दोस्तों, आजकल लगभग सभी लोग अपने बैंक का नेट बैंकिंग में रजिस्टर करना चाहते हैं। क्योंकि कई सारे कार्य नेट बैंकिंग के माध्यम से ही संभव हो पाते हैं। जैसे बैंक से संबंधित कुछ कार्य या ऑनलाइन भुगतान इत्यादि। इसीलिए मध्यांचल ग्रामीण बैंक के ग्राहक अपने नेट बैंकिंग रजिस्टर करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें यह जानकारी नहीं है कि वे Madhyanchal Gamin Bank Net Banking Kaise Register Kare.
तो आइए आज के इस लेख में हम इसी प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक समझते हैं। यदि आप भी मध्यांचल ग्रामीण बैंक के ग्राहक हैं और जानना चाहते हैं कि मध्यांचल ग्रामीण बैंक नेट बैंकिंग रजिस्टर कैसे करें, तो हमारे साथ इस लेख में अंत तक जरूर बने रहें। क्योंकि आज हम Madhyanchal Gamin Bank Net Banking Register करने की पूरी प्रक्रिया समझेंगे।
इसे भी पढ़ें 👇
पेटीएम से डेबिट/क्रेडिट कार्ड डिलीट कैसे करें | पीएनबी खाता में नामिनी अपडेट कैसे करें |
एटीएम कार्ड एक्सपायर होने पर क्या करें | IndusInd Bank का एटीएम पिन कैसे बनाएं |
मध्यांचल ग्रामीण बैंक की ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा
मध्यांचल ग्रामीण बैंक अपने सभी ग्राहकों को Net Banking की सुविधा देता है। इन के माध्यम से वे अपने अकाउंट से संबंधित सभी तरह की जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा वे ऑनलाइन भुगतान भी नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं।
मध्यांचल ग्रामीण बैंक नेट बैंकिंग से संबंधित मिलने वाली सुविधाएं निम्न है –
- बैलेंस इंक्वायरी करने में लाभदायक।
- अपना बैंक स्टेटमेंट देखने और डाउनलोड करने की सुविधा
- ट्रांजैक्शन से संबंधित इंक्वायरी करने की सुविधा
- ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा
- डेबिट कार्ड, एटीएम कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड से संबंधित मिलने वाली सुविधा
- इसके अलावा आप नेट बैंकिंग से संबंधित और भी कई सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं| जैसे : चेक बुक के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना या अपने Bank Account Me Number Update करना इत्यादि।
मध्यांचल ग्रामीण बैंक नेट बैंकिंग कैसे रजिस्टर करें?
मध्यांचल ग्रामीण बैंक के नेट बैंकिंग में रजिस्टर करना बहुत ही आसान है। आप नीचे दी गई प्रक्रियाओं के माध्यम से आसानी से MGB Net Banking Login कर पाएंगे और नेट बैंकिंग में रजिस्टर करके आप मध्यांचल ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक भी कर पाएंगे। नीचे दी गई प्रक्रियाओं के माध्यम से समझते हैं, कि मध्यांचल ग्रामीण बैंक नेट बैंकिंग रजिस्टर कैसे करें?
