ग्रामीण बैंक में खाता खोलने का फॉर्म कैसे भरें?2024 । लगने वाला दस्तावेज

दोस्तों जो लोग ग्रामीण बैंक में अपना बैंक अकाउंट खुलवाना चाहते हैं, वे ग्रामीण बैंक ब्रांच में जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरकर खाता खुलवा सकते हैं। लेकिन बहुत लोगों को Gramin Bank Account Open Form Kaise Bhare. यह पता नहीं होता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ग्रामीण बैंक में खाता खोलने का फॉर्म ठीक ढंग से ना भरा होने के कारण बैंक कर्मचारियों द्वारा फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया जाता है। इसलिए अगर आप भी ग्रामीण बैंक में खाता खुलवाना चाहते हैं, तो अकाउंट ओपन का फॉर्म भरने से पहले इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक एक बार अवश्य पढ़ ले।

एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद उसके साथ जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी संलग्न करने के बाद बैंक कर्मचारियों के पास जमा करना होता है। जमा करने के बाद कर्मचारी द्वारा फार्म की जांच की की जाती है इसके बाद आपका बैंक खाता खोल दिया जाता है।

बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें
ग्रामीण बैंक में सेविंग अकाउंट कैसे खोलें
नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक कैसे करें
मध्यांचल ग्रामीण बैंक नेट बैंकिंग रजिस्टर कैसे करें

ग्रामीण बैंक अकाउंट खोलने का फार्म भरने से पहले ध्यान दें?

  • एप्लीकेशन फॉर्म हमेशा एक पेन से भरना चाहिए, अलग-अलग पेन को कभी यूज ना करें।
  • फार्म में कहीं भी कट का निशान न लगे।
  • सभी जानकारी को अच्छे से पढ़ें फिर समझ कर भरें।
  • फार्म में जो समझ में नहीं आ रहा है, उसे बैंक कर्मचारी से पूछ सकते हैं।

फार्म के साथ लगने वाला दस्तावेज

ग्रामीण बैंक अकाउंट ओपनिंग फॉर्म भरने के बाद उसके साथ नीचे दिए गए निम्नलिखित दस्तावेजों की फोटो कॉपी लगानी होती है।

  • पैन कार्ड की फोटो कॉपी
  • वोटर आईडी कार्ड की फोटो कॉपी
  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में खाता खोलने का फॉर्म कैसे भरें?

अगर आप आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में सेविंग अकाउंट खुलवाना चाहते हैं, तो आप बैंक ब्रांच पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म ले सकते हैं। आर्यावर्त बैंक का खाता खुलवाते समय फार्म नीचे दिए गए तरीके से भरें।

  • शाखा का नाम : यहां पर बैंक शाखा का नाम लिखें।
  • बी.सी. का नाम : यहां पर कुछ नहीं भरना है।
  • बी.सी. कोड : यहां पर कुछ नहीं भरना है।
  • दिनांक : यहां पर आज की तारीख डालें।
  • खाता नं : यहां पर कुछ नहीं भरना है।
  • कस्टमर आई. डी : यहां पर कुछ नहीं भरना है।
  • गांव/शहर : अपने गांव या शहर का नाम लिखें।
  • उपजिला/ब्लाक का नाम : अपने ब्लॉक का नाम लिखें।
  • जिला : अपने जिले का नाम लिखें।
  • राज्य : अपने राज्य का नाम लिखें।
  • एस कोड/वार्ड नं : अपने वार्ड का नंबर लिखें।
  • ग्राम कोड/शहर कोड : अपना ग्राम कोड या शहर कोड लिखें।
  • आवेदक के ब्यौरे
    • पूरा नाम : आवेदक को अपना नाम लिखना है।
    • वैवाहिक स्थिति : अगर आवेदक की शादी हो गई है, तो विवाहित लिखना है, अगर नहीं हुआ है तो अविवाहित लिखना है। 
    • लिंग : आवेदक पुरुष है तो पुरुष पर सही  टिक लगाएं, अगर महिला हैं तो महिला पर सही  टिक लगाएं।
    • पिता का नाम/पति का नाम/पत्नी का नाम : आवेदक को इसमें से कोई एक नाम लिखना है। 
    • पता : आवेदक को अपने घर का स्थाई पता लिखना है।
    • पिन कोड : आवेदक को अपने डाक का पिन कोड लिखना है।
    • टेलीफोन एंव मोबाइल नं : आवेदक को अपना मोबाइल नंबर लिखना है।
    • आधार/ई.आई.डी. नं : आवेदक को अपना आधार कार्ड नंबर लिखना है।
    • मनरेगा जाब कार्ड नं : अगर मनरेगा जाब कार्ड हैं, तो उसका नंबर लिखें अन्यथा खाली छोड़ दें।
    • पेशा/व्यवसाय : आवेदक क्या काम करता है, उसकी जानकारी लिखें।
    • वार्षिक आय : आवेदक कितना कमाता है, उसकी जानकारी लिखें।
    • आश्रितों की संख्या : आवेदक के ऊपर परिवार के कितने लोग निर्भर है, उसे लिखें।
  • संपत्ति के ब्यौरे
    • अपना घर : हां/नहीं – अगर खुद का घर है, तो हां पर सही ✅ टिक लगाएं, अन्यथा नहीं पर टिक करें।
    • पशुओं की संख्या : आवेदक के पास कितने पशु हैं, उसकी संख्या लिखें।
    • अपना खेत : हां/नहीं – आवेदक के पास खेत हैं, तो हां पर सही ✅ टिक लगाएं, अन्यथा नहीं पर टिक लगाएं।
  • परिवार के सदस्यों/परिवार के नाम पर वर्तमान खाता
    • हां/नहीं : अगर उस बैंक ब्रांच में परिवार के किसी सदस्य का अकाउंट पहले से खुला है, तो हां पर सही ✅ टिक लगाएं।
    • यदि हा तो खाता सं : परिवार के उस सदस्य का खाता नंबर लिखें।
  • किसान क्रेडिट कार्ड
    • क्या पात्र हैं : हां/नहीं किसान क्रेडिट कार्ड बना है कि नहीं उसकी जानकारी लिखें।
  • घोषणा
    • स्थान : स्थान का नाम लिखें।
    • दिनांक : आज आज की तारीख लिखें।
    • नामांकन : – – – –
    • आवेदक के हस्ताक्षर/बाएं/दाएं अंगूठे का निशान : आवेदक को यहां पर अपना हस्ताक्षर करना है। या फिर अंगूठा भी लगा सकता है।

मैं निम्न को नामांकित करना चाहता हूं/चाहती हूं।

  • नामांकिती का नाम : अगर आप अपने बैंक अकाउंट में नॉमिनी बनाना चाहते हैं, तो उसका नाम लिखें।
  • संबंध : नामिनी से आपका संबंध क्या है, उसकी जानकारी लिखें।
  • आयु : नामिनी की उम्र कितनी है, उसे लिखें।
  • जन्मतिथि यदि अवयस्क हैं : यदि नामिनी 18 साल से कम है, तो उसकी जन्मतिथि लिखें।
  • स्थान : स्थान का नाम लिखें।
  • दिनांक : आज की तारीख लिखें।
  • आवेदक के हस्ताक्षर/बाएं/दाएं अंगूठे का निशान : आवेदक को यहां पर अपना हस्ताक्षर करना है। या फिर अंगूठा भी लगा सकता है।

Gramin Bank Account Open Form Kaise Bhare. (FAQ)

1. ग्रामीण बैंक में खाता खोलने के लिए क्या करना पड़ेगा?

ग्रामीण बैंक में नया अकाउंट खोलने के लिए आपको बैंक ब्रांच में जाना होगा। वहां से एप्लीकेशन फॉर्म लेकर उसे भरकर उसके साथ जरूरी दस्तावेज को संलग्न करके बैंक मैनेजर के पास जमा कर देना है।

2. ग्रामीण बैंक में ब्याज कितना लगता है?

ग्रामीण बैंक का ब्याज दर लगभग 2.75% वार्षिक ब्याज दर से शुरू होकर 3.00% तक होता है।

3. ग्रामीण बैंक किस प्रकार का बैंक है?

यह एक माइक्रोफाइनेंस संगठन और सामुदायिक बैंक हैं।‌

4. ग्रामीण बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?

ग्रामीण बैंक में खाता खुलवाने वाले ग्राहकों को अपने बैंक अकाउंट में 2500 से 5000 रुपए मिनिमम बैलेंस रखना अनिवार्य है।

5. ग्रामीण बैंक को इंग्लिश में क्या कहा जाता है?

Regional Rural Bank

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने Gramin Bank Account Open Form Kaise Bhare. इसकी प्रक्रिया बताई हुई है। एप्लीकेशन फॉर्म सही तरीके से भरने के बाद इसके साथ दस्तावेज की फोटो कॉपी लगाकर बैंक मैनेजर के पास जमा करना होता है। ‌ इस आर्टिकल से संबंधित अगर आप कोई सवाल है, तो कमेंट करके पूछ सकते हैं।

ग्रामीण बैंक कितना ब्याज देती हैं
ग्रामीण बैंक का चेक कैसे भरे
बैंक ऑफ़ बड़ौदा का बंद खाता कैसे चालू करें
बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम फॉर्म कैसे भरें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 thought on “ग्रामीण बैंक में खाता खोलने का फॉर्म कैसे भरें?2024 । लगने वाला दस्तावेज”

Leave a Comment