आजकल लगभग सभी बैंक अपने ग्राहकों को एटीएम कार्ड प्रदान करती है। ताकि वे आसानी से अपने बैंक अकाउंट द्वारा पैसे निकाल सके। ऐसे में IndusInd Bank भी अपने ग्राहकों को एटीएम कार्ड प्रदान करती है, परंतु इस बैंक के ग्राहक यह नहीं जानते हैं कि IndusInd Bank Ka ATM PIN Kaise Banaye. जिसके कारण वे अभी भी एटीएम कार्ड से संबंधित सुविधा नहीं उठा पा रहे हैं और इसका लाभ प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं।
तो आइए आज के इस लेख में हम इसी विषय पर चर्चा करते हैं और जानते हैं कि IndusInd bank ka atm pin kaise banaye? इस लेख में हम अलग-अलग माध्यमों जैसे Induslnd Bank Debit Card PIN Generate Online, कॉल, नेट बैंकिंग इत्यादि के माध्यम से जानेंगे।
इसे भी पढ़ें 👇
इंडसइंड बैंक एटीएम कार्ड क्या है?
आज के समय में जो भी ग्राहक IndusInd Bank में अपना बचत खाता खुलवाते है, उसे यह बैंक वेलकम किट के रूप में डेबिट कार्ड प्रदान करती है। यह Debit Card ही IndusInd Bank का एटीएम कार्ड है। हम एटीएम कार्ड को डेबिट कार्ड भी कहते हैं।
तो अगर आप भी IndusInd Bank का डेबिट कार्ड एक्टिवेट करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले इसका एटीएम पिन बनाने की जरूरत होगी। जिसे हम आगे लेख में स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया के साथ समझेंगे।
इंडसइंड बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं?
IndusInd Bank का एटीएम पिन बनाने के कई तरीके हैं। जैसे आप ATM machine द्वारा, Net Banking द्वारा एटीएम पिन क्रिएट कर सकते हैं। और IndusInd Bank ATM Card Activation कर सकते हैं।
नेट बैंकिंग द्वारा IndusInd Bank डेबिट कार्ड पिन जनरेट कैसे करें?
आजकल लगभग सभी लोग अपने बैंक का नेट बैंकिंग उपयोग करते हैं। तो नेट बैंकिंग के माध्यम से आप IndusInd Bank Debit Card PIN generate Online आसानी से कर सकते है। इसके लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रियाओं को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आप दिए गए लिंक के माध्यम से IndusInd Bank की नेट बैंकिंग पर चले जाएं।
- नेट बैंकिंग पर आने के बाद आपको पेज पर दिखाई दे रहे तीर के सामने “CONTINUE TO INDUSNET” बटन दिखाई देगा, जिस पर आप को क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद यहां पर आपको फिर से दो ऑप्शन दिखाई देंगे, Register और Login तो आपको रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- रजिस्टर पर के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको View and transact के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आप एक नए Interface पर पहुंच जाएंगे, जहां पर आपको अपने Account details डालनी है।
- अब आपको डेबिट कार्ड नंबर डालना है। उसके बाद नीचे आपको डेबिट कार्ड पिन डालना होगा।
- तो जैसा कि अभी आपके पास Debit Card PIN नहीं है, तो आप I don’t have pin पर क्लिक करेंगे।
- इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक और पेज खुल कर आएगा। जोकि IndusInd Bank Pin Generation for debit card का पेज होगा। यहां से आप तुरंत ही अपने डेबिट कार्ड यानी एटीएम कार्ड का पिन जनरेट कर सकते हैं।
- यहां पर अब आपको अपना डेबिट कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर, कार्ड का एक्सपायरी डेट और Captcha डालकर सबमिट पर क्लिक कर देना है।
- सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपसे Customer ID पूछी जाएगी, जो कि आपको एटीएम कार्ड के किट में ही मिल जाएगी। उसके बाद आप Date of birth और अपना पैन नंबर डाल कर Generate OTP पर क्लिक करें।
- अब जो भी मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक होगा, उस पर OTP आएगा जिसे डाल कर आप को Set Pin पर क्लिक करना है।
- अब यहां से आप अपना PIN Generate कर सकते हैं। उसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।
- यहां से आप अपना ATM Pin आसानी से जनरेट कर सकते हैं। पिन जनरेट करने के बाद अब आप फिर से नेट बैंकिंग के पेज पर पहुंच जाएंगे, जहां से आप Induslnd Bank Debit Card Activation Online कर सकते हैं|
एटीएम द्वारा IndusInd Bank Ka ATM PIN Kaise Banaye.