मध्यांचल ग्रामीण बैंक ऑनलाइन नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन
मध्यांचल ग्रामीण बैंक में आप ऑनलाइन माध्यम से आसानी से Net Banking Register कर सकते हैं। Online MGB Net Banking रजिस्टर करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रियाओं को फॉलो करें|
1.मध्यांचल ग्रामीण बैंक में रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से एमजीबी नेट बैंकिंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाएं।
2.वेबसाइट पर आने के बाद यहां पर आपको दो विकल्प देखने को मिलेंगे, Retail User और Corporate User। जिनमें से आपको Retail User के नीचे लिखे गए New User Registration पर क्लिक करना है।
3.रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया इंटरफेस खुलकर आएगा, जहां पर आप से सबसे पहले CIF Number मांगा जाएगा। CIF Number का फुल फॉर्म कस्टमर इनफार्मेशन फाइल होती है जो कि आपके पास बुक पर लिखा हुआ मिल जाता है। तो आप अपने पास बुक में से अपना सीआईएफ नंबर चेक करके भर दे और Check पर क्लिक करें।
4.Check पर क्लिक करते ही फिर से आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा, जहां पर आपको अपने बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारियां भरनी है| जैसे – आपका अकाउंट नंबर, Registered Mobile Number इत्यादि। उसके बाद अंत में Captcha भरकर आपको Submit पर क्लिक कर देना है।
5.Submit पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा, जहां पर आपसे OTP मांगा जाएगा। OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगी। यानी कि आपने अपने अकाउंट में जिस भी मोबाइल नंबर को रजिस्टर्ड किया है, उसी मोबाइल नंबर पर आई OTP को आपको भर देना है और Submit पर क्लिक करना है।
6.Submit पर क्लिक करने के बाद आपके सामने User name और Password सेट करने का ऑप्शन आएगा। जहां पर आप अपना एक ऐसा User Name सेट करेंगे जो कि आपको याद रह सके।
7.साथ ही यूजरनेम लिखते समय आपको यह ध्यान में रखना है, कि आपके यूजरनेम केवल इंग्लिश अक्षर एवं गणित के अंकों से बना हो। जैसे – mgb10
8.यूजरनेम डालते ही आपको यह मैसेज आएगा, कि This User name is Available। तो आपको OK पर क्लिक करना है। अगर आपको यह मैसेज आता है कि This User name Is not available तो आपको फिर से कोई दूसरा User name बनाना पड़ेगा जो कि इस वेबसाइट पर उपलब्ध हो।
9.इसके बाद आपको Password भी सेट करना है, जहां पर आप सबसे पहले एक ऐसा Password लिखे जो कि आपको हमेशा याद रह सके। और उसके बाद नीचे Confirm New Password पर फिर से आपको वही Password लिखना है, जो आपने ऊपर लिखा था।
10.User name और Password लिखने के बाद Submit पर क्लिक कर दें।
11.Submit पर क्लिक करते ही आपको मध्यांचल ग्रामीण बैंक द्वारा कुछ सावधान रहने वाले Instruction दिए जाएंगे| ताकि आप बिना किसी Scam, fraud के आसानी से अपने नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर पायें और इसका लाभ उठा सके।
12.यहां पर आप को सबसे नीचे Continue to Login का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर आपको click करना है।
13.क्लिक करते ही आप फिर से मध्यांचल ग्रामीण बैंक नेट बैंकिंग के होमपेज पर पहुंच जाएंगे, जहां पर आपको अपना User name और Password डालकर MGB Net Banking Login करना होगा।
14.इस तरह अभी आपने जो भी User name और Password अपने लिए बनाया था उसे ही डालें और Madhyanchal Gamin Bank Net Banking Login करें।
15.Login करने के बाद अब आपको मध्यांचल ग्रामीण बैंक नेट बैंकिंग लॉगइन में अपना प्रोफाइल सेट करना होगा। जहां पर आप फिर से एक Password सेट करेंगे जो कि आपके Net Banking Profile के लिए होगा। ताकि आपका कोई भी प्रोफाइल ना देख सके।
16.Password सेट करने के बाद नीचे आपसे कुछ क्वेश्चन पूछे जाएंगे, जिसका आपको उत्तर लिखना होगा। जैसे आप का निक नेम पूछा जाएगा, भाई बहनों की संख्या पूछी जाएगी या पसंदीदा जानवरों का नाम पूछा जाएगा, इत्यादि। जिसे आपको भरकर Submit पर क्लिक कर देना है।
17.Submit पर क्लिक करने के बाद फिर से आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा, जिससे आपको भर देना है और Submit पर क्लिक करना है।
18.जैसे ही आप Submit पर क्लिक करते हैं आपके सामने स्क्रीन पर एक Pop-up आता है, जिसमें आपको यह लिखा हुआ मिलेगा की Profile Password has been Changed Successfully। यानी कि आपका प्रोफाइल Password बिल्कुल सही तरीके से सेट हो चुका है।
19.प्रोफाइल Password सेट होने के बाद आपके बैंक अकाउंट की Summary भी आपको दिखने लगेगी| जहां पर आपका बैंक एकाउंट में Total Balance भी दिखेगा और साथ ही आप कुछ अन्य जानकारियां भी नेट बैंकिंग के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
मध्यांचल ग्रामीण बैंक नेट बैंकिंग ऑफलाइन रजिस्टर करें?
आप अगर ऑनलाइन प्रोसेस नहीं करना चाहते हैं, तो आप मध्यांचल ग्रामीण बैंक शाखा में जाकर भी नेट बैंकिंग का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और डायरेक्ट लॉगइन कर सकते हैं।
ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपको सबसे पहले Net Banking Application Form भरना पड़ेगा। आप Madhyanchal Gamin Bank Net Banking Application Form नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं| जो इस प्रकार से दिखाई देगा👇 मध्यांचल ग्रामीण बैंक नेट बैंकिंग फॉर्म इस प्रकार से भरें|
- MGB : यहां पर अपने बैंक ब्रांच का नाम लिखें|
- PERSONAL : यहां पर सही का चिन्ह लगाइए| इसके अलावा CORPORATE को वैसे ही छोड़ दें|
- Corporate Customer ऑप्शन को वैसे ही छोड़ देना है| जबकि Personal Customer के अंतर्गत निम्नलिखित जानकारी भरना है|
- CUSTOMER NAME : यहां पर अपना नाम लिखें, जो नाम बैंक पासबुक में लिखा गया है|
- Date of Birth : यहां पर अपनी जन्मतिथि लिखें, जो जन्मतिथि आपके आधार कार्ड पर लिखी गई है|
- CUSTOMER ID (CIF No.) : यहां पर अपना सीआईएफ नंबर भरना होगा| सीआईएफ नंबर आपके बैंक पासबुक पर लिखा होगा|
- MOBILE NUMBER : यहां पर अपना मोबाइल नंबर भरना होगा|
- E-MAIL ID : यहां पर अपना ईमेल आईडी भरना होगा|
- Date__/__/__ : जिस दिन आपको बैंक ब्रांच में यह फार्म जमा करना है, उस दिन की तारीख यहां पर लिखना होगा|
- Customer Signature : जिस प्रकार से आपने बैंक में खाता खुलवाते समय हस्ताक्षर किया था, वही हस्ताक्षर यहां पर करना होगा|
- आप यह फॉर्म भरकर अपने बैंक में जमा कर दें और साथ ही अपना पासबुक और आधार कार्ड भी जरूर लेकर जाए।
- फॉर्म जमा करने के कुछ दिनों बाद ही आप का रजिस्ट्रेशन नेट बैंकिंग में कर दिया जाएगा और आपको आपका User name और Password भी दे दिया जाएगा।
- आप उसी User name और Password के माध्यम से अपने नेट बैंकिंग में लॉगिन कर सकते हैं।
- ध्यान रहे कि बैंक द्वारा दिए गए Password को आप लॉगइन करते समय जरूर बदल ले। आप नेट बैंकिंग के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Forgot Password पर क्लिक करके अपना नेट बैंकिंग का Password बदल सकते हैं।
Madhyanchal Gamin Bank Net Banking Kaise Register Kare (FAQ)
घर बैठे नेट बैंकिंग आप अपने बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चालू कर सकते हैं। जैसा कि इस लेख में हमने Madhyanchal Gamin Bank Net Banking Register करने की प्रक्रिया बताई है।
Madhyanchal Gamin Bank Mobile App का नाम MGB Mobile Banking है। जिससे आप आसानी से प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।
Madhyanchal Gamin Bank Customer Care Number : 075822 36299 है।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने जाना कि Madhyanchal Gamin Bank Net Banking Kaise Register Kare. उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आप अब आसानी से नेट बैंकिंग में रजिस्टर कर पाएंगे और मध्यांचल ग्रामीण बैंक की जानकारी का लाभ उठा पाएंगे।
यदि आपको किसी अन्य बैंक की नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी की आवश्यकता है, तो कृपया हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
इसे भी पढ़ें 👇