गत हमें बैंक में उसे योजना से संबंधित खाता खुलवाना होता है। इन्हीं में से एक योजना किसान विकास पत्र भी है। इसके लिए किसानों को केनरा बैंक में अपना खाता खुलवाना है लेकिन उन्हें यह जानकारी नहीं है कि केनरा बैंक में KVP अकाउंट खोलें और इसकी प्रक्रिया क्या होगी?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसलिए आज के इस लेख में हम चरण दर चरण प्रक्रिया के माध्यम से विस्तार पूर्वक समझेंगे कि केनरा बैंक में KVP अकाउंट कैसे खोलें? साथ ही हम KVP सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की प्रक्रिया भी जानेंगे।

इसे भी पढ़ें 👇

केनरा बैंक ईमेल आईडी कैसे बदलेंकेनरा बैंक मोबाइल बैंकिग चालू कैसे करें
केनरा बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे भरेंकेनरा बैंक में आधार कार्ड कैसे लिंक करें

केनरा बैंक KVP अकाउंट क्या है?

सरकार द्वारा किसानों के लिए एक निवेश योजना लागू की गई है। जिसके लिए किसानों को कुछ रजिस्टर बैंक में किसान विकास पत्र अकाउंट खोलना होगा। सभी रजिस्टर्ड बैंक में से एक बैंक केनरा बैंक भी है।

यदि कोई व्यक्ति KVP अकाउंट में ₹1000 या उससे अधिक राशि जमा करता है तो वह राशि 10 साल 4 महीने में डबल हो जाएगी। यह अकाउंट खोलने के लिए पहले ब्रांच विकसित करना पड़ता था या फिर पोस्ट ऑफिस जाना पड़ता था।

लेकिन अब Kisan Vikas Patra Account Online Open किया सकता है। जो भी लोग इस किसान विकास पत्र अकाउंट में अपना पैसा निवेश करते हैं, उन्हें Canara Bank KVP Interest Rate 7.5% की दर से सालाना ब्याज मिलता है।

केनरा बैंक में KVP अकाउंट कैसे खोलें?

अगर आपको केनरा बैंक में खाता खोलना है, तो आप तीन प्रक्रियाओं के माध्यम से यह केनरा बैंक KVP अकाउंट खोल सकते हैं। जिनमें शामिल है।

  • इंटरनेट बैंकिंग
  • मोबाइल बैंकिंग
  • ब्रांच विजिट

आईए इन तीनों प्रक्रियाओं के माध्यम से विस्तार पूर्वक Canara bank KVP Account Opening करने की प्रक्रिया को समझते हैं।

इंटरनेट बैंकिंग द्वारा केनरा बैंक में केवीपी अकाउंट कैसे खोलें?

  • केनरा बैंक में KVP अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Canara Bank Internet Banking पर आ जाए।

https://online.canarabank.in/?module=login

  • नेट बैंकिंग में आने के बाद आपको User ID और password के माध्यम से सबसे पहले नेट बैंकिंग पर लॉगिन करना है।
  • अगर आप अपना यूजर आईडी या पासवर्ड भूल गए हैं, तो फॉरगेट यूजर आईडी या फ़ॉरगोट पासवर्ड पर क्लिक करके इसे रिसेट कर सकते हैं।
  • Login करने के बाद आपको ऊपर में Mene tab दिखाई देगा, जिसमें Government Scheme का विकल्प होगा।
  • आप गवर्नमेंट स्कीम के विकल्प पर क्लिक करेंगे और आपके सामने कुछ और विकल्प खुलकर आ जाएंगे।
  • इनमें से आपको किसान विकास पत्र यानी KVP के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने किसान विकास पत्र अकाउंट खोलना का पेज आ जाएगा। यहां पर आपको Apply now बटन पर क्लिक करना है।
  • Apply now बटन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने Next स्क्रीन खुलकर आएगी। जहां पर आपसे आपका अकाउंट नंबर सेलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा जिसमें आप किसान विकास पत्र से संबंधित पैसे जमा करना चाहते हैं।
  • उसके बाद नीचे आपको Deposit amount डालना होगा। यानी कि आप कितना अमाउंट अपने KVP खाते में जमा करना चाहते हैं।
  • दोनों ही विकल्प सेलेक्ट करने के बाद अब आपको Confirm के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही अब अगली स्क्रीन आपके Personal information से संबंधित खुलेगी। जहां पर आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर, इत्यादि सभी चीज दी गई होगी।
  • अब इस स्क्रीन पर आगे आपको Nominee information भरना होगा। यानी कि आपके बाद किसी व्यक्ति को आपके खाते की राशि मिलेगी। इसके बाद Branch Information भरना है।
  • नॉमिनी से संबंधित सभी जानकारी तथा ब्रांच की जानकारी भरने के बाद Open Account के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने फिर से सभी जानकारियां खुलकर आ जाएगी तो अगर सभी जानकारियां सही होती है तो आप Confirm के बटन पर क्लिक करें। और अगर आपको इनमें से कोई भी जानकारी बदलना है, तो आप उसे पहले बदल के फिर Confirm बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
  • अब अगले स्टेप में आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जो कि आपका नेट बैंकिंग से रजिस्टर्ड है। आपको Transaction Passowrd डालना है और फिर OTP डालकर Submit बटन पर क्लिक करना है।
  • यह ट्रांजैक्शन पासवर्ड वही होता है, जब आप नेट बैंकिंग से पैसे भेजने के लिए कोड का इस्तेमाल करते हैं।
  • Submit बटन पर क्लिक करते ही आपको Confirmation message आ जाएगा।

KVP Certificate Download कैसे करें?