- एटीएम पर जाने के साथ-साथ आपको अपना वह मोबाइल नंबर जरूर साथ में लेकर चलना है, जो कि आपके बैंक अकाउंट से Link हो।
- अब आपको अपना एटीएम कार्ड ATM Machine में डाल देना है और कुछ सेकंड बाद आपके सामने एक स्क्रीन आएगी।
- यहां पर आपको सबसे पहले भाषा सेलेक्ट करना है, जिसमें आप English या Hindi में से कोई भी लैंग्वेज सिलेक्ट कर सकते हैं।
- अब आपको Enter Pin और Create Pin का ऑप्शन मिलेगा। जहां पर आप को Create Pin के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने Generate OTP और Validate OTP का ऑप्शन आएगा, जिसमें से आप सबसे पहले Generate OTP पर क्लिक करें। अब कुछ सेकंड बाद ही आपके मोबाइल पर एक OTP आ जाएगा।
- OTP आने के बाद आपको अपने कार्ड को एटीएम से निकाल लेना है और कैंसिल बटन दबाकर फिर से एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में डालना है।
- अब आप फिर से भाषा का चयन करें और उसके बाद Create Pin वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप अब Validate OTP के बटन पर क्लिक करें और यहां पर वह OTP डाले, जो कि आपके मोबाइल नंबर पर आया है।
- अब आपको कंटिन्यू पर क्लिक करना है। इस पर क्लिक करते ही आपके सामने आपको एटीएम पिन Create करने का विकल्प आ जाएगा जहां पर अपना 4 अंकों का पिन डाल दे। उसके बाद Continue के ऊपर क्लिक करें और फिर से अपने वही चार अंको का पिन डालें।
- इस तरह अब आपका एटीएम पिन जनरेट हो चुका है। अब आप अपना एटीएम कार्ड एटीएम मशीन से निकाल ले और आसानी से Paytm के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकाले।
- कई लोग IndusInd Bank Debit Card PIN generate by call और IndusInd Bank Debit Card PIN generate by SMS के माध्यम से करना चाहते है| तो हम आपको बता दे की IndusInd बैंक का एटीएम पिन आप इस लेख मे बताए गए 2 तरीको के माध्यम से ही कर सकते है।
IndusInd Bank Ka ATM PIN Kaise Banaye. (FAQ)
इस लेख में हमने Net Banking का उपयोग करके IndusInd Bank का घर बैठे एटीएम पिन बनाने की जानकारी दी है। कृपया आप लेख में बताए गए प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें।
आप ऑनलाइन नेट बैंकिंग का उपयोग करके बताएं गये प्रक्रिया का फालो करके इंडसइंड बैंक एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं, जिसकी विस्तार पूर्वक जानकारी इस लेख में बताया गया है।
आप अपने एटीएम कार्ड का ATM PIN Generate करके एटीएम कार्ड को चालू कर सकते हैं। ऐसे ही हम IndusInd Bank एटीएम कार्ड एक्टिवेशन कहते हैं।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने जाना कि IndusInd Bank Ka ATM PIN Kaise Banaye. उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से अब आप आसानी से IndusInd Bank के एटीएम कार्ड का पिन जनरेट कर पाएंगे। यदि आपको IndusInd Bank डेबिट कार्ड पिन जेनरेट ऑनलाइन करने में कोई समस्या आती है, तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें 👇