  • कन्फर्मेशन मैसेज के साथ-साथ आपको इस स्क्रीन पर Download PDF का भी एक विकल्प मिलेगा।
  • आपको इस Confirm के विकल्प पर क्लिक करना है। यही आपका KVP सर्टिफिकेट होगा।
  • इस तरह से आप इंटरनेट बैंकिंग द्वारा केनरा बैंक KVP अकाउंट खोल सकते हैं। तथा Canara Bank KVP Certificate Download कर सकते हैं।

मोबाइल बैंकिंग द्वारा केनरा बैंक में KVP अकाउंट खोलें?

Kisana Vikas Patra in canara bank online अकाउंट खोलने का दूसरा तरीका मोबाइल बैंकिंग भी है।

  • सबसे पहले आप Canara Bank ai1 App मोबाइल में डाउनलोड कर ले और उसमें रजिस्ट्रेशन कर ले।
  • अब आपको केनरा बैंक ai1 मोबाइल ऐप में अपने Mpin के साथ Login करना होगा।
  • लोगिन करने के बाद आप होम पेज पर आ जाएंगे। App में ही सबसे नीचे की तरफ कुछ बटन दिए होंगे, जिनमें से आपको दाएं तरफ के सबसे पहले बटन जो की Portfolio का बटन है, क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपको पेज को स्क्रॉल करके थोड़ा सा नीचे आना होगा, जहां पर आपको Social Security Scheme का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • इस स्कीम वाले ऑप्शन में More पर क्लिक करने के बाद आपके सामने केनरा बैंक में चल रहे सभी गवर्नमेंट स्कीम के नाम खुलकर आ जाएंगे। जहां पर आप Kisan Vikash patra यानी KVP विकल्प को चुन लेंगे।
  • आप चाहे तो ऊपर दिए गए सर्च बार में भी डायरेक्ट KVP लिखकर इस स्कीम का नाम सर्च कर सकते हैं।
  • अब आपको किसान विकास पत्र के विकल्प पर क्लिक करना है और आपके सामने दिए गए Apply now का बटन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपसे आपका बैंक अकाउंट सेलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा और डिपॉजिट अमाउंट पूछा जाएगा।
  • दोनों चीज सेलेक्ट करने के बाद आपको Confirm पर क्लिक कर देना है। और आपके सामने नई स्क्रीन खुलकर आ जाएगी।
  • Screen पर आपकी व्यक्तिगत जानकारियां दी गई होगी। और पेज को स्क्रोल करने पर ठीक नीचे ही Nominee information मांगा जाएगा। तो आपको नॉमिनी से संबंधित सभी जानकारियां भर देनी है।
  • जानकारियां भरने के बाद Open Account पर क्लिक करेंगे और फिर Confirm पर क्लिक कर देंगे।
  • Confirm पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे आप वेरीफाई करेंगे और Submit बटन पर क्लिक कर देंगे।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने किसान विकास पत्र सर्टिफिकेट भी आ जाएगा। जिसे आप Download बटन पर क्लिक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं।
  • तो कुछ इस तरह से आप इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करके केनरा बैंक में KVP अकाउंट खोल सकेंगे।

केनरा बैंक ब्रांच विजिट करके किसान विकास पत्र अकाउंट खोलें?

अगर आपका केनरा बैंक में अकाउंट नहीं है और आप Internet Banking या Mobile Banking का इस्तेमाल करके KVP अकाउंट नहीं खोल पा रहे हैं तो आपको ब्रांच Visit करना होगा।

  • आप आधार कार्ड और पैन कार्ड लेकर के केनरा बैंक के नजदीकी ब्रांच में चले जाएं।
  • ब्रांच में जाने के बाद आपको बैंक अधिकारी को किसान विकास पत्र अकाउंट खोलने के लिए बोलना होगा।
  • अब बैंक अधिकारी आपको किसान विकास पत्र अकाउंट खोलने का फॉर्म देगा, जिसे आप सावधानीपूर्वक भरेंगे।
  • फार्म के साथ-साथ आपको अपना पासपोर्ट साइज फोटो भी उस पर चिपकाने होगा। और साथ ही आपको अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड का फोटो कॉपी भी देना होगा।
  • अब बैंक अधिकारी द्वारा आपसे OTP मांगा जाएगा और अन्य कुछ जानकारियां मांगे जाएंगे और वह आपका केनरा बैंक में KVP अकाउंट खोल देगा।
  • तो इस तरह से आप आसानी से केनरा बैंक KVP Account opening online एवं ऑफलाइन दोनों ही तरीके से कर सकते हैं।

सामान्य पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

1. KVP के लिए 5 साल के लिए ब्याज दर क्या है?

KVP के लिए प्रतिवर्ष ब्याज दर 7.5 प्रतिशत है।

2. KVP ऑनलाइन कैसे खोलें?

आप बैंक के इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग ऐप में जाकर ऑनलाइन KVP अकाउंट खोल सकते हैं।

3. क्या मैं बैंक से KVP खरीद सकता हूं?

जी हां आप केनरा बैंक में जाकर KVP अकाउंट खोल सकते हैं और अपना सर्टिफिकेट भी ले सकते हैं।

4. किसान विकास पत्र कौन ले सकता है?

10 साल की उम्र से अधिक वाला कोई भी व्यक्ति अपना KVP अकाउंट खुलवा सकता है।

इसे भी पढ़ें 👇

बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम फॉर्म कैसे भरें
श्रीराम फाइनेंस लोन कैसे चेक करें
आधार कार्ड से अकाउंट नंबर कैसे पता करें
बैंक अकाउंट से पैसा कट जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